तो प्यारे दोस्तों फ़िलहाल इस दूसरे टी20 मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के साथ जो 17 जनवरी को बैंगलोर के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अक्षर पटेल को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे अक्षर ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में धीमी गति की बॉल डालने की कोशिश कर रहा हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जिस लाइन पर मैं गेंदबाज़ी करता हूँ वहां पर मैं हमेशा तैयार रहता हूँ कि मुझे उसी लाइन पर बाउंड्री भी पड़ सकती है| ये भी बताया कि मुझे अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी आत्मविश्वास मिला है जिसे मैं जारी रखने को देख रहा हूँ|
रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि टीम के लिए ये एक अच्छी जीत है| मैंने अबतक जितना क्रिकेट खेला है उससे मैं काफी खुश हूँ| टीम आपस में जो बात करती है मैदान पर हम वो करते जा रहे हैं| युवा बल्लेबाजों पर कहा कि वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं| यशस्वी पर बताया कि वो भारत के लिए तीनों फ़ॉर्मेट खेलते हैं और हमें एक मज़बूत स्टार्ट प्रदान करते हैं| दुबे के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें जिस तरह की ज़िम्मेदारी सौंपी गई वो उसपर खरे उतरे हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए अफगानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बताया कि हमने शुरुआत बेहतर अंदाज़ में किया था लेकिन बीच के ओवर्स में हम तेज़ गति से रन नहीं बना सके| आगे इब्राहिम ने कहा कि हम कुछ जगह पर गलतियाँ कर रहे हैं जिसे हम टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ठीक करने की कोशिश करेंगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि गुलबदीन नैब ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वो देखकर काफी अच्छा लगा|
शिवम दुबे ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि रोहित भाई मेरे प्रदर्शन से खुश हैं| उन्होंने मेरी पारी की तारीफ भी की है। जयसवाल पर कहा कि हम दोनों बड़े शॉट्स लगाने वाले खिलाड़ी हैं और हम अपना खेल जानते हैं। मेरी भूमिका स्पिनरों को आड़े हाथ लेने की थी और मैं उसमें सफल भी हुआ| ये भी कहा कि हमारी योजना आक्रमण करने और मुकाबले को जल्दी समाप्त करने की थी जिसमें हम सफल भी हुए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
भारत जब जीत से महज़ 18 रन दूर था तब करीम जनत ने एक ही ओवर में जयसवाल और जितेश शर्मा का विकेट लेकर कुछ देर के लिए रन चेज़ की गति को धीमा किया लेकिन फिर रिंकू और दुबे ने समझदारी के साथ उसे अंजाम तक पहुंचाया| एक बार फिर से टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा का रन चेज़ करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| इस फ्लैट पिच पर ऐसा लगा था कि अफगानी स्पिनर्स कुछ कमाल दिखा पाएंगे लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी एक ना चलने दी| वहीँ पहली पारी में अक्षर और बिश्नोई की जोड़ी ने अपनी गेंद से कमाल किया था लेकिन वो काम अफगानी स्पिनर्स अंजाम नहीं दे पाए और अंत में भारत के हाथ एक बड़ी जीत दर्ज हो गई| अब यहाँ से देखना ये है कि तीसरे और अंतिम मुकाबले में क्या मेहमान टीम जीत हासिल कर पाती है या फिर भारत उन्हें क्लीन स्वीप कर देगा|
फिर जब विराट कोहली (29) का विकेट गिरा तो उसके बाद जायसवाल (68) और शिवम दुबे (63) ने मिलकर टीम इंडिया की गाड़ी को आगे बढ़ाया और एक के बाद एक झन्नाटेदार शॉट्स लगाते हुए 92 रन जोड़े और अपनी टीम को मुकाबले में इतना ऊपर ले आये कि वहां से मेहमान टीम का गेम में वापिस आना ना मुमकिन हो गया| इस बीच मोहम्मद नबी के एक ओवर में हैट्रिक छक्का लगाकर दुबे ने अपने धमाकेदार फॉर्म का नमूना पेश किया| दोनों ही बल्लेबाजों ने लगातार काउंटर अटैक जारी रखा और अपना-अपना अर्ध शतक पूरा करते हुए भारत को लक्ष्य के बेहद पास ले आये|
टीम इंडिया विजयी!! 2-0 से सीरीज पर अजय बढ़त हासिल कर ली है| यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे की क्लास के आगे पूरी तरह से बिखर गई अफगानी टीम| रन चेज़ में एक बार फिर से नहीं चला कप्तान रो हिट मैन शर्मा का बल्ला लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने मचाया अपने बल्ले से हल्ला| 172 रनों के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत रोहित के विकेट के रूप में निराशाजनक अंदाज़ में हुई लेकिन उसके बाद यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली ने 57 रनों की तेज़ तर्रार साझेदारी करते हुए अपनी टीम को ना केवल मुकाबले में वापसी कराई बल्कि पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया|
