तो प्यारे दोस्तों फ़िलहाल इस पहले टी20 मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो 14 जनवरी को इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम दुबे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि यहाँ पर काफी ठंड है लेकिन मुझे इस मैदान पर खेलकर आनंद आया| आगे बात करते हुए दुबे ने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो मैं दबाव में था लेकिन जैसे ही मैंने 2 से 3 गेंद खेली तो मुझे आत्मविश्वास मिल गया| मुझे बस गेंद पर ध्यान केंद्रित करना था जो मैंने किया और सफलता मिलती चली गई|
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि आज काफी ठंड थी| हाँ जब उस वक़्त कैच के दौरान मुझे ऊँगली पर चोट लगी थी तो काफी दर्द हुआ था लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ| हमने गेंदबाजी में अच्छा काम किया जिसकी वजह से मुकाबला इतनी आसानी से जीत पाए| रोहित ने अपने रन आउट पर कहा कि ये सब चीज़ें मैदान पर होती रहती हैं| हाँ उस वक़्त इंसान परेशान होता है लेकिन कुछ समय बाद सब ठीक हो जाता है| शिवम दुबे ने जिस तरह से एक छोर पकड़कर बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है और अंत में रिंकू को जिस काम के लिए टीम में जाना जाता है वो उन्होंने शानदार तरीके से अंजाम दिया| आगे कहा कि हम अगले मुकाबले में और भी बेहतर प्रदर्शन करने को देखेंगे|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए अफगानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बताया कि हमने करीब 20 से 30 रन कम बनाए थे जिसके कारण हम मैच को नहीं जीत सके| आगे इब्राहिम ने कहा कि हमने शुरुआत बेहतर किया था लेकिन जैसे ही गुरबाज़ का विकेट गिरा फिर मैं भी आउट हो गया और रन गति में गिरावट आ गई| गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन ड्यू की वजह से गेंद को ग्रिप करना मुश्किल हो रहा था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अपने अगले मुकाबले में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
तिलक के आउट होने के बाद जितेश शर्मा (31) ने दुबे का साथ दिया और 45 रन जोड़ते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ाया| इस रन चेज़ में टीम इंडिया को जिन साझेदारियों की दरकार थी वो उन्हें मिलती चली गई और अंत में एक शानदार जीत भारतीय टीम के हाथ लग गई| वहीँ इस बेहतरीन बल्लेबाज़ी ट्रैक पर अफगानिस्तान की तरफ से इस लक्ष्य को डिफेंड करते हुए आज कोई भी ऐसा गेंदबाज़ नज़र नहीं आया जो भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगा सके| कहीं ना कहीं मेहमान टीम को राशिद खान की कमी काफी खली है| दूसरी तरफ अपने कम बैक पर शिवम दुबे ने एक मैच विनिंग अर्ध शतक जड़ते हुए टीम में अपने चयन को बिलकुल सही साबित कर दिया| अब यहाँ से देखना ये है कि दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम किस अंदाज़ में क्रिकेट खेलती है और क्या वो सीरीज में वापसी कर पाती है या नहीं, ये तो आगे आने वाला वक़्त ही बताएगा|
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रन चेज़ करने फैसला सही साबित हो गया| पहली पारी में मोहम्मद नबी की 42 रनों की तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी के दमपर मेहमान टीम ने बोर्ड पर 158 रन लगा दिए थे जो पहले ओवर में रोहित के विकेट के बाद थोड़ा मुश्किल ज़रूर हो गया था लेकिन युवाओं ने बताया कि क्यों टीम के कोच उनपर इतना भरोसा जता रहे हैं| 23 रनों की तेज़ पारी खेलने के बाद गिल ने भी अपना विकेट गंवा दिया था जिसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे की जोड़ी ने समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया की गाड़ी को वापिस पटरी पर लाया और 44 रन जोड़ दिए|
मोहाली के मैदान पर चला शिवम दुबे (60) का बल्ला जिसकी बदौलत भारत ने इस पहले टी20 मुकाबले में जीत हासिल की है| 3 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है| रन चेज़ की शुरुआत रोहित शर्मा के विकेट के साथ हुई लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने जीत का ब्युगल बजा दिया| अफगानी गेंदबाजों के सामने चमका टीम इंडिया का युवा मध्यक्रम और 159 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट रहते हासिल कर लिया| हालाँकि पॉवर प्ले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में अपने दोनों विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिर मिडिल ऑर्डर की तरफ से एक शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन दिखा जिसने भारत को मुकाबले में वापसी कराई|
