तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के पहले डबल हेडर गेम के साथ जो दोपहर 3:30 बजे पंजाब और कोलकाता के बीच खेला जाएगा| जबकि दूसरा मैच 7:30 बजे लखनऊ और दिल्ली के बीच होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार राशिद खान को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद राशिद काफी खुश दिखाई दिए और बात करते हुए कहा कि मुझे गर्व है खुद पर कि मैं टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाया| आगे अपनी गेंदबाजी पर कहा कि लेफ्टी बल्लेबाजों के खिलाफ बॉल डालना थोड़ा मुश्किल होता है| मोईन और बेन दोनों ही काफी खतरनाक बल्लेबाज़ हैं और उनके खिलाफ चीज़ों को साधारण रखना ही मेरी रणनीति रहती है| बल्लेबाज़ी पर कहा कि मैं नेट्स में इसके लिए काफी मेहनत करता हूँ जिसका मुझे फायदा मिलता है|
मुकाबले को जीतकर बात करने आए गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि मैं जीत से काफ़ी ख़ुश हूँ लेकिन हमने अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया था| आगे हार्दिक ने कहा कि राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अंत में काफी अच्छा खेला और टीम को जीत के पार ले गए| जाते-जाते हार्दिक पंड्या ने बताया कि आज मेरे और शुभमन के द्वारा लगाया गया शॉट बेहतर नहीं था और हम ग़लत समय पर ग़लत शॉट खेल बैठे थे जिसे हमें सुधारना होगा|
मैच गंवाकर बात करने आए चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी में कुछ रन्स कम बनाए| आगे धोनी ने कहा कि हम सब जानते थे कि ड्यू आएगी| धोनी ने ये भी बोला कि हमारी गेंदबाज़ी ठीक हुई लेकिन कुछ नो बॉल हो गए जिसके कारण अतिरिक्त रन्स गए| नो बॉल गेंदबाज़ के नियंत्रण में होता है जिसे वो सुधार सकते हैं और हम उसपर ज़रूर काम करेंगे| जाते-जाते एमएस ने बताया कि शिवम दूबे गेंदबाज़ी में एक अच्छा विकल्प थे लेकिन मैंने उन्हें इस्तेमाल नहीं किया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
एक समय ये स्कोर 200 के पार जाता दिख रहा था लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की जिसकी वजह से रन गति पर रोक लग गई| इस रन चेज़ में गिल (63) के बल्ले से अर्धशतक तो निकला लेकिन अंतिम के समय में विजय शंकर (27) के ऊपर काफी दारोमदार आ गया| मुकाबला काफी टाईट हो रहा था और विकेट के पीछे से धोनी ने चतुराई दिखाते हुए शंकर का भी विकेट बेहतरीन फील्ड सेटिंग के चलते हासिल किया और गेम में शानदार वापसी की| सबको ऐसा लगा कि अब यहाँ से चेन्नई इस मुकाबले को जीतकर ले जायेगी लेकिन फिर राशिद करामाती खान (10) ने बैक टू बैक छक्का और चौका लगाकर मुकाबले को पूरी तरह से पलटकर रख दिया| आखिरी की 6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार थी जिसे तेवतिया (15) और राशिद की जोड़ी ने हासिल करते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|
चेन्नई की तरफ गेंदबाजी में तुषार देशपांडे को लाया गया था जिन्होंने शुभमन गिल का एक अहम विकेट लेकर मुकाबले को अपनी तरफ मोड़ दिया लेकिन उससे पहले गुजरात की तरफ से साईं सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा गया था जिनके बल्ले से 22 तूफानी रन्स आये थे| यानी आज के इस मुकाबले में दोनों ही इम्पैक्ट प्लेयर्स ने अपना काम बखूबी पूरा किया| पहली पारी में गायकवाड की 92 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने बोर्ड पर 178 रन्स लगाए थे|
चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक जीत गुजरात के नाम दर्ज हुई| डिफेंडिंग चैंपियन ने जीत के साथ लीग की शुरुआत की है| इंडियन टी20 लीग के पहले मुकाबले में चेन्नई को 5 विकटों से हराते हुए जीत के साथ इस प्रतियोगिता में गुजरात ने अपने सफ़र की शुरुआत की है| इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल पहली बार इस क्रिकेट लीग में हुआ जो काफी हद तक दोनों ही टीमों के लिए फायदेमंद भी रहा|
ओवर 19.2 : 182/5
11 रन
1 WD
19.1
619.1
419.2
र. तेवतिया
15 (14)
र. खान
10 (3)
त. देशपांडे
3.2-0-51-1
19.2
4
तुषार देशपांडे To राहुल तेवतिया
चौका!!! इसी के साथ गुजरात ने चेन्नई की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| गेंद सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी के साथ गुजरात की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.1
6
तुषार देशपांडे To राहुल तेवतिया
छक्का!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर बेहतरीन शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| गुजरात को जीत के लिए 5 गेंद पर 1 रन की दरकार है|
19.1
wd
तुषार देशपांडे To राहुल तेवतिया
वाइड!!! ऑफ स्टंप्स के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया| गुजरात को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 171/5
15 रन
018.1
4 LB
18.2
118.3
618.4
418.5
018.6
र. खान
10 (3)
र. तेवतिया
5 (12)
द. चाहर
4-0-29-0
18.6
0
दीपक चाहर To राशिद खान
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| गुजरात को जीत के लिए 6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है|
18.5
4
दीपक चाहर To राशिद खान
चौका!!! राशिद खान के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन बाउंड्री की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| गुजरात को जीत के लिए 7 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है|
18.4
6
दीपक चाहर To राशिद खान
छक्का!!! करामाती खान ने सिक्स लगाकर अपना खाता खोला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| गुजरात को जीत के लिए 8 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
18.3
1
दीपक चाहर To राहुल तेवतिया
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
18.2
lb
दीपक चाहर To राहुल तेवतिया
चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ और पैड्स को लगती हुई बॉल कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
18.1
0
दीपक चाहर To राहुल तेवतिया
कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
ओवर 18 : 156/5
7 रन
017.1
017.2
117.3
617.4
017.5
W
17.6
व. शंकर
27 (21)
र. तेवतिया
4 (9)
र. हंगरगेकर
4-0-36-3
17.6
W
राजवर्धन हंगरगेकर To विजय शंकर OUT!
आउट!! कैच आउट!!! मुकाबला फिर से घूम गया है| अब 27 रनों पर विजय शंकर भी लौटे पवेलियन| हंगरगेकर के नाम ये एक बेहतरीन विकेट आई| मुकाबला पूरी तरह से घूम गया है| ये एक शानदार रनिंग कैच देखने को मिला सैंटनर द्वारा| उल्टा भागकर गेंद को जज करना और लपकना, ऐसे मौके आसान नहीं होते| इस बार ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ उसपर सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन मिस टाइम कर बैठे| हवा में गई गेंद जिसे फील्डर ने बढ़िया तरीके से लपक लिया| 156/5 गुजरात|
17.5
0
राजवर्धन हंगरगेकर To विजय शंकर
डॉट गेंद!!! एक और रिव्यु गुजरात की टीम का हुआ असफ़ल!! ऑफ स्टंप्स के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉट लगाना चाहा| बल्ले और गेंद का ताल मेल नहीं हो सका| बॉल कीपर के हाथ में गई| अम्पायर ने बॉल करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेज़ करने के बाद बताया कि गेंद लाइन पर ही थी और उसे बॉल करार दिया गया|
17.4
6
राजवर्धन हंगरगेकर To विजय शंकर
छक्का!!! विजय शंकर ने लगाया बड़ा शॉट यहाँ पर!!! इसी तरह से खेलना होगा शंकर को यहाँ पर!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टंप्स में गई छह रनों के लिए| गुजरात को अब जीत के लिए 14 गेंदों पर 23 रनों की डरकर है|
17.3
1
राजवर्धन हंगरगेकर To राहुल तेवतिया
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
0
राजवर्धन हंगरगेकर To राहुल तेवतिया
एक और डॉट गेंद!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
17.1
0
राजवर्धन हंगरगेकर To राहुल तेवतिया
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप ड्राइव डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
ओवर 17 : 149/4
4 रन
116.1
116.2
016.3
116.4
016.5
116.6
र. तेवतिया
3 (6)
व. शंकर
21 (18)
द. चाहर
3-0-18-0
16.6
1
दीपक चाहर To राहुल तेवतिया
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया| गुजरात की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 30 रनों की दरकार|
16.5
0
दीपक चाहर To राहुल तेवतिया
डॉट गेंद!!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
16.4
1
दीपक चाहर To विजय शंकर
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
16.3
0
दीपक चाहर To विजय शंकर
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|
16.2
1
दीपक चाहर To राहुल तेवतिया
मिड ऑन की ओर तेवतिया ने खेलकर एक रन हासिल किया|
16.1
1
दीपक चाहर To विजय शंकर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 145/4
7 रन
115.1
115.2
415.3
115.4
015.5
015.6
र. तेवतिया
1 (3)
व. शंकर
19 (15)
म. सैंटनर
4-0-32-0
15.6
0
मिचेल सैंटनर To राहुल तेवतिया
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| गुजरात को जीत के लिए 24 गेंदों पर 34 रनों की दरकार है|