तो प्यारे दोस्तों आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुबह 06.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया है| आगे रोहित ने कहा कि हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और वहीँ अनुभव हमें मैदान में भी दिखाई देता है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि स्काई एक शानदार बल्लेबाज़ हैं उन्हें अपनी भूमिका पता है|
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| आगे बताया कि इस गर्मी में खेलना हमारे लिए कोई दिक्कत की बात नहीं थी क्योंकि हमें ऐसी गर्मी में खेलने की आदत है| हमने अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी रन्स दे दिया था और रन चेज़ में पॉवर प्ले का अधिक फायदा नहीं उठा पाए| तंजीम और रिशाद की गेंदबाजी पर कहा कि मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ हूँ| अब हम अपने अगले मुकाबले को जीतने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हार्दिक पंड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमने अभी तक काफी बेहतर क्रिकेट खेली है और आज भी सभी ने अपना बेस्ट दिया है| आगे हार्दिक ने कहा कि हमने जब जल्दी विकटों को गंवा दिया तो मैंने मैदान में जाकर पहले संभलकर खेलने को देखा उसके बाद बड़े शॉट लगाया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं खुद पर काफी मेहनत करता हूँ और आगे भी करता रहूँगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
मध्य क्रम को कुलदीप यादव की फिरकी ने पूरी तरह से तहस नहस कर दिया| जबकि अंतिम के ओवरों में बुमराह और अर्शदीप का जलवा रहा और रन गति पर रोक लगाते हुए वो बंगलादेशी बल्लेबाजों का विकेट हासिल करते चले गए| ज़रूरी रन रेट पॉवर प्ले के बाद से काफी ऊपर निकल गया जिसको पकड़ने में शान्तो एंड कम्पनी असफल रही| इसी दौरान बंगलादेशी टीम कुलदीप को पढ़ने में पूरी तरह से विफल हुई| अब इस जीत और बुलंद हौंसले के साथ भारतीय टीम इस राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी|
जवाब में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेशी टीम की शुरुआत 35 रनों की हुई| यहाँ से ऐसा लगा कि पॉवर प्ले का फायदा उठाते हुए ये टीम इस रन चेज़ में काफी ऊपर निकल जाएगी लेकिन फिर वहां से मुकाबले में बदलाव आया| पहले बल्ले से रन बनाने के बाद अब गेंदबाजी में हार्दिक ने अपना जलवा दिखाया और सलामी जोड़ी को तोड़ा| उसके बाद बल्लेबाज़ी टीम को इस रन चेज़ में बड़ी साझेदारी मिल ही नहीं पाई|
टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो का रन चेज़ करने का फैसला ग़लत साबित हो गया| इस सूखी विकेट पर अगर वो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 160 के आस पास स्कोर लगाते तो उनके पास काफी स्पिनर्स थे जो गेम को अपनी तरफ मोड़ सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं| उन्होंने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया जिसका फायदा टीम इंडिया ने उठाया| मध्यक्रम में हार्दिक पंडया (50) के अर्ध शतक और शुरुआत में रोहित, कोहली, पन्त और दुबे की तेज़ तर्रार और उपयोगी पारियों की बदौलत भारत ने इस विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया जो पार स्कोर से काफी ज्यादा था|
वहीँ इस जीत के साथ रोहित एंड कम्पनी अपने ग्रुप में टॉप पर चली गई है और उन्होंने सेमी फाइनल की रेस में अपनी दावेदारी मज़बूत कर ली है| कमाल का क्रिकेट आज रोहित एंड कम्पनी के द्वारा खेला गया है| पहले बढ़िया बल्लेबाज़ी और बाद में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को चारो खाने चित कर दिया| वहीँ इस हार के बाद बांग्लादेश टीम का सेमी फाइनल में जाने का सपना लगभग-लगभग चूर हो गया है|
भारत विजयी!! टीम इंडिया का विजय रथ जारी!! टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ये लगातार 5वीं जीत है| 5-0 से भारत उनके खिलाफ़ इस प्रतियोगिता के इतिहास में बढ़त बनाए हुआ है| सुपर-8 राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रनों से करारी शिकस्त देते हुए इस राउंड में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है| इस बड़ी जीत के साथ दो और महत्वपूर्ण अंक में इन ब्लू के खाते में चला गया है साथ ही साथ उनका नेट रन रेट भी और बेहतर हुआ है|
ओवर 20 : 146/8
4 रन
1 WD
19.1
019.1
119.2
119.3
019.4
W
19.5
119.6
हसन शाकिब
1 (1)
म. हसन
5 (4)
अ. सिंह
4-0-30-2
19.6
1
अर्शदीप सिंह To तंजीम हसन शाकिब
सिंगल!! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश की टीम को 50 रनों से शिकस्त दे दी है!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| इसी बीच पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
W
अर्शदीप सिंह To महमूदुल्लाह OUT!