15.4
lb
फजलहक फारूकी To शिवम दुबे
लेग बाई के रूप में आया एक रन!! इसी के साथ भारत ने अफगानिस्तान की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद की गति से बीट हो गए दुबे| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में एक रन ले लिया| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
15.3
0
फजलहक फारूकी To शिवम दुबे
यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| टप्पा खाकर गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं आ सका|
15.2
1
फजलहक फारूकी To रिंकू सिंह
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! फुल टॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
15.1
0
फजलहक फारूकी To रिंकू सिंह
ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल पाया|
ओवर 15 : 171/4
7 रन
414.1
014.2
114.3
014.4
114.5
114.6
र. सिंह
8 (7)
श. दुबे
63 (30)
क. जनत
2-0-13-2
14.6
1
करीम जनत To रिंकू सिंह
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए बस 2 रन चाहिए|
14.5
1
करीम जनत To शिवम दुबे
सिंगल!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|
14.4
0
करीम जनत To शिवम दुबे
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
14.3
1
करीम जनत To रिंकू सिंह
मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
14.2
0
करीम जनत To रिंकू सिंह
यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
14.1
4
करीम जनत To रिंकू सिंह
चौका!!! रिंकू सिंह के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट लगाया| बॉल गई सीधा बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| अब भारत को जीत के लिए 5 रन की ज़रुरत है|
ओवर 14 : 164/4
8 रन
113.1
013.2
113.3
413.4
113.5
113.6
र. सिंह
2 (3)
श. दुबे
62 (28)
फ. फारूकी
3-0-27-1
13.6
1
फजलहक फारूकी To रिंकू सिंह
छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 9 रन चाहिए|
13.5
1
फजलहक फारूकी To शिवम दुबे
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
13.4
4
फजलहक फारूकी To शिवम दुबे
चौका!! शिवम दुबे के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
13.3
1
फजलहक फारूकी To रिंकू सिंह
सिंगल!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
13.2
0
फजलहक फारूकी To रिंकू सिंह
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
13.1
1
फजलहक फारूकी To शिवम दुबे
लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
रिंकू सिंह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
ओवर 13 : 156/4
7 रन
412.1
112.2
W
12.3
1 LB
12.4
112.5
W
12.6
ज. शर्मा
0 (2)
श. दुबे
56 (25)
क. जनत
1-0-6-2
12.6
W
करीम जनत To जितेश शर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद नबी बोल्ड करीम जनत| एक और विकेट का पतन| बिना खाता खोले जितेश वापिस लौटे| करीम को मिली उनके खाते की दूसरी विकेट| मिड ऑफ़ पर फील्डर का एक आसान सा कैच देखने को मिला| गुड लेंथ गेंद| जोर से शॉट लगाने गए लेकिन उछाल और गति से चकमा खा गए| बल्ले के उपरी भाग को लगकर मिड ऑफ़ की तरफ हवा में गई गेंद जिसे लपक लिया गया| 156/4 भारत, लक्ष्य से 17 रन दूर|
12.5
1
करीम जनत To शिवम दुबे
ऑफ़ साइड पर गई गेंद बल्ले का टो एंड लगने के बाद| गैप था उस तरफ जहाँ से एक रन मिला| पुल शॉट यहाँ पर लगाने गए थे लेकिन गति से चकमा खाए थे|
12.4
lb
करीम जनत To जितेश शर्मा
एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो सकता था| पड़कर अंदर आई बॉल, पुल मारने गए, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| गैप में गई जहाँ से लेग बाई का एक रन मिल गया|
12.3
W
करीम जनत To यशस्वी जयसवाल OUT!
आउट!! कैच आउट!! काफी देर के बाद मेहमान टीम के गेंदबाज़ के हाथ लगी विकेट!! 92 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! करीम जनत के हाथ लगी पहली सफ़लता| यशस्वी जयसवाल 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की लाइन में पूरी तरह से अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई| गेंदबाज़ ने की कैच की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| 154/3 भारत|