तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो 25 जनवरी को चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार वरुण चक्रवर्ती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करते हुए वो काफी खुश नज़र आये| उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि विकेट स्पिन गेंदबाजी के लिए अच्छी थी और मैंने सटीक लाइन और लेंथ को पकड़े रखा| वरुण ने कहा कि मैं इस विकेट पर काफी खेला हूँ और मुझे पता है कि यहाँ पर किस तरह की लेंथ कारगर साबित होगी| जोस बटलर के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं होता लेकिन उनके खिलाफ मैंने अपना प्लान नहीं छोड़ा| साइड स्पिन से मैं बल्लेबाज़ को बीट नहीं करा पाता इस वजह से मैंने उछाल को भी अपना हथियार बनाया|
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टॉस जीतने के बाद ही हम सभी में काफी आत्मविश्वास आ गया था| आगे स्काई ने कहा कि पिच को देखते हुए हमने स्पिनर्स को टीम में रखा| हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की जिससे मैं काफी ख़ुश हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मेरी बस एक ही मांग थी कि सभी मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें|
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बात करते हुए कहा कि विकेट में शुरुआत में मूवमेंट देखने को मिल रही थी| अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान हमने शुरुआत में काफी जल्दी विकेट्स गंवा दी| उनकी तरफ से सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी हो रही थी| जब हम स्कोर को डिफेंड करने आये तो सलामी जोड़ी ने तेज़ी से स्कोर किया| हाँ उस दौरान हमारे कुछ गेंदबाज़ काफी सटीक लाइन और लेंथ पकड़ते हुए दिखे हैं जो अब हमें आगे काम देगा|
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक शर्मा ने बताया कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी को काफी इंजॉय कर रहा हूँ और पहली ही गेंद से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रहता हूँ| आगे अभिषेक ने कहा कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी और हमें लगा था कि 160 से 170 रनों का लक्ष्य चेज़ करने को मिलेगा लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
मेहमान टीम इस पहले मुकाबले में महज़ 132 के स्कोर पर सिमट गई जिसके जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी संजू सैमसन (26) और अभिषेक शर्मा (79) ने पहले विकेट के लिए महज़ 5 ओवरों के भीतर ही 41 रन जोड़ दिए| इस दौरान एक एंड से जोफ्रा आर्चर कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दिखे लेकिन एटकिंसन को 22 रन जड़ते हुए संजू ने गेम में अपनी टीम को काफी ऊपर ला दिया| जोफ्रा ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में पहले संजू और फिर कप्तान स्काई का विकेट लेकर गेम में अपनी टीम को वापसी कराने का एक बड़ा मौका दिया लेकिन महज़ 20 गेंदों पर अर्ध शतक लगाकर अभिषेक मेहमान टीम से मुकाबले को काफी दूर ले गए| हाँ इस बीच उन्हें आदिल रशीद द्वारा एक ड्रॉप कैच के रूप में जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने पूरी तरह से फायदा उठाया और लगातार बड़े शॉट्स लगाते हुए दिखे| करीब 43 गेंद पहले भारत ने शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर इस मुकाबले को जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाते हुए अब आगे बढ़ेंगे|
कप्तान जोस बटलर (68) एक छोर से टिककर खेलते हुए दिखे लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला| जब भी बटलर बड़ा शॉट लगाने को देखते तब दूसरे एंड से विकेट गिर जाती और उन्हें सम्भलकर खेलना पड़ जाता| वहीँ वहीँ मैच के आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक और लियाम लिविंग्स्टन का विकेट लेकर इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| यहाँ से विकेट गिरने का सिलसिला बरकरार रहा| बटलर ने अंत तक खेलने का सोचा लेकिन 17वें ओवर में वरुण ने उनका विकेट लेकर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक जाने से रोक दिया|
टॉस जीतने के बाद स्काई ने अर्शदीप को नई गेंद थमाई जिसका फायदा उन्होंने पूरी तरह से उठाया| अपने पहले ही ओवर में अर्शदीप ने खतरनाक फिलिप साल्ट का विकेट लिया और इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेला| हालाँकि दूसरे ओवर में जोस बटलर ने हार्दिक को चार चौके लगाकर काउंटर अटैक किया लेकिन फिर अगले ओवर में अर्शदीप ने बेन डकेट का विकेट लेकर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह चलता किया|
साल 2025 में टी20 फ़ॉर्मेट में भारत ने जीत के साथ आगाज़ किया है| 7 विकटों की इस करारी जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है| टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता के इस ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जो उनकी टीम ने सही साबित किया| ड्यू को देखते हुए स्काई ने रन चेज़ करने का निर्णय लिया था जो सफल भी हुआ| गेंदबाजी के दौरान पॉवर प्ले में गेंदबाजों ने कमाल का काम किया और फिर बल्लेबाज़ी के दौरान पॉवर प्ले में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने तेज़ गति से रन्स बनाकर इस रन चेज़ को काफी हल्का कर दिया|
12.5
4
मार्क वुड To तिलक वर्मा
चौका!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! तिलक वर्मा के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास लिया| ऐसे में गेंद की गति से चकमा खा गए बल्लेबाज़| तभी बॉल तेज़ी से बल्ले का टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से होती हुई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
12.4
1
मार्क वुड To हार्दिक पंड्या
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.3
0
मार्क वुड To हार्दिक पंड्या
स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर वाली गेंद पर काफी जोर से बल्ला चलाया| लाइन से चकमा खाए और बीट हुए| कीपर ने उसे अपने दस्तानों में लिया है|
12.2
0
मार्क वुड To हार्दिक पंड्या
शॉर्ट बॉल बाउंसर| हार्दिक ने उसे परखा और लीव करते हुए जाने दिया कीपर की तरफ जहाँ से लपका गया| कोई रन नहीं हुआ|
12.1
lb
मार्क वुड To तिलक वर्मा
लेग बाई के रूप में आया एक रन| सटीक यॉर्कर| विकेट लाइन के बाहर| पैड्स पर लगी और गैप में गई जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
ओवर 12 : 127/3
11 रन
111.1
011.2
611.3
211.4
W
11.5
211.6
ह. पंड्या
2 (1)
त. वर्मा
15 (14)
आ. रशीद
2-0-27-1
11.6
2
आदिल रशीद To हार्दिक पंड्या
2 रन के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, मिस टाइम हुआ, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
हार्दिक पंड्या क्रीज़ पर आये हैं...