आउट!! कैच आउट!! इस बार महमूदुल्लाह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी एक और विकेट| शॉर्टपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ हवा में पुल शॉट लगाया| मिस टाइम हुआ और फील्डर अक्षर पटेल ने आगे की ओर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| 145/8 बांग्लादेश|
19.4
0
अर्शदीप सिंह To महमूदुल्लाह
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
19.3
1
अर्शदीप सिंह To मेहदी हसन
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन लिया|
19.2
1
अर्शदीप सिंह To महमूदुल्लाह
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
19.1
0
अर्शदीप सिंह To महमूदुल्लाह
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
19.1
wd
अर्शदीप सिंह To महमूदुल्लाह
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 19 : 142/7
5 रन
118.1
018.2
W
18.3
018.4
018.5
418.6
म. हसन
4 (3)
महमूदुल्लाह
12 (11)
ज. बुमराह
4-0-13-2
18.6
4
जसप्रीत बुमराह To मेहदी हसन
चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| 6 गेंदों पर अब 55 रन चाहिए|
18.5
0
जसप्रीत बुमराह To मेहदी हसन
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
18.4
0
जसप्रीत बुमराह To मेहदी हसन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.3
W
जसप्रीत बुमराह To रिशाद होसैन OUT!
आउट!! कैच आउट!! रिशाद होसैन 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में बल्ले के स्टीकर को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर रोहित शर्मा के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 138/7 बांग्लादेश|
18.2
0
जसप्रीत बुमराह To रिशाद होसैन
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं आ सका|
18.1
1
जसप्रीत बुमराह To महमूदुल्लाह
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 137/6
15 रन
117.1
617.2
117.3
117.4
017.5
617.6
र. होसैन
24 (8)
महमूदुल्लाह
11 (10)
अ. पटेल
2-0-26-0
17.6
6
अक्षर पटेल To रिशाद होसैन
छक्का!! इस बार रिशाद होसैन ने आगे आकार गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच में गई छह रनों के लिए| 12 गेंदों पर अब 60 रनों की दरकार है|
17.5
0
अक्षर पटेल To रिशाद होसैन
डॉट गेंद!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई| रन नहीं मिल पाया|
17.4
1
अक्षर पटेल To महमूदुल्लाह
सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
17.3
1
अक्षर पटेल To रिशाद होसैन
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
17.2
6
अक्षर पटेल To रिशाद होसैन
छक्का!! रिशाद के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
17.1
1
अक्षर पटेल To महमूदुल्लाह
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 17 : 122/6
12 रन
W
16.1
016.2
416.3
116.4
116.5
616.6
र. होसैन
11 (4)
महमूदुल्लाह
9 (8)
अ. सिंह
3-0-26-1
16.6
6
अर्शदीप सिंह To रिशाद होसैन
छक्का!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ऐसे में अब बांग्लादेश टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 75 रनों की दरकार है|