क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, 28 मई को होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के फाइनल मुकाबले के साथ जो चेन्नई और गुजरात के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैंने एक ही ओवर में तीन सिक्स लगाया तो मुझे ये समझ आ गया के आज का दिन मेरे लिए है और मैं इसे और स्पेशल बना सकता हूँ| आगे गिल ने कहा कि मैं शुरुआत में संभलकर खेलने को देखता हूँ और जैसे ही मौका मिलता है बड़े शॉट लगाता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि इंडियन टी20 लीग में ये मेरी सबसे बेहतरीन पारी थी|
विनिंग कप्तान हार्दिक पंड्या ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस जीत के पीछे काफी कड़ी मेहनत छुपी है| ये जीत पूरी टीम की जीत है| गिल पर कहा कि वो जिस आत्मविश्वास से खेल रहे हैं वो काबिले तारीफ है| वो एक सुपर स्टार हैं और आगे चलकर भी वो अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे ऐसा मेरा मानना है| टीम को चलाने पर कहा कि मैं सबको फ्रेश रखने को देखता हूँ| राशिद पर बताया कि जब हमारे पक्ष में चीज़ें नहीं चल रही होती हैं तो वो हमारे लिए उस समय तुरुप का इक्का साबित होते हैं| जाते-जाते फाइनल मुकाबले पर कह गए कि उसे भी जीतने के लिए हमें आला दर्जे की क्रिकेट खेलनी होगी|
मैच गंवाकर बात करने आए मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल ने आज काफी बेहतर बल्लेबाज़ी की| आगे कहा कि हमने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान 20 से 25 रन ज़्यादा दे दिए जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा| आगे रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने एक तरफ़ा बल्लेबाज़ी की और हमें मुकाबले में वापसी कराई लेकिन दुर्भाग्य से वो आउट हो गए और हम मैच को जीत नहीं सके| रोहित ने ये भी बोला कि हमारे युवा खिलाड़ियों ने पूरे सीज़न अच्छा किया है और मुझे उम्मीद है कि वो अगले सीज़न भी अच्छा ही करेंगे| जाते-जाते उन्होंने बताया कि गिल जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए मैं चाहता हूँ कि वो इस फॉर्म को बरकरार रखें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
गेम चेंजिंग स्पेल इसे कहा जाएगा जहाँ मोहित ने पंजा खोलकर मुकाबला ही बदल दिया| वहीँ आज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर इस अहम मुकाबले में चेज़ करने का फैसला कहीं ना कहीं ग़लत साबित हो गया| पिछले कुछ मुकाबलों में इस टीम ने रन चेज़ में कमाल किया था लेकिन आज उस कारनामे को दोहरा नहीं पाई| गुजरात की टीम अपनी गेंदबाजी के लिए इस पूरी प्रतियोगिता में जानी गई थी और आज इस अहम मुकाबले में भी उनका सिक्का चल गया| इस रन चेज़ में मुंबई की टीम को कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियों की दरकार थी जो उन्हें मिल ही नहीं पाई|
बल्लेबाज़ी में चला गिल का जादू तो गेंदबाजी में छाए मोहित शर्मा| नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रात को निकला तो था स्काई नामक सितारा और चमका भी था लेकिन पूरी तरह से इस नॉक आउट गेम पर अपनी रौशनी नहीं बिखेर सका| महज़ 14 गेंदों पर 5 विकेट लेकर मोहित शर्मा ने पूरी तरह से इस मुकाबले को अपनी टीम की तरफ घुमा दिया|
अब या तो चेन्नई पांचवीं बार बनेगी चैंपियन या फिर लगातार दूसरी बार गुजरात करेगी इसपर अपना कब्ज़ा| कौन उठाएगा ट्रॉफी इसके लिए हमें करना होगा इंतज़ार| कमाल का प्रदर्शन गुजरात की तरफ से देखने को मिला| शुभमन गिल यु ब्यूटी!! पहले इस बल्लेबाज़ ने अपने बल्ले से शतक लगाकर रंग जमाया और फिर टीम के गेंदबाजों ने अपने बेमिसाल अंदाज़ में सामने वाली टीम को चारो खाने चित कर दिया|
इंडियन टी20 लीग के साल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था और अब आखिरी भी यानी फाइनल मुकाबला भी उन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा| वहां गुजरात ने मारी थी बाजी तो क्या यहाँ चेन्नई करेगी पलटवार? फाइनल की राह पर चलते-चलते ने गुजरात ने मुंबई के सामने मारी 62 रनों से बाज़ी| पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई को हराकर ट्रॉफी की तरफ अपना आखिरी कदम बढ़ा दिया| यानी अब इस सीज़न का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा|
ओवर 18.2 : 171/10
1 रन
118.1
W
18.2
क. कार्तिकेय
6 (7)
ज. बेहरनडोर्फ़
3 (5)
म. शर्मा
2.2-0-10-5
18.2
W
मोहित शर्मा To कुमार कार्तिकेय OUT!
