तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 27 सितम्बर को होगी आपसे मुलाकात इस श्रृंखला के दूसरे मुकाबले के साथ जो कानपुर के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रविचंद्रन अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया| जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं चेन्नई के मैदान पर खेलता हूँ तो बेहतर प्रदर्शन करता हूँ ये मेरे लिए एक मीठा सा एहसास होता है| आगे अश्विन ने कहा कि मैं अपने खेल को काफी इंजॉय करता हूँ और लगातार कोशिश करता रहता हूँ कि टीम के लिए बेहतर से बेहतर खेल दिखा सकूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जडेजा ने जिस तरह से पहली पारी में मेरा साथ दिया उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है|
रोहित शर्मा ने मुकाबला जीतने के बाद बात करते हुए कहा कि हम अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं| आर अश्विन पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि हमें जब भी उनकी ज़रुरत होती है वो आगे आकर हमारा काम आसान कर देते हैं| रोहित ने ये भी बताया कि इस विकेट पर हमें काफी सय्यम बरतने की ज़रुरत थी| हमने अपनी पहली पारी में जल्दी कुछ विकेट्स गंवा दिए थे लेकिन बाद में जिस तरह से अश्विन और जड्डू की जोड़ी ने वो साझेदारी निभाई हम उससे मुकाबले में वापसी कर पाए| हम लम्बे समय के बाद क्रिकेट खेलने उतरे थे| इस मुकाबले के लिए हमने एक हफ्ते पहले ही यहाँ एंट्री कर ली थी| पंत पर कहा कि उनकी बल्लेबाज़ी से सभी काफी खुश हैं|
मैच गंवाकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा ने शानदार गेंदबाज़ी की|आगे शांतो ने कहा कि मैं एक बल्लेबाज़ के तौर पर टीम के लिए अहम पारी खेलने को देखता हूँ और मैंने अपनी बल्लेबाज़ी को काफी इंजॉय किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अब अगले मुकाबले में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जड्डू और अश्विन ने मिलकर 199 रन जोड़े जिसकी वजह से भारत अपनी पहली पारी में 376 के बड़े स्कोर तक जा सका| वहीँ गेंदबाजी के दौरान पहली पारी में बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम महज़ 149 रनों पर निपट गई| जस्सी ने इस बीच चार बहुमूल्य विकेट हासिल किये| भारत के पास यहाँ पर 227 रनों की लीड हो गई जिसे आगे बढाते हुए भारत ने 514 रनों तक पहुंचाया| लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम तीसरे दिन तो अच्छी दिखी लेकिन चौथे दिन लंच से ठीक पहले वो अश्विन के तूफ़ान में बह गई| अब देखना है कि इस करारी हार के बाद मेहमान टीम किस तरह से इस सीरीज में वापसी करती है| अगला मैच कानपुर में खेला जाना है जहाँ तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होगी| ऐसे में देखना ये भी दिलचस्प होगा कि क्या भारत अपनी टीम में कोई बदलाव करता है या नहीं|
महज़ 34 रनों पर रोहित, गिल और कोहली को पवेलियन भेजते हुए मेहमान टीम ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली थी| फिर पन्त और राहुल ने थोड़ा देर क्रीज़ पर टिककर खेला लेकिन वो भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए| 144 रनों पर भारत ने अपनी 6 बल्लेबाजों को गँवा दिया था और वहां से ऐसा लगा कि टीम इंडिया 200 के अंदर ही सिमट जायेगी लेकिन फिर वहां से जड्डू और अश्विन की जोड़ी ने वो कमाल किया जो इस मुकाबले में इतिहास बनकर रह गया|
टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला नहीं चला हो लेकिन उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी अंजाम दिया है| पहली पारी में टीम इंडिया के दो दिग्गज ऑलराउंडर के बीच हुई 199 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी ने पूरी तरह से इस मुकाबले का रुख बदलकर रख दिया| हालाँकि उससे पहले मेहमान टीम ने भारतीय बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कसा हुआ था लेकिन उस साझेदारी के बाद सबकुछ भारत की तरफ जाता हुआ दिखा| टॉस जीतकर मेहमान टीम के कप्तान नजमुल होसैन शान्तों ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया| उसके बाद तेज़ गेंदबाजों ने नई गेंद और स्विंग होती हुई विकेट का बेहतरीन तरीके से फायदा उठाया|
बल्ला हो चाहे गेंद, टीम इंडिया ने इस पूरे मुकाबले में डॉमिनेट किया है| इस मुकाबले के कई अहम पड़ाव रहे| हसन महमूद ने पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा किया तब वहां पर आर अश्विन का शानदार शतक आया और जडेजा ने 86 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को गेम में ऊपर लाया| वहीँ फिर दूसरी पारी में ऋषभ पन्त और शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत ने मेहमान टीम के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करने उतरी शान्तो एंड कम्पनी अश्विन की फिरकी के जाल में फँस गई| अश्विन के छह विकेट के बहाव में सामने वाली टीम बह गई और महज़ 234 रनों पर ही सिमट गई जिसकी वजह से भारत के हाथ 280 रनों की बड़ी जीत लग गई|
