तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 07.30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार साई सुदर्शन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मै अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करते हुए काफी ख़ुश हूँ| आगे सुदर्शन ने कहा कि मैं साझेदारी बनाने की कोशिश करता हूँ ताकी अंत में टीम बड़े टोटल तक पहुँच सके| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी में बेहतर करने की कोशिश करता रहता हूँ|
गुजरात टाईटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने मुकाबला जीतने के बाद बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| आगे बताया कि हमने जो सोचा था वो टोटल बोर्ड पर लगाने में कामयाब हो पाए| जिस तरह की हमारी गेंदबाजी चल रही उसके हिसाब से ये एक अच्छा स्कोर था| टीम में सभी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं| गेंदबाजी यूनिट भी काफी अच्छा काम कर रहा है और मैं उनसे पूरी तरह से संतुष्ट हूँ| हमारे तेज़ गेंदबाज़ अच्छे फॉर्म में हैं और जब मैं जिसको भी गेंद थमाता हूँ वो कारगर साबित होता है|
मैच गंवाकर बात करने आए राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हमने अपनी गेंदबाज़ी में अतिरिक्त रन्स ज़्यादा दे दिया| आगे संजू ने कहा कि मैंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी इसी लिए की थी क्योंकि पिच से गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती थी और बाद में यहाँ पर ड्यू का ख़तरा भी बताया जा रहा था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम लक्ष्य को चेज़ करते हुए शुरुआत में साझेदारी नहीं बना सके और लगातार विकटों को गंवाते चले गए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
12/2 से कप्तान संजू सैमसन (41) और रियान पराग (26) ने पारी को सम्भाला और 48 रन जोड़े| यहाँ से ऐसा लगा कि ये जोड़ी गेम में अपनी टीम को ऊपर ले आएगी लेकिन फिर खेज्रोलिया ने आकर पराग का विकेट लिया और जीटी को ड्राइविंग सीट पर ला दिया| वहां से फिर आरआर ऊपर नहीं आ सकी और एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई| मध्य क्रम में शिमरन हेटमायर ने 52 रनों की पारी खेलते हुए मुकाबले में जान डालने का प्रयास किया लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का सही साथ नहीं मिल पाया| अंतिम के ओवरों में रन रेट करीब 20 के ऊपर निकल गया था जिसे पकड़ने के चक्कर में हेटमायर भी अपना विकेट गंवा बैठे| जैसे ही उनका विकेट गिरा आरआर की टीम का जीतने का सपना भी चूर-चूर हो गया|
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम साई सुदर्शन की 82 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 217 रन लगाने में कामयाब हो पाई| उनके अलावा जोस बटलर ने 36, शाहरुख़ खान ने 36 और राहुल तेवतिया ने 24 रनों की पारी खेलकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया| 218 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| टीम को यशस्वी जयसवाल के रूप में 10 के स्कोर पर पहला झटका लगा| उसके तुरंत बाद ही नीतीश राणा भी अपना विकेट दे बैठे|
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का पहले गेंदबाजी करने का फैसला ग़लत साबित हो गया| हालाँकि टॉस पर जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने बताया था कि हमने यहाँ पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबला जीता है और आज भी वही कारनामा करने में सफल हो पाए| कमाल का क्रिकेट ये टीम खेलती हुई नज़र आ रही है| पहले शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने होम ग्राउंड पर 217 रन लगाए और फिर उसे डिफेंड करते हुए आरआर को शिकस्त दे दी|
इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में गुजरात टाईटन्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से मात दे दी है| जीत का चौका लगाकर 8 अंकों के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में अब पहले पायदान पर पहुँच गई है| पहला मैच इस टीम ने गंवाया था लेकिन उसके बाद लगातार चार मैच जीतकर अब खुद को काफी अच्छी स्थिति में ला दिया है| वहीँ लगातार दो मुकाबला जीतने के बाद अब यहाँ एक हार का स्वाद आरआर को चखना पड़ा है|
19.2
W
साई किशोर To महीश थीक्षाना OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस की टीम को 58 रनों से शिकस्त दे दी है!! महीश थीक्षाना 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! साई किशोर के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद वहां मौजूद फील्डर साई सुदर्शन की तरफ गई जहाँ से उन्होंने बाउंड्री लाइन से सामने की ओर भागकर डाईव लगाया और एक शानदार कैच पकड़ा|
19.1
1
साई किशोर To संदीप शर्मा
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 19 : 158/9
4 रन
1 WD
18.1
118.1
018.2
018.3
018.4
118.5
118.6
स. शर्मा
5 (4)
म. थीक्षाना
5 (12)
म. सिराज
4-0-30-1
18.6
1
मोहम्मद सिराज To संदीप शर्मा
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.5
1
मोहम्मद सिराज To महीश थीक्षाना
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.4
0
मोहम्मद सिराज To महीश थीक्षाना
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
18.3
0
मोहम्मद सिराज To महीश थीक्षाना
इस बार बल्लेबाज़ यहाँ पर गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
18.2
0
मोहम्मद सिराज To महीश थीक्षाना
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ सका|
18.1
1
मोहम्मद सिराज To संदीप शर्मा
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
18.1
wd
मोहम्मद सिराज To संदीप शर्मा
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
ओवर 18 : 154/9
2 रन
117.1
117.2
017.3
017.4
017.5
017.6
म. थीक्षाना
4 (8)
स. शर्मा
3 (2)
प. कृष्णा
4-0-24-3
17.6
0
प्रसिद्ध कृष्णा To महीश थीक्षाना
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
17.5
0
प्रसिद्ध कृष्णा To महीश थीक्षाना
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.4
0
प्रसिद्ध कृष्णा To महीश थीक्षाना
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.3
0
प्रसिद्ध कृष्णा To महीश थीक्षाना
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
17.2
1
प्रसिद्ध कृष्णा To संदीप शर्मा
बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.1
1
प्रसिद्ध कृष्णा To महीश थीक्षाना
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर 17 : 152/9
7 रन
116.1
216.2
116.3
116.4
W
16.5
216.6
स. शर्मा
2 (1)
म. थीक्षाना
3 (3)
स. किशोर
2-0-19-1
16.6
2
साई किशोर To संदीप शर्मा
दुग्गी!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
16.5
W
साई किशोर To तुषार देशपांडे OUT!
आउट!! कैच आउट!! तुषार देशपांडे 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं!! साई किशोर के हाथ लगी सफ़लता| विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्लॉग स्वीप शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर हवा में गई और फील्डर राशिद खान वहां पर मौजूद थे जिन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 150/9 राजस्थान रॉयल्स|
16.4
1
साई किशोर To महीश थीक्षाना
सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
16.3
1
साई किशोर To तुषार देशपांडे
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.2
2
साई किशोर To तुषार देशपांडे
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|
16.1
1
साई किशोर To महीश थीक्षाना
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|