तो क्रिकेट फैन्स इस महामुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, अब इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 1 मार्च को इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवींद्र जडेजा को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपनी गेंदबाज़ी को इंजॉय कर रहा था| इस पिच पर गेंदबाज़ी करना मुझे पसंद है क्योंकि यहाँ पर गेंद स्पिन अच्छी होती है| आगे जडेजा ने कहा कि मुझे पता था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ज़्यादातर स्वीप या रिवर्स स्वीप शॉट खेलने को जायेंगे इसलिए मैंने विकेट लिए पकड़कर रखी| जाते-जाते रवींद्र जडेजा ने बताया कि मैं विकेट टू विकेट ही गेंदबाज़ी करने को देख रहा था इस लिए मुझे सफलता मिलती गई|
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| हमने शानदार वापसी की और मुकाबले में विजय हासिल की| हमने लीड नहीं ली थी लेकिन आज जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने काम किया वो काबिले तारीफ है| हमे मालूम था कि वो आज आकर बड़े शॉट्स खेलेंगे इसलिए हमने पैनिक नहीं होना है और अपनी लाइन और लेंथ को पकड़कर रखना है और हमने वही किया| यहाँ पिच में नमी होती है लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है विकेट स्लो होती जाती है| अश्विन और जडेजा पर कहा कि वो इस तरह की परिस्थिति के मास्टर हैं और उन्हें पता है कि कब क्या करना है| अक्षर और अश्विन के बीच हुई शतकीय साझेदारी पर कहा कि उसकी वजह से हम मुकाबले में बराबरी पर आ सके|
मैच गंवाकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि हमने पहली पारी में जो 260 रनों के ऊपर का स्कोर किया था जो इस पिच पर अच्छा स्कोर था| आगे कमिंस ने बोला कि भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा क्रिकेट खेला और कुछ साझेदारी की जिसके कारण वो 262 रनों तक पहुँच गए| जाते-जाते पैट कमिंस ने बताया कि मैं निराश हूँ क्योंकि मैच में हम आगे थे लेकिन ख़राब शॉट खेलकर हमने विकटों को गंवाया और हम मैच हार गए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि इसी दौरान टॉड मर्फी ने विराट का शिकार किया| वहीँ दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा (31) ने अपने टेस्ट करियर के 100वें मुकाबले में नाबाद पारी खेलते हुए श्रीकर भरत (23) के साथ टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी दौरान मेहमान टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कुल 3 ही गेंदबाजों इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें नाथन लायन ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि टॉड मर्फी के हाथ एक विकेट आई| वहीँ और किसी गेंदबाज़ को कमिंस ने गेंदबाज़ी करवाना भी सही नहीं समझा| लेकिन एक बार जो इस मुकाबले में सबसे ज्यादा ऊपर रखी जायेगी वो है भारत की पहली पारी में अक्षर और अश्विन को वो शतकीय साझेदारी जिसने भारत को मुकाबले में बराबरी पर लाया था|
एक ओर से जहाँ जडेजा ने 7 विकटों को हासिल करते हुए फाईफ़ार लिया| तो वहीँ अश्विन ने भी उनका पूरा साथ देते हुए 3 बल्लेबाजों का शिकार किया और तीसरे दिन पूरी तरह से मुकाबले को पलटकर रख दिया| भारत के सामने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों का ही लक्ष्य खड़ा किया| जिसके हासिल करने रोहित की सेना मैदान पर आई लेकिन दुर्भाग्य से केएल राहुल (1) ने अपना विकेट गंवा दिया| वहीँ रोहित शर्मा (31) ने दूसरे छोर से तेज़ी के साथ रन बनाया लेकिन एक खराब कॉल के चलते वो भी रन आउट हो गए| ऐसे में भारतीय टीम कुछ मुश्किलों में नज़र आ रही थी| तब मैदान पर आए विराट कोहली (20) ने आक्रामकता दिखाई और तेज़ी से रन बनाने लगे|
टॉस जीतकर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया| जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने 263 रनों पर कमिंस की सेना को किया ढेर| वहीँ भारतीय टीम अक्षर पटेल के 74 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 262 रनों तक पहुँच पाई| हालाँकि ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बड़ी लीड हासिल करने में कामयाब हो जाएगी तभी रोहित शर्मा ने नई रणनिति बनाई और तीसरे दिन की सुबह एक भी ओवर तेज़ गेंदबाजों से ना करवाते हुए स्पिनरों पर भरोसा जताया| वहीँ इस भरोसे पर खरे उतरे सर जडेजा और करामाती अश्विन|
