तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ पंजाब ने गुजरात को 8 विकटों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात चेन्नई और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कगिसो रबाडा को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये केजी ने कहा कि आखिरकार हमें एक जीत हासिल हुई| सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और मुझे भी एक छोर से विकेट मिलते चले गए| पंजा खोलने पर कहा कि मैंने प्रयास तो किया था पांचवें विकेट के लिए लेकिन मुझे मिल नहीं पाई| बतौर गेंदबाज़ आपको मुकाबले के हर स्टेज पर गेंदबाजी करनी होती है और इसके लिए आपको हमेशा तैयार रहना पड़ता है| कभी आप फेल होते हैं कभी आप बेहतर कर जाते हैं|
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमारी गेंदबाज़ी काफी अच्छी हुई| ख़ासकर रबाडा ने समय-समय पर अहम विकेट निकालकर दिया जिससे हम मुकाबले पर पकड़ बनाते चले गए| आगे मयंक ने बोला कि जॉनी बेयरस्टो से आज के मैच में ओपनिंग करवाना ये मेरी और कोच की राए थी| मैंने खुद को चार नंबर के लिए तैयार रखा था| शिखर ने जिस तरह से पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब ले आये, तब हमने विकेट गिरने के बाद लियाम लिविंगस्टन को बल्लेबाज़ी पर भेजने का फ़ैसला लिया ताकि रन रेट बेहतर हो सके| जाते-जाते मयंक ने बोला कि मेरे लिए बल्लेबाज़ी ना करना मैटर नहीं करता| हम मैच जीत गए और 2 अहम पॉइंट्स हमारे हाथ लगे यही काफी है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हमारी बल्लेबाज़ी आज नहीं चल पाई| हमने सोचा था कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 170 रन खड़ा करना है लेकिन लगातार विकटों को गंवाने के कारण हम इस टोटल तक नहीं जा सके| जाते-जाते हार्दिक ने कहा कि आने वाले मुकाबलों में हम अपना बेस्ट देंगे और उसे जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
28 रन इस ओवर से आये और मुकाबले को 24 गेंद पहले 8 विकटों से समाप्त कर दिया| इसी जीत के साथ पंजाब ने गुजरात के विजय रथ को भी रोक दिया| थोड़ी उम्मीद जगी है यहाँ से पंजाब के खैमे में और कप्तान के साथ-साथ सभी खुश दिखे| एक बड़ी जीत की बदौलत पंजाब का नेट रन रेट भी बढ़िया हो गया है| वाह भाई वाह!! पहले रबाडा का वार और फिर लिविंगस्टन का प्रहार!! टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का हार्दिक का फैसला आज पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| टीम के तीन दिग्गज राहुल, राशिद और मिलर आज हुए फ्लॉप जिसका नतीजा हार का स्वाद चखकर पूरा हुआ| पंजाब को एक बड़ी जीत की दरकार थी जो उनके मोमेंटम को ऊपर ला सके और इस मुकाबले के बाद उन्हें बेशक ही आत्मविश्वास आया होगा|
ऐसा नहीं था कि हार्दिक की सेना में धाकड़ बल्लेबाज़ नहीं थे लेकिन जिस तरह से रबाडा का आज का स्पेल रहा है उसे गुजरात की टीम भूलना चाहेगी| हालांकि बोर्ड पर गुजरात ने आज महज़ 143 ही रन लगाए थे लेकीन उसमें भी 15वें ओवर तक गुजरात मुकाबले में बराबरी पर थी| लेकिन 16वें ओवर में लियाम ने शमी को 28 रन जड़ दिया और मुकाबले को एक तरफ़ा बना दिया| इसी बीच लिविंगस्टन ने शमी की गेंद पर 117 मीटर लम्बा छक्का लगाया जो इस सीज़न का सबसे बड़ा सिक्स हो गया| लियाम आये और लियाम छा गए|
जीत का छक्का नहीं लगा पाई टॉप ऑर्डर पर बैठी गुजरात की टीम| दूसरी तरफ पंजाब जीत के ट्रैक पर वापसी करती हुई| दो महत्वपूर्ण अंक मयंक एंड आर्मी के खाते में गए और इसी के साथ टीम ने बोर्ड पर 10 पॉइंट्स बटोरते हुए पांचवें पायदान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है| साई सुदर्शन का पहला अर्धशतक भी काम नहीं आया और रबाडा के चार विकेट उनकी पारी पर भारी पड़ गए| इन चार विकटों के साथ कगिसो ने गुजरात की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी|
ओवर 16 : 145/2
28 रन
615.1
615.2
615.3
415.4
215.5
415.6
ल. लिविंगस्टन
30 (10)
श. धवन
62 (53)
म. शमी
4-0-43-1
15.6
4
मोहम्मद शमी To लियाम लिविंगस्टन
चौका!!! इसी के साथ पंजाब ने गुजरात को 8 विकटों से शिकस्त दी!! फुल लेंथ की डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से बॉल गई सीधा चार रनों के लिए|
15.5
2
मोहम्मद शमी To लियाम लिविंगस्टन
जड़ में डाली गई गेंद पर लियाम ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए दो रन ले लिया|
15.4
4
मोहम्मद शमी To लियाम लिविंगस्टन
चौका!!! लगातार चार गेंदों पर चार बाउंड्री लगाते हुए लियाम लिविंगस्टन यहाँ पर!!! शमी हैरानी के साथ बल्लेबाज़ की ओर देखने लगे| शॉटपिच गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
