तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकटों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात दिल्ली और कोलकाता के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार..
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार उमरान मलिक को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये उमरान ने कहा कि मेरी बस यही सोच थी कि अपनी लाइन और लेंथ पर गेंद डालनी है| बल्लेबाजों को देखते हुए गेंदबाजी करनी थी और अपनी गति पर ध्यान देते रहना है| विकेट पर टारगेट करना था और गेंदों को मिक्स करके डालना था| आगे बताया कि मुझे छोटी बाउंड्री से बचना था जो अहम था| अपनी कोशिश रहेगी कि 155 किलोमीटर पर ध्यान न दूँ वो आने वाले वक़्त में अगर आनी हुई तो आ जायेगी|
मैच जीतने के बाद बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि कमाल का रहा आज के ये मैच| हमने अंतिम के ओवरों में सोचा ही नहीं था कि इस मुकाबले को अपने नाम कर लेंगे लेकिन किस्मत हमारे साथ है| आगे हार्दिक ने बोला कि ये दूसरी दफ़ा है जब हमने ओवर की अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर मैच को अपने नाम किया| तेवतिया और राशिद ने जिस तरह आज बल्लेबाज़ी की वो देखने लायक थी| हमारे सलामी बल्लेबाजों ने भी शानदार शुरुआत की जिसके कारण हमें मोमेंटम मिल गया| जाते-जाते हार्दिक ने बताया कि सपोर्टिंग स्टाफ ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को शानदार बनाया हुआ है जिसकी वजह से किसी भी खिलाड़ी पर कोई दबाव नहीं है और वो मैदान पर आकर अपना बेस्ट दे रहे हैं|
मैच गंवाकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि ये मुकाबला काफी शानदार हुआ| हमने 17 ओवर तक मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी लेकिन उसके बाद राशिद और तेवतिया ने जैसी बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| हमारे पास दूसरा और कोई रास्ता नहीं था इसलिए अंतिम ओवर मार्को येन्सन से करवाया गया| उन्होंने अपने पिछले ओवर में बेहतर गेंदबाज़ी की थी लेकिन अंत में उनसे चूक हो गई|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
राहुल तेवतिया एक बार फिर से इस परिस्थिति में क्रीज़ पर थे और इसका डर सामने वाली टीम को भी था लेकिन उनके साथ करामाती खान भी थे जो और भी बड़ा खतरा बन गया| 18 गेंदों पर 47 रनों की दरकार थी और सामने क्रीज़ पर राहुल तेवतिया और राशिद खान मौजूद थे तो मुकाबला तो कांटे का होना ही था| तब बड़े शॉट्स आना शुरू हुए| 12 गेंदों पर 35 रनों की दरकार थी जहाँ 19वें ओवर में तेवतिया ने 13 रन बटोरे और अंतिम 6 गेंदों पर बच गए 22 रन फिर जो हुआ उसके गवाह हम सब बने|
तूफानी गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक बल्लेबाज़ को बोल्ड पर बोल्ड मारते चले गए उमरान| ऐसा नहीं था कि गुजरात इस रन चेज में कभी भी पीछे थी लेकिन जब-जब उमरान को कप्तान ने बॉल सौंपी उमरान उसपर खरे उतरे| बाप रे बाप!! क्या कमाल की तेज़ गेंदबाजी देखने को मिली है आज हम सबको| ड्रेसिंग रूम में हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन भी इससे काफी प्रभावित हुए| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला हार्दिक के लिए आखिरी ओवर में सही साबित हुआ| इसमें कोई दो राय नहीं कि आज टक्कर कड़ाके की हुई है|
राशिद खान और राहुल तेवतिया!! वाओ!! एक बार फिर से करामाती खान ने अपनी टीम को हारा हुआ मुकाबला जिता दिया| हैदराबाद के मुंह से जीत गुजरात की टीम ने छीन लिया| या यूँ कहिये कि दो अंक सामने वाली टीम से चुरा लिया| 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चली गई गुजरात की टीम| आखिरी ओवर में चार छक्के लगाकर गुजरात ने थ्रिलर मुकाबला अपने नाम किया| उमरान मलिक के पंजे के बावजूद हैदराबाद की टीम जीत का छक्का लगाने से चूक गई| उमरान मलिक, इस गेंदबाज़ को आज का मुकाबला काफी लम्बे समय तक याद रहेगा|
ओवर 20 : 199/5
25 रन
619.1
119.2
619.3
019.4
619.5
619.6
र. खान
31 (11)
र. तेवतिया
40 (21)
म. येन्सन
4-0-63-0
19.6
6
मार्को येन्सन To राशिद खान
छक्का!!! ओहोहो!! राशिद खान ने दिखा दिया कि उन्हें करामाती खान क्यों बोलते हैं सब!! आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी के साथ गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकटों से शिकस्त दे दी| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| गेंद बल्ले के उपरी भाग में तो लगी लेकिन वहां पर खड़े फील्डर टी नटराजन के ऊपर से स्टैंड के पार चली गई छह रनों के लिए|
19.5
6
मार्को येन्सन To राशिद खान
