तो प्यारे दोस्तों फ़िलहाल इस तीसरे रोमांचक टेस्ट मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले के साथ जो 23 फरवरी को रांची के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रवींद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब हमारी टीम 33 पर 3 विकेट गंवा चुकी थी तो मुझे बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया और मैंने जाकर समझदारी के साथ खेलना शुरू कर दिया| मुझे विकेट पर टिककर खेलना था जो मैंने किया और समय-समय पर अपने शॉट्स भी लगाने को देखे| आगे जडेजा ने कहा कि ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी आसान थी जिसपर हमें विकटों को हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी|
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यहाँ पर बात करने आये और बेहद खुश दिखाई दिए| आगे उन्होंने कहा कि हमें टेस्ट क्रिकेट के पाँचों दिन के महत्व का ध्यान रखना होता है| चीज़ें काफी जल्दी बदलती हैं लेकिन हमने जिस तरह से तीसरे दिन वापसी की वो काफी अच्छी बात है| हाँ शुरुआत में पहले दिन हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद हमें जिस साझेदारी की दरकार थी वो मिली| सरफराज एक काबिल बल्लेबाज़ हैं और अपने डेब्यू मुकाबले पर ये साबित भी किया है| मेरी मानें तो इस मुकाबले में काफी कुछ टर्निंग पॉइंट था| हाँ हमने टॉस जीता वो सबसे अच्छी बात थी| हमें एक बड़ी लीड भी मिली थी और आखिर में जिस तरह से गेंदबाजों ने काम किया वो काबिले तारीफ है| दूसरी पारी में हम अपनी लीड को बड़ा करना चाहते थे और उसमें सफल भी हुए| जड्डू ने इस विकेट पर अपने नाम मुताबिक काम किया है| जाते-जाते रोहित ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि अपनी पहली पारी में बेन डकेट ने हमें बेहतर शुरुआत दी था लेकिन मध्यक्रम में बाक़ी बल्लेबाज क्रीज़ पर टिककर नहीं खेल पाए और लगातार विकटों को गंवाते चले गए| कभी-कभी ऐसा होता है कि आप जिस सोच के साथ मैदान पर उतरे हैं वो पूरी न हो सके लेकिन हमें हार नहीं माननी चाहिए| आगे स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड टीम जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है उसको देखते हुए सभी की एक ही राय है लेकिन इसी अंदाज़ में खेलते हुए हमें सफ़लता भी मिलती है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अगले मुकाबले में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
एक इन्टरव्यू के दौरान बात करते हुए यशस्वी जयसवाल ने बताया कि मैं ये कोशिश करता हूँ कि मैदान पर अपना बेस्ट प्रदर्शन दूँ| आगे जयसवाल ने कहा कि मेरे लिए इतना आसान नहीं था कि इंग्लैंड जैसी टीम के गेंदबाजों के सामने आते ही बड़े-बड़े शॉट लगा सकूँ लेकिन मैंने खुद को संभाला और अपने खेल के ऊपर ध्यान दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
भारत के पास अब यहाँ से 126 रनों की शानदार लीड थी जिसका फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक क्रिकेट खेला और इंग्लैंड की रणनीति को उन्हीं का स्वाद चखाते हुए बोर्ड पर एक विशाल टोटल लगा दिया| इसमें जयसवाल का दोहरा शतक शामिल था| 557 रनों के इस रन चेज़ में इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और जहाँ ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम एक फाईट बैक दिखायेगी ऐसा कुछ भी नहीं को सका| आखिर में भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 434 रनों के बड़े अंतर से जीतते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया|
हालाँकि पहले दिन के खेल की शुरुआत में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इंग्लिश गेंदबाजों ने अपनी स्विंग और गति से परेशान किया और महज़ 33 रनों पर उनके तीन विकेट गिरा दिए| यहाँ से रोहित और जड्डू की जोड़ी ने भारत को सम्भाला और 204 रनों की शानदार साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को वापसी कराई| इसके बाद दो युवा सरफराज़ और जुरेल जो अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे टीम के लिए कुछ उपयोगी रन्स बनाकर उन्हें 445 के स्कोर तक ले गए| इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 207 रन बनाकर महज़ 2 ही विकेट गंवाए थे लेकिन तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा और महज़ 112 रन देकर बाक़ी के 8 विकेट झटके और इंग्लैंड को 319 रनों पर समेट दिया|
गेंदबाजी में वक़्त पड़ने पर मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा दिखाया तो बाद में कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने अपनी फिरकी के जाल में इंग्लिश बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया| वहीँ ये मुकाबला आर अश्विन के लिए इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा जहाँ टेस्ट करियर में उन्होंने 500 विकेट पूरा किया| इस बीच वो व्यक्तिगत कारणों की वजह से घर भी गए और फिर अगले दिन वापिस भी आए| अब अगर एक नज़र इस मैच पर डालें तो टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने इस शानदार बल्लेबाज़ी पिच पर पहले बल्लेबाज़ी ही करने का फैसला किया|
तीसरे दिन के खेल के पहले दो सेशन में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक के बाद एक आउट करते हुए मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाई वो काबिले तारीफ है| ऐसा कह सकते हैं कि वहीँ से टीम इंडिया को इस बड़ी जीत की खुशबू आने लगी थी जिसे यशस्वी जयसवाल के दोहरे शतक ने पूरा किया| हाँ पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा (131) और रवीन्द्र जडेजा (112) ने बड़े स्कोर की तरफ भारत को बढ़ाया था तो दूसरी पारी में जयसवाल के दोहरे शतक ने जीत की तस्वीर साफ़ कर दी| वहीँ युवा सरफराज़ खान के दोनों पारियों में लगाए गए अर्ध शतक को भी नहीं भुलाया जा सकता| पूरी टीम ने मिलकर जिस तरह से इस मुकाबले में अपना प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है|
टीम इंडिया विजयी!! बैक टू बैक जीत टीम इंडिया के खाते में जाती हुई| हैदराबाद में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी तो उसके बाद विशाखापटनम और अब राजकोट में टीम इंडिया ने किया पलटवार| पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से शानदार बढ़त हासिल कर ली है| साथ ही साथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 434 रनों की इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने एक कीर्तिमान भी बना दिया है| टोटल डोमिनेंस रोहित शर्मा और उनकी टीम के द्वारा किया गया है| वो कहते हैं न कि एक टेस्ट मैच का तीसरा दिन हमेशा से मूविंग डे होता है और कुछ वैसा ही हुआ यहाँ पर|
ओवर 39.4 : 122/10
2 रन
039.1
239.2
039.3
W
39.4
म. वुड
33 (15)
ज. एंडरसन
1 (9)
र. जडेजा
12.4-4-41-5
39.4
W
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की टीम को 434 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी है!! रवींद्र जडेजा का राजकोट के मैदान पर ये पहला फईफ़र है!! मार्क वुड 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे यशस्वी जयसवाल जिन्होंने अपने बाँए ओर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| इसी बीच पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
39.3
0
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर स्वीप करना चाहा लेकिन धीमी गति से टर्न हुई गेंद से चकमा खा गए बल्लेबाज़ और शरीर पर जा लगी गेंद|
39.2
2
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
दुग्गी!! इस बार कवर्स की तरफ गेंद को चिप किया| नो मेंस लैंड में जाकर गिरी गेंद जहाँ से दो रन मिल गया|
39.1
0
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
डॉट बॉल!! बैकफुट से ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला| रन का मौका नहीं बन सका|
ओवर 39 : 120/9
6 रन
038.1
138.2
438.3
138.4
038.5
038.6
ज. एंडरसन
1 (9)
म. वुड
31 (11)
र. अश्विन
6-3-19-1
38.6
0
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
इस बार लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
38.5
0
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
तेज़ गति से डाली गई गेंद| बैकफुट पर जाकर बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
38.4
1
रविचंद्रन अश्विन To मार्क वुड
सिंगल!! इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को जहाँ सिरान ने सीमा रेखा पर एक अच्छा प्रदर्शन करते हुए उसे अंदर रखा| कुलदीप की तरफ गेंद को बढ़ाया जहाँ थ्रो करने का काम कुलदीप ने ही किया|
38.3
4
रविचंद्रन अश्विन To मार्क वुड
चौका! इस बार ऑफ़ स्पिन गेंद पर मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मार दिया| फील्डर अंदर था इस वजह से गेंद उनके ऊपर से निकल गई|
38.2
1
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल बटोर लिया|
38.1
0
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 38 : 114/9
23 रन
1 NB
37.1
437.1
437.2
4 LB
37.3
637.4
437.5
037.6
म. वुड
26 (9)
ज. एंडरसन
0 (5)
र. जडेजा
12-4-39-4
37.6
0
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
नॉट आउट!! इंग्लैंड टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई सीधा शरीर को जा लगी| इसी बीच हुई एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद पिचिंग लेग थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
37.5
4
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
चौका!! ये लीजिए एक और बाउंड्री जड़ दिया है वुड ने यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑफ की ओर गैप में शॉट खेला| बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
37.4
6
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
छक्का!! एक और बेहतरीन शॉट मार्क वुड के बल्ले से आता हुआ यहाँ पर!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
37.3
lb
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ और पैड्स को लगती हुई बॉल कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
37.2
4
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री मार्क वुड के बल्ले से आती हुई!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
37.1
4
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
चौका!! वुड के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
37.1
nb
रवींद्र जडेजा To मार्क वुड
नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बड़ा हिट लगाने गए वुड| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हुआ| बॉल गई कीपर के दस्तानों में, रन नहीं मिला|
ओवर 37 : 91/9
0 रन
W
36.1
036.2
036.3
036.4
036.5
036.6
ज. एंडरसन
0 (5)
म. वुड
8 (2)
र. अश्विन
5-3-13-1
36.6
0
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| इसी बीच कैच की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा|
36.5
0
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|