Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड vs ओमान, मैच 28 Match Summary

इंग्लैंड vs ओमान, 2024 - टी-20 Summary

इंग्लैंड vs ओमान स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 28, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगा , Jun 13, 2024
इंग्लैंड इंग्लैंड
50/2 (3.1)
ओमान ओमान
47 (13.2)
इंग्लैंड ने ओमान को 8 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    आदिल रशीद
    4/11(4)
ओमान 47/10
Bat टॉप बैट्समैन
शोएब खान
शोएब खान
11 (23)
  • 1x4s
  • 0x6s
  • 47.82SR
कश्यप प्रजापति
कश्यप प्रजापति
9 (16)
  • 0x4s
  • 1x6s
  • 56.25SR
Bowl टॉप बॉलर्स
इंग्लैंड 50/2
Bat टॉप बैट्समैन
जोस बटलर
जोस बटलर
24 (8)
  • 4x4s
  • 1x6s
  • 300SR
फिलिप साल्ट
फिलिप साल्ट
12 (3)
  • 0x4s
  • 2x6s
  • 400SR
Bowl टॉप बॉलर्स
Advertisement
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो यूएसए और आयरलैंड के बीच रात 08.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों ने आज काफी अच्छा कम किया| मैं उनके इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| टॉपले, वुड और आर्चर जैसे गेंदबाजों का आपकी टीम में होना अच्छी बात है| जब हम बल्लेबाज़ी के लिए इस रन चेज़ में उतरे तो हमने ये सोचा हुआ था कि हमें खुलकर खेलना है| हमारा नेट रन रेट बेहतर हुआ है जिससे हमें काफी फायदा होगा| अब हम अपने अगले मुकाबले पर ध्यान देंगे|
ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस हार से हम काफी निराश हैं| हमने उम्मीद अनुसार बल्लेबाज़ी नहीं की| गेंदबाजों के पास डिफेंड करने के लिए बोर्ड पर काफी कम रन था| इंग्लैंड की टीम काफी शानदार है और उनकी तेज़ गेंदबाजी के सामने खेलना एक नया अनुभव है हमारे लिए| हमने इस मुकाबले से काफी कुछ सीखा है| हमने पिछले कुछ मुकाबलों में भी रन्स नहीं लगाए जिसकी वजह से हमें हार मिली है| इस पूरी प्रतियोगिता में ओमान के लिए गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया है| जाते-जाते कहा कि हम इस मुकाबले को अच्छी तरह से समाप्त करना चाहते थे लेकिन अब हमें आगे के लिए काफी मेहनत करनी होगी|
आदिल रशीद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद आदिल काफी खुश दिखाई दिए| आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि ये जीत हमारे लिए काफी ज़रूरी थी| अच्छी बात ये है कि हम इसे बड़े मार्जिन से जीत पाए हैं| हमने गेंदबाजी में काफी अच्छा काम किया| जब मैंने पहली बॉल डाली तो वो काफी घूमी जिसे देखकर मुझे आत्मविश्वास मिला| फिर भी विकटों के बीच गेंद डालना मुश्किल था इस वजह से मैंने थोड़ा वाइड लाइन पकड़कर रखी हुई थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हाँ इस बीच उनके अलावा मार्क वुड ने अपने 3 ओवर के स्पेल में महज़ 12 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि आदिल रशीद की कलाकारी ने उन्हें उनके चार ओवर के स्पेल में 11 रन देकर 4 विकेट दिलाई और ओमान की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी| जोफ्रा के भी खाते में 3 बहुमूल्य विकेट गई| जवाब में 48 रनों के इस रन चेज़ में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पहली ही गेंद से खुलकर खेलना शुरू किया| जोस बटलर (24) और फिलिप साल्ट (12) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12 रन जोड़े| साल्ट के आउट होने के बाद बटलर ने ओमान के गेंदबाज़ को मुकाबले में ऊपर आने का एक भी मौका नहीं दिया| इस बीच बेयरस्टो और जैक्स के बल्ले से भी कुछ रन्स दिखे| वहीँ इस बड़ी जीत की वजह से इंग्लिश टीम का रन रेट माईनस से प्लस में आ गया है जो उन्हें आगे काफी काम देगा| जबकि इस बड़ी जीत के साथ उनका आत्मविश्वास भी काफी ऊपर आया होगा|
टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो गया| टॉस पर उन्होंने कहा था कि हम विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकते हुए जल्द से जल्द उसे चेज़ करने को देखेंगे और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी ये बात सही भी साबित हुई| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ओमान की टीम महज़ 47 रनों पर सिमट गई| विकटों की शुरुआत जोफ्रा आर्चर ने की तो अंत भी उन्हीं के हाथों हुआ|
इंग्लैंड विजयी!! टोटल डॉमिनेंस इंग्लिश टीम द्वारा देखने को मिला है!! पहले शानदार गेंदबाजी और उसके बाद बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुकाबले को धमाकेदार अंदाज़ में जीत लिया| 3 मुकाबलों में इंग्लैंड की ये पहली जीत है जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था तो एक अंक वहां से मिला है| अब इंग्लैंड के पास कुल 3 अंक हो गए हैं और उन्होंने खुद को क्वालिफिकेशन की रेस में खुद को बनाए रखा है| साथ ही साथ इस बड़ी जीत की वजह से बटलर एंड कम्पनी का नेट रन रेट और शानदार हो गया है|
3.1
4
फैयाज बट To जॉनी बेयरस्टो
