तो क्रिकेट फैन्स, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के साथ जो बेंगलुरु और यूपी के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हरलीन देओल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाकर लौटी| आगे हरलीन ने कहा कि मेरे लिए आसान नहीं था कि आते ही बड़ा शॉट लगा दूँ लेकिन मैंने ख़राब गेंदों का इंतज़ार किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि कश्वी गौतम जब बल्लेबाज़ी करने आई तो मैंने उनसे यही कहा कि आप बस सामने की ओर खेलने की कोशिश करें और बड़ा शॉट लगाने को देखें और उन्होंने वो काम किया जिससे मुझपर से दबाव कम हो गया|
मुकाबला जीतकर बात करने आई गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बात करते हुए कहा कि हमें इस जीत की सख्त दरकार थी और खुश हूँ कि हम इसे जीत पाए| आगे बताया कि सबने आज काफी अच्छा काम किया| दिल्ली एक समय 200 के स्कोर के पास जा रही थी लेकिन अंतिम के ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया| 180 का स्कोर यहाँ पर चेज़ करने लायक था और हम वो करने में सफल हो पाए| तनूजा कंवर और डॉटिन ने गेंद से कमाल का काम किया| अपनी गेंदबाजी पर कहा कि वो रणनीति का हिस्सा था लेकिन अगले मुकाबले में ज़रुरत पड़ने पर मैं गेंदबाजी करती दिखूंगी| हरलीन ने टीम के लिए काफी अलग-अलग भूमिका निभाई है और मैं खुश हूँ कि वो हमारी टीम का एक अहम हिस्सा हैं|
मैच गंवाकर बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि मैं जानती थी कि आज रात का मैच आसान नहीं होगा| गुजरात की टीम आज काफी अच्छा खेली और उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा| आगे मेग लैनिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने 15 से 20 रन अपने टोटल में कम बनाया| हमारी गेंदबाजों ने अच्छा किया लेकिन हम अंत में बेहतर नहीं कर पाए| फील्डिंग मैच में अहम भूमिका निभाती है लेकिन हम आज फील्डिंग में अच्छा नहीं कर सके| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमें अब कुछ दिन आराम करने का मौका मिला है और ऐसा लग रहा है कि अगले कुछ दिन रोमांचक होने वाले हैं| हम अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे चाहे वह एलिमिनेटर हो या फाइनल मैच|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
दूसरे एंड से हरलीन शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने अर्ध शतक तक पहुंची| वहीँ मध्यक्रम में कप्तान एश्ले गार्डनर ने 13 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेलकर बढ़ते नेट रन रेट को काबू में ला दिया| उसके बाद महज़ 10 गेंदों पर 24 रन बनाकर डिएंड्रा डॉटिन ने मुकाबले को अपनी टीम की तरफ एक तरफ़ा सा कर दिया| 14 गेंदों पर जब 16 रनों की दरकार थी तब जेमिमा ने डिएंड्रा का शानदार कैच पकड़ते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया| उसके बाद लिचफील्ड भी पहली ही गेद पर कैच आउट हुई और गेम में रोमांच बढ़ गया| वहां से महज़ 3 गेंदों पर 9 रन बनाते हुए कश्वी गौतम ने हरलीन का पूरा साथ दिया और टीम को फिनिशिंग लाइन के पार जाने में मदद प्रदान की|
वहीँ 178 रनों के इस रन चेज़ में गुजरात की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| डायलन हेमलता एक बार फिर से अपने खराब फॉर्म से जूझती हुई नज़र आई और महज़ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई| वहां से बेथ मूनी और हरलीन देओल (70) ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को रन चेज़ में तगड़ी वापसी कराई| जब बेथ 44 के स्कोर पर थी तब मिन्नू मणी ने उनका विकेट लेकर गेम में दिल्ली को वापसी कराई|
दिल्ली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 83 रन बना लिए थे| वहां से शफाली का विकेट गिरा लेकिन दूसरे एंड से कप्तान टिकी रही| वहीँ दिल्ली का मध्यक्रम आज कुछ ख़ास नहीं कर सका और कोई भी अपने कप्तान मेग का लंबा साथ नहीं दे सका| आखिरी की कुछ ओवरों में गुजरात की गेंदबाजों ने अच्छा कम बैक किया और दिल्ली को 177 रनों पर रोकने में सफल हो पाई वरना ये स्कोर 200 के पास जा सकता था| इस दौरान मेघना ने 3 जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने 2 विकेट हासिल की थी|
टॉस जीतकर गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर का रन चेज़ करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| कप्तान एश्ले गार्डनर की सोच सही थी और रन चेज़ में बल्लेबाज़ उनके इस फैसले को सही भी साबित कर रही थी लेकिन फिर डेथ ओवरों में 30 गेंदों पर 55 रनों की दरकार थी| वहां से 8 विकेट हाथ में थी और मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया| कप्तान एश्ले का विकेट वहाँ पर गिरा और मुकाबला दिल्ली की तरफ झुकता हुआ नज़र आया लेकिन हरलीन ने मोर्चा सम्भाला और टीम को जीत दिलाई| वहीँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली की टीम कप्तान मेग लैनिंग की 92 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 177 रन लगाने में कामयाब हुई| कप्तान के अलावा शफाली वर्मा ने 40 रनों की पारी खेली थी|
गुजरात विजयी!! 5 विकटों से जीत हासिल करते हुए गुजरात अंक तालिका में 8 अंकों के साथ दूसरे पाएदान पर पहुँच गई हैं| वहीँ गुजरात की इस जीत की वजह से यूपी की टीम अब इस प्रतियोगिता से लगभग बाहर हो गई है| वहीँ हार के साथ दिल्ली की टीम का लीग स्टेज मुकाबला हुआ है समाप्त| वैसे तो दिल्ली की टीम प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन बाक़ी की दो टीमों के लिए मुंबई, गुजरात और बेंगलुरु के बीच अभी भी करारी टक्कर जारी है|
