तो क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, दूसरे टेस्ट मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 17 फरवरी से दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवींद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने करीब 5 महीनों के बाद आकर अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे जडेजा ने कहा कि मैं जब गेंदबाज़ी कर रहा था तो बस गेंद को सही लाइन और लेंथ पर रखने की कोशिश कर रहा था जिससे कि बल्लेबाज़ गलती कर रहे थे और मुझे विकेट मिल रही थी| जाते-जाते रवींद्र जडेजा ने ये भी कहा कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी के ऊपर भी ध्यान दे रहा हूँ और मुझे उसमें काफी आनंद आ रहा है|
रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि श्रृंखला शुरू होने से पहले मैंने काफी चीज़ों के बारे में सोचा था| हमें एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी जो यहाँ पर मिली है| मैंने चोट के कारण कुछ टेस्ट मुकाबले मिस किये हैं लेकिन अब जब मैंने वापसी की है तो उसे शानदार तरीके से निभाना चाहूँगा| हाँ चोट के बाद मुझे वापसी करना आता है| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि पिछले कुछ सालों से हम जिस तरह की पिच पर खेल रहे हैं उससे काफी कुछ सीखने को मिला है और ये भी फायदा हुआ है कि हमें और भी ध्यानपूर्वक खेलना होता है| इस तरह की पिच पर गेंदबाजों पर दबाव डालना होता है और उसके लिए अलग-अलग तह के शॉट्स लगाने होते हैं जो कारगर साबित हो| आगे कहा कि जब आप बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगा देते हैं तो सामने वाली टीम दबाव में आती है| स्पिनर्स ने तो अच्छा किया ही है लेकिन शमी और सिराज ने भी अपनी तेज़ गेंदबाजी से कमाल किया है|
मैच गंवाकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि भारतीय टीम ने काफी अच्छा खेला जिसके कारण उन्हें जीत हासिल हुई| आगे कमिंस ने कहा कि पिच से गेंद काफी स्पिन हो रही थी जिसके कारण हमारे बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत आई| कमिंस ने ये भी कहा कि हमने पहली पारी में करीब 100 रन कम बनाए| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हम अब अपने अगले मुकाबले में बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे और डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे मैं ख़ुश हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
आर अश्विन ने बात करते हुए कहा कि ये काफी अच्छा मुकाबला रहा हमारे लिए| तारीफ बल्लेबाजों की होनी चाहिए| उन्होंने काफी लम्बा खेला और सामने वाली टीम को एक लम्बे समय तक मैदान पर रखा| नाईट वॉच मैन के रूप में आने पर कहा कि मैंने पुजारा से बात की और हमने ये तय किया कि मुझे जाना चाहिए| आगे कहा कि विकेट थोड़ा स्लो थी, आपको बल्लेबाज़ को ड्राइव कराते हुए आउट कराना था जो हमने किया| इसपर कैरी और उछाल थोड़ा कम था जिसका हमने फायदा उठाया| जडेजा पर कहा कि वो एक शानदार फॉर्म में हैं| सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी और फील्डिंग में भी वो कमल हैं| उनको अपने पार्टनर के रूप में पाना मेरे लिए गर्व की बात है|
तभी एक बार फिर से अश्विन ने आकर पीटर हैंड्सकॉम्ब को एलबीडबल्यू आउट करते हुए आधी मेहमान टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया| ऐसे में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही थी जिसे संभलने का भी मौका अश्विन ने नहीं दिया और कैरी का विकेट लेकर अपना 31वां फाईफ़ार पूरा किया| वहीँ कुछ देर बाद फिर अक्षर और शमी ने भी अपने विकटों के खाते को खोला| जिसके बाद 91 रनों पर पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सिमट गई| इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें आर अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट निकालकर दिया जबकि जडेजा और शमी के हाथ 2-2 सफलता आई| वहीँ अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया| जिसके कारण भारत के हाथ एक बड़ी जीत लग सकी| इस पूरे मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाज़ी उस स्तर की नज़र नहीं आई जिसके लिए वो जाने जाते हैं|
जिसके बाद मैदान पर आए मार्नस लबुशेन (17) का शिकार सर जडेजा ने किया| वहीँ दूसरे छोर से अश्विन ने अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपा कर दिया और पहले डेविड वॉर्नर (10) को पवेलियन की ओर चलता किया| तो उसके कुछ ही देर बाद मैट रेनशॉ (2) का विकेट लेकर मेहमान टीम को बैक फुट पर ला दिया| वहीँ एक छोर से फिर स्मिथ ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे की ओर ले जाने लगे|
तो वहीँ लोअर मिडिल ऑर्डर में सर जडेजा (70) ने एक छोर पकड़कर बल्लेबाज़ करते हुए अर्धशतक लगाया जबकि अक्षर पटेल (84) के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारी ने भारत के स्कोर को 400 रनों तक पहुँचाया और 223 रनों की बड़ी लीड भी दिलादी| हालाँकि फिर दूसरी पारी में कमिंस की सेना बल्लेबाज़ी करने आई तो ऐसा लगा कि यहाँ से मेहमान टीम मुकाबले में वापसी करती हुई दिखाई देगी| लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका एक बार फिर से उस्मान ख्वाजा (5) के रूप में लगा भारतीय गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ गया|