चेन्नई टेस्ट रहा टीम इंडिया के नाम| आर अश्विन रहे भारत की इस जीत के हीरो| पहली पारी में बल्ले से अहम समय पर जड़ा शतक तो दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान लिए 6 विकेट और सामने वाली टीम के परखच्चे उड़ा दिए| 1-0 से भारत ने इस दो मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है| कुछ और महत्वपूर्ण अंक टीम इंडिया के खाते में दर्ज हो गए हैं और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खुद को काफी ऊपर बनाए हुई है| 280 रनों की इस बड़ी जीत से एक तरफ जहाँ भारतीय टीम के हौंसले बुलंद होंगे तो दूसरी तरफ मेहमान बांग्लादेश टीम का मनोबल काफी नीचे आया होगा|
62.1
W
रवींद्र जडेजा To हसन महमूद OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ बांग्लादेश की पारी 234 रनों पर हुई समाप्त!! भारत ने बांग्लादेश टीम को 280 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी है!! हसन महमूद 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! रवींद्र जडेजा के हाथ लगी तीसरी विकेट!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की और बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा लेग स्टंप्स पर जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 62 : 234/9
1 रन
061.1
061.2
061.3
061.4
061.5
161.6
ह. महमूद
7 (13)
न. राणा
0 (2)
र. अश्विन
21-0-88-6
61.6
1
रविचंद्रन अश्विन To हसन महमूद
सिंगल!! हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर खुद को बॉल तक पहुंचा नहीं पाए!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर बल्ले के नीचले भाग को लगती हुई हवा में गई| फील्डर ने मिड ऑफ से आगे की ओर भागकर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ में एक टप्पा खाकर आई| ऐसे में बल्लेबाज़ों ने भागकर एक रन पूरा कर लिया|
61.5
0
रविचंद्रन अश्विन To हसन महमूद
क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
61.4
0
रविचंद्रन अश्विन To हसन महमूद
ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
61.3
0
रविचंद्रन अश्विन To हसन महमूद
डॉट गेंद!! कैच आउट की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| ऐसे में रोहित शर्मा ने रिव्यु लेना सही नहीं समझा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट खेलने का पयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से हाथ को लगती हुई हवा में गई| कीपर ने कैच पकड़ने के बाद कैच की अपील किया| अम्पायर सहमत नहीं दिखे|
61.2
0
रविचंद्रन अश्विन To हसन महमूद
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
61.1
0
रविचंद्रन अश्विन To हसन महमूद
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ लीव कर दिया|
ओवर 61 : 233/9
5 रन
460.1
060.2
060.3
060.4
160.5
060.6
न. राणा
0 (2)
ह. महमूद
6 (7)
र. जडेजा
15-2-58-2
60.6
0
रवींद्र जडेजा To नाहीद राणा
ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|
60.5
1
रवींद्र जडेजा To हसन महमूद
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
60.4
0
रवींद्र जडेजा To हसन महमूद
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
60.3
0
रवींद्र जडेजा To हसन महमूद
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
60.2
0
रवींद्र जडेजा To हसन महमूद
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
60.1
4
रवींद्र जडेजा To हसन महमूद
चौका!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर सीधे बल्ले से सामने की और हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनो के लिए|
ओवर 60 : 228/9
6 रन
159.1
059.2
159.3
459.4
W
59.5
059.6
न. राणा
0 (1)
ह. महमूद
1 (2)
र. अश्विन
20-0-87-6
59.6
0
रविचंद्रन अश्विन To नाहीद राणा
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
59.5
W
रविचंद्रन अश्विन To तस्कीन अहमद OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद सिराज बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| एक और्विकेट का पतन हुआ है| छठी विकेट अश्विन के नाम जाती हुई| टीम इंडिया अब जीत से महज़ एक विकेट दूर| क्या कमाल का क्रिकेट टीम इंडिया ने दिखाया है| इस बार बल्लेबाज़ को ललचाया| बड़ा शॉट मारने पर मजबूर किया| पैर निकलकर सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाने गए| मिस हिट कर बैठे| मिड ऑन की तरफ हवा में गई गेंद जिसे फील्डर ने लपक लिया|
59.4
4
रविचंद्रन अश्विन To तस्कीन अहमद
चौका! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई|
59.3
1
रविचंद्रन अश्विन To हसन महमूद
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
59.2
0
रविचंद्रन अश्विन To हसन महमूद
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|