11.5
W
आदिल रशीद To अभिषेक शर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ अभिषेक शर्मा की 79 रनों की शानदार पारी हुई समाप्त!! आदिल रशीद के हाथ लगी विकेट| आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में गेंद की गति और लाइन को परख नहीं सके अभिषेक| तभी बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर गई जहाँ पर फील्डर मौजूद थे और उन्होंने आसान सा कैच पकड़ते हुए अभिषेक को पवेलियन की तरफ भेजा| 125/3 भारत|
11.4
2
आदिल रशीद To अभिषेक शर्मा
दुग्गी!! इसी बीच एक अच्छा प्रयास कैच का डीप मिड विकेट की ओर देखने को मिला!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर आए ओर गेंद को लपकने के लिए डाईव लगाया| ऐसे में गेंद उनके उँगलियों से दूर रह गई और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
11.3
6
आदिल रशीद To अभिषेक शर्मा
छक्का!!! ज़बरदस्त शॉट इस गुगली गेंद पर खेला है| आगे आकर गेंद की टर्न को परखा और ओवर कवर्स शॉट लगाया
11.2
0
आदिल रशीद To अभिषेक शर्मा
एक और बार गेंद को टर्न होने दिया| फिर बैकफुट पर गए बल्लेबाज़ और उसे ऑफ़ साइड पर मोड़ दिया| गैप नहीं मिल सका|
11.1
1
आदिल रशीद To तिलक वर्मा
सिंगल!! फुल टॉस गेंद, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से एक ही रन का मौका बन पाया|
ओवर 11 : 116/2
16 रन
610.1
410.2
110.3
410.4
110.5
010.6
अ. शर्मा
71 (30)
त. वर्मा
14 (13)
गस एटकिंसन
2-0-38-0
10.6
0
गस एटकिंसन To अभिषेक शर्मा
प्ले एंड मिस! वाइड यॉर्कर थी गेंद, काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| बाकी का काम कीपर ने किया है| भारत अब जीत से 17 रन दूर|
10.5
1
गस एटकिंसन To तिलक वर्मा
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| पैड्स पर रखी गई गेंद, इसपर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया है|
10.4
4
गस एटकिंसन To तिलक वर्मा
चौका!!! कड़क शॉट था ये जिसे मिड ऑफ़ पर खड़े जोस बटलर भी नहीं रोकन पाए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी गेंद, शानदार ऑफ ड्राइव की बदौलत चौका बटोरा है| फील्डर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाई लेकिन रोक नहीं पाए|
10.3
1
गस एटकिंसन To अभिषेक शर्मा
सिंगल!! इस बार छोटी गेंद के लिए तैयार थे| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, डीप से एक रन मिला है|
10.2
4
गस एटकिंसन To अभिषेक शर्मा
ओहोहो!!! वाओ वाट अ शॉट!! शानदार कवर ड्राइव!!! आज तो अभिषेक अलग ही लय में हैं!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद को ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
10.1
6
गस एटकिंसन To अभिषेक शर्मा
छक्का!! स्टैंड एंड डेलिवर!! गेंद की ये उड़ान देखिये और पकड़ने के लिए विमान भेजिए| वाओ वाट अ शॉट!! ये गेंद तो काफी दूर गई है| ऊपर की गेंद पर सामने की तरफ कड़क शॉट लगाया गया जहाँ से छह रन्स हासिल हुआ है|
ड्रिंक्स ब्रेक!! दो मिनट का समय होगा टीमों के पास इस ड्रिंक्स ब्रेक में रणनीति बनाने का लेकिन मुझे नहीं लगता कि यहाँ से इंग्लैंड कुछ ख़ास कर पाएगी| भारत को अब यहाँ से जीत के लिए 60 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है और अभिषेक शर्मा जिस मूड में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं जीत ज्यादा दूर नहीं है| इस बीच संजू सैमसन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन उसे शर्मा जी अपने निराले अंदाज़ में आगे लेकर जा रहे हैं| अब सिर्फ ये देखना है कि गेम जितना जल्दी समाप्त होता है|
ओवर 10 : 100/2
7 रन
49.1
19.2
09.3
09.4
19.5
19.6
अ. शर्मा
60 (26)
त. वर्मा
9 (11)
ल. लिविंगस्टन
1-0-7-0
9.6
1
लियाम लिविंगस्टन To अभिषेक शर्मा
सिंगल!! इसी के साथ भारतीय टीम का 100 रन पूरा हुआ!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|