तो क्रिकेट फैन्स आज के इस पहले सेमी फाइनल मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इस प्रतियोगिता के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले के दौरान जो दक्षिण अफ्रीका और न्यू जीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 02.30 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मैच में अंतिम गेंद डाली जाने तक कुछ भी निश्चित नहीं होता है लेकिन हमने बेहतर तरह से खेल दिखाया और मैच को जीत लिया| आगे रोहित ने कहा कि इस स्कोर को चेज़ करना मुश्किल था क्योंकि पिच ऐसी नहीं थी कि आप आते ही बड़ा शॉट आसानी से लगा सकें| हमने यहाँ पर लक्ष्य का पीछा समझ बूझ के साथ किया| हमारे पास छह गेंदबाजी विकल्प मौजूद था और बल्लेबाज़ी में भी अंत तक गहराई थी जिससे टीम बेहतर बनी हुई है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हार्दिक ने अंत में जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ थी| ऐसे में अब हम फ़ाइनल में भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे|
स्टीव स्मिथ ने बात करते हुए कहा कि गेंदबाजों ने यहाँ काफी अच्छा काम किया| हाँ हमारे पास रन्स थोड़े कम थे जो हमें अंत में महंगा पड़ा| विकेट शुरुआत से अंतिम तक एक जैसी रही| ये एक टू पेस विकेट थी| हमने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान ग़लत समय पर कुछ विकेट्स गंवाई वरना हम 280 के पास चले जाते और तब इस मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता था| जाते-जाते कह गए कि गेंदबाजी में अनुभव कम था फिर भी सबने काफी अच्छा काम किया|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विराट कोहली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने साझेदारी बनाने को देखा और शुरुआत में गैप से सिंगल डबल खेलने की कोशिश की| आगे विराट ने कहा कि मेरी ये पारी लगभग वैसी है जैसी पाकिस्तान के सामने थी| मैं बेहतर साझेदारी करते हुए मैच के करीब पहुँचने को देखता हूँ और सामने वाली टीम की कोशिश ऐसे में विकटों को हासिल करने की होती है जिसमें वो गलती करते हैं और मैं वहां से बड़ा शॉट खेलने को देखता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मेरी कोशिश होगी कि फ़ाइनल मैच में अच्छा करते हुए जीत हासिल की जाये|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अय्यर के विकेट पतन के बाद अक्षर पटेल (27) को उनकी भूमिका निभाने ऊपर भेजा गया जहाँ वो कप्तान की उम्मीदों पर खरे साबित हुए| कोहली जबतक क्रीज़ पर रहे ज़रूरी रन रेट हमेशा 6 के आसपास रहा| इस बीच राहुल भी सही समय पर बड़ा शॉट लगाते हुए इस रन रेट को संतुलन में रख रहे थे लेकिन ज़म्पा के सामने कोहली ने अपना आपा खोया और ग़लत समय पर हवा में खराब शॉट खेला और अपनी विकेट गंवा दी| वहां से राहुल (42) और हार्दिक (28) की जोड़ी ने कोहली के आउट होने के बाद टीम को लक्ष्य के पार लेकर जाने की ज़िम्मेदारी उठाई और अंत में राहुल ने बड़ा शॉट लगाकर सभी भारतीय समर्थकों को मुस्कुराने का मौका दे दिया| अब इस जीत के बाद भारत फाइनल में है और कल देखना ये है कि उसका मुकाबला न्यू जीलैंड से होता है या फिर एक बार फिर सामने दक्षिण अफ्रीका आती है|
265 रनों के इस रन चेज़ में टीम इंडिया को जिस तरह की शुरुआत चाहिए थी वो पूरी तरह से नहीं मिल सकी| शुरुआत में रोहित शर्मा (28) को दो जीवनदान मिला जिसका वो पूरी तरह से फायदा नहीं उठा सके| वहीँ शुभमन गिल (8) भी आज सस्ते में निपट गए| तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली (84) और श्रेयस अय्यर (45) ने मिलकर 91 रनों की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को रन चेज़ की पटरी पर वापसी कराई| दोनों ने मिलकर सिंगल डबल से गेम को चलाया और फिर सही मौकों पर बाउंड्री लगाते हुए ज़रूरी रन रेट को कभी भी 6 से ऊपर नहीं जाने दिया|
जड्डू ने आकर मार्नस और खतरनाक जोश इंग्लिस का विकेट लिया और फिर कुछ देर बाद कप्तान स्मिथ भी एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में शमी के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए| उसके बाद से एक छोर पकड़कर कैरी ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी भी बल्लेबाज़ का ज्यादा देर साथ नहीं मिल सका| आखिरी के ओवरों में अगर कैरी रन आउट नहीं होते तो शायद ये स्कोर और भी बड़ा हो जाता लेकिन श्रेयस अय्यर की डायरेक्ट हिट ने काम कर दिया| भारतीय गेंदबाजों के शानदार कम बैक की वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 264 रनों पर रोक दिया|
इसके अलावा इस पारी की शुरुआत में कूपर कोन्नोली को महज़ 4 के स्कोर पर गंवाने के बाद ट्रैविस हेड (39) और कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिलकर पारी को सम्भाला और दूसरे विकेट के लिए महज़ 5 ओवर के भीतर 50 रनों की साझेदारी बना ली| इस बीच हेड अपने आक्रामक अवतार में दिखे और लगातार बड़े शॉट्स लगाते गए| भारत को उनके विकेट की सख्त दरकार थी तब वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में हेड का विकेट लेकर भारत को गेम में वापसी करा दी है| इसके बाद मार्नस लबुशेन (29) ने क्रीज़ पर टिककर कप्तान का साथ दिया और पारी को आगे बढ़ाया| जब ये दोनों खेल रहे थे तो लगा कि ऑस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर तक चला जाएगा लेकिन फिर वहां से विकेट पतन का दौर शुरू हुआ|
