तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस श्रृंखला के दूसरे मुकाबले के साथ जो कटक के मैदान पर 9 फरवरी को खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं तेज़ गेदबाजों पर अच्छे शॉट लगाने की कोशिश कर रहा था जिसमे मैं कामयाब हुआ| आगे गिल ने कहा कि जब मैं 70 रनों के आसपास खेल रहा था तो मैंने जो पुल शॉट लगाया था वो मेरा पसंदीदा शॉट था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं आगे भी कोशिश करूंगा कि टीम के लिए इसी तरह से बल्लेबाज़ी करता रहूँ|
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| रोहित ने आगे कहा कि हम एक लम्बे समय के बाद इस फ़ॉर्मेट को खेल रहे थे| हमने जो प्लान बनाया था उसी पर टिके रहे| उनकी सलामी जोड़ी ने तगड़ी शुरुआत की थी लेकिन गेंदबाजों ने अच्छी वापसी कराई| इस फ़ॉर्मेट में आपको वापसी करने का मौका मिलता है जो हमने किया| श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने हमें वापसी कराई| अक्षर पर कहा कि हमें बीच में एक बाएँ हाथ का बल्लेबाज़ चाहिए था| उनके पास जिस तरह के स्पिनर्स थे उसके लिए अक्षर बल्लेबाज़ी में एक बेहतर विकल्प थे| जाते-जाते कह गए कि हम आगे के मुकाबलों में भी अब कुछ अच्छा करने को देखेंगे| हाँ हमने आखिरी में कुछ विकेट्स गंवाई जो हमें नहीं गंवानी चाहिए थी लेकिन वो सब खेल का हिस्सा है|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि हमने काफी शानदार अंदाज़ में शुरुआत किया था| ख़ासकर पॉवरप्ले में हमने अच्छा स्कोर बना दिया था लेकिन उसके बाद लगातार विकटों को गंवाना भारी पड़ गया| आगे बटलर ने कहा कि मैच में अगर हम 30 से 40 और रन बनाने में कामयाब हो जाते तो जिस तरह से विकेट बाद में खेल रही थी मुकाबला हमारे लिए भी बन सकता था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस रन चेज़ में महज़ 19 रनों पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर (59) और शुभमन गिल (87) ने पारी को सम्भाला और 94 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय पारी को पटरी पर लाया| इस बीच गिल सम्भलकर खेलते हुए नज़र आये जबकि दूसरे छोर से अय्यर की पारी ने रफ़्तार पकड़ी और शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए काफी तेज़ी के साथ अपने अर्ध शतक तक पहुँच गए| उनके विकेट के बाद ऊपर बल्लेबाज़ी करने आये अक्षर पटेल (52) ने अपने उप कप्तान का साथ दिया और 108 रन जोड़ते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पास ले गए| इसके बाद अक्षर और राहुल का विकेट भी गिरा| अंत में हार्दिक और जड्डू की जोड़ी ने समझ बूझ के साथ खेलते हुए 68 गेंद पहले टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया| इस बीच आदिल की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली जबकि बाक़ी गेंदबाज़ पूरी तरह से फीके नज़र आये| अब इस जीत के मोमेंटम के साथ मेन इन ब्लू कटक जायेगी|
फिर टीम को मध्य क्रम में कप्तान जोस बटलर (52) और जैकब बेथेल (51) ने सम्भाला और 170 तक ले गए| इसके बाद अक्षर ने आकर बटलर को आउट किया और अहम दिख रही साझेदारी को तोड़ दिया| अंत में आर्चर ने 21 रन जोड़ते हुए स्कोर को 248 रनों तक पहुंचाया| वहीँ 249 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| जोफ्रा आर्चर ने शानदार स्विंग गेंदबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल को परेशान किया और उनका विकेट निकाला और फिर उसके तुरंत बाद साकिब महमूद ने भी रोहित शर्मा का विकेट लेकर भारत को बैक फुट पर ढकेल दिया|
सलामी जोड़ी फिलिप साल्ट (43) और बेन डकेट (32) ने शुरुआत के चार पांच ओवर सम्भलकर खेला और उसके बाद बड़े शॉट्स लगाते हुए 9 ओवर के भीतर ही 75 रन जोड़ दिए| यहाँ से ऐसा लगा कि भारत को एक बड़े स्कोर का पीछा करना होगा तब वहीँ एक खराब ताल मेल के कारण साल्ट रन आउट हुए और 75/1 से 77/3 हो गई इंग्लैंड| साल्ट के रन आउट के बाद डकेट और हैरी ब्रूक भी सस्ते में पवेलियन वापिस लौट गए| इंग्लैंड को एक बढ़िया स्टार्ट तो मिली लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई टीम| इसी बीच डकेट का एक शानदार कैच यशस्वी ने पकड़ा था जिसके बाद भारत पूरी तरह से गेम में ऊपर आ गया|
वहीँ दूसरी तरफ आज भारत के लिए यशस्वी जयसवाल और हर्षित राणा ने अपना वनडे डेब्यू किया था जो उनके लिए अच्छा साबित हुआ| जयसवाल भले ही अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए लेकिन अच्छे दिखे जबकि दूसरी तरफ गेंदबाजी में हर्षित को एक ओवर में 26 रन पड़े थे लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार कम बैक किया और एक के बाद एक तीन बड़े विकेट लेकर अपने डेब्यू को शानदार बनाया| वहीँ आज के इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया|
