तो प्यारे दोस्तों फ़िलहाल इस दूसरे रोमांचक टेस्ट मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के साथ जो 15 फरवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जसप्रीत बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने विकटों की संख्याओं की तरफ नहीं देखा और अपनी गेंदबाज़ी में बेहतर करने की कोशिश करता रहा| आगे बुमराह ने कहा कि मैंने यॉर्कर लाइन की गेंद डालना एक युवा के तौर पर दिग्गज गेंदबाजों को देखकर सीखा है| वकार युनुस, वसीम अकरम और जहीर खान को देखकर मुझे ये प्रेरणा मिली है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं पहले पिच को देखता हूँ और फिर अपनी गेंदबाजी के लिए रणनीति बनाता हूँ|
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा बात करने आये और कहा कि इस जीत से काफी खुश हूँ| जसप्रीत बुमराह पर बात करते हुए कहा कि वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और टीम के लिए लम्बे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं| रोहित ने आगे बात करते हुए यशस्वी की काफी तारीफ की है| ये भी बताया कि जिस तरह की पारी उन्होंने खेली वो काबिले तारीफ है और उनके पास अभी आगे भी काफी समय है ऐसा कुछ अंजाम देने के लिए| बाकी बल्लेबाजों पर कहा कि कुछ ऐसे नए खिलाड़ी हैं जिन्होंने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन पारी को बड़ा नहीं कर पाए लेकिन उनके पास अभी काफी समय है जहाँ वो बेहतर कर सकें| युवाओं को हम और भी समय और आज़ादी देना चाहते हैं ताकि उनका खेल और भी निखर सके| इंग्लैंड पिछले कुछ समय से अलग अंदाज़ में क्रिकेट खेल रही है जो हमारे लिए एक बड़ा चैलेंज होगा लेकिन हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि चौथी पारी में मुझे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा था कि हम लक्ष्य को हासिल कर लेंगे लेकिन हम अपनी सोच के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके| आगे स्टोक्स ने कहा कि हमारे ड्रेसिंग रूम में हर कोई बेहतरीन खिलाड़ी है और सभी को अपना किरदार पता है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि कल जिस तरह से हमारे स्पिनर्स ने गेंदबाज़ी की उसे देखकर मुझे काफी ख़ुशी हुई| मेरे हिसाब से इस टेस्ट सीरीज़ में दो सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ खेल रहे हैं जिनमें एक जेम्स एंडरसन हैं तो दूसरे जसप्रीत बुमराह जिनको गेंदबाजी करता देख काफी मज़ा आता है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
एक इन्टरव्यू के दौरान यशस्वी जयसवाल ने बताया कि मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे जयसवाल ने कहा कि मुझे इस बात की ज़्यादा ख़ुशी की हमारी टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने जाता हूँ तो मैं बस यही सोचता हूँ कि पहली गेंद हो या दूसरी बॉल अगर पाले में रहेगी तो मैं उसे सीमा रेखा तक पहुँचाने की कोशिश करूंगा|
शुभमन गिल (104) के शतक की वजह से भारत अपने स्कोर को 255 रनों तक ले जा पाया और इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में 399 रनों का विशाल लक्ष्य रखा| इसे हासिल करने के लिए इंग्लैंड ने उसी आक्रामक सोच के साथ क्रीज़ पर कदम रखा और उसपर अंत तक टिके रहे लेकिन पहले पारी में बूम-बूम बुमराह के मैजिक स्पेल (15.5-5-45-6) ने टीम इंडिया को गेम में ऊपर लाया और फिर दूसरी पारी में जस्सी और अश्विन ने 3-3 विकेट लेकर मेहमान टीम की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी| वहीँ इस गेम में दूसरी पारी के दौरान बेन स्टोक्स का वो रन आउट जो श्रेयस अय्यर ने डायरेक्ट हिट लगाकर किया था, मुकाबले में भारत को जीत के करीब लेकर आया| अब देखना ये है कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में जो कि राजकोट में खेला जाना है, वहां कौनसी टीम जीत का स्वाद चख पाती है|
चाहे बल्लेबाज़ हों या फिर गेंदबाज़, इंग्लैंड के लिए सभी ने आक्रामक क्रिकेट खेलने को देखा जो पिछले कुछ समय से उनकी टीम के लिए सही निर्णय भी रहा है| अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने जयसवाल के दोहरे शतक (209) की बदौलत बोर्ड पर 396 रन लगाए थे जिसके जवाब में मेहमान टीम ने जैक क्रॉउली के 76 रनों की मदद से बोर्ड पर 253 रन लगाये थे| यहाँ से भारत के पास 143 रनों की लीड थी जिसके आगे से रोहित एंड आर्मी ने खेलना शुरू किया|
साथ ही साथ 499 टेस्ट विकेट्स के साथ रविचंद्रन अश्विन ने भी इस मुकाबले में अपनी छांप छोड़ी है और 500 विकेट के कीर्तिमान से बस एक कदम दूर हैं| वहीँ टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित हुआ| भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जयसवाल का दोहरा शतक आया तो दूसरी पारी में शुभमन गिल के शतक की बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले में पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर आ पाई| वहीँ इंग्लैंड टीम की तरफ से भी इस मुकाबले में लगातार काउंटर अटैक देखने को मिला|
