तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के डबल हेडर गेम के साथ जिसका पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे लखनऊ और चेन्नई के बीच खेला जाएगा| जबकि दूसरा मैच 7:30 बजे मुंबई और पंजाब के बीच होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद शमी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि लक्ष्य काफी बड़ा नहीं था लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी सही नहीं हो सकी| आगे शमी ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में लाइन और लेंथ पर ज़्यादा ध्यान देता हूँ|
मैच जीतकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके कारण हम मैच अपने नाम कर पाए| आगे वॉर्नर ने कहा कि चोट के बाद वापसी कर रहे खलील अहमद ने आज बेहतर लाइन और लेंथ पर काफी अच्छा कम किया|
मैच गंवाकर बात करने आए गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि 131 रनों का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं था लेकिन हमने शुरुआत में ही विकटों को गंवा दिया जिसके कारण हम मैच में पीछे हो गए| आगे हार्दिक ने कहा कि हमारी गेंदबाज़ी बेहतर हुई और ये क्रिकेट है जहाँ कुछ भी हो सकता है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हमारी कोशिश होगी की अपने अगले मैच में बेहतर करते हुए जीत हासिल करें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इसी दौरान जब 12 गेंदों पर 33 रनों की दरकार थी तो राहुल तेवतिया (20) ने आकर एनरिक नॉर्तजे को लगातार तीन सिक्स लगाकर गुजरात को मैच में वापिस ला दिया| जिसके बाद अंतिम ओवर में 12 रन चाहिए थे तभी इशांत ने आकर अपने अनुभव का नमूना पेश किया और तेवतिया का विकेट लेकर टीम को जीत की ओर बढ़ाया| हालाँकि उसके बाद दिल्ली की टीम ने बेहतरीन गेंदबाज़ी और फील्डिंग करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया| इसी बीच दिल्ली के लिए खलील और इशांत ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि एनरिक नॉर्तजे और कुलदीप के हाथ 1-1 सफ़लता आई और दिल्ली ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी और फील्डिंग के बदौलत मुकाबले को अपने नाम किया|
जिसके बाद मैदान पर आए अभिनव मनोहर (26) ने आकर अपने कप्तान का साथ दिया और धीरे-धीरे रन बनाने लगे| दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई| इसी बीच वॉर्नर ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और पहले खलील अहमद के हाथ में बॉल दी तो उन्होंने खतरनाक दिख रहे मनोहर का शिकार किया| इसी बीच एक तरफ से क्रीज़ पर टिककर कप्तान हार्दिक पंड्या (59) ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया|
दिल्ली ने हासिल की इस सीज़न अपनी तीसरी जीत और साथ ही वॉर्नर की सेना ने 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया!! कप्तान हार्दिक ने ज़रूर खेली कप्तानी पारी लेकिन वो अपनी टीम को जीत के पार नहीं ले जा सके!! इसी बीच दिल्ली ने गुजरात की टीम को 5 रनों से शिकस्त दे दी है!!! 131 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई गुजरात की टीम ने काफी धीमी अंदाज़ में किया| इसी बीच गुजरात ने अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को पॉवर प्ले में ही गंवा दिया| जिसके बाद भी विकटों के गिरने का सिलसिला नहीं रुका और डेविड मिलर भी शून्य के स्कोर पर कुलदीप का शिकार बन गए|
ओवर 20 : 125/6
6 रन
219.1
119.2
019.3
W
19.4
219.5
119.6
र. खान
3 (2)
ह. पंड्या
59 (53)
इ. शर्मा
4-0-23-2
19.6
1
इशांत शर्मा To राशिद खान
सिंगल!!! इसी के साथ दिल्ली ने गुजरात को 5 रनों से शिकस्त दे दी है!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेला| फील्डर गेंद के पीछे भागे इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| इसी दौरान दिल्ली ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
2
इशांत शर्मा To राशिद खान
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर 2 रन लिया| गुजरात को अब जीत के लिए 1 गेंद पर 7 रन चाहिए|
19.4
W
इशांत शर्मा To राहुल तेवतिया OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! मुकाबला अब दिल्ली को ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! इशांत शर्मा के हाथ लगी दूसरी विकेट!! राहुल तेवतिया 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| बॉल सीधा गई फील्डर राइली रूसो के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 122/6 गुजरात, अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
19.3
0
इशांत शर्मा To राहुल तेवतिया
डॉट गेंद!!! गुजरात का वाइड का लिया गया रिव्यु हुआ असफ़ल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में, रन नहीं आ सका| गुजरात को जीत के लिए अब 3 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
19.2
1
इशांत शर्मा To हार्दिक पंड्या
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
19.1
2
इशांत शर्मा To हार्दिक पंड्या
दुग्गी!!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन लिया|
ओवर 19 : 119/5
21 रन
018.1
218.2
118.3
618.4
618.5
618.6
र. तेवतिया
20 (5)
ह. पंड्या
56 (51)
ए. नॉर्तजे
4-0-39-1
18.6
6
एनरिक नॉर्तजे To राहुल तेवतिया
छक्का!!! हैट्रिक सिक्स यहाँ पर राहुल तेवतिया के बल्ले से आता हुआ!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| गुजरात को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
18.5
6
एनरिक नॉर्तजे To राहुल तेवतिया
छक्का!!! राहुल तेवतिया के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
18.4
6
एनरिक नॉर्तजे To राहुल तेवतिया
छक्का!!! तेवतिया के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! बेहतरीन चहल कदमी| पूरी तरह से झुककर स्वीप शॉट खेला और बॉल दर्शको के बीच पहुंचा दिया छह रनों के लिए|
18.3
1
एनरिक नॉर्तजे To हार्दिक पंड्या
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
18.2
2
एनरिक नॉर्तजे To हार्दिक पंड्या
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया|
18.1
0
एनरिक नॉर्तजे To हार्दिक पंड्या
डॉट गेंद!! यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड किया| रन नहीं आ सका यहाँ पर| गुजरात को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है|
ओवर 18 : 98/5
4 रन
W
17.1
117.2
017.3
117.4
117.5
117.6
ह. पंड्या
53 (48)
र. तेवतिया
2 (2)
ख. अहमद
4-1-24-2
17.6
1
खलील अहमद To हार्दिक पंड्या
सिंगल!!! फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर 1 रन लिया| गुजरात को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है|
17.5
1
खलील अहमद To राहुल तेवतिया
लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
17.4
1
खलील अहमद To हार्दिक पंड्या
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3
0
खलील अहमद To हार्दिक पंड्या
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
17.2
1
खलील अहमद To राहुल तेवतिया
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
17.1
W
खलील अहमद To अभिनव मनोहर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक बड़ा झटका यहाँ पर गुजरात की टीम को लगता हुआ!! अभिनव मनोहर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! 62 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!!! खलील अहमद के हाथ लगी सफ़लता| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के स्टीकर को लगकर गेंद सीधा फील्डर अमन खान के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 94/5 गुजरात|
ओवर 17 : 94/4
5 रन
116.1
116.2
016.3
116.4
116.5
116.6
अ. मनोहर
26 (32)
ह. पंड्या
51 (45)
क. यादव
4-0-15-1
16.6
1
कुलदीप यादव To अभिनव मनोहर
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| गुजरात को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 37 रनों की दरकार|
16.5
1
कुलदीप यादव To हार्दिक पंड्या
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
16.4
1
कुलदीप यादव To अभिनव मनोहर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.3
0
कुलदीप यादव To अभिनव मनोहर
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|