टीम इंडिया के हाथ लगी एक बड़ी जीत, नागपुर टेस्ट किया अपने नाम! पहले जडेजा का चला जादू तो फिर रोहित ने खेली कप्तानी पारी!!! अंत में अश्विन की आंधी में गुम हो गई ऑस्ट्रेलियाई टीम!!! भारत ने एक पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया की टीम को दी करारी शिकस्त!!! इस दूसरी पारी में मेहमान टीम महज़ 91 रनों पर हुई ऑल आउट और भारत ने 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में 1-0 अपनी बढ़त बना ली है| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई मेहमान टीम महज़ 177 रनों पर सिमट गई| जिसके बाद भारतीय टीम ने जवाब में शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की| एक तरफ से जहाँ रोहित शर्मा (120) ने बेहतरीन पारी खेलकर शतक जड़ दिया|
32.3
W
मोहम्मद शमी To स्कॉट बोलैंड OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! 132 रन और एक पारी से टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है| 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है| महज़ तीन दिन के अंदर ही ये टेस्ट मैच समाप्त हो गया| शमी को मिली उनकी दूसरी सफलता| स्मिथ एक छोर पर नाबाद रह गए| इस बार लेंथ गेंद जो पड़कर अंदर आई| बल्लेबाज़ गेंद की गति और स्विंग से चकमा खा गए| बॉल तेज़ी से अंदर आई और पैड्स को हिट कर गई| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| रिव्यु भी बल्लेबाज़ द्वारा लिया गया जो उनके पक्ष में नहीं गया| महज़ 91 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी|
32.2
1
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
32.1
0
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
ओवर 32 : 90/9
2 रन
031.1
1 NB
31.2
031.2
031.3
131.4
031.5
031.6
स. बोलैंड
0 (2)
स. स्मिथ
24 (49)
र. जडेजा
12-3-34-2
31.6
0
रवींद्र जडेजा To स्कॉट बोलैंड
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
31.5
0
रवींद्र जडेजा To स्कॉट बोलैंड
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई एक टप्पा खाकर स्लिप फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं हो सका|
31.4
1
रवींद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
31.3
0
रवींद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
31.2
0
रवींद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड क्र दिया|
31.2
nb
रवींद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
नो बॉल! ओह!! ये तो अलग सा ही कुछ हो गया| स्मिथ क्लीन बोल्ड हो गए थे इस गेंद पर लेकिन अम्पायर ने नो बॉल चेक किया और पाया कि ये एक नो बॉल ही है| यानी अभी भी भारत को जीत के लिए कुछ और वक़्त का इंतज़ार करना होगा| जडेजा का पैर क्रीज़ लाइन पर ही था लेकिन फूट लैंड काफी बाहर हुआ था| स्मिथ इस गेंद को डिफेंड करने गए थे और लाइन और टर्न से बीट हुए और डंडे पर जा लगी थी गेंद| सबने जीत का जश्न मनाना शुरू भी कर दिया था लेकिन अम्पायर ने तभी उसे नो करार दिया|
31.1
0
रवींद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
डॉट गेंद!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
ओवर 31 : 88/9
1 रन
030.1
030.2
030.3
130.4
030.5
W
30.6
न. लायन
8 (20)
स. स्मिथ
23 (44)
म. शमी
4-1-12-1
30.6
W
मोहम्मद शमी To नाथन लायन OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! मोहम्मद शमी के नाम पहली सफलता| भारत अब जीत से महज़ 1 विकेट दूर| 8 के स्कोर पर अब लायन भी लौटे पवेलियन| शमी ने अपनी यॉर्कर गेंद से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| गति से पूरी तरह से चकमा खा गए लायन| पड़कर काफी तेज़ी से स्विंग होकर अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर बल्ला लगाना चाहा लेकिन बीट हुए और बॉल सीधा जाकर लेग स्टम्प को उड़ा गई और बूम| 88/9 ऑस्ट्रेलिया|
30.5
0
मोहम्मद शमी To नाथन लायन
गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| ऑफ़ साइड पर गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|
30.4
1
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
इस बार पैरो पर डाली गई फुल बॉल| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| गैप से एक रन बटोर लिया|
30.3
0
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
इस बार टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
30.2
0
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
डॉट गेंद!! बल्लेबाज़ को अपनी गति और लाइन से छका दिया| कोई रन नहीं हुआ| अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा|
30.1
0
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
ओवर 30 : 87/8
5 रन
129.1
429.2
029.3
029.4
029.5
029.6
न. लायन
8 (18)
स. स्मिथ
22 (40)
र. जडेजा
11-3-32-2
29.6
0
रवींद्र जडेजा To नाथन लायन
एक और डॉट गेंद!! अच्छी बॉल थी जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
29.5
0
रवींद्र जडेजा To नाथन लायन
इस बार अपनी टर्न और उछाल से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा|
29.4
0
रवींद्र जडेजा To नाथन लायन
एक और डॉट गेंद यहाँ पर हमें देखने को मिली है| बल्लेबाज़ ने इसे भी ब्लॉक कर दिया|
29.3
0
रवींद्र जडेजा To नाथन लायन
इस बार कवर्स की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका|