तो प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 17 सितम्बर को होगी आपसे मुलाकात श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले के साथ जो कोलोंबो के मैदान में ही खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान शाकिब अल हसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| उन्होंने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक बेहतरीन जीत है हमारे लिए जिससे हमें काफी आत्मविश्वास भी मिलेगा| आगे कहा कि टीम में आज अधिक स्पिनर्स को खिलाना हमारा प्लान था जो सफल हुआ| हमने पिछले कुछ समय में यहाँ पर उन्हें कारगर साबित होते हुए देखा इस वजह से आज अपने प्लान में ये तब्दीली लाई| मेहदी पर कहा कि उन्होंने अहम समय पर हमें सफलता दिलाई और तंजीम ने जिस तरह से हमें मुकाबले में शुरुआत दिलाई वो काबिले तारीफ है| वर्ल्ड कप के सफ़र पर कहा कि इंजरी के चलते हम यहाँ पर अपनी ताक़त के साथ नहीं खेल पाए लेकिन वर्ल्ड कप में हम पूरी ताक़त के साथ जायेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम अपने युवा खिलाड़ियों को मौका देते हुए उनके प्रदर्शन को देखना चाहते थे| हम हर मुकाबले में बेहतर करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि अक्षर पटेल ने काफी शानदार बल्लेबाज़ी की और शुभमन गिल ने अपना बेस्ट दिया है जिसे देखकर मैं ख़ुश हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अपने फ़ाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
मैच के पहले ओवर में रोहित शर्मा और तीसरे ओवर में तिलक वर्मा को आउट करते हुए तंजीम ने स्कोर को डिफेंड करते हुए अपनी टीम को पूरी तरह से फ्रंट फुट पर ला खड़ा किया| इसके बाद स्पिनरों के सामने भारत का मध्यक्रम भी काफी हद तक जूझता हुआ नज़र आया| टीम इंडिया को इस रन चेज़ में कुछ अहम और बड़ी साझेदारी की दरकार थी जो उन्हें नहीं मिल पाई| हालाँकि एक छोर से शुभमन गिल (121) अपनी टीम के लिए लड़ते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिल सका| हालाँकि अंत तक खेलते हुए अक्षर पटेल (42) ने टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले जाने की भरपूर कोशिश की लेकिन बंगलादेशी गेंदबाजों की चतुराई के आगे वो ऐसा करने में असफल रहे| शानदार फील्डिंग और बेहतरीन गेंदबाजी के चलते अंत में भारत को ऑल आउट करते हुए बांग्लादेश ने जीत हासिल की है|
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने महज़ 59 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद शाकिब (80) और तौहीद (54) की जोड़ी ने 101 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए खुद को गेम में वापसी कराई| अगर ये साझेदारी न हुई होतो तो बंगलादेशी टीम का 200 रनों के पार जाना भी एक वक़्त मुश्किल लग रहा था लेकिन उसके बाद नासुम अहमद (44) और मेहदी हसन (29) के कैमियो के चलते बोर्ड पर 265 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर लग गया| इसके बाद इनके पास काफी स्पिनर्स थे जो इस रन चेज़ को भारत के लिए मुश्किल बनाते हुए नज़र आते लेकिन उससे पहले डेब्यूटेंट तंजीम हसन शाकिब ने सबको चौंकाते हुए अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई|
एशिया कप के सुपर फोर स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हराया| जीत के साथ इस प्रतियोगिता से विदा लेगी शाकिब एंड कम्पनी और ये आत्मविश्वास उन्हें आगे आने वाले वर्ल्ड कप में काम देगा| टॉस जीतकर आज अंडर लाइट्स चेज़ करने का फैसला रोहित शर्मा का ग़लत साबित हो गया लेकिन टीम को इस परिस्थिति में खेलने को मिला जिससे रोहित एंड कम्पनी ज्यादा निराश नहीं होंगे| टॉस पर उन्होंने बताया भी था कि अबतक हमने इस प्रतियोगिता में शाम के समय रन चेज़ नहीं किया है और आज ऐसा करके खुद को एक मौका देंगे ताकि इस माहौल को भांप सकें|
49.5
W
तंजीम हसन शाकिब To मोहम्मद शमी OUT!
