तो प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 30 सितम्बर को होगी आपसे मुलाकात वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच के साथ जो भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया| उनके स्थान पर रोहित शर्मा ने उसे हासिल किया| मैच गंवाने के बाद बात करने आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए स्कोर किया और खासकर उस अंदाज़ में किया जो मुझे पसंद है| आगे रोहित ने बोला कि पिछले 7 से 8 वनडे मुकाबले में हमने शानदार खेल दिखाया है और खुद को अलग-अलग परिस्थितियों में रखकर भी देखा है| दुर्भाग्य से हमें आज वो परिणाम नहीं मिला जो हम चाहते थे लेकिन मैं इससे ज्यादा निराश नहीं हूँ| जाते-जाते अंत में रोहित ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की वापसी पर मैं बहुँत खुश हूँ|
ग्लेन मैक्सवेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| चोट के बाद वापसी पर कहा कि थोड़ा निराशाजनक रहा था मेरा पिछला दौरा जिसके बाद मैंने काफी मेहनत की है| इस वर्ल्ड कप में ऑल राउंडर की भूमिका अहम होने वाली है इस वजह से हमने इस पहलू पर काफी ध्यान दिया है| आगे कहा कि इस जीत के साथ जब हम आगे जायेंगे तो हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा|
मैच जीतने के बाद बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि राजकोट की गर्मी में रात के समय ही गेंदबाज़ी करना बेहतर था जो हमने किया| आगे कमिंस ने कहा कि टीम में कुछ इंजरी की समस्या बनी हुई है, ऐश्टन एगर अपनी चोट से जूझ रहे हैं और ट्रैविस हेड भी प्रतियोगिता की शुरुआत के लिए फिट नहीं होंगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि ग्लेन मैक्सवेल ने जिस तरह से आज गेंदबाज़ी की उससे मैं ख़ुश हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वो आगे भी अपना बेस्ट देते रहेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
दोनों ही पारियों में रन्स तो जमकर बने लेकिन शतक किसी भी टीम की तरफ से नहीं आया| मिचेल मार्श जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 96 रन बनाये जबकि रोहित शर्मा (81) भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे| रन चेज़ के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ बीच के ओवरों में विकेट के बदले हुए मिजाज़ की वजह से थोड़ा तकलीफ में नज़र आये| हालांकि 20 ओवर तक भारतीय पारी अच्छी रफ़्तार से चल रही थी लेकिन उसके बाद लगातार विकटों के पतन की वजह से मेन इन ब्लू इस रन चेज़ में पूरी तरह से पिछड़ गई| भले ही टीम इंडिया ने अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को यहाँ आराम दिया हो लेकिन इस मुकाबले में अगर वो होते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था लेकिन ये तो प्रयासों का दौर था असल मुकाबला तो अब शुरू होने वाला है|
जसप्रीत बुमराह जो अपने पहले पांच ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे उन्होंने आखिरी के पांच ओवर में शानदार वापसी की और विपक्षी टीम को बड़े स्कोर तक जाने से रोका| वैसे रात के समय ये चेज़ उतनी मुश्किल नहीं लग रही थी और टीम इंडिया की सलामी जोड़ी खाकसार रोहित शर्मा ने उसी तरह की शुरुआत भी की थी लेकिन उनके विकेट के पतन के बाद चीज़ें बदलती हुई नज़र आई| विराट कोहली (56) और श्रेयस अय्यर (48) अर्धशतक के आस पास आ पाए लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके| वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिए आज के इस मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल तुरुप का इक्का साबित हुए और एक के बाद 4 बड़ी विकेट उनके खाते में गई|
टॉस जीतकर आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का राजकोट की इस विकेट पर बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित हुआ| जिस तरह से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शुरुआत दी और उसके बाद स्मिथ ने इसे आगे बढ़ाया उससे टीम का स्कोर 25 ओवर के आस पास तक 200 रनों के पार चला गया था| तब ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया आज बोर्ड पर 400 से अधिक रनों का पहाड़ खड़ा करेगी लेकिन फिर टीम इंडिया के गेंदबाजों की तरफ से तगड़ी वापसी हुई और मेहमान टीम को 352 रनों से ही संतुष्ट होना पड़ा|
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने का सपना फिर से अधूरा रह गया| 2-1 से भारत की तरफ झुकते हुए समाप्त हुई ये श्रृंखला| 66 रनों की एक शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अब वर्ल्ड कप में एंट्री करेगी वहीँ टीम इंडिया के लिए प्रयासों का समय अब यहीं पर हुआ समाप्त| अब दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के लिए पूरी ताक़त और तैयारी के साथ मैदान पर उतरती हुई नज़र आने वाली हैं|
49.4
W
कैमरन ग्रीन To मोहम्मद सिराज OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से शिकस्त दे दी है!! कैमरन ग्रीन के हाथ लगी पहली विकेट| मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर सिराज ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| मिस टाइम हुआ और बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद हवा में ऊँची गई| फील्डर पैट कमिंस ने अपने पीछे की ओर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| इसी बीच पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत का जश्न मनाया|
49.3
0
कैमरन ग्रीन To मोहम्मद सिराज
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
49.2
0
कैमरन ग्रीन To मोहम्मद सिराज
एक और डॉट बॉल!! सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन कम गति की वजह से ठीक तरह से बल्ले पर नहीं ले पाए गेंद|
49.1
0
कैमरन ग्रीन To मोहम्मद सिराज
डॉट बॉल!! सिराज ने क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
ओवर 49 : 286/9
6 रन
048.1
648.2
W
48.3
048.4
048.5
048.6
प. कृष्णा
0 (3)
म. सिराज
1 (4)
त. सांघा
10-0-61-1
48.6
0
तनवीर सांघा To प्रसिद्ध कृष्णा
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इस गेंद को खेल दिया जहाँ से रन का मौका नहीं बन सका| 286/9 भारत|
48.5
0
तनवीर सांघा To प्रसिद्ध कृष्णा
इस बार विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
48.4
0
तनवीर सांघा To प्रसिद्ध कृष्णा
डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन नहीं होगा|
प्रसिद्ध कृष्णा आखिरी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं...
48.3
W
तनवीर सांघा To रवींद्र जडेजा OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!! तनवीर सांघा के हाथ लगी पहली विकेट| स्टंप पर डाली गई धीमी गति की लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर जाकर फाइन लेग की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद की टर्न से चकमा खा गए और पैड्स पर बॉल जा लगी| इसी बीच एलबीडबल्यू की हुई अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| पहले सिराज ने रिव्यु लिया लेकिन अम्पायर ने बताया कि रिव्यु बस आउट करार दिया गया बल्लेबाज़ ही ले सकता है तो जडेजा ने रिव्यु का इशारा किया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद लेग स्टंप्स को लगती हुई जा रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 286/9 भारत|
48.2
6
तनवीर सांघा To रवींद्र जडेजा
छक्का!!! रवींद्र जडेजा के बल्ले से आता हुआ इस साल का उनका पहला सिक्स!! काफी देर से कोशिश कर रहे थे बड़े शॉट लगाने की और इस बार कामयाब हो गए जडेजा| आगे आकर गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेजा छह रनों के लिए|
48.1
0
तनवीर सांघा To रवींद्र जडेजा
डॉट गेंद!! आगे आकर जडेजा ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, रन नहीं हुआ|
ओवर 48 : 280/8
7 रन
047.1
247.2
447.3
147.4
047.5
047.6
म. सिराज
1 (4)
र. जडेजा
29 (33)
क. ग्रीन
6-0-30-0
47.6
0
कैमरन ग्रीन To मोहम्मद सिराज
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
47.5
0
कैमरन ग्रीन To मोहम्मद सिराज
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई| बल्लेबाजों ने रन लेना सही नहीं समझा|
47.4
1
कैमरन ग्रीन To रवींद्र जडेजा
भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
47.3
4
कैमरन ग्रीन To रवींद्र जडेजा
चौका!!! काफी देर के बाद एक बाउंड्री जडेजा के बल्ले से आती हुई!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर जाकर फाइन लेग बाउंड्री की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
47.2
2
कैमरन ग्रीन To रवींद्र जडेजा
आगे निकलकर जडेजा ने डीप कवर की ओर गैप में शॉट खेला और 2 रन ले लिया|
47.1
0
कैमरन ग्रीन To रवींद्र जडेजा
पैड्स लाइन की गेंद पर जडेजा ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला लेकिन रन नहीं लिया|
ओवर 47 : 273/8
1 रन
046.1
046.2
046.3
046.4
146.5
046.6
म. सिराज
1 (2)
र. जडेजा
22 (29)
त. सांघा
9-0-55-0
46.6
0
तनवीर सांघा To मोहम्मद सिराज
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 80 रनों की दरकार है|
46.5
1
तनवीर सांघा To रवींद्र जडेजा
इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर एक रन के लिए|
46.4
0
तनवीर सांघा To रवींद्र जडेजा
कवर की तरफ बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर के पास गई बॉल, रन नहीं आ सका|
46.3
0
तनवीर सांघा To रवींद्र जडेजा
आगे आकर जडेजा ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला लेकिन रन इस बार भी नहीं लिया|