तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, आपसे फिर होगी मुलाकात भारत की नई सीरीज़ के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान स्टीव स्मिथ ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार सीरीज थी हमारे लिए| हमने इस पूरी श्रृंखला में अच्छा क्रिकेट खेला इस वजह से जीत हासिल कर पाए| पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी लेकिन हमने शुरुआत में कुछ ग़लत शॉट्स खेले जिस वजह से विकेट गंवाए| मेरी नज़र में टर्निंग पॉइंट क्या था वो तो मैं नहीं बता सकता लेकिन ये एक बड़ा मैदान था और हम उसी के अनुसार गेंदबाजी करते चले गए जो जीत का कारण बना|
मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार मिचेल मार्श को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद मार्श ने बताया कि मुझे ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना पसंद है| आगे मार्श ने कहा कि मैंने अपनी बल्लेबाज़ी के ऊपर काफी काम किया है| जाते-जाते मिचेल मार्श ने बताया कि मैं उम्मीद करता हूँ की दिल्ली टीम के लिए भी इसी तरह से खेलों|
एडम ज़म्पा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि मैं अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| भारत के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन करना गर्व की बात होती है| गेंदबाजी में कहा कि एगर ने काफी टाईट बोलिंग की जिसकी वजह से मुझे खुलकर गेंदबाजी करने का मौका मिला और मैं विकेट्स ले पाया| हम हमारे गेम प्लान पर टिके रहे और वही जीत का कारण बना|
मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने यहाँ पर साझेदारी नहीं की और विकटों को गंवाते चले गए जिसके कारण हम मैच में पीछे हो गए| आगे रोहित ने कहा कि ये समझना होगा कि हमें कहाँ पर सुधार करने की ज़रुरत है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमें इस सीरीज़ से काफी कुछ सीखने को मिला है| ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतर क्रिकेट खेला और उनके स्पिनर्स के साथ-साथ तेज़ गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की जो काबिले तारीफ़ है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस पूरे मुकाबले में सिर्फ एक ही अर्धशतक आया और वो केवल विराट (54) के बल्ले से था| एक समय जब कोहली और हार्दिक क्रीज़ पर थे तो भारत आसानी से इसे जीत रहा था लेकिन विकेट्स गिरने से दबाव भारत पर पड़ गया और वो गेम में पिछड़ गए| एडम ज़म्पा, पिच पर स्पिन के लिए मदद थी और इस खिलाड़ी ने उसका पूरा फायदा उठाया और महत्वपूर्ण समय में सफलता हासिल करते हुए खेल को अपनी टीम की तरफ पलट दिया| ज़म्पा के नाम इस पारी में 4 बहुमूल्य विकेट्स दर्ज हुई जिसने मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया| उनके अलावा एगर को 2 जबकि शॉन और मार्कस को 1-1 विकेट हासिल हुई| मेरी नज़र में कैरी और मार्कस की पहली पारी में हुई साझेदारी ने इस मुकाबले में फर्क पैदा कर दिया|
इसके जवाब में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की दरकार थी जो उन्हें सलामी जोड़ी ने दिलाई| रोहित और गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े लेकिन उसके बाद जैसे ही एक विकेट गिरी तब ऑस्ट्रेलिया ने टाईट गेंदबाजी करते हुए न केवल रन गति पर रोक लगाई बल्कि विकेट्स भी हासिल करती चली गई| स्काई और अक्षर को छोड़ दें तो सभी भारतीय बल्लेबाजों को स्टार्ट तो मिली लेकिन कोई भी उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया|
विराट कोहली और केएल राहुल काफी निराश होंगे खुद से क्योंकि जबतक वो क्रीज़ पर थे भारत इस मुकाबले में तगड़ी दिख रही थी लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा टीम इंडिया पूरी तरह से लड़खड़ा गई| साथ ही साथ हार्दिक पांड्या भी खुद से बेहद निराश होंगे क्योंकि वो भी सेट होकर टीम के लिए मैच विनिंग पारी नहीं खेल पाए| दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए आज सबकुछ शानदार रहा| पहले टॉस जीता और फिर बल्लेबाज़ी के दौरान मध्यक्रम में लड़खड़ाने के बाद अंत तक लड़कर बोर्ड पर 269 रनों का स्कोर खड़ा किया|
21 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने जीता फाइनल मुकाबला| 0-1 से सीरीज में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-1 से ट्रॉफी पर किया अपना कब्ज़ा| टेस्ट श्रिंखला अगर टीम इंडिया के नाम रही तो एकदिवसीय सीरीज में कंगारुओं ने बाज़ी मारी| कमाल की कप्तानी स्टीव स्मिथ द्वारा देखने को मिली है| बल्ले से भले ही इस दिग्गज ने रन नहीं बनाए लेकिन शानदार फील्डिंग और बेहतरीन कप्तानी के चलते टीम इंडिया को इस अहम मुकाबले में मात दे दी|
ओवर 49.1 : 248/10
0 रन
W
49.1
क. यादव
6 (15)
म. सिराज
3 (5)
म. स्टोइनिस
9.1-0-43-1
49.1
W
मार्कस स्टोइनिस To कुलदीप यादव OUT!