छक्का!!! एक और मुकाबला जिसकी तकदीर तय होगी अंतिम गेंद पर!!! 1 गेंद पर अब 3 रन चाहिए| क्या आज सुपर ओवर होता हुआ दिखाई देगा| ऑफ स्टंप पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेला| हवा में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद लेकिन गेंद उनके ऊपर से गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए| अब यहाँ से मुकाबला पूरी तरह से खुल गया है|
19.4
0
मार्को येन्सन To राशिद खान
डॉट बॉल!! अब 2 गेंदों पर 9 रनों की दरकार!! कोण से बाहर की तरफ निकाली गई गेंद जिसपर बल्ला चलाया लेकिन बीट हो गए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|
19.3
6
मार्को येन्सन To राशिद खान
सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन शॉट सामने की ओर राशिद के बल्ले से देखने को मिला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉवर के साथ सामने की ओर शॉट खेला| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन की गेंद साईट स्क्रीन के ऊपर से गई स्टैंड्स में और मिला सिक्स| अब 3 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
19.2
1
मार्को येन्सन To राहुल तेवतिया
सिंगल!! अब 4 गेंद 15 रनों की दरकार!! यह गेंद स्लोवर बाउंसर थी| बल्लेबाज़ ने उसे पुल तो किया लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई बॉल| फील्डर ने उसे रोका| सिंगल ही मिल पाया|
19.1
6
मार्को येन्सन To राहुल तेवतिया
छक्का!!! ये लीजिए राहुल तेवतिया शो हो गया शुरू!!! जीत के लिए 5 गेंदों पर अब 16 रन चाहिए| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का सही समपर्क हुआ| बॉल स्टैंड्स में गई मिला छक्का|
ओवर 19 : 174/5
13 रन
418.1
118.2
118.3
018.4
618.5
118.6
र. तेवतिया
33 (19)
र. खान
13 (7)
टी नटराजन
4-0-43-0
18.6
1
टी नटराजन To राहुल तेवतिया
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद पर राहुल ने ऑफ साइड की ओर खेला| एक रन मिला| 6 गेंदों पर 22 रन चाहिए|
18.5
6
टी नटराजन To राहुल तेवतिया
छक्का!!! मैच काफी दिलचस्प होता हुआ!! लो फुलटॉस गेंद को राहुल ने अपना पसंदीदा शॉट खेला| घुटना ज़मीन में टिकाया और लेग साइड की ओर स्वीप किया| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| 7 गेंदों पर 23 रनों की दरकार|
18.4
0
टी नटराजन To राहुल तेवतिया
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.3
1
टी नटराजन To राशिद खान
लेग स्टंप पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद को फाइन लेग की ओर राशिद ने शॉट खेला| एक रन ही मिल सका|
18.2
1
टी नटराजन To राहुल तेवतिया
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
18.1
4
टी नटराजन To राहुल तेवतिया
चौका!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 11 गेंदों पर 31 रन चाहिए|
ओवर 18 : 161/5
12 रन
217.1
217.2
017.3
617.4
117.5
117.6
र. तेवतिया
21 (14)
र. खान
12 (6)
भ. कुमार
4-0-33-0
17.6
1
भुवनेश्वर कुमार To राहुल तेवतिया
जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया| गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों पर 35 रन चाहिए|
17.5
1
भुवनेश्वर कुमार To राशिद खान
कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
17.4
6
भुवनेश्वर कुमार To राशिद खान
छक्का!! राशिद खान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर ने वहां पर उछलकर कैच पकड़ना चाहा लेकिन बॉल उनके ऊपर से निकल गई सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए|
17.3
0
भुवनेश्वर कुमार To राशिद खान
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.2
2
भुवनेश्वर कुमार To राशिद खान
एक और दुग्गी! इस गेंद पर मिनी हेलिकॉप्टर शॉट राशिद ने निकाला| फील्डर मार्को का एक बेहतरीन स्टॉप| चौका बचाया| दो ही रन मिले|
17.1
2
भुवनेश्वर कुमार To राशिद खान
ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से दो रन मिल गया|
ओवर 17 : 149/5
9 रन
416.1
216.2
1 WD
16.3
016.3
116.4
116.5
016.6
र. तेवतिया
20 (13)
र. खान
1 (1)
टी नटराजन
3-0-30-0
16.6
0
टी नटराजन To राहुल तेवतिया
नॉट आउट!!! गुजरात का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| गेंद तेज़ गति से बल्ले को मिस करती हुई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पिचिंग आउट साइड लेग थी जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट दिया|
16.5
1
टी नटराजन To राशिद खान
जड़ में डाली गई गेंद पर राशिद ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिला|
16.4
1
टी नटराजन To राहुल तेवतिया
ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
16.3
0
टी नटराजन To राहुल तेवतिया
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|