भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स जी ने कप्तान पैट कमिंस के हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थमाई| तो दोस्तों इस महा मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त| आपसे एक बार फिर होगी मुलाकात भारत की एक नयी श्रृंखला के साथ जो 23 नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फ़ॉर्मेट में खेली जायेगी| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आज के मुकाबले के लिए बचाकर रखा था| हमने पूरे टूर्नामेंट में अभी तक रनों को चेज़ किया है और आज की रात भी वैसा ही करते हुए मुझे काफी ख़ुशी हो रही है| आगे कमिंस ने कहा कि हमने सोचा था कि इस पिच पर 300 रनों के करीब भारत को रोका जाए लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्हें 240 रनों पर रोक दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी गेंदबाज़ी के दौरान काफी खुश था और आज की रात हमारे लिए वर्ल्ड कप को जीतना ख़ुशी की बात है|
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक निराशाजनक प्रदर्शन था| आज चीज़ें हमारी तरफ नहीं गई लेकिन हमने पूरी प्रतियोगिता में जिस तरह से प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| हाँ अगर आज 30 रन और होते तो शायद हम मुकाबले में फर्क पैदा कर सकते थे| जिस वक़्त राहुल और विराट खेल रहे थे तब हमने ये सोचा था कि उस स्कोर तक पहुंचा जाए लेकिन विकेट गिरने से हम वहां तक नहीं जा पाए| आगे कहा कि जिस तरह से हेड और मार्नस ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था लेकिन इस जोड़ी को हम तोड़ नहीं पाए और मुकाबले में पिछड़ गए|
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करते हुए विराट काफी निराश दिखे क्योंकि जीत उनकी टीम को हासिल नहीं हो पाई लेकिन जिस तरह का क्रिकेट उन्होंने इस पूरी प्रतियोगिता में खेला वो अपने आपमें एक बड़ा कीर्तिमान है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रैविस हेड को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मैंने इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है| आगे ट्रैविस ने कहा कि शुरुआत में मुझे थोड़ी घबराहट हो रही थी लेकिन जैसे ही मार्नस लबुशेन मैदान पर आए और उन्होंने साझेदारी बनाना शुरू किया तो मैंने एक तरफ से रन बनाना स्टार्ट कर दिया| पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला हमारा काफी सही था क्यों कि पहली पारी में रन बनाने में मुश्किल आ रही थी और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो गई थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हुए ख़ुशी हो रही है|
स्टीव स्मिथ ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि बहुत ही ख़ुशी का पल है| सभी काफी खुश हैं। आगे कहा कि गेंदबाजों ने जीत की नींव रखी और फिर मार्नस और हेड की जोड़ी ने उसे अंजाम तक पहुंचाया| हेड की शानदार पारी की सराहना करनी होगी क्योंकि उन्होंने दबाव से टीम को बाहर निकाला।
एक इन्टरव्यू के दौरान बात करने आए ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेज़लवुड ने एक-एक करते हुए अपनी ख़ुशी का इज़हार किया| ऐसे में पहले जोश हेज़लवुड ने कहा कि वर्ल्ड कप में करीब तीन से चार हफ़्ते लगे और ऐसे में हमने काफी चुनौतीयों का सामना किया और अब हमने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले में भारत जैसी बेहतरीन टीम को शिकस्त दे दिया| वहीँ ग्लेन मैक्सवेल ने बोला कि मार्नस लबुशेन ने यहाँ पर काफी समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की और ट्रैविस हेड ने जिस तरह से आज खेल दिखाया है वो काबिले तारीफ बात है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस बीच भारतीय गेंदबाजों ने इस जोड़ी को तोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन ना ही किस्मत उनके साथ दिखाई दी और ना ही बल्लेबाज़ ने उन्हें अपनी विकेट लेने का मौका दिया| ऑस्ट्रेलिया का प्लान इस पूरे मुकाबले में शानदार दिखा| पहले गेंदबाजी में उसपर अमल करते हुए सफलता हासिल की और बाद में रन चेज़ के दौरान भी समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी करते हुए सफलता हासिल की है| अंत में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकला वो विनिंग शॉट जिससे ऑस्ट्रेलियाई खैमे में ख़ुशी की लहर तो भारतीय खैमे में आंसुओं की बारिश शुरू हो गई| फिर भी जिस तरह से टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में क्रिकेट खेला है वो काबिले तारीफ है|
नॉक आउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया भारत पर हावी रही है और आज भी वही हुआ| शुरुआत के दो मुकाबले गंवाने के बाद जिस तरह से इस टीम ने वापसी की है वो ये बताता है कि क्यों इस कंगारू टीम के पास कुल छह वर्ल्ड कप टाइटल जमा हो गया है| रन चेज़ के दौरान शुरुआत में जब भारतीय गेंदबाजों ने महज़ 47 रनों पर 3 विकेट हासिल कर लिए थे तो ऐसा लगा था कि भारत इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बना लेगा लेकिन फिर मार्नस लबुशेन (58) और ट्रैविस हेड (137) के बीच हुई 192 रनों की शतकीय साझेदारी ने इस मुकाबले को पूरी तरह से उनकी तरफ मोड़ दिया|