भारत विजयी!!! 106 रनों से जीता ये मुकाबला!! हैदराबाद टेस्ट रहा इंग्लैंड के नाम तो विशाखापटनम में टीम इंडिया ने की है तगड़ी वापसी| सीरीज में पलटवार करते हुए इसे 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है| इस श्रृंखला में फिर से रन चेज़ करने वाली टीम ने गंवाया मुकाबला| वहां भारत लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाया था और यहाँ इंग्लैंड ने उसी कारनामे को दोहराया| हैदराबाद टेस्ट में ऑली पोप की 196 रनों की पारी ने उस मुकाबले में उनकी टीम के लिए जीत का सूत्र बनी थी तो इस मैच में यशस्वी जयसवाल के दोहरे शतक ने खेल का रुख उनकी टीम की तरफ मोड़ दिया|
69.2
W
जसप्रीत बुमराह To टॉम विलियम हार्टले OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड टीम को 106 रनों से शिकस्त दे दी है!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी तीसरी विकेट!! टॉम विलियम हार्टले 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| इसी बीच भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
69.1
lb
जसप्रीत बुमराह To जेम्स एंडरसन
लेग बाई के रूप में आया एक रन| लेग साइड की ओर फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन से बीट हो गए| बॉल सीधा थाई पैड्स को लगकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिल गया|
ओवर 69 : 291/9
6 रन
168.1
068.2
068.3
068.4
168.5
468.6
ट. हार्टले
36 (46)
ज. एंडरसन
5 (7)
र. अश्विन
18-2-72-3
68.6
4
रविचंद्रन अश्विन To टॉम विलियम हार्टले
चौका!! टॉम विलियम हार्टले के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! अब अगले ओवर में जेम्स एंडरसन होंगे स्ट्राइक पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
68.5
1
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
सिंगल!! रिवर्स स्वीप खेलकर थर्ड मैन की ओर से एक रन लिया|
68.4
0
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से रोका|
68.3
0
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
68.2
0
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े फील्डर के हाथ में गई गेंद| रन नहीं मिल सका|
68.1
1
रविचंद्रन अश्विन To टॉम विलियम हार्टले
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 68 : 285/9
5 रन
067.1
167.2
W
67.3
067.4
067.5
467.6
ज. एंडरसन
4 (3)
ट. हार्टले
31 (44)
म. कुमार
5-1-26-1
67.6
4
मुकेश कुमार To जेम्स एंडरसन
चौका!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! जेम्स एंडरसन ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
67.5
0
मुकेश कुमार To जेम्स एंडरसन
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
67.4
0
मुकेश कुमार To जेम्स एंडरसन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
आखिरी बल्लेबाज़ जेम्स एंडरसन क्रीज़ पर आयेंगे| भारत अब जीत से महज़ एक विकेट दूर|
67.3
W
मुकेश कुमार To शोएब बशीर OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत अब जीत से बस एक विकेट दूर है!! इंग्लैंड टीम को लगता हुआ एक और झटका!! मुकेश कुमार के हाथ लगी पहली सफ़लता| शोएब बशीर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर श्रीकर भरत के दस्तानों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 281/9 इंग्लैंड|
67.2
1
मुकेश कुमार To टॉम विलियम हार्टले
इस बार डीप पॉइंट की तरफ खेलते हुए एक रन भाग लिया है| अब शोएब स्ट्राइक पर होंगे| अब भारत के पास विकेट लेने का बड़ा मौका होगा|
67.1
0
मुकेश कुमार To टॉम विलियम हार्टले
डॉट गेंद!! ड्राइव किया गेंद को पॉइंट की और लेकिन रन नही लिया| स्ट्राइक पाने पास रखना चाहते हैं टॉम जो सही सोच भी है|
ओवर 67 : 280/8
1 रन
066.1
066.2
066.3
066.4
1 NB
66.5
066.5
066.6
श. बशीर
0 (7)
ट. हार्टले
30 (42)
ज. बुमराह
17-4-46-2
66.6
0
जसप्रीत बुमराह To शोएब बशीर
प्ले एंड मिस!! कट शॉट खेलने गए थे लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हो सका| भरत ने गेंद को अपने दस्तानों में लिया|
66.5
0
जसप्रीत बुमराह To शोएब बशीर
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
66.5
nb
जसप्रीत बुमराह To शोएब बशीर
नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| इसी बीच बॉल बुमराह के हाथ से निकलकर ऑफ साइड के वाइड लाइन के बाहर जा गिरी| हालाँकि पहले फील्ड अम्पायर ने वाइड बॉल दिया था लेकिन बाद में थर्ड अम्पायर ने ओवर स्टेप के लिए नो बॉल दे दिया|
66.4
0
जसप्रीत बुमराह To शोएब बशीर
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं हुआ|
66.3
0
जसप्रीत बुमराह To शोएब बशीर
एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नाकारा!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने रोकने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| इसी बीच हुई एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए|