तो क्रिकेट फैन्स आज के इस शानदार मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो मुंबई और दिल्ली के बीच वडोदरा के इसी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रिचा घोष को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने आई तो पिच बेहतर नजर आ रही थी जिसपर मुझे आत्मविश्वास था कि हम लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं| आगे रिचा ने कहा कि मैं बस बॉल को खेलने को देख रही थी और बाउंड्री बड़ी है या छोटी इन बातों पर ध्यान नहीं दे रही थी| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मैंने कनिका से यहीं कहा था कि अगर हम क्रीज़ पर टिके रहते हैं तो मैच जीत जायेंगे|
बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने मैच जीतने के बाद बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| पहले मुकाबले में इस तरह से जीत हासिल करना आपके आत्मविश्वास को काफी बढ़ा देता है| ये भी बताया कि रिचा ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है| मध्य क्रम ने काफी अच्छा काम किया और उन्हें बल्लेबाज़ी करता देख काफी अच्छा लगा है| ड्यू थी इस वजह से हमने उम्मीद नहीं छोड़ी थी| हमने कुछ गेंदबाजों को गंवाया है लेकिन उनकी जगह जो आई हैं वो भी किसी से कम नहीं हैं|
मैच गंवाकर बात करने आई गुजरात टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी में काफी अच्छा किया था और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब भी रहे थे लेकिन रिचा घोष ने शानदार बल्लेबाज़ी की और हमारे हाथ से जीत को छीन लिया| आगे गार्डनर ने कहा कि हमें विकेट हासिल करने के मौके मिले थे लेकिन हमने उसे गंवा दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम उम्मीद करते हैं कि आगे बेहतर खेल दिखा सकें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
यहाँ से तीसरे विकेट के लिए एलिस पेरी (57) और राघ्वी बिस्ट (25) ने मिलकर तेज़ी से रन्स बनाए और 86 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को 100 रनों तक पहुंचा दिया| इस बीच दोनों बल्लेबाजों को कुछ जीवनदान भी मिले| हाँ इसी दौरान गुजरात ने फील्डिंग में भी लचीलापन दिखाया और तोहफे की शक्ल में चौके देते चले गए| गुजरात ने पेरी और बिस्ट का विकेट लेकर गेम में वापसी करने का मौका बनाया लेकिन फिर पहली ही गेंद पर रिचा (64) को जीवनदान देकर सबसे बड़ी ग़लती कर दी| वहां से रिचा और अनिका अहूजा (30) ने मिलकर 93 रनों की साझेदारी की और टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले गई| अब इस जीत के साथ आगे के मुकाबलों में उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर आ जायेगा ये बात तो तय है|
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की तरफ से समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी हुई लेकिन आखिरी के 8 ओवर में टीम ने 100 से भी अधिक रन्स बनाए और अपने स्कोर को 201 रनों तक ले गई| इस बीच डॉटिन ने भी महज़ 13 गेंदों पर 25 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेलकर टीम को फ्रंट फुट पर ला दिया| 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की सलामी जोड़ी ने पहले ओवर में तीन चौके लगाकर शुरुआत तो बढ़िया की लेकिन दूसरे ओवर में ऐश्ले गार्डनर ने मंधाना और वाईट का विकेट लेकर टीम को गेम में पूरी तरह से आगे कर दिया|
शून्य के स्कोर पर रिचा घोष को जीवनदान मिला था जिसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा और 11 रन प्रति ओवर से ऊपर जा चुके रन रेट को हासिल करने के लिए पूरी जी जान लगा दी| वहीँ इससे पहले गुजरात की तरफ से बेथ मूनी (56) और कप्तान ऐश्ले गार्डनर (79) ने शानदार अर्ध शतक पारी खेली और अपनी टीम को पहले ही मुकाबले में 200 के स्कोर के पार पहुंचाया| टॉस जीतने के बाद बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने रन चेज़ करने का फैसला किया था जो सही साबित हुआ|
बेंगलुरु विजयी!! डिफेंडिंग चैंपियन ने जीत के साथ किया है आगाज़!! कैच छोड़ो और मैच छोड़ो, वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी| आज गुजरात की टीम इससे काफी कुछ सीखेगी| महिला टी20 लीग के पहले मुकाबले में बेंगलुरु ने गुजरात को हराते हुए जीत के साथ प्रतियोगिता का आगाज़ किया है| पहली बार इस लीग में 200 से ज्यादा के लक्ष्य को सफल चेज़ के रूप में अंजाम दिया गया है| कमाल का रहा ये पहला मुकाबला जहाँ दोनों टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी हुई लेकिन कहीं ना कहीं फील्डिंग में गुजरात की तरफ से कुछ ग़लतियाँ हुई जो उन्हें महंगी पड़ी|
