तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टी20 मुकाबले के साथ जो 2 फरवरी को मुंबई के मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम दुबे को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया लेकिन उनकी ग़ैर मौजुदगी में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पुरस्कार लेने आए और उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया जिसके कारण हम मैच जीत पाए हैं| आगे स्काई ने कहा कि 10/3 होने के बाद इस तरह की बल्लेबाज़ी करना और टीम को एक बेहतर टोटल तक पहुँचाना बड़ी बात है हमारे सभी बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मैं उम्मीद करता हूँ कि मुंबई में भी हम काफी रन बनायेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि हमने पावरप्ले में काफी शानदार अंदाज़ में शुरुआत की थी लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकटों को गंवाते चले गए जो मैच में हार का कारण बन गया| आगे बटलर ने कहा कि हमें ये मैच जीतना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ऐसे में शिवम दुबे को जो सर में चोट लगी थी उसका फ़ायदा हर्षित राणा को मिल गया और कनकशन सब्सीट्यूट के रूप में उन्हें इस टी20 मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला| जिसके बाद उन्होंने लियाम लिविंगस्टन (9) को अपना पहला शिकार बनाया और उसके बाद जेकब बेथेल (6) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया| हालाँकि जेमी ओवर्टन (19) ने अपनी टीम के लिए कुछ बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन हर्षित की गेंद पर वो भी क्लीन बोल्ड हो गए| जिसके बाद पूरी इंग्लिश टीम 166 रनों पर सिमट गई और भारत ने 15 रन से मैच अपने नाम कर लिया| इसी बीच भारत के लिए हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट निकालकर दिया जबकि वरुण चक्रवर्ती को 2 सफलता मिली| वहीं अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया|
जिसके कुछ देर बाद ही फिलिप साल्ट (23) भी अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए| तबी कप्तान जोस बटलर (2) के रूप में इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका लग गया| ऐसे में मुश्किल में नज़र आ रही थी बटलर की सेना| तभी बल्लेबाज़ी करने आए हैरी ब्रूक ने एक तरफ से समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की जबकि उनका साथ लियाम ने दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 28 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| जिसके कारण इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले में वापसी की|
भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से दिखाया अपनी गेंदबाज़ी का जलवा!! जी हाँ इंग्लैंड की टीम को 166 रनों पर ऑल आउट करते हुए भारत ने 15 रनों से मकाबले को अपने नाम कर लिया और इस टी20 सीरीज़ पर 3-1 से अपना कब्ज़ा भी जमा लिया है!! 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाजों ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में शुरुआत शानदार अंदाज़ में किया| दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़ा| तभी स्काई ने गेंदबाज़ी में रवि बिश्नोई को लगाया जिन्होंने सेट बल्लेबाज़ बेन डकेट (39) को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए इंग्लैंड को पहला झटका दिया|
ओवर 19.4 : 166/10
3 रन
119.1
119.2
119.3
W
19.4
स. महमूद
1 (2)
आ. रशीद
10 (6)
अ. सिंह
3.4-0-35-1
19.4
W
अर्शदीप सिंह To साकिब महमूद OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से शिकस्त दे दी है!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट!! साकिब महमूद 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ;मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी के साथ पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.3
1
अर्शदीप सिंह To आदिल रशीद
सिंगल!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला| 3 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
19.2
1
अर्शदीप सिंह To साकिब महमूद
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
19.1
1
अर्शदीप सिंह To आदिल रशीद
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| 5 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|
ओवर 19 : 163/9
6 रन
418.1
018.2
218.3
018.4
018.5
W
18.6
ज. ओवर्टन
19 (15)
आ. रशीद
8 (4)
ह. राणा
4-0-33-3
18.6
W
हर्षित राणा To जेमी ओवर्टन OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! जेमी ओवर्टन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! हर्षित राणा के हाथ लगी तीसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट मिलने के बाद अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 163/9 इंग्लैंड, जीत के लिए 6 गेंदों पर 19 रन चाहिए|
18.5
0
हर्षित राणा To जेमी ओवर्टन
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| गेंदबाज़ ने गेंद को पकड़ा| रन नहीं आ सका|
18.4
0
हर्षित राणा To जेमी ओवर्टन
क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
18.3
2
हर्षित राणा To जेमी ओवर्टन
कैच ड्रॉप!! इसी बीच दुग्गी भी मिल गया है!! जेमी ओवर्टन को मिला 17 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई| कीपर उल्टा भागकर कैच पकड़ने गए| ऐसे में बॉल दस्तानों में आकर छिटक गई और ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन हासिल किया|
18.2
0
हर्षित राणा To जेमी ओवर्टन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ बे लॉन्ग ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन लेना सही नहीं समझा|
18.1
4
हर्षित राणा To जेमी ओवर्टन
चौका!! जेमी ओवर्टन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! मुकाबले में अभी भी जान बची हुई है!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 11 गेंदों पर अब 21 रन चाहिए|
ओवर 18 : 157/8
11 रन
117.1
117.2
117.3
117.4
117.5
617.6
आ. रशीद
8 (4)
ज. ओवर्टन
13 (9)
अ. सिंह
3-0-32-0
17.6
6
अर्शदीप सिंह To आदिल रशीद
छक्का! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए| इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है|
17.5
1
अर्शदीप सिंह To जेमी ओवर्टन
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
17.4
1
अर्शदीप सिंह To आदिल रशीद
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
17.3
1
अर्शदीप सिंह To जेमी ओवर्टन
एक रन के लिए सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया गया|
17.2
1
अर्शदीप सिंह To आदिल रशीद
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
17.1
1
अर्शदीप सिंह To जेमी ओवर्टन
फ्लिक किया और मिड विकेट से सिंगल हासिल गया|
ओवर 17 : 146/8
9 रन
016.1
216.2
616.3
116.4
W
16.5
016.6
आ. रशीद
0 (1)
ज. ओवर्टन
10 (6)
र. बिश्नोई
4-0-28-3
16.6
0
रवि बिश्नोई To आदिल रशीद
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| इंग्लैंड को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 36 रनों की दरकार है|
16.5
W
रवि बिश्नोई To जोफ्रा आर्चर OUT!
आउट!! प्ले डाउन!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी तीसरी विकेट!! जोफ्रा आर्चर शून्य पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा स्टंप पर जा लगी| निराश होकर बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर चलते बने| 146/8 इंग्लैंड|
16.4
1
रवि बिश्नोई To जेमी ओवर्टन
बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
16.3
6
रवि बिश्नोई To जेमी ओवर्टन
छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
16.2
2
रवि बिश्नोई To जेमी ओवर्टन
दुग्गी!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला और तेज़ी से 2 रन ले लिया|
16.1
0
रवि बिश्नोई To जेमी ओवर्टन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
ओवर 16 : 137/7
4 रन
215.1
015.2
115.3
115.4
W
15.5
015.6
ज. आर्चर
0 (1)
ज. ओवर्टन
1 (2)
ह. राणा
3-0-27-2
15.6
0
हर्षित राणा To जोफ्रा आर्चर
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डक करना सही समझा|