तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात डबल हेडर के पहले मैच के साथ जो बैंगलोर और दिल्ली के बीच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आई मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने आज बेहतर खेल दिखाया जिसकी मुझे उम्मीद थी| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि ये हमारी टीम के लिए बेहतरीन शुरुआत है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मैंने बल्लेबाज़ी के दौरान ख़राब गेंदों का इंतज़ार किया और रन्स बनाये|
नताली स्कीवर ने बात करते हुए कहा कि इस जीत से काफी खुश हूँ| यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है। अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है और उससे काफी फायदा भी होता है| उन्होंने आगे अपनी कप्तान हरमनप्रीत पर कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और टीम में उनकी उपस्थिति से काफी फायदा होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ये कहना होगा कि इस पहले मुकाबले में मुंबई की टीम जिस प्लान के साथ उतरी थी उसपर पूरी तरह से अमल किया| भले ही टॉस इस टीम के पक्ष में नहीं गया हो लेकिन शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने मुकाबले को अपनी ओर मोड़ दिया| ये एक लम्बी प्रतियोगिता है और इस जीत से मुंबई की टीम को काफी आत्मविश्वास भी आया होगा जिसे वो आगे लेकर जाना चाहेगी| जबकि दूसरी तरफ गुजरात की टीम चाहेगी कि उनकी कप्तान बेथ मूनी अगले मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हो जायें|
इस लीग के पहले ही मुकाबले में 200 रनों के आंकड़े को पार करना और उसके बाद 143 रनों के बड़े मार्जिन से उसे जीतना मुंबई जैसी टीम ही कर सकती थी और उसने वो करके भी दिखाया है| अब गुजरात को यहाँ से एक बड़ा झटका ज़रूर लगा होगा लेकिन ये टीम भी अच्छी वापसी कर सकती है| बहरहाल इस शानदार जीत के बाद मुंबई के हौंसले काफी बुलंद होंगे और अब दूसरी टीमों के लिए ये किसी बड़े खतरे के ऐलान से कम नहीं होगा| वहीँ गुजरात के लिए यहाँ से सीखने को काफी कुछ होगा| साथ ही साथ उन्हें अपनी फील्डिंग में भी काफी सुधार करने की ज़रुरत होगी|
विमेंस टी20 लीग के पहले मुकाबले में मुंबई की टीम ने 143 रनों की बड़ी जीत के साथ किया आगाज़| अपनी शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी से गुजरात की टीम को चारो खाए चित कर दिया| कम्प्लीट डॉमिनेंस कहा जाएगा इसे| इससे बेहतर शुरुआत किसी प्रतियोगिता में एक टीम के लिए नहीं हो सकती है| बड़े मंच पर बड़े खिलाड़ी काम आते हैं ऐसा आज मुंबई की इन खिलाड़ियों ने दिखा दिया| पहले बल्लेबाज़ी में हेली, नताली, हरमनप्रीत और एमेलिया ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजी में भी इनमें से नताली, कर और सायका ने विकेट्स हासिल करते हुए अपने हरफन मौला प्रदर्शन की वजह से सामने वाली टीम को धूल चटा दी|
15.1
W
सायका इशाक To मोनिका पटेल OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ मुंबई ने गुजरात की टीम को 143 रनों से करारी शिकस्त दे दी है!!! सायका इशाक के हाथ लगी चौथी विकेट!! मोनिका पटेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटी| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद की लाइन में मोनिका अपने बल्ले को नहीं ला सकी और बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| इसी बीच सभी मुंबई टीम की खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न|
ओवर 15 : 64/8
8 रन
114.1
414.2
014.3
014.4
114.5
214.6
ड. हेमलता
29 (23)
म. पटेल
10 (8)
ह. मैथ्यूज़
1-0-8-0
14.6
2
हेली मैथ्यूज़ To डायलन हेमलता
आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में खेला| फील्डर भागकर गेंद को पकड़ने आई| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|
14.5
1
हेली मैथ्यूज़ To मोनिका पटेल
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
14.4
0
हेली मैथ्यूज़ To मोनिका पटेल
कैच ड्रॉप!!! एक आसान सा मौका पॉइंट फील्डर से छूट गया| गेंदबाज़ थोड़ा सा निराश दिखाई दी यहाँ पर| रूम बनाकर इस गेंद को सीधा फील्डर की तरफ कट कर दिया गया था| हाथों में तो आई थी बॉल लेकिन उसे लपक नहीं पाई फील्डर पूजा| खुद से काफी निराश दिखी पूजा|
14.3
0
हेली मैथ्यूज़ To मोनिका पटेल
डॉट गेंद, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
14.2
4
हेली मैथ्यूज़ To मोनिका पटेल
चौका! मोनिका अभी भी हार नहीं मान रही हैं| इस बार ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| गैप मिला और बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
14.1
1
हेली मैथ्यूज़ To डायलन हेमलता
नॉट आउट!! रन आउट की अपील थी और रिप्ले में देखने पर ये पाया गया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी अंदर आ चुकी थी| शॉर्ट फाइन लेग फील्डर की तरफ इस गेंद को खेला गया था जहाँ से एक रन भागने का मौका बन गया|
ओवर 14 : 56/8
7 रन
013.1
113.2
413.3
113.4
013.5
113.6
ड. हेमलता
26 (21)
म. पटेल
5 (4)
ज. कलिता
2-0-12-0
13.6
1
जिंतिमनी कलिता To डायलन हेमलता
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक वार्ड पॉइंट की तरफ इस गेंद को खेला और फील्डर के आगे से रन चुरा लिया| 56/8 गुजरात| लक्ष्य से 152 रन दूर|
13.5
0
जिंतिमनी कलिता To डायलन हेमलता
प्हींले एंड मिस!! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
13.4
1
जिंतिमनी कलिता To मोनिका पटेल
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| लो फुल टॉस गेंद को बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
13.3
4
जिंतिमनी कलिता To मोनिका पटेल
चौका! काफी खूबसूरत शॉट कवर्स बाउंड्री की तरफ| एक टप्पा खाकर गेंद सीमा रेखा के पार चली गई चार रनों के लिए| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल गेंद को चिप कर दिया गया था|
13.2
1
जिंतिमनी कलिता To डायलन हेमलता
छोटी गेंद!! स्क्वायर लेग की तरफ उसे पुल कर दिया| एक ही रन मिल पायेगा|
13.1
0
जिंतिमनी कलिता To डायलन हेमलता
डॉट गेंद, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
वाइड का फैसला था अम्पायर द्वारा!! फील्डिंग कप्तान ने उसे चैंलेंज किया है, अब अम्पायर्स उसे चेक कर रहे हैं...
ओवर 13 : 49/8
0 रन
012.1
012.2
012.3
W
12.4
012.5
012.6
म. पटेल
0 (2)
ड. हेमलता
24 (17)
स. इशाक
3-1-11-3
12.6
0
सायका इशाक To मोनिका पटेल
डॉट गेंद!! वाइड का इशारा था अम्पायर द्वारा जिसे रिप्ले में देखने के बाद वापिस लिया गया| रिप्ले में ये साफ़ पता चला गया कि शॉट खेला गया तो ग्लव्स से लगकर लेग साइड पर कीपर के पास गई थी गेंद|
12.5
0
सायका इशाक To मोनिका पटेल
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
मोनिका पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हैं...
12.4
W
सायका इशाक To मानसी जोशी OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! कमाल का रिव्यु फील्डिंग कप्तान द्वारा लिया गया और एक अच्छी विकेट हाथ लग गई| फील्डिंग टीम चाहेगी कि अब यहाँ से अपना दबदबा बनाकर रखना है| एंगल से अंदर आती गेंद को ऑन साइड पर खेलने गई बल्लेबाज़| थोड़ा नीचे रही गेंद और सीधा जाकर फ्रंट पैड्स को लग गई| बल्ला काफी लेट आया तबतक गेंद पैड्स को लग चुकी थी| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने नकार दिया| हरमनप्रीत ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद जाकर विकेट्स को लग रही थी इसलिए थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 49/8 गुजरात|
12.3
0
सायका इशाक To मानसी जोशी
एलबीडबल्यू की छोटी सी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| लेग स्टम्प की मिस कर रही थी ये बॉल| रिव्यु लेने का सोचा लेकिन लिया नहीं| ऑन साइड पर इस गेंद को खेलना चाहती थी और बीट हुई थी|
12.2
0
सायका इशाक To मानसी जोशी
एक और डॉट गेंद, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
12.1
0
सायका इशाक To मानसी जोशी
इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
ओवर 12 : 49/7
5 रन
211.1
111.2
111.3
011.4
011.5
111.6
म. जोशी
6 (15)
ड. हेमलता
24 (17)
ज. कलिता
1-0-5-0
11.6
1
जिंतिमनी कलिता To मानसी जोशी
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद पर डीप पॉइंट की तरफ कट किया गया एक रन के लिए| 49/7 गुजरात|
11.5
0
जिंतिमनी कलिता To मानसी जोशी
इस बार धीमी गति से डाली गई गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया और डिफेंड करने पर मजबूर किया| रन का मौका नहीं बन सका|