प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार विहान मल्होत्रा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| तो क्रिकेट फैन्स,आज के इस मुकाबले से महज इतना ही| अब हमें दीजिये इजाजत, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक और मैच के साथ जहाँ भारत का सामना न्यू जीलैंड से इसी मैदान पर 24 जनवरी को होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल,नमस्कार|
इसी बीच बारिश ने आकर मुकाबले में बाधा डाली और मैच कुछ समय के लिए रोक दिया गया लेकिन जब बारिश बंद हुई तो खेल को शुरू किया गया लेकिन तब डकवर्थ लुईस नियम की वजह से मैच को 29 ओवरों का कर दिया गया और लक्ष्य 165 रनों का हो गया| इसी बीच बांग्लादेश टीम को बस 70 गेंदों पर 75 रनों की ज़रुरत थी| तभी अजीजुल हकीम (51) जो एक तरफ से संभलकर रन बना रहे थे उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| इसी बीच फिर गेंदबाज़ी करने आए विहान मल्होत्रा अपनी शानदार गेंदबाज़ी करना शुरू किया और सिद्दीकी, रिज़ान, शेख परवेज़ और एमडी सामिउन रतुल को अपना शिकार बनाते हुए बांग्लादेश टीम को मैच में काफी पीछे कर दिया| ऐसे में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कप्तान अजीजुल ने अपना अहम विकेट गंवा दिया| जिसके बाद देखते ही देखते पूरी टीम बस 146 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत ने मैच को अपने नाम कर लिया|
भारतीय टीम ने पहले बेहतरीन बल्लेबाज़ी तो बाद में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 18 रनों से शिकस्त दे दी है!! हालाँकि 239 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहतर नहीं हो सकी और ज़वाद अबरार (5) के रूप में पहला झटका जल्दी लग गया| जिसके बाद मैदान पर आए अजीजुल हकीम ने एक तरफ से रन बनाने की ज़िम्मेदारी उठाई| तो उनका पूरा साथ रिफत बेग (37) ने देते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया| ऐसे में दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| तभी गेंदबाज़ी करने आए कनिष्क चौहान ने सेट बल्लेबाज़ बेग को कैच आउट करते हुए पवेलियन की ओर भेज दिया| जिसके बाद कप्तान हकीम ने कलाम सिद्दीकी (15) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाया|
28.3
W
हेनिल पटेल To इकबाल हुसैन एमोन OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 18 रनों से शिकस्त दे दी है!! इकबाल हुसैन एमोन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! हेनिल पटेल को मिली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने जोर से मिड विकेट की ओर हवा में खेला| तभी वहां मौजूद फील्डर विहान मल्होत्रा ने हवा में उछलकर दोनों हाथों से कैच लपका| ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
28.2
0
हेनिल पटेल To इकबाल हुसैन एमोन
बल्लेबाज़ यहाँ पर गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
28.1
0
हेनिल पटेल To इकबाल हुसैन एमोन
डॉट गेंद!! इस बार यॉर्कर लाइन की गेंद डाली गई| जिसको बल्लेबाज़ ने लैप करने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|
ओवर 28 : 146/9
3 रन
W 27.1
127.2
W 27.3
127.4
027.5
127.6
इ. एमोन
2 (3)
स. रज़ीन
1 (1)
व. मल्होत्रा
4-0-14-4
27.6
1
विहान मल्होत्रा To इकबाल हुसैन एमोन
सिंगल!! आगे की गेंद को डीप कवर्स की ओर शॉट खेलकर एक रन लिया| अब बांग्लादेश टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 19 रनों की ज़रुरत है|
27.5
0
विहान मल्होत्रा To इकबाल हुसैन एमोन
बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
27.4
1
विहान मल्होत्रा To साद रज़ीन
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
27.3
W
विहान मल्होत्रा To रिज़ान हुसैन OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुकाबला पूरी तरह से अब भारत की पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! इस बार रिज़ान हुसैन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! विहान मल्होत्रा के हाथ लगी चौथी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर हवा में शॉट खेला| तभी वहां मौजूद फील्डर हेनिल पटेल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 144/9 बांग्लादेश|
27.2
1
विहान मल्होत्रा To इकबाल हुसैन एमोन
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
27.1
W
विहान मल्होत्रा To अल फहद OUT!
आउट!! रन आउट!! बांग्लादेश को लगा आठवां झटका यहाँ पर!! अल फहद बिना अपना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर शॉट खेला और रन लेने भागे| तभी उनके साथी खिलाड़ी ने रन लेने से मना कर दिया| जिसके बाद फील्डर वेदांत त्रिवेदी ने बॉल को पकड़ना और कीपर की तरफ थ्रो किया| तभी अभिज्ञान कुंडू ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया और रन आउट की अपील करने लगे| ऐसे में रिप्ले में देखने से पता लगा कि बल्लेबाज़ का बल्ला क्रीज़ के बाहर ही रह गया था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 143/8 बांग्लादेश|
ओवर 27 : 143/7
12 रन
226.1
426.2
126.3
W 26.4
1 LB 26.5
426.6
र. हुसैन
15 (8)
अल फहद
0 (1)
ख. पटेल
6-0-35-2
26.6
4
खिलान पटेल To रिज़ान हुसैन
चौका! ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए| बांग्लादेश को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 22 रनों की ज़रुरत है|
26.5
lb
खिलान पटेल To अल फहद
लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग साइड की ओर खेलने गए बल्लेबाज़ लेकिन बल्ले को बीट करती हुई गेंद पैड्स को लगी और फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
26.4
W
खिलान पटेल To फरीद फैसल OUT!
आउट!! कैच आउट!! फरीद फैसल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! खिलान पटेल के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेला| तभी शॉर्ट फाइन लेग की ओर गेंद हवा में गई और वहां मौजूद फील्डर दीपेश देवेन्द्रन ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 138/7 बांग्लादेश|
26.3
1
खिलान पटेल To रिज़ान हुसैन
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
26.2
4
खिलान पटेल To रिज़ान हुसैन
चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
26.1
2
खिलान पटेल To रिज़ान हुसैन
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
ओवर 26 : 131/6
2 रन
025.1
W 25.2
125.3
125.4
025.5
025.6
फ. फैसल
1 (3)
र. हुसैन
4 (4)
व. मल्होत्रा
3-0-11-3
25.6
0
विहान मल्होत्रा To फरीद फैसल
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
25.5
0
विहान मल्होत्रा To फरीद फैसल
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
25.4
1
विहान मल्होत्रा To रिज़ान हुसैन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
25.3
1
विहान मल्होत्रा To फरीद फैसल
कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
अगले बल्लेबाज़ फरीद फैसल हैं...
25.2
W
विहान मल्होत्रा To एमडी सामिउन रतुल OUT!
आउट!! कैच आउट!! शानदार कैच यहाँ पर वैभव सूर्यवंशी ने किया है!! भारत मैच में आगे होती हुई यहाँ पर!! एमडी सामिउन रतुल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! विहान मल्होत्रा के हाथ लगी तीसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| तभी वहां पर मौजूद फील्डर वैभव सूर्यवंशी ने गेंद को देखा और दोनों हाथों से कैच किया| हालाँकि जब वो बाउंड्री लाइन के बाहर जाने लगे तब उन्होंने गेंद को हवा में उछाला और फिर मैदान के बाहर आकर कैच किया| इसी बीच थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में कैच को चेक किया| जिसके बाद उन्होंने कैच को सही पाया और बल्लेबाज़ को आउट दे दिया| 129/6 बांग्लादेश|
25.1
0
विहान मल्होत्रा To एमडी सामिउन रतुल
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| तभी बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|
ओवर 25 : 129/5
4 रन
124.1
W 24.2
124.3
124.4
024.5
124.6
ए. रतुल
2 (3)
र. हुसैन
3 (3)
ख. पटेल
5-0-24-1
24.6
1
खिलान पटेल To एमडी सामिउन रतुल
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 24 गेंदों पर अब 36 रनों की ज़रुरत है|
24.5
0
खिलान पटेल To एमडी सामिउन रतुल
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
24.4
1
खिलान पटेल To रिज़ान हुसैन
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
24.3
1
खिलान पटेल To एमडी सामिउन रतुल
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
24.2
W
खिलान पटेल To अजीजुल हकीम OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत अब मुकाबले में अपनी पकड़ बनाती हुई नज़र आ रही है!! इस बार अजीजुल हकीम 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! खिलान पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| फुल टॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद वहां मौजूद फील्डर कनिष्क चौहान के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 126/5 बांग्लादेश|