ओवर 19.3 : 178/5
7 रन
419.1
119.2
219.3
K. Gautam
9 (3)
H. Deol
70 (49)
J. Jonassen
3.3-0-38-2
19.3
2
Jess Jonassen To Kashvee Gautam
दुग्गी!! इसी के साथ गुजरात ने दिल्ली की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ खेला और पहला रन तेज़ी से लिया| जिसके बाद वहां मौजूद खिलाड़ी से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने दूसरा रन भागकर पूराकर लिया| इसी बीच पूरी गुजरात की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.2
1
Jess Jonassen To Harleen Deol
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेला और एक रन ले लिया| 4 गेंद पर 2 रन चाहिए|
19.1
4
Jess Jonassen To Harleen Deol
चौका!! हरलीन देओल के बल्ले से आती हुई ओवर की पहली ही गेंद पर बाउंड्री!! गुजरात की टीम मैच में ऊपर आ गई है!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ शॉट लगाया| फील्डर ने वहां पर डाईव लगाकर गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर शरीर से टकराई और सीमा रेखा के पार चली गई चार रनों के लिए| 5 गेंद पर 3 रन चाहिए|
ओवर 19 : 171/5
9 रन
018.1
118.2
118.3
018.4
118.5
618.6
K. Gautam
7 (2)
H. Deol
65 (47)
S. Pandey
4-0-31-2
18.6
6
Shikha Pandey To Kashvee Gautam
छक्का!! कश्वी गौतम ने ओवर की अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को मुकाबले में ला दिया है!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई छह रनों के लिए| 6 गेंद पर अब 7 रन चाहिए|
18.5
1
Shikha Pandey To Harleen Deol
सिंगल!! हवा में थी गेंद लेकिन खिलाड़ी उसके नीचे नहीं पहुँच पाई!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद शॉर्ट मिड विकेट की ओर गैप में जा गिरी| तभी बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| 7 गेंदों पर अब 13 रन चाहिए|
18.4
0
Shikha Pandey To Harleen Deol
एक और डॉट गेंद!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
18.3
1
Shikha Pandey To Kashvee Gautam
एक बार फिर से लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर बल्लेबाज़ ने एक रन निकाला|
18.2
1
Shikha Pandey To Harleen Deol
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
18.1
0
Shikha Pandey To Harleen Deol
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर पुश किया| बॉल एक टप्पा खाकर सीधा गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं आ सका|
अगली बल्लेबाज़ भारती फूलमाली हैं, अब हैट्रिक पर हैं जेस जोनासेन..
ओवर 18 : 162/5
16 रन
217.1
417.2
617.3
417.4
W
17.5
W
17.6
P. Litchfield
0 (1)
H. Deol
63 (43)
J. Jonassen
3-0-31-2
17.6
W
Jess Jonassen To Phoebe Litchfield OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट शफ़ाली वर्मा बोल्ड जेस जोनासेन| दो गेंद दो विकेट| हैट्रिक पर अब होंगी जेस जोनासेन| फोएबे लिचफील्ड आई और पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठी| आगे की गेंद पर क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला| एलिवेशन नहीं मिल सका| हवा में लॉन्ग ऑन की तरफ गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आई और कैच को पूरा किया है| 162/5 गुजरात|
अगली बल्लेबाज़ हैं फ़ोएबे लिचफील्ड...
17.5
W
Jess Jonassen To Deandra Dottin OUT!
आउट!! कैच आउट!! जेमिमा रॉड्रिग्स यू ब्यूटी!! ये कैच नहीं ये मैच है!! मुकाबले में एक नया रोमांच आता हुआ!! डिएंड्रा डॉटिन 24 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! जेस जोनासेन के हाथ लगी विकेट| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फिर से मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला लेकिन इस बार सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| ऐसे में जेमिमा रॉड्रिग्स ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| 162/4 गुजरात, जीत के लिए 13 गेंदों पर 16 रनों की ज़रुरत है|
17.4
4
Jess Jonassen To Deandra Dottin
चौका!! डिएंड्रा डॉटिन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! आगे की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| अब 14 गेंदों पर 16 रनों की दरकार है|
17.3
6
Jess Jonassen To Deandra Dottin
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| 15 गेंदों पर अब 20 रनों की दरकार है|
17.2
4
Jess Jonassen To Deandra Dottin
चौका!! डिएंड्रा डॉटिन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को मिड विकेट की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
17.1
2
Jess Jonassen To Deandra Dottin
ओवर की पहली गेंद पर दुग्गी निकलने में कामयाब रही बल्लेबाज़!! ऑफ साइड की ओर गैप में शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन लिया|
ओवर 17 : 146/3
10 रन
616.1
116.2
016.3
016.4
116.5
216.6
H. Deol
63 (43)
D. Dottin
8 (5)
A. Sutherland
4-0-46-0
16.6
2
Annabel Sutherland To Harleen Deol
दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट खेला| फील्डर ने वहां पर शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया| अब 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है|
16.5
1
Annabel Sutherland To Deandra Dottin
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
16.4
0
Annabel Sutherland To Deandra Dottin
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया| रन नहीं मिल पाया|