ओवर 17.3 : 159/4
11 रन
117.1
617.2
417.3
श. दुबे
60 (40)
र. सिंह
16 (9)
नवीन
3.3-0-43-0
17.3
4
नवीन-उल-हक़ To शिवम दुबे
चौका!!! शिवम दुबे के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! इसी के साथ भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
17.2
6
नवीन-उल-हक़ To शिवम दुबे
छक्का!!! बड़ा शॉट यहाँ पर शिवम दुबे के बल्ले से आता हुआ!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए बस 4 रन की ज़रुरत है|
17.1
1
नवीन-उल-हक़ To रिंकू सिंह
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 17 : 148/4
8 रन
116.1
416.2
116.3
016.4
116.5
116.6
र. सिंह
15 (8)
श. दुबे
50 (38)
अ. ओमरज़ाई
4-0-33-1
16.6
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To रिंकू सिंह
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है|
16.5
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To शिवम दुबे
सिंगल!! इसी के साथ शिवम दुबे ने अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी यहाँ पर दुबे करते हुए नज़र आ रहे हैं!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.4
0
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To शिवम दुबे
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
16.3
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To रिंकू सिंह
ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.2
4
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To रिंकू सिंह
चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया| आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| भारत को अब जीत के लिए 14 रन चाहिए|
16.1
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To शिवम दुबे
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 140/4
9 रन
415.1
115.2
115.3
115.4
115.5
115.6
श. दुबे
48 (35)
र. सिंह
9 (5)
नवीन
3-0-32-0
15.6
1
नवीन-उल-हक़ To शिवम दुबे
एक और सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन मिला|
15.5
1
नवीन-उल-हक़ To रिंकू सिंह
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
15.4
1
नवीन-उल-हक़ To शिवम दुबे
छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.3
1
नवीन-उल-हक़ To रिंकू सिंह
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
15.2
1
नवीन-उल-हक़ To शिवम दुबे
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.1
4
नवीन-उल-हक़ To शिवम दुबे
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 15 : 131/4
10 रन
014.1
414.2
114.3
214.4
1 WD
14.5
114.5
114.6
श. दुबे
41 (31)
र. सिंह
7 (3)
फ. फारूकी
3-0-26-0
14.6
1
फजलहक फारूकी To शिवम दुबे
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| भारत को अब 30 गेंदों पर 28 रनों की दरकार है| इस बार पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की तरफ मोड़ दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
14.5
1
फजलहक फारूकी To रिंकू सिंह
सिंगल यहाँ पर हासिल हो पाया| एक और बार छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया| पुल किया उसे मिड विकेट की तरफ| एक टप्पा खाकर फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल किया गया|
14.5
wd
फजलहक फारूकी To रिंकू सिंह
वाइड! शार्प बाउंसर!! बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकली| अम्पायर द्वारा उसे वाइड करार दिया गया|
14.4
2
फजलहक फारूकी To रिंकू सिंह
दुग्गी!! इस बार लेंथ में छोटी डाली गई गेंद जिसे लेग साइड पर पुल कर दिया| मिड विकेट पर फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए उसे फील्ड किया| दो रन तब तक चुरा लिए गए|
14.3
1
फजलहक फारूकी To शिवम दुबे
सिंगल यहाँ पर हासिल होता हुआ| गैप में पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
14.2
4
फजलहक फारूकी To शिवम दुबे
चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर शिवम दुबे के बल्ले से आता हुआ!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 34 गेंदों पर 34 रनों की दरकार है|
14.1
0
फजलहक फारूकी To शिवम दुबे
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|