तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको ये मुकाबला? फ़िलहाल इस विमेंस टी20 लीग के तीसरे मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे कल मुलाकात यूपी और दिल्ली के बीच होने वाले विमेंस टी20 लीग के चौथे मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एमेलिया कर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे एमेलिया ने कहा कि गूगली गेंद डालने के लिए मैं काफी अभ्यास करती हूँ और मैच के दौरान परिस्थितियों को देखकर इस का इस्तेमाल करती हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी टीम में अलग-अलग तरह की खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाती हैं|
मुकाबला जीतकर बात करने आई मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि हमारी टीम काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है और सभी ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम के लिए अहम किरदार पेश कर रही हैं| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि हमारी गेंदबाज़ एक दूसरे को काफी अच्छे तरह से जानती हैं और सभी मिलकर अच्छा कर रही हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे अपनी सभी खिलाड़ियों पर काफी गर्व है|
मैच गंवाकर बात करने आई गुजरात टीम की कप्तान बेथ मूनी ने बताया कि मैं मुंबई के खिलाफ़ पहले मैच को खेलते हुए थोड़ी घबराइ हुई थी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया मुझमे आत्मविश्वास आता गया| आगे मूनी ने कहा कि हमने शुरुआती 10 ओवरों में बेहतर स्कोर नहीं बनाया और लगातार विकटों को गंवा दिया जिसके कारण बोर्ड पर एक बड़ा टोटल नहीं खड़ा हो सका| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुकाबला गंवाकर काफी ख़राब लग रहा है लेकिन अब हम अपने अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि अभी मुंबई की टीम के लिए सब कुछ सही चल ही रहा था कि सिंगल लेने के चक्कर में स्कीवर-ब्रंट रन आउट हो गई| ऐसे मे फिर मैदान पर आई एमेलिया कर (31) ने अपने कप्तान का पूरा साथ दिया और लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ने लगी| हालाँकि दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की| ऐसे में जब मुंबई को जीत के लिए बस 12 रनों की दरकार थी तभी एमेलिया की विकेट गिर गई| ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर (46) ने अंत तक क्रीज़ पर टिककर खेला और सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दिया| ऐसे में गुजरात के लिए तनुजा कंवर ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि कैथरीन ब्राइस और ली तहुहु के हाथ 1-1 सफलता लगी| वहीँ बाकी किसी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिल सकी और मुंबई की टीम ने आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया|
मुंबई की पलटन ने विमेंस टी20 लीग के इस सीज़न में बैक टू बैक दो जीत हासिल कर ली है!! हरमनप्रीत कौर की सेना ने बेथ मूनी की आर्मी को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है| कप्तान ने एक बार फिर से खेली कप्तानी पारी!! 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई मुंबई की टीम को 21 रनों के स्कोर पर ही दो बड़ा झटका लग गया| जिसके बाद मैदान पर आई मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक तरफ से संभलकर खेलने लगी और धीरे-धीरे रन बनाने लगी| वहीँ दूसरे छोर से नताली स्कीवर-ब्रंट (22) ने बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा| ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी हुई|
ओवर 18.1 : 129/5
6 रन
618.1
ह. कौर
46 (41)
अ. कौर
0 (5)
स. राणा
2.1-0-21-0
18.1
6
स्नेह राणा To हरमनप्रीत कौर
छक्का!! इसी के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया!! इसी के साथ मुंबई ने गुजरात की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी हरमनप्रीत कौर के द्वारा देखने को मिली!! पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| इसी के साथ मुंबई की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 18 : 123/5
5 रन
417.1
017.2
117.3
017.4
017.5
017.6
अ. कौर
0 (5)
ह. कौर
40 (40)
ए. गार्डनर
4-0-23-0
17.6
0
एश्ले गार्डनर To अमनजोत कौर
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| मुंबई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 4 रनों की दरकार है|
17.5
0
एश्ले गार्डनर To अमनजोत कौर
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
17.4
0
एश्ले गार्डनर To अमनजोत कौर
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.3
1
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
17.2
0
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
17.1
4
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
चौका!! हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 5 रन चाहिए|
ओवर 17 : 118/5
3 रन
116.1
116.2
116.3
W
16.4
016.5
016.6
अ. कौर
0 (2)
ह. कौर
35 (37)
त. कंवर
4-0-21-2
16.6
0
तनुजा कंवर To अमनजोत कौर
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| कोई रन नहीं हुआ|
16.5
0
तनुजा कंवर To अमनजोत कौर
ऑफ़ स्टंप पर आती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर ने फील्ड किया| रन नहीं हुआ|
अमनजोत कौर हैं नई बल्लेबाज़...
16.4
W
तनुजा कंवर To पूजा वस्त्राकर OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! मुंबई की टीम ने गंवाया अपना पांचवां विकेट!! तनुजा कंवर के हाथ लगी दूसरी विकेट!! पूजा वस्त्राकर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| हालाँकि लेग अम्पायर ने बल्लेबाज़ को कुछ देर के लिए मैदान में ही रोका ये चेक करने के लिए कि गेंदबाज़ ने जब बॉल डाली थी तो क्या पांच से ज़्यादा खिलाड़ी घेरे के बाहर थी| ऐसे में कुछ देर थर्ड अम्पायर ने चेक किया और बताया कि नहीं फील्डर 5 ही घेरे के बाहर थी और उसे ज़्यादा नहीं थी| जिसके बाद आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 118/5 मुंबई|
16.3
1
तनुजा कंवर To हरमनप्रीत कौर
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
16.2
1
तनुजा कंवर To पूजा वस्त्राकर
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला और सिंगल हासिल किया|
16.1
1
तनुजा कंवर To हरमनप्रीत कौर
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
पूजा वस्त्राकर हैं नई बल्लेबाज़...
ओवर 16 : 115/4
5 रन
015.1
015.2
115.3
015.4
415.5
W
15.6
ए. कर
31 (25)
ह. कौर
33 (35)
ली तहुहु
3-0-17-1
15.6
W
ली तहुहु To एमेलिया कर OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! चौथा झटका यहाँ पर मुंबई की टीम को लगता हुआ!! ली तहुहु के हाथ लगी पहली विकेट!! मुंबई की टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल| 66 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| एमेलिया कर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटी| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को लगी और कीपर के हाथ में गई| इसी बीच कैच की हुई अपील और अम्पायर ने आउट करार दिया\ इसी बीच बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद अल्ट्रा एज में देखने से पता लगा कि बल्ले का कोई किनारा नहीं लगा हुआ था| तभी एलबीडबल्यू को चेक किया गया तो पता चला कि गेंद सीधा ऑफ स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का इशारा| 115/4 मुंबई, जीत से 12 रन दूर|
15.5
4
ली तहुहु To एमेलिया कर
चौका!! मुंबई धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ती हुई!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की|
15.4
0
ली तहुहु To एमेलिया कर
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
15.3
1
ली तहुहु To हरमनप्रीत कौर
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.2
0
ली तहुहु To हरमनप्रीत कौर
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
15.1
0
ली तहुहु To हरमनप्रीत कौर
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|