तो प्यारे दोस्तों फ़िलहाल इस पहले रोमांचक टेस्ट मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के साथ जो 2 फरवरी को विशाखापटनम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑली पोप को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि भारत में टर्निंग ट्रैक पर बल्लेबाज़ी करना मुश्किल होता है| मैंने अपने दिमाग में बैठा लिया था कि मैं स्पिनर्स के खिलाफ़ ज़्यादा रिवर्स स्वीप और स्वीप शॉट का इस्तेमाल करूँगा जो मैंने किया और मुझे सफलता हासिल हुई| आगे कहा कि मैं दूसरी पारी में कुछ जगह पर भाग्यशाली भी रहा| अपनी तकनीक पर कहा कि मेरे पास अभी काफी समय है मैं और बेहतर करने को देखूंगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी से काफी ख़ुश हूँ और आगे भी बेहतर करने की कोशिश करूँगा|
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| ये मुकाबला काफी अच्छा था| भारत जैसी दिग्गज टीम के सामने इस तरह का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करना गर्व की बात है| मैंने इस मुकाबले की पहली पारी से काफी कुछ सीखा था और उसका फायदा मुझे दूसरी पारी के दौरान हुआ| सभी ने यहाँ पर अपना काम बड़ी अच्छी तरह से निभाया| टॉम को पहली पारी में गेंदबाजी देने पर कहा कि मैं उन्हें आत्मविश्वास देना चाहता था जो मेरा फ़र्ज़ था| दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लेकर बताया कि मेरा वो फैसला ग़लत नहीं था| ऑली पोप की पारी पर कहा कि वो एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनसे मुझे काफी उम्मीद रहती है और उन्होंने जिस तरह के शॉट्स खेले उससे विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर प्रभाव पड़ा है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन जिस तरह से ऑली पोप ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| आगे रोहित ने कहा कि 190 रनों की बढ़त मिलने के बाद हमें लगा था कि हम मुकाबले में आगे हैं लेकिन पोप के द्वारा खेली गई पारी काफी शानदार थी| मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन दूसरी पारी में हम उस स्तर की बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने एक टीम के रूप में बेहतर बल्लेबाज़ी नहीं किया और लगातार विकटों को गंवाते चले गए| जिस समय जस्सी और सिराज बल्लेबाज़ी कर रहे थे मैंने चाहा था कि मुकाबला पाचवें दिन तक जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
टॉस जीतकर बेन स्टोक्स का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला पूरी तरह से सही साबित हो गया| साथ ही साथ उनका वो रन आउट जो दूसरी पारी में उन्होंने रवीन्द्र जडेजा को पवेलियन वापिस भेजने के लिए किया था अपने आपमें एक मिसाल बनकर रह जायेगा| वहीँ बेन स्टोक्स की कप्तानी की भी सराहना करनी होगी कि जिस तरह से उन्होंने युवा गेंदबाज़ खासकर टॉम हार्टले पर भरोसा जताया वो काबिले तारीफ है| हाँ आर अश्विन (28) और श्रीकर भरत (28) के बीच हुई 57 रनों की साझेदारी ने भले ही मुकाबले को रोमांचक बनाया हो लेकिन इंग्लिश टीम ने गेम पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाए रखी और इस लम्बे इंतज़ार के बाद इस जोड़ी को तोड़ते हुए जीत का स्वाद चख लिया| वहीँ अपने टेस्ट डेब्यू पर टॉम विलियम हार्टले ने जिस प्रकार का प्रदर्शन दिखाया है वो भी काबिले तारीफ है|
वहीँ टीम इंडिया के द्वारा छोड़ा गया उनका दो कैच भी हार की एक बड़ी वजह बना| 110 के स्कोर पर अगर अक्षर पोप के उस कैच को लपक लेते तो भारत इंग्लैंड को काफी पहले ही ऑल आउट कर देता और फिर बाद में लोकेश राहुल से भी मौका छूटा जिसकी वजह से टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई| चौथी पारी में 231 रनों के इस रन चेज़ में भारत डिफेंसिव माइंड सेट के साथ मैदान पर उतरा| रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को छोड़ दें तो कोई दूसरा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ इंग्लैंड के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक ही नहीं पाया|
दूसरी पारी में ऑली पोप द्वारा खेली गई 196 रनों की पारी और फिर निचले क्रम के तीन बल्लेबाजों के साथ मिलकर 112, 64 और 80 रनों की साझेदारी ने उनकी टीम को पूरी तरह से इस मुकाबले में फ्रंट सीट पर ला खड़ा किया| इतिहास के पन्नों में ये मुकाबला पूरी तरह से दर्ज हो जाएगा| एक समय टीम इंडिया के पास 190 रनों की लीड थी जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि भारत बड़े आराम से इस मुकाबले को जीत जाएगा लेकिन फिर ऑली पोप की वो करिश्माई पारी आई जिसका अनुमान शायद किसी को नहीं था|
हैदराबाद टेस्ट रहा टीम इंग्लैंड, टॉम विलियम हार्टले और ऑली पोप के नाम| 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है अब इंग्लैंड| इस टेस्ट मैच का पहला दो दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा लेकिन बाक़ी के दो दिन में मेहमान टीम ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपनी तरफ मोड़ दिया| वहीँ चौथी पारी में भारतीय टीम की डिफेंसिव रहने की सोच भी कहीं ना कहीं उनकी इस हार का एक बड़ा कारण बनी| अगर एक भी बल्लेबाज़ काउंटर अटैक के मूड से खेलता तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था या फिर हार का अंतर और कम हो जाता|
ओवर 69.2 : 202/10
0 रन
069.1
W
69.2
म. सिराज
12 (20)
ज. बुमराह
6 (18)
ट. हार्टले
26.2-5-62-7
69.2
W
टॉम विलियम हार्टले To मोहम्मद सिराज OUT!