15.3
6
मोहम्मद शमी To लियाम लिविंगस्टन
छक्का!!! हैट्रिक सिक्स लियाम लिविंगस्टन ने लगाया यहाँ पर!! टॉप एज!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए| टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई और मिला सिक्स|
15.2
6
मोहम्मद शमी To लियाम लिविंगस्टन
छक्का! एक और मैक्सिमम!! वाह जी वाह!! जब ये बल्लेबाज़ शॉट लगाता है तो देखने में काफी मज़ा आता है| फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर हीव कर दिया और छह रन हासिल किया|
15.1
6
मोहम्मद शमी To लियाम लिविंगस्टन
छक्का!!! गर्दा झाड़ दिया लिविंगस्टन आपने यहाँ पर!! 117 मीटर लंबा सिक्स लगाते हुए लियाम लिविंगस्टन!! इस सीज़न का सबसे बड़ा छक्का लियाम के बल्ले से आता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पूरी ताकत के साथ मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले से लगते ही गेंद गई सीधा मैदान के बाहर चली गई छह रनों के लिए|
टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! पंजाब को अब यहाँ से जीत के लिए 30 गेंदों पर 27 रनों की दरकार| एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर मयंक एंड आर्मी|
ओवर 15 : 117/2
4 रन
014.1
114.2
114.3
114.4
014.5
1 LB
14.6
ल. लिविंगस्टन
2 (4)
श. धवन
62 (53)
र. खान
4-0-21-0
14.6
lb
राशिद खान To लियाम लिविंगस्टन
नॉट आउट!!! बाई के रूप में मिला एक रन!! गुजरात का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! गुड लेंथ पर डाली गई गुगली गेंद पर डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद टर्न हुई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बॉल मिडिल स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| बाई के रूप में एक रन भी मिल गया| पंजाब की जीत के लिए 30 गेंद पर 27 रन चाहिए|
14.5
0
राशिद खान To लियाम लिविंगस्टन
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद पैड्स को लगकर कीपर के हाथ में गई| कीपर ने कैच की अपील किया| अम्पायर ने नकारा|
14.4
1
राशिद खान To शिखर धवन
क़दमों का इस्तेमाल करते हुए धवन ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| एक रन ही मिल सका|
14.3
1
राशिद खान To लियाम लिविंगस्टन
लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को लियाम ने खेला, एक रन आ गया|
14.2
1
राशिद खान To शिखर धवन
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| एक रन मिल गया|
14.1
0
राशिद खान To शिखर धवन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
ओवर 14 : 113/2
9 रन
013.1
213.2
1 WD
13.3
5 WD
13.3
013.3
013.4
013.5
113.6
श. धवन
60 (50)
ल. लिविंगस्टन
1 (1)
ल. फर्ग्यूसन
3-0-29-1
13.6
1
लॉकी फर्ग्यूसन To शिखर धवन
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर गेंद को खेला और रन बटोर लिया| 113/2 पंजाब|
13.5
0
लॉकी फर्ग्यूसन To शिखर धवन
एक और डॉट बॉल!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
13.4
0
लॉकी फर्ग्यूसन To शिखर धवन
गुड लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया लेकिन फील्डर हार्दिक से आगे गिर गई बॉल| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
13.3
0
लॉकी फर्ग्यूसन To शिखर धवन
इस बार धीमी गति से आगे डाली गई गेंद जिसे धवन ने डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
13.3
wd
लॉकी फर्ग्यूसन To शिखर धवन
वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट करने का प्रयास किया| बल्ले को बीट करती हुई गेंद कीपर के काफी ऊपर से निकल गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
13.3
wd
लॉकी फर्ग्यूसन To शिखर धवन
वाइड!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
13.2
2
लॉकी फर्ग्यूसन To शिखर धवन
बहतरीन फील्डिंग पॉइंट बाउंड्री पर साई द्वारा| एक बार फिर से फुल लेंथ डाईव लगाकर टीम के लिए चौका बचाया| अम्पायर ने इसे चेक भी किया और अंत में दो रन दिया| ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर गब्बर द्वारा शानदार पंच शॉट खेला गया था|
13.1
0
लॉकी फर्ग्यूसन To शिखर धवन
फुल लेंथ गेंद को पॉइंट की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं|
ओवर 13 : 104/2
7 रन
412.1
012.2
012.3
112.4
112.5
112.6
श. धवन
57 (44)
ल. लिविंगस्टन
1 (1)
र. खान
3-0-18-0
12.6
1
राशिद खान To शिखर धवन
लेग स्पिन गेंद जिसे ऑफ़ साइड पर ड्राइव कर दिया| गैप में गई बॉल जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 42 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|