भारत विजयी!! टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल करने के बाद अब एकदिवसीय श्रृंखला का भी आगाज़ जीत के साथ किया है| तीन मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकटों की जीत के साथ भारत 1-0 से आगे हो गया है| टॉस पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वो रन चेज़ ही करना चाहते थे और टीम ने उनके इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया है| पहले शानदार गेंदबाजी और फिर उसके बाद समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने में सफल हो पाई|
38.4
4
साकिब महमूद To रवींद्र जडेजा
चौका!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की टीम को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ गाइड करने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर की तरफ गई और फिलिप साल्ट ने वहां पर कैच पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहे| जिसके बाद बॉल उनके ग्लव्स से लगकर थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी बीच भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
38.3
0
साकिब महमूद To रवींद्र जडेजा
डॉट गेंद!! बल्लेबाज़ यहाँ पर गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
38.2
4
साकिब महमूद To रवींद्र जडेजा
चौका!! जडेजा के बल्ले से आती हुई यहाँ पर बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत अब जीत से बस 2 रन दूर|
38.1
2
साकिब महमूद To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!! बेहतरीन कवर ड्राइव यहाँपर जडेजा ने खेला| गैप में गई गेंद और फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
ओवर 38 : 241/6
4 रन
037.1
137.2
037.3
1 LB
37.4
137.5
137.6
र. जडेजा
2 (6)
ह. पंड्या
9 (6)
ल. लिविंगस्टन
5-0-28-0
37.6
1
लियाम लिविंगस्टन To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को जडेजा मिड विकेट की ओर खेलना चाहते थे| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को गेंद लगी और लॉन्ग ऑन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिला|
37.5
1
लियाम लिविंगस्टन To हार्दिक पंड्या
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
37.4
lb
लियाम लिविंगस्टन To रवींद्र जडेजा
लेग बाई के रूप में आया एक रन| गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच पैड्स को लगकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 1 रन ले लिया|
37.3
0
लियाम लिविंगस्टन To रवींद्र जडेजा
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
37.2
1
लियाम लिविंगस्टन To हार्दिक पंड्या
ओहोहो, ये क्या था| स्वीप मारना चाहते थे हार्दिक जिसे देखते हुए लियाम ने यॉर्कर डाल दी| उसे देखते हुए हार्दिक ने ब्लॉक किया| लीडिंग एज लेकर गेंदबाज़ के सर के ऊपर से निकल गई गेंद और मिड ऑफ़ की तरफ गिर गई| एक रन का मौका बन गया|
37.1
0
लियाम लिविंगस्टन To हार्दिक पंड्या
लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करना चाहा| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील लेकिन गेंद पिचिंग आउट साइड लेग थी एस लिए अम्पायर ने नकारा|
ओवर 37 : 237/6
6 रन
436.1
W
36.2
036.3
036.4
136.5
136.6
ह. पंड्या
7 (3)
र. जडेजा
1 (3)
स. महमूद
6-0-37-2
36.6
1
साकिब महमूद To हार्दिक पंड्या
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत अब जीत से बस 12 रन दूर है|
36.5
1
साकिब महमूद To रवींद्र जडेजा
क्विक सिंगल के साथ जड्डू ने अपना खाता खोला है!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया है|
36.4
0
साकिब महमूद To रवींद्र जडेजा
गुड लेंथ गेंद!! जड्डू ने क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
36.3
0
साकिब महमूद To रवींद्र जडेजा
डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे वाइड समझकर लीव कर दिया लेकिन अम्पायर उससे संतुष्ट नहीं दिखे| कोई रन नहीं हुआ|
रविन्द्र जडेजा नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं...
36.2
W
साकिब महमूद To शुभमन गिल OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट का पतन हुआ है| शुभमन गिल अपने शतक से 13 रन दूर रह गए और 87 के स्कोर पर आउट हो गए| साकिब महमूद के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बॉल पहले बल्ले के स्टीकर के पास लगी और फिर बल्ले के निचले भाग को लगकर मिड ऑन की तरफ हवा में गई| फील्डर जोस बटलर ने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 235/6 भारत|
36.1
4
साकिब महमूद To शुभमन गिल
चौका!! शुभमन गिल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
ओवर 36 : 231/5
7 रन
135.1
035.2
035.3
W
35.4
035.5
635.6
ह. पंड्या
6 (2)
श. गिल
83 (94)
आ. रशीद
10-1-49-2
35.6
6
आदिल रशीद To हार्दिक पंड्या
छक्का!! इसी के साथ हार्दिक पंड्या ने अपना खाता सिक्स लगाकर खोला यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत अब जीत से बस 18 रन दूर है|
35.5
0
आदिल रशीद To हार्दिक पंड्या
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|