आउट!! स्टंप!! इसी के साथ इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 28 रनों से शिकस्त दे दी है!! टॉम विलियम हार्टले के हाथ लगी सातवीं विकेट!! मोहम्मद सिराज 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर के दस्तानों में गई| जिसके बाद बेन फोक्स ने बॉल को पकड़कर सीधा स्टंप्स पर लगाया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| इंग्लैंड की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
69.1
0
टॉम विलियम हार्टले To मोहम्मद सिराज
डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर 69 : 202/9
3 रन
068.1
1 LB
68.2
068.3
168.4
1 LB
68.5
068.6
ज. बुमराह
6 (18)
म. सिराज
12 (18)
म. वुड
8-1-15-0
68.6
0
मार्क वुड To जसप्रीत बुमराह
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार विकेट लाइन की गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका| जीत से 29 रन दूर भारत| काफी सारा ड्रामा यहाँ पर चलता हुआ|
68.5
lb
मार्क वुड To मोहम्मद सिराज
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! एलबीडबल्यू की अपील हुई लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| गैप में गई थी गेंद, बल्लेबाज़ ने भागकर एक रन ले लिया|
68.4
1
मार्क वुड To जसप्रीत बुमराह
सिंगल!! इस बार मिड ऑन की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
68.3
0
मार्क वुड To जसप्रीत बुमराह
इस बार सीधे बल्ले से गेंद को सामने की तरफ खेला| गेंदबाज़ ने हाथ लगाकर उसे रोका और स्टम्प्स की तरफ मोड़ दिया| अच्छी बात ये रही कि जब बेल्स उडी तब सिराज का बल्ला क्रीज़ के अंदर ही था|
68.2
lb
मार्क वुड To मोहम्मद सिराज
नॉट आउट!! इसी के साथ लेग बाई के रूप में एक रन मिल गया और भारतीय टीम का 200 रन पूरा हो गया!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद थाई पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई| इसी बीच गेंदबाज़ वुड ने आकर अपने पैर से गेंद को स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधा स्टंप्स पर जा लगी| इसी बीच हुई रन आउट की अपील और लेग अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की ओर इशारा किया| जिसके बाद रिप्ले में देखा गया तो पता लगा कि बल्लेबाज़ थ्रो लगने के पहले ही क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
68.1
0
मार्क वुड To मोहम्मद सिराज
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
ओवर 68 : 199/9
8 रन
467.1
067.2
067.3
1 NB
67.4
267.4
167.5
067.6
ज. बुमराह
5 (15)
म. सिराज
12 (15)
ट. हार्टले
26-5-62-6
67.6
0
टॉम विलियम हार्टले To जसप्रीत बुमराह
एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा|
67.5
1
टॉम विलियम हार्टले To मोहम्मद सिराज
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
67.4
2
टॉम विलियम हार्टले To मोहम्मद सिराज
दुग्गी!! पहला रन भागने के बाद तेज़ी से दूसरे के लिए भागे और स्टोक्स के थ्रो से पहले उसे पूरा भी कर लिया| सिराज द्वारा फ्लिक किया गया था मिड विकेट की तरफ जहाँ से दो रन हासिल कर लिया गया|
67.4
nb
टॉम विलियम हार्टले To मोहम्मद सिराज
नो बॉल! एक अतिरिक्त रन यहाँ पर भी आया है| ओवर स्टेप कर बैठे थे गेंदबाज़| भारत के खाते में एक रन जुड़ा है|
67.3
0
टॉम विलियम हार्टले To मोहम्मद सिराज
इस बार आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन अंतिम समय पर डिफेंड कर दिया|
67.2
0
टॉम विलियम हार्टले To मोहम्मद सिराज
नॉट आउट!! एक बार फिर से स्टंपिंग की अपील तो हुई लेकिन बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ में ही था| शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| इसी बीच कीपर ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया और स्टंपिंग की अपील करने लगे| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और बताया कि बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ के अंदर ही था| नॉट आउट फिर से आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
67.1
4
टॉम विलियम हार्टले To मोहम्मद सिराज
चौका! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|
ओवर 67 : 191/9
2 रन
066.1
266.2
066.3
066.4
066.5
066.6
ज. बुमराह
5 (14)
म. सिराज
5 (9)
र. अहमद
6-0-33-0
66.6
0
रेहान अहमद To जसप्रीत बुमराह
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
66.5
0
रेहान अहमद To जसप्रीत बुमराह
एक और डॉट गेंद!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
66.4
0
रेहान अहमद To जसप्रीत बुमराह
ऑफ़ साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया कीपर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
66.3
0
रेहान अहमद To जसप्रीत बुमराह
डॉट बॉल!! गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
66.2
2
रेहान अहमद To जसप्रीत बुमराह
दुग्गी!! लेग साइड पर इस बार गेंद को खेला| गैप मिला और वहां से भागकर दो रन हासिल कर लिया|
66.1
0
रेहान अहमद To जसप्रीत बुमराह
इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|