ट्रैविस हेड, ये बल्लेबाज़ भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी खड़ा था और आज वर्ल्ड कप फाइनल में भी इसी ने टीम इंडिया और जीत के बीच एक पिलर बनकर ट्रॉफी से दूर कर दिया| पहले सेमी फाइनल और अब फाइनल में जिस तरह का प्रदर्शन हेड ने किया उससे कंगारू टीम ट्रॉफी उठाने में सफल हो पाई| टॉस से लेकर चेज़ तक आज सब कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में गया| पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को महज़ 240 रनों पर रोका और फिर आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए रन चेज़ को अंजाम दिया| 140 करोड़ भारतीय फैन्स का दिल आज एक साथ टूटा है|
ऑस्ट्रेलिया विजयी!!! छठा वर्ल्ड कप टाइटल उनके खाते में जाता हुआ| फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकटों से दी है मात और चमचमाती हुई ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया| ऑस्ट्रेलियाई खैमा खुश और उनके फैन्स खुश दूसरी तरफ निराश चेहरे इस नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चारो ओर नज़र आये हैं| टीम इंडिया के लिए इससे निराशाजनक पल नहीं हो सकता है| इन्होंने पूरी प्रतियोगिता में शानदार क्रिकेट खेला लेकिन आज वो प्रदर्शन दोहराने से चूक गई भारतीय टीम|
ओवर 43 : 241/4
10 रन
242.1
442.2
142.3
142.4
W
42.5
242.6
ग. मैक्सवेल
2 (1)
म. लबुशेन
58 (110)
म. सिराज
7-0-45-1
42.6
2
मोहम्मद सिराज To ग्लेन मैक्सवेल
दुग्गी!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले को अपने नाम कर लिया है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद और बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिए| इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाते हुए मैदान में उतर आई|
42.5
W
मोहम्मद सिराज To ट्रैविस हेड OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट शुभमन गिल बोल्ड मोहम्मद सिराज| 192 रनों की मैच विनिंग साझेदारी का हुआ अंत| 137 रन बनाकर ट्रैविस हेड लौटे पवेलियन लेकिन जाते-जाते अपना काम कर गए| सिराज को मिली उनकी विकेट| इस बार विकेट लाइन पर छोटी गेंद पर पुल लगाने गए लेकिन सीधा फील्डर गिल के हाथों में मार बैठे| दोनों हाथों से उसे लपका तो गया लेकिन उन्हें पता है कि अब काफी देर हो चुकी है|
42.4
1
मोहम्मद सिराज To मार्नस लबुशेन
सिंगल!! इन स्विंगर गेंद| लेग साइड पर उसे खेला| फील्डर वहां पर तैनात| एक ही रन मिल पाया|
42.3
1
मोहम्मद सिराज To ट्रैविस हेड
सिंगल!! मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
42.2
4
मोहम्मद सिराज To ट्रैविस हेड
चौका! इस बार मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| जीत से एक हिट दूर ऑस्ट्रेलिया|
42.1
2
मोहम्मद सिराज To ट्रैविस हेड
दुग्गी!! छोटी गेंद| लेग साइड पर उसे पुल कर दिया| डीप में उस गेंद को फील्ड किया गया| दो रन मिल गए|
ओवर 42 : 231/3
1 रन
141.1
041.2
041.3
041.4
041.5
041.6
म. लबुशेन
57 (109)
ट. हेड
130 (116)
ज. बुमराह
9-2-43-2
41.6
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
डॉट बॉल के साथ जस्सी के एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| लक्ष्य से 10 रन दूर ऑस्ट्रेलिया|
41.5
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
डॉट गेंद!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| रन यहाँ भी नहीं मिल पायेगा|
41.4
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
एक और डॉट गेंद यहाँ पर हासिल हुई है| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन का मौका नहीं बन पाया|
41.3
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
इस बार विकेट लाइन की गेंद जिसे ब्लॉक कर दिया गया| कोई रन नहीं मिल पायेगा यहाँ पर क्योंकि गेंदबाज़ ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|
41.2
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ|
41.1
1
जसप्रीत बुमराह To ट्रैविस हेड
डॉट बॉल!! इस बार जड़ मदीन डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और एक रन के साथ दूसरे छोर पर गए|
ओवर 41 : 230/3
5 रन
140.1
040.2
440.3
040.4
040.5
040.6
म. लबुशेन
57 (104)
ट. हेड
129 (115)
म. सिराज
6-0-35-0
40.6
0
मोहम्मद सिराज To मार्नस लबुशेन
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| रन का मौका नहीं बन सका| 230/3, जीत से 11 रन दूर ऑस्ट्रेलिया|
40.5
0
मोहम्मद सिराज To मार्नस लबुशेन
ऑफ़ ड्राइव!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
40.4
0
मोहम्मद सिराज To मार्नस लबुशेन
डॉट गेंद!! इस बार ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| रन का मौका नहीं बन सका|
40.3
4
मोहम्मद सिराज To मार्नस लबुशेन
चौका! फाइन लेग बाउंड्री की तरफ शॉट खेला पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
40.2
0
मोहम्मद सिराज To मार्नस लबुशेन
डॉट बॉल!! इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
40.1
1
मोहम्मद सिराज To ट्रैविस हेड
सिंगल!! छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| डीप से एक रन हासिल किया|