तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एशिया कप के सुपर फोर राउंड के अगले मैच के साथ जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेमी फाइनल के रूप में रात 08.00 बजे दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हमे इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला है| हाँ एक बार हमने ओमान के सामने बल्लेबाज़ी की थी लेकिन हम सुपर फोर में पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि बांग्लादेश टीम में एक लेफ्ट आर्म स्पिनर और एक लेग स्पिनर गेंदबाज़ थे जिसपर हमने रन बनाने की कोशिश की और इस वजह से शिवम दुबे को ऊपर भेजा गाया था|
बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली ने मुकाबला गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि हम अपने इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं| हमने गेंदबाजी में अच्छी वापसी की थी लेकिन बल्लेबाजी में अच्छा नहीं कर पाए| आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया था जिसपर मुझे गर्व है| इस मुकाबले से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है| हमारा अगला मैच कल है जिसे हम जीतकर फाइनल में एंट्री करना चाहेंगे| जाते-जाते कह गए कि देखते हैं कल हम किस प्लेइंग इलेवन के साथ जाते हैं|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक शर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया| आगे अभिषेक ने कहा कि मैं पॉवर प्ले में बड़ा शॉट लगाने गया और कामयाब भी रहा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि ये नई विकेट थी| यहाँ पर अतिरिक्त उछाल और स्विंग गेंदबाज़ प्राप्त कर रहे थे तो मैंने उसके अनुसार शॉट खेला|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वो तो भला हो हार्दिक का जिन्होंने 38 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया| 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेशी टीम अपनी इस पारी में पूरी तरह से बिखरती हुई नजर आई| एक छोर से सैफ हसन (69) टिके रहे लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी और बल्लेबाज से बड़ा साथ नहीं मिल सका| हाँ दूसरे विकेट के लिए उनके और परवेज हुसैन एमन (21) के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई लेकिन उसके बाद मिडिल और लोअर ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखरता हुआ नजर आया है| सैफ हसन जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव डाला था लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला| इस पारी में भारत ने करीब 5-6 कैच छोड़ा है| अब कल बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला सेमी फाइनल माना जाएगा| यहाँ जो जीता वो भारत से फाइनल खेलेगा| वहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी में कुलदीप यादव एक बार फिर से चमके हैं| उन्होंने 3, उनके अलावा जस्सी और वरुण ने 2-2 जबकि तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल की है|
एशिया कप के अपने पांचवें मैच में बांग्लादेश को 41 रनों से मात देते हुए अंक तालिका में दो और अंक जोड़ दिया और फाइनल का टिकेट पा लिया है| वहीँ दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ने आज उम्मीद अनुसार बेहतर बल्लेबाजी नहीं की| गेंदबाजी में इस टीम ने दूसरे हाफ में यानी बाद के दस ओवरों में अच्छा काम किया और करीब 60 के आस पास रन्स ही दिए और भारत को 168 रनों पर रोक दिया| जब तक अभिषेक शर्मा (75) बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आज 200 रन बना देगी लेकिन उनके रन आउट होने के बाद एक कोलैप्स आया और टीम इंडिया 168 रनों पर रुक गई|
टीम इंडिया विजयी!! एशिया कप में भारत को मिली उनकी लगातार पांचवीं जीत और फाइनल का रास्ता भारत ने तय कर लिया है| टीम इंडिया का डॉमिनेटिंग प्रदर्शन जारी है| गेंद और बल्ले से भारत ने तो अच्छा काम किया है लेकिन पिछले दो तीन मैचों से कैच ड्रॉप की जो प्रथा चली आ रही है वो आज भी जारी रही| इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने जिस तरह का क्रिकेट आज खेला है वो काबिले तारीफ है| पहले शानदार बल्लेबाजी की और उसके बाद लाजवाब गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सबका दिल जीता है| जितनी तारीफ इस टीम की हो वो कम होगी|
19.3
W
तिलक वर्मा To मुस्तफिजुर रहमान OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश टीम को 41 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऐसे में मुस्तफिजुर रहमान 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! तिलक वर्मा को मिली पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में बॉल सीधा बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर अक्षर पटेल के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने इस बार कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.2
0
तिलक वर्मा To मुस्तफिजुर रहमान
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
19.1
1
तिलक वर्मा To नासुम अहमद
कैच ड्रॉप!! नासुम अहमद को 3 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में खेला| ऐसे में बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर कुलदीप यादव ने डाईव लगाया लेकिन बॉल उनकी उँगलियों में लगकर निकल गई और ज़मीन पर जा लगी| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
ओवर 19 : 126/9
10 रन
1 WD
18.1
1 WD
18.1
118.1
218.2
018.3
018.4
418.5
1 WD
18.6
018.6
म. रहमान
6 (9)
न. अहमद
3 (3)
श. दुबे
1-0-10-0
18.6
0
शिवम दुबे To मुस्तफिजुर रहमान
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.6
wd
शिवम दुबे To मुस्तफिजुर रहमान
वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
18.5
4
शिवम दुबे To मुस्तफिजुर रहमान
चौका!! मुस्तफिजुर रहमान के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
18.4
0
शिवम दुबे To मुस्तफिजुर रहमान
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया| रन नहीं आ सका|
18.3
0
शिवम दुबे To मुस्तफिजुर रहमान
बल्लेबाज़ यहाँ पर गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
18.2
2
शिवम दुबे To मुस्तफिजुर रहमान
दुग्गी!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
18.1
1
शिवम दुबे To नासुम अहमद
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
18.1
wd
शिवम दुबे To नासुम अहमद
वाइड!! एक और बार गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद को डाला| फील्ड अम्पायर ने वाइड दे दिया|
18.1
wd
शिवम दुबे To नासुम अहमद
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 18 : 116/9
1 रन
117.1
W
17.2
017.3
017.4
017.5
017.6
म. रहमान
0 (4)
न. अहमद
2 (2)
ज. बुमराह
4-0-18-2
17.6
0
जसप्रीत बुमराह To मुस्तफिजुर रहमान
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
17.5
0
जसप्रीत बुमराह To मुस्तफिजुर रहमान
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.4
0
जसप्रीत बुमराह To मुस्तफिजुर रहमान
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.3
0
जसप्रीत बुमराह To मुस्तफिजुर रहमान
यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ डिफेंड कर दिया|
17.2
W
जसप्रीत बुमराह To सैफ हसन OUT!
आउट!! कैच आउट!! इस बार नहीं करेंगे गलती फील्डर वहां पर और सैफ हसन की 69 रनों वाली पारी का होगा अंत यहाँ पर!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर लॉन्ग ऑन पर मौजूद फील्डर अक्षर पटेल के पास गई| तभी उन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया और पहले बार में तो गेंद उनके हाथों से छिटक गई थी लेकिन दूसरी दफ़ा में उन्होंने दोनों हाथों से बॉल को पकड़ा| 116/9 बांग्लादेश|
17.1
1
जसप्रीत बुमराह To नासुम अहमद
सिंगल!! ऑफ साइड की ओर शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
ओवर 17 : 115/8
3 रन
W
16.1
W
16.2
116.3
016.4
216.5
016.6
स. हसन
69 (50)
न. अहमद
1 (1)
क. यादव
4-0-18-3
16.6
0
कुलदीप यादव To सैफ हसन
नॉट आउट!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलना का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और कीपर के दस्तानों में गई| इसी बीच कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया और स्टंपिंग की अपील करने लगे| लेग अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की ओर इशारा किया| जिसके बाद रिप्ले में देखने को मिला की बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ में ही था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
16.5
2
कुलदीप यादव To सैफ हसन
कैच ड्रॉप!! पिछली कुछ गेंदों में सैफ हसन का ये तीसरा कैच छूटा है| इस बार अभिषेक शर्मा से हुई चूक| एक बार फिर से टीम इंडिया फील्डिंग में काफी सारे कैच छोड़ती हुई नजर आई है| इस बार विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर स्वीप किया| टॉप एज लगा, हवा में गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आये लेकिन मिस जज कर बैठे| हाथों से लगकर निकल गई गेंद| दो रन भागने का मौका बन गया|
16.4
0
कुलदीप यादव To सैफ हसन
डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन सका|
16.3
1
कुलदीप यादव To नासुम अहमद
सिंगल!! इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया है|