आउट!! रन आउट!! इसी के साथ बांग्लादेश की टीम ने भारत को 6 रनों से शिकस्त दे दी है!! मोहम्मद शमी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को शमी ने लेग साइड की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे के लिए भागे| इसी बीच फील्डर तंजिद हसन ने गेंद को कीपर की ओर थ्रो किया| जिसके बाद लिटन दास ने कोई गलती नहीं करते हुए बॉल को पकड़ा और स्टंप्स पर लगा दिया| इस बीच बल्लेबाज़ शमी क्रीज़ से काफी दूर रह गए| अम्पायर ने आउट का इशारा किया| इसी दौरान पूरी बांग्लादेश की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
49.4
4
तंजीम हसन शाकिब To मोहम्मद शमी
चौका!!! क्या अभी भी मुकाबले में जान बाक़ी है? मोहम्मद शमी के बल्ले से आती हुई यहाँ पर बाउंड्री!! जी हाँ मुकाबले में अभी भी जान बची हुई है!!! भारत को अब जीत के लिए 2 गेंद पर 8 रन चाहिए| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पॉवर से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
49.3
0
तंजीम हसन शाकिब To मोहम्मद शमी
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 3 गेंद पर अब 12 रन चाहिए|
49.2
0
तंजीम हसन शाकिब To मोहम्मद शमी
एक और डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति को समझ नहीं सके और बीट हो गए| भारत को अब जीत के लिए 4 गेंद पर 12 रन चाहिए|
49.1
0
तंजीम हसन शाकिब To मोहम्मद शमी
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए शमी और बॉल सीधा हेलमेट को जा लगी| इसी बीच फ़िजियो मैदान पर आये और शमी का कनकशन टेस्ट किया|
ओवर 49 : 254/9
5 रन
W
48.1
148.2
448.3
W
48.4
048.5
048.6
प. कृष्णा
0 (2)
म. शमी
1 (1)
म. रहमान
8-0-50-3
48.6
0
मुस्तफिजुर रहमान To प्रसिद्ध कृष्णा
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| भारत को जीत के लिए 6 गेंद पर 12 रन चाहिए और मोहम्मद शमी अब स्ट्राइक पर होंगे|
48.5
0
मुस्तफिजुर रहमान To प्रसिद्ध कृष्णा
डॉट गेंद!! भारत को अब जीत के लिए 7 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
प्रसिद्ध कृष्णा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
48.4
W
मुस्तफिजुर रहमान To अक्षर पटेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट तंजिद हसन बोल्ड मुस्तफिजुर रहमान| ग़लत समय पर अक्षर पटेल पवेलियन लौटे| इस विकेट के साथ बांग्लादेश जीत के काफी नज़दीक आ गए| 42 रन बनाकर अक्षर निराश होते हुए वापिस लौटे| मारने वाली गेंद थी लेकिन उसे ठीक तरह से टाइम नहीं कर पाए| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ शॉट खेला लेकिन दूरी नहीं हासिल हो पाई| फील्डर ने आगे की तरफ भागते हुए एक बेहतरीन कैच लपक लिया| 254/9 भारत, जीत से 12 रन दूर|
48.3
4
मुस्तफिजुर रहमान To अक्षर पटेल
चौका! महत्वपूर्ण बाउंड्री भारत के लिए आती हुई| बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर्स की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| अब 9 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
48.2
1
मुस्तफिजुर रहमान To मोहम्मद शमी
सिंगल!! अब 10 गेंद 16 रनों की दरकार है| मिड ऑफ़ की तरफ इस गेंद को ड्राइव किया और फील्डर के आगे से एक रन भाग लिया|
मोहम्मद शमी अब क्रीज़ पर बल्लेबाजी के लिए आये हैं| 11 गेंद 17 रन की दरकार...
48.1
W
मुस्तफिजुर रहमान To शार्दूल ठाकुर OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुकाबले रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! मुस्तफिजुर रहमान ने अपने वनडे करियर का 150वां विकेट हासिल किया| शार्दूल ठाकुर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद मेहदी हसन और गेंद सीधा उन्हीं की तरफ चली गई जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 249/8 भारत, जीत के लिए 11 गेंदों पर 17 रनों की दरकार है|
ओवर 48 : 249/7
14 रन
147.1
147.2
147.3
147.4
447.5
647.6
अ. पटेल
38 (32)
श. ठाकुर
11 (12)
म. हसन
9-1-50-2
47.6
6
मेहदी हसन To अक्षर पटेल
छक्का!!! अक्षर पटेल ने मुकाबले में वापिस ले दिया है भारत को यहाँ पर!! पिछली गेंद पर चौका तो इस गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब ले आये हैं| इस बार आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत को जीत के लिए 12 गेंद पर 17 रन चाहिए|
47.5
4
मेहदी हसन To अक्षर पटेल
चौका!! महत्वपूर्ण समय पर अक्षर पटेल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इसी तरह के शॉट की दरकार है भारत को जीत के लिए!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| टप्पा खाती हुई गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| मुकाबला अब रोमांचक मोड़ लेता हुआ|
47.4
1
मेहदी हसन To शार्दूल ठाकुर
एक और सिंगल यहाँ पर हासिल करते हुए बल्लेबाज़!! आगे की गेंद पर शार्दूल ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|
47.3
1
मेहदी हसन To अक्षर पटेल
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
47.2
1
मेहदी हसन To शार्दूल ठाकुर
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
47.1
1
मेहदी हसन To अक्षर पटेल
सिंगल!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 47 : 235/7
7 रन
246.1
146.2
046.3
246.4
046.5
246.6
श. ठाकुर
9 (10)
अ. पटेल
26 (28)
म. रहमान
7-0-45-1
46.6
2
मुस्तफिजुर रहमान To शार्दूल ठाकुर
दुग्गी!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गैप में गई बॉल जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 31 रनों की दरकार|
46.5
0
मुस्तफिजुर रहमान To शार्दूल ठाकुर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
46.4
2
मुस्तफिजुर रहमान To शार्दूल ठाकुर
दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को शार्दूल ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर उल्टा भागकर गेंद के पीछे गए| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
46.3
0
मुस्तफिजुर रहमान To शार्दूल ठाकुर
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|