आउट!! कैच आउट!!! इसी के साथ गुजरात ने मुंबई की टीम को 62 रनों से शिकस्त दे दी है!!! मोहित शर्मा ने इंडियन टी20 लीग के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में फाईफ़र लेकर अपनी टीम को फ़ाइनल में पहुँचाया!!! अब 28 मई को इसी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई के सामने फ़ाइनल में होगी गुजरात की टीम!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में गई जहाँ से डेविड मिलर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी दौरान पूरी गुजरात की टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
18.1
1
मोहित शर्मा To जेसन बेहरनडोर्फ़
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
ओवर 18 : 170/9
6 रन
117.1
017.2
017.3
117.4
417.5
017.6
क. कार्तिकेय
6 (6)
ज. बेहरनडोर्फ़
2 (4)
ज. लिटिल
3-0-26-1
17.6
0
जोशुआ लिटिल To कुमार कार्तिकेय
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 12 गेंदों पर 64 रनों की दरकार|
17.5
4
जोशुआ लिटिल To कुमार कार्तिकेय
चौका! अंदरूनी किनारा लगने के बाद भी बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक भाग्यशाली चौका फाइन लेग की दिशा से आता हुआ|
17.4
1
जोशुआ लिटिल To जेसन बेहरनडोर्फ़
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
17.3
0
जोशुआ लिटिल To जेसन बेहरनडोर्फ़
कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
17.2
0
जोशुआ लिटिल To जेसन बेहरनडोर्फ़
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया|
17.1
1
जोशुआ लिटिल To कुमार कार्तिकेय
बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
ओवर 17 : 164/9
3 रन
W
16.1
1 LB
16.2
W
16.3
116.4
016.5
116.6
क. कार्तिकेय
1 (3)
ज. बेहरनडोर्फ़
1 (1)
म. शर्मा
2-0-9-4
16.6
1
मोहित शर्मा To कुमार कार्तिकेय
रन आउट का मौका लेकिन डायरेक्ट हिट लगाने से चुके फील्डर!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ कवर की ओर पुश करते हुए रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| इसी बीच एक रन मिल गया|
16.5
0
मोहित शर्मा To कुमार कार्तिकेय
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हो सका|
16.4
1
मोहित शर्मा To जेसन बेहरनडोर्फ़
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
जेसन बेहरनडॉर्फ हैं नए बल्लेबाज़...
16.3
W
मोहित शर्मा To पीयूष चावला OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट डेविड मिलर बोल्ड मोहित शर्मा| महज़ 9 गेंदों में 4 विकेट लेकर इस गेंदबाज़ ने पूरी तरह से मुकाबले को अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया| एक और बार धीमी गति की गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ उठाकर मारा| बीच बल्ले पर नहीं ले सके और मिस टाइम कर बैठे| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ हवा में खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर किलर मिलर ने भागते हुए स्लाइड किया और बेहतरीन कैच पकड़ा| 162/9 गुजरात|
16.2
lb
मोहित शर्मा To कुमार कार्तिकेय
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
16.1
W
मोहित शर्मा To क्रिस जॉर्डन OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर मोहित शर्मा अपने नाम करते हुए!!! गुजरात की टीम ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली है!!! क्रिस जॉर्डन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा फील्डर साई सुदर्शन के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए कैच पकड़ा| 161/8 मुंबई|
ओवर 16 : 161/7
5 रन
115.1
115.2
W
15.3
1 LB
15.4
1 WD
15.5
015.5
115.6
क. जॉर्डन
2 (4)
प. चावला
0 (1)
र. खान
4-0-33-2
15.6
1
राशिद खान To क्रिस जॉर्डन
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों में 73 रनों की दरकार है|
15.5
0
राशिद खान To क्रिस जॉर्डन
कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
15.5
wd
राशिद खान To क्रिस जॉर्डन
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.4
lb
राशिद खान To पीयूष चावला
लेग स्टंप के बाहर की गेंद पैड्स पर लग कर फाइन लेग की दिशा में गई, जहांसे सिंगल का मौका बन गया|
पियूष चावला हैं नए बल्लेबाज़...
15.3
W
राशिद खान To टिम डेविड OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! एक और झटका यहाँ पर मुंबई की टीम को लगता हुआ!!! मुंबई का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! राशिद खान के हाथ लगी विकेट!!! टिम डेविड 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अम्पायर ने बताया कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप को लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 158/7 मुंबई|