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने एक बार फिर से लहराया तिरंगा!! इस स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड रहेगा बरकरार!! पिछले 35 सालों में एक भी मुकाबला दिल्ली के इस मैदान पर नहीं हारी है टीम इंडिया!!! भारतीय स्पिनरों का चला जादू!! अश्विन ने किया कमाल!! तो सर जडेजा ने अपनी गेंदबाज़ी से मेहमान टीम के बल्लेबाजों को किया बेहाल!! करीब आठ सेशन चला ये दूसरा टेस्ट मुकाबला जहाँ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकटों से करारी शिकस्त देते हुए इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से अपनी बढ़त बना ली है|
ओवर 26.4 : 118/4
4 रन
026.1
026.2
026.3
426.4
च. पुजारा
31 (74)
श. भरत
23 (22)
ट. मर्फी
6.4-2-22-1
26.4
4
टॉड मर्फी To चेतेश्वर पुजारा
चौका! पुजारा के बल्ले से निकले विनिंग रन्स!! इसी के साथ 2-0 से भारत ने इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बढ़त हासिल कर ली है| पुजारा ने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट बाउंड्री की तरफ इसे खेला, गेंद टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चली गई|
26.3
0
टॉड मर्फी To चेतेश्वर पुजारा
फिर से किया क़दमों का इस्तेमाल लेकिन शरीर से गेंद को खेला|
26.2
0
टॉड मर्फी To चेतेश्वर पुजारा
इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
26.1
0
टॉड मर्फी To चेतेश्वर पुजारा
आगे आकर गेंद को खेला, गैप नहीं हासिल हुआ|
ओवर 26 : 114/4
9 रन
025.1
125.2
625.3
125.4
125.5
025.6
श. भरत
23 (22)
च. पुजारा
27 (70)
ट. हेड
1-0-9-0
25.6
0
ट्रैविस हेड To श्रीकर भरत
डॉट गेंद! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया|
25.5
1
ट्रैविस हेड To चेतेश्वर पुजारा
सिंगल और अब स्कोर हो गया बराबर!! पुजारा ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
25.4
1
ट्रैविस हेड To श्रीकर भरत
इस बार समझदारी से खेलते हुए सिंगल लिया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
25.3
6
ट्रैविस हेड To श्रीकर भरत
छक्का! कड़क स्वीप शॉट| अब जीत से महज़ 3 रन दूर भारत| टीम इंडिया के फैन्स पूरी तरह से जश्न मनाते हुए| कमाल का स्वीप शॉट करते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया| लाजवाब बल्लेबाज़ी भरत द्वारा|
25.2
1
ट्रैविस हेड To चेतेश्वर पुजारा
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
25.1
0
ट्रैविस हेड To चेतेश्वर पुजारा
ऑफ़ स्पिन गेंद| लेग साइड पर खेला, गैप नहीं मिला|
ओवर 25 : 105/4
8 रन
024.1
424.2
024.3
024.4
024.5
424.6
श. भरत
16 (19)
च. पुजारा
25 (67)
म. कुहेनमैन
7-0-38-0
24.6
4
मैथ्यू कुहेनमैन To श्रीकर भरत
चौका! एक और बाउंड्री भरत के बल्ले से निकलती हुई| अब सिर्फ जीत से 10 रन दूर भारत| ये पारी इस युवा बल्लेबाज़ को काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगी| कमाल का ड्राइव दिखाते हुए यहाँ पर| सभी ने इसकी सराहना की है|
24.5
0
मैथ्यू कुहेनमैन To श्रीकर भरत
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
24.4
0
मैथ्यू कुहेनमैन To श्रीकर भरत
ओह!! वेल लेफ्ट!! ऑफ़ स्टम्प के काफी पास की गेंद को लीव कर दिया|
24.3
0
मैथ्यू कुहेनमैन To श्रीकर भरत
इस बार अंदर आती गेंद को डिफेंड कर दिया| रन नहीं हुआ|
24.2
4
मैथ्यू कुहेनमैन To श्रीकर भरत
एक और चौका भरत के बल्ले से आता हुआ! इसी के साथ भारत के 100 रन्स भी पूरे हुए| लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
24.1
0
मैथ्यू कुहेनमैन To श्रीकर भरत
इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
ओवर 24 : 97/4
6 रन
123.1
423.2
023.3
023.4
023.5
123.6
श. भरत
8 (13)
च. पुजारा
25 (67)
न. लायन
12-3-49-2
23.6
1
नाथन लायन To श्रीकर भरत
छोटी गेंद, लेग साइड पर उसे पुल कर दिया जहाँ से एक रन हासिल कर लिया| 97/4 भारत|
23.5
0
नाथन लायन To श्रीकर भरत
मिड ऑफ़ पर पुश करते हुए फील्डर के आगे से रन भागना चाहते थे भरत लेकिन पुजारा ने मना कर दिया| सही कॉल होगा ये|
23.4
0
नाथन लायन To श्रीकर भरत
इस बार मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन फील्डर ने डाईव लगाकर उसे रोक दिया|
23.3
0
नाथन लायन To श्रीकर भरत
इस बार डिफेंड करने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
23.2
4
नाथन लायन To श्रीकर भरत
चौका! ओह कमाल का शॉट!! कवर्स ड्राइव वो भी ऑफ़ स्पिनर को इस पिच पर, तारीफ की जानी चाहिए| बढ़िया पोजीशन में आकर ड्राइव किया और गैप से चौका बटोर लिया|