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का दुबई के इस मैदान पर इस महा मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कप्तान स्मिथ के शानदार 73 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 264 रनों का स्कोर बोर्ड पर खड़ा करने में कामयाब हो पाई| उनके अलावा मध्यक्रम में एलेक्स कैरी ने 61 रनों की पारी खेलते हुए टीम को इस विकेट पर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था|
टीम इंडिया विजयी!! दुबई के मैदान पर एक बार फिर से लहराया है तिरंगा!! इस जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है| ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है| साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया गया है| वाह जी वाह, आज जाकर करोड़ो भारतीय फैन्स को सुकून मिला होगा क्योंकि उस हार का बदला आज टीम इंडिया ने ले लिया है| दुबई के मैदान पर एक अहम मुकाबले में रन चेज़ करते हुए किंग कोहली ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया है| जहाँ मैटर बड़े होते हैं वहां विराट कोहली खड़े होते हैं और आज भी एक शानदार पारी विराट कोहली ने खेली और टीम की जीत की नींव रख दी|
48.1
6
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
छक्का!! इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकटों से शिकस्त देते हुए चैम्पियन ट्रॉफी के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!! लोकेश राहुल के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने स्पिन गेंद को मिड विकेट की ओर हवा में बड़ा शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इस दौरान पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 48 : 261/6
8 रन
147.1
047.2
1 WD
47.3
447.3
047.4
W
47.5
247.6
र. जडेजा
2 (1)
ल. राहुल
36 (33)
न. एलिस
10-0-49-2
47.6
2
नाथन एलिस To रवींद्र जडेजा
दो रन मिल गया यहाँ पर| जीत से अब 4 रन दूर भारत| सिंगल ही था लेकिन लॉन्ग ऑन से वाइड थ्रो बल्लेबाज़ी एंड पर आया जिसका कोई बैक अप नहीं था| बल्लेबाजों ने उसका फायदा उठाकर दो रन भाग लिया है|
रवीन्द्र जडेजा अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| जीत से 6 रन दूर है भारत|
47.5
W
नाथन एलिस To हार्दिक पंड्या OUT!
आउट!! कैच आउट!! हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! नाथन एलिस के हाथ लगी एक और विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर ग्लेन मैक्सवेल पीछे मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 259/6 भारत, जीत के लिए 13 गेंदों पर 6 रनों की ज़रुरत है|
47.4
0
नाथन एलिस To हार्दिक पंड्या
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
47.3
4
नाथन एलिस To हार्दिक पंड्या
चौका!! हार्दिक ने लगाया एक और बेहतरीन शॉट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से मिड ऑन फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 6 रनों की ज़रुरत है|
47.3
wd
नाथन एलिस To हार्दिक पंड्या
वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| ऐसे में फील्ड अम्पायर ने वाइड करार दिया|
47.2
0
नाथन एलिस To हार्दिक पंड्या
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
47.1
1
नाथन एलिस To लोकेश राहुल
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया|
ओवर 47 : 253/5
15 रन
146.1
146.2
146.3
046.4
646.5
646.6
ह. पंड्या
24 (20)
ल. राहुल
35 (32)
ए. जम्पा
10-0-60-2
46.6
6
एडम जम्पा To हार्दिक पंड्या
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स हार्दिक के बल्ले से आता हुआ!! भारत अब जीत के करीब पहुँचता हुआ!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवा में शॉट लगाया| गेंद गई काफी दूर सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| हार्दिक के साथ ड्रेसिंग रूम में विराट और शमी भी खुश दिखाई दिए| 18 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
46.5
6
एडम जम्पा To हार्दिक पंड्या
छक्का!! हार्दिक पंड्या के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 19 गेंदों पर अब 18 रनों की दरकार है|
46.4
0
एडम जम्पा To हार्दिक पंड्या
लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|
46.3
1
एडम जम्पा To लोकेश राहुल
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
46.2
1
एडम जम्पा To हार्दिक पंड्या
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरे के लिए भागे थे हार्दिक लेकिन इसी बीच उनका पैर घूम गया और वो वापिस क्रीज़ में लौट आए|
46.1
1
एडम जम्पा To लोकेश राहुल
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 46 : 238/5
1 रन
045.1
145.2
045.3
045.4
045.5
045.6
ह. पंड्या
11 (16)
ल. राहुल
33 (30)
न. एलिस
9-0-41-1
45.6
0
नाथन एलिस To हार्दिक पंड्या
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति!! छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया| 24 गेंदों पर अब 27 रनों की दरकार है|
45.5
0
नाथन एलिस To हार्दिक पंड्या
एक और डॉट गेंद!! इस बार फिर से गेंदबाज़ की ओर हार्दिक ने शॉट लगाया| एलिस ने खुद बॉल को पकड़ा| रन नहीं हुआ|
45.4
0
नाथन एलिस To हार्दिक पंड्या
एक और डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
45.3
0
नाथन एलिस To हार्दिक पंड्या
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|