आउट!! रन आउट!!! इसी के साथ भारत की पारी हुई समाप्त!!! ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से शिकस्त दे दी है!!! तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से अपने नाम किया!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला और रन लेने भागे| इसी बीच गेंदबाज़ ने भागकर गेंद को पकड़ा| सिराज ने रन लेने से मना कर दिया| स्टोइनिस ने बॉल को कीपर की ओर थ्रो किया| जिसके बाद कैरी ने गेंद को पकड़ा और स्टंप्स पर लगा दिया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर ही रह गए| इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
ओवर 49 : 248/9
3 रन
148.1
048.2
148.3
148.4
048.5
048.6
म. सिराज
3 (5)
क. यादव
6 (14)
श. एबॉट
10-0-50-1
48.6
0
शॉन एबॉट To मोहम्मद सिराज
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर सिराज ने बल्ला चलाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हुआ और बॉल कीपर के हाथ में गई| भारत को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|
48.5
0
शॉन एबॉट To मोहम्मद सिराज
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
48.4
1
शॉन एबॉट To कुलदीप यादव
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
48.3
1
शॉन एबॉट To मोहम्मद सिराज
गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
48.2
0
शॉन एबॉट To मोहम्मद सिराज
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
48.1
1
शॉन एबॉट To कुलदीप यादव
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर 48 : 245/9
14 रन
147.1
147.2
647.3
447.4
W
47.5
247.6
म. सिराज
2 (1)
क. यादव
4 (12)
म. स्टोइनिस
9-0-43-1
47.6
2
मार्कस स्टोइनिस To मोहम्मद सिराज
दुग्गी!! इस बार वॉर्नर से मिस फील्ड हुई थी लेकिन फिर उसकी भरपाई करते हुए रोका| दो रन बचा लिया|
47.5
W
मार्कस स्टोइनिस To मोहम्मद शमी OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! मार्कस स्टोइनिस के हाथ लगी विकेट!! मोहम्मद शमी 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद अपनी ख़ुशी का इज़हार किया| 243/9 भारत|
47.4
4
मार्कस स्टोइनिस To मोहम्मद शमी
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
47.3
6
मार्कस स्टोइनिस To मोहम्मद शमी
छक्का!!! मोहम्मद शमी के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
47.2
1
मार्कस स्टोइनिस To कुलदीप यादव
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
47.1
1
मार्कस स्टोइनिस To मोहम्मद शमी
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर के पास गेंद एक टप्पा खाकर पहुँची| एक रन ही मिल सका|
ओवर 47 : 231/8
3 रन
046.1
146.2
046.3
046.4
146.5
146.6
म. शमी
3 (6)
क. यादव
3 (11)
म. स्टार्क
10-0-67-0
46.6
1
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
46.5
1
मिचेल स्टार्क To कुलदीप यादव
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
46.4
0
मिचेल स्टार्क To कुलदीप यादव
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
46.3
0
मिचेल स्टार्क To कुलदीप यादव
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
46.2
1
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर थर्ड मैन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
46.1
0
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|
ओवर 46 : 228/8
3 रन
W
45.1
1 LB
45.2
145.3
045.4
145.5
045.6
क. यादव
2 (8)
म. शमी
1 (3)
ए. जम्पा
10-0-45-4
45.6
0
एडम जम्पा To कुलदीप यादव
कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|