ओवर 18.3 : 202/4
7 रन
118.1
018.2
618.3
र. घोष
64 (27)
क. अहूजा
30 (13)
ड. डॉटिन
3.3-0-41-1
18.3
6
डिएंड्रा डॉटिन To रिचा घोष
छक्का!! इसी के साथ रिचा घोष ने विनिंग शॉट लगाया यहाँ पर!! बेंगलुरु की टीम ने गुजरात को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान बेंगलुरु की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.2
0
डिएंड्रा डॉटिन To रिचा घोष
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
18.1
1
डिएंड्रा डॉटिन To कनिका अहूजा
सिंगल!! कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
ओवर 18 : 195/4
17 रन
117.1
017.2
417.3
417.4
217.5
617.6
र. घोष
58 (25)
क. अहूजा
29 (12)
प. मिश्रा
3-0-29-0
17.6
6
प्रिया मिश्रा To रिचा घोष
छक्का!! रिचा घोष ने लगाया सिक्स यहाँ पर!! अब मुकाबला बेंगलुरु की ओर लगभग होता हुआ नज़र आ रहा है!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 12 गेंदों पर अब 7 रनों की दरकार है|
17.5
2
प्रिया मिश्रा To रिचा घोष
दुग्गी!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाकर 2 रन लिया|
17.4
4
प्रिया मिश्रा To रिचा घोष
चौका!! इसी के साथ रिचा घोष ने अपना अर्धशतक पूरा किया यहाँ पर!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी अभी तक रिषा ने की है और अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रही है!! ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की की ओर खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
17.3
4
प्रिया मिश्रा To रिचा घोष
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.2
0
प्रिया मिश्रा To रिचा घोष
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
17.1
1
प्रिया मिश्रा To कनिका अहूजा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
ओवर 17 : 178/4
16 रन
1 WD
16.1
116.1
416.2
116.3
416.4
416.5
116.6
क. अहूजा
28 (11)
र. घोष
42 (20)
ड. डॉटिन
3-0-34-1
16.6
1
डिएंड्रा डॉटिन To कनिका अहूजा
सिंगल!! आगे की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| बेंगलुरु को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है|
16.5
4
डिएंड्रा डॉटिन To कनिका अहूजा
चौका!! एक और बेहतरीन शॉट यहाँ पर कनिका के बल्ले से आता हुआ!! इस बार फाइन लेग की ओर गेंद को खेला| बॉल गैप में गई और चार रन मिल गया|
16.4
4
डिएंड्रा डॉटिन To कनिका अहूजा
चौका!! एक और बाउंड्री बेंगलुरु टीम की बल्लेबाज़ ने लगाया है!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.3
1
डिएंड्रा डॉटिन To रिचा घोष
विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद| लेग साइड की ओर गेंद| शानदार तरीके से उसे पैडल किया एक रन के लिए|
16.2
4
डिएंड्रा डॉटिन To रिचा घोष
चौका!! मिसफील्ड कर बैठी फील्डर यहाँ पर!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
16.1
1
डिएंड्रा डॉटिन To कनिका अहूजा
बेंगलुरु टीम का रिव्यु हुआ असफल!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया| ऐसे में बल्लेबाज़ ने हाई फुलटॉस गेंद समझा और नो बॉल की मांग की| अम्पायर के नकारने के बाद बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल वेस्ट हाईट के निचे थी|
16.1
wd
डिएंड्रा डॉटिन To कनिका अहूजा
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
ओवर 16 : 162/4
23 रन
415.1
1 WD
15.2
615.2
415.3
415.4
415.5
015.6
र. घोष
37 (18)
क. अहूजा
18 (7)
ए. गार्डनर
3-0-33-2
15.6
0
एश्ले गार्डनर To रिचा घोष
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
15.5
4
एश्ले गार्डनर To रिचा घोष
चौका!! ये लीजिए एक और बार नज़ाकत का इस्तेमाल रिचा घोष ने दिखाया है!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| अब 25 गेंदों पर बस 40 रनों की दरकार है|
15.4
4
एश्ले गार्डनर To रिचा घोष
चौका!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| दो फील्डर के बीच से होती हुई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
15.3
4
एश्ले गार्डनर To रिचा घोष
चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
15.2
6
एश्ले गार्डनर To रिचा घोष
छक्का!! रिचा घोष के बल्ले से आता हुआ सिक्स इस बार!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बॉल गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए|