तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको ये मुकाबला? फ़िलहाल इस विमेंस टी20 लीग के 10वें मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे कल मुलाकात यूपी और बैंगलोर के बीच होने वाले विमेंस टी20 लीग के 11वें मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जेस जोनासन को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपनी टीम की जीत से काफी ख़ुश हूँ और आगे भी बेहतर करने की कोशिश करती रहूँगी| आगे जोनासन ने कहा कि मेग लैनिंग मुझे काफी बेहतर तरह से जानती हैं कि मुझे किस समय गेंदबाज़ी में लगाना है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पिछले 12 से 18 महीनों में मैं बेहतर गेंदबाज़ी नहीं कर पा ही थी लेकिन अब सब कुछ अच्छा चल रहा है|
मैच जीतकर बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि मुझे शुरुआत में ऐसा लगा कि हमने 20 रन अपने टोटल स्कोर में कम बनाए हैं लेकिन जिस तरह से हमने शुरुआत में गेंदबाज़ी किया वो काबिले तारीफ बात है| आगे लैनिंग ने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी कर रही थी और 30 रनों के स्कोर पर खेल रही थी तो मैं ख़ुद की बल्लेबाज़ी से थोड़ा निराश थी क्योंकि मैं और भी तेज़ी से रन बनाना चाहती थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी टीम अब अपने अगले मुकाबले के लिए तैयार है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आई गुजरात टीम की कप्तान बेथ मूनी ने बताया कि मैं काफी निराश हूँ कि हमने आज के मुकाबले को भी गंवा दिया| आगे मूनी ने कहा कि हमें यहाँ पर एक बड़ी साझेदारी की ज़रुरत थी लेकिन हम ऐसा करने में असफ़ल रहे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि दिल्ली टीम ने गेंदबाज़ी काफी शानदार किया और हमने पॉवर प्ले में ही अपने तीन विकटों को गंवा दिया जिसके कारण हम काफी बैक फुट पर आ गए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ऐसे में गार्डनर ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और जेस जोनासन की बॉल पर आउट हो गई| जिसके बाद पूरी गुजरात की टीम 20 ओवरों में बल्लेबाज़ी करने के बाद भी 138 रन ही बना सकी और दिल्ली ने 25 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया| इसी बीच दिल्ली के लिए जेस जोनासन और राधा यादव ने 3-3 विकेट निकालकर दिया जबकि अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे को 1-1 सफलता हाथ लगी| हालाँकि दिल्ली की ओर से हमें आज काफी शानदार फील्डिंग देखने को मिली|
तभी मैदान पर आई वेदा कृष्णमूर्ति (12) ने संभलकर खेलना शुरू किया और एश्ले गार्डनर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 50 रनों के पार ले गई| इसी बीच दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और राधा यादव के हाथों में बॉल थमाई जिसके बाद राधा ने पहले कृष्णमूर्ति को अपनी फिरकी के जाल में फसाया| तो उसके कुछ देर बाद ही कैथरीन ब्राइस (3) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया| ऐसे में गुजरात की टीम काफी मुश्किलों में नज़र आ रही थी कि एश्ले गार्डनर (40) ने अपने अनुभव का बेहतरीन नमूना पेश किया और समझदारी के साथ तनुजा कंवर (13) ने भी उनका पूरा साथ दिया| इसी बीच दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की|
गुजरात को इस विमेंस टी20 लीग के दूसरे संस्करण में मिली लगातार चौथी हार!! वहीँ दिल्ली की टीम ने इस सीज़न अपनी तीसरी जीत हासिल की और बेहतर रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर अपनी जगह बना ली है| पहले बल्लेबाज़ी तो बाद में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर दिल्ली ने गुजरात की टीम को 25 रनों से शिकस्त दे दिया| 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई गुजरात की सेना ने शुरुआत काफी धीमी अंदाज़ में किया और शून्य के स्कोर पर ही लौरा वोल्वार्ट पवेलियन की ओर चलती बनी| जिसके बाद भी विकटों के गिरने का सिलसिला नहीं रुका और बेथ मूनी (12) भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठी जबकि फोएबे लिचफील्ड (15) ने भी पॉवर प्ले के दौरान अपने विकेट को गंवा दिया|
ओवर 20 : 138/8
7 रन
119.1
119.2
219.3
019.4
119.5
1 WD
19.6
119.6
म. सिंह
10 (10)
स. सतघरे
7 (7)
श. पांडे
4-1-28-1
19.6
1
शिखा पांडे To मेघना सिंह
सिंगल!! इसी के साथ दिल्ली ने गुजरात की टीम को 25 रनों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| इसी बीच दिल्ली की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.6
wd
शिखा पांडे To मेघना सिंह
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
19.5
1
शिखा पांडे To सयाली सतघरे
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन हासिल किया|
19.4
0
शिखा पांडे To सयाली सतघरे
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर की तरफ गई| रन नहीं आ सका|
19.3
2
शिखा पांडे To सयाली सतघरे
दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाया और तेज़ी से 2 रन ले लिया|
19.2
1
शिखा पांडे To मेघना सिंह
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
19.1
1
शिखा पांडे To सयाली सतघरे
सिंगल!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 19 : 131/8
7 रन
118.1
018.2
118.3
118.4
218.5
218.6
म. सिंह
8 (8)
स. सतघरे
3 (3)
ज. जोनासेन
4-0-22-3
18.6
2
जेस जोनासेन To मेघना सिंह
एक और दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|
18.5
2
जेस जोनासेन To मेघना सिंह
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन हासिल कर लिया|
18.4
1
जेस जोनासेन To सयाली सतघरे
एक रन!! कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
18.3
1
जेस जोनासेन To मेघना सिंह
गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला| एक रन मिल गया|
18.2
0
जेस जोनासेन To मेघना सिंह
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
18.1
1
जेस जोनासेन To सयाली सतघरे
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| एक रन मिल गया|
ओवर 18 : 124/8
7 रन
417.1
117.2
117.3
017.4
W
17.5
117.6
स. सतघरे
1 (1)
म. सिंह
3 (4)
अ. रेड्डी
3-0-27-1
17.6
1
अरुंधति रेड्डी To सयाली सतघरे
यॉर्कर गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
सयाली सतघरे हैं नई बल्लेबाज़...
17.5
W
अरुंधति रेड्डी To तरन्नुम पठान OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! दिल्ली की टीम ने मुकाबले में अपनी पकड़ बनाई हुई है!! गुजरात की टीम को लगता हुआ आठवां झटका!! अरुंधति रेड्डी के हाथ लगी पहली विकेट| तरन्नुम पठान 9 रन बनाकर पवेलियन लौटी| लो फुल टॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा पैर पर जा लगी| इसी बीच हुई एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| 123/8 गुजरात|
17.4
0
अरुंधति रेड्डी To तरन्नुम पठान
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
17.3
1
अरुंधति रेड्डी To मेघना सिंह
बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.2
1
अरुंधति रेड्डी To तरन्नुम पठान
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1
4
अरुंधति रेड्डी To तरन्नुम पठान
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|