चौका!!! महज़ 19 गेंदों पर इंग्लैंड ने इस मुकाबले को समाप्त कर दिया है| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी इंग्लिश टीम की तरफ से देखने को मिली है| इस बार छोटी गेंद पर ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| गैप मिला और बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 8 विकेट से इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीत लिया है|
ओवर 3 : 46/2
22 रन
  • 42.1
  • 02.2
  • 42.3
  • 42.4
  • 62.5
  • 42.6
ज. बटलर
24 (8)
ज. बेयरस्टो
4 (1)
ब. खान
2-0-36-1
2.6
4
बिलाल खान To जोस बटलर
चौका! 22 रनों का लहंगा ओवर हुआ समाप्त!! इस बार कवर्स फील्डर के ऊपर से हवा में बाहर डाली गई फुल गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| लक्ष्य से 2 रन दूर इंग्लैंड|
2.5
6
बिलाल खान To जोस बटलर
छक्का!! ये लीजिये काम तमाम होने पर है| बटलर ने इस बार पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए| जीत से महज़ 6 रन दूर इंग्लैंड|
2.4
4
बिलाल खान To जोस बटलर
चौका!!! एक और बाउंड्री| लक्ष्य से अब बस दो हिट दूर इंग्लैंड| ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए|
2.3
4
बिलाल खान To जोस बटलर
चौका!!! एक और बाउंड्री!! कप्तान बटलर अब अपना बीस्ट मोड ऑन कर चुके हैं| इस बार ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
2.2
0
बिलाल खान To जोस बटलर
एक डॉट गेंद!! इस बार ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ| कोई रन नहीं हुआ|
2.1
4
बिलाल खान To जोस बटलर
चौका!!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बटलर ने इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला| करारा शॉट था इस वजह से मिड ऑफ फील्डर कुछ कर नहीं सके और गेंद उनके बग़ल से निकल गई|
ओवर 2 : 24/2
10 रन
  • 11.1
  • 5 NB 1.2
  • 01.2
  • 01.3
  • 01.4
  • W 1.5
  • 41.6
ज. बेयरस्टो
4 (1)
ज. बटलर
2 (2)
कलीमुल्लाह
1-0-10-1
1.6
4
कलीमुल्लाह To जॉनी बेयरस्टो
चौका!!! बाउंड्री के साथ जॉनी बेयरस्टो ने अपना खाता खोला है| बढ़िया कट शॉट खेला है| ये गेंद पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
जॉनी बेयरस्टो नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं...
1.5
W
कलीमुल्लाह To विल जैक्स OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट कश्यप प्रजापति बोल्ड कलीमुल्लाह| 5 रन बनाकर विल जैक्स वापिस लौट गए| शानदार गेंदबाजी कलीमुल्लाह के द्वारा की जा रही है| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर हार्ड लेंथ गेंद डाली| उछाल के साथ बल्लेबाज़ की तरफ आई| कट शॉट लगाने गए लेकिन उछाल को सम्भाल नहीं सके| बल्ले के उपरी भाग को लगी गेंद और पॉइंट की तरफ हवा में गई| फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पूरा किया| 20/2 इंग्लैंड, लक्ष्य से 28 रन दूर|
1.4
0
कलीमुल्लाह To विल जैक्स
एक और बार जैक्स ने काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.3
0
कलीमुल्लाह To विल जैक्स
स्विंग एंड मिस!! आगे आकर काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| बाकी का काम कीपर ने किया है|
1.2
0
कलीमुल्लाह To विल जैक्स
फ्री हिट गेंद का फायदा नहीं उठा पाए| बड़े शॉट के लिए गए| स्विंग हुई गेंद| इन साइड एज लेकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई| रन का कोई मौका नहीं बन सका|
1.2
nb
कलीमुल्लाह To विल जैक्स
नो बॉल और चौका!!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़| मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| लक्ष्य से 28 रन दूर इंग्लैंड|
1.1
1
कलीमुल्लाह To जोस बटलर
सिंगल हासिल होगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर दूर से बल्ला चलाया| गति से चकमा खाए| इन साइड एज लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद| एक रन हासिल हुआ|
ओवर 1 : 14/1
14 रन
  • 60.1
  • 60.2
  • W 0.3
  • 00.4
  • 10.5
  • 10.6
ज. बटलर
1 (1)
व. जैक्स
1 (2)
ब. खान
1-0-14-1
0.6
1
बिलाल खान To जोस बटलर
सिंगल के साथ कप्तान जोस बटलर ने खोला अपना खाता| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया है|
0.5
1
बिलाल खान To विल जैक्स
सिंगल के साथ जैक्स ने खोला अपना खाता| पैड्स की गेंद को हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
0.4
0
बिलाल खान To विल जैक्स
डॉट बॉल आई है यहाँ पर| इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ|
विल जैक्स नए बल्लेबाज़ हैं...
0.3
W
बिलाल खान To फिलिप साल्ट OUT!
आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए फिलिप साल्ट!! दो छक्का खाने के बाद शानदार वापसी बिलाल खान ने की है| हार्ड लेंथ गेंद डाली इस बार| रूम बनाकर पुल शॉट लगाने गए| लेंथ और स्विंग से थोड़ा चकमा खाए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई गेंद और बूम| बल्लेबाज़ निराश होकर वापिस लौटे हैं| हर गेंद पर शॉट लगाने के इरादे से आये थे साल्ट लेकिन अब उन्हें वापिस जाना होगा| 12/1 इंग्लैंड|
0.2
6
बिलाल खान To फिलिप साल्ट
छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स!! एक और बार उसी दिशा को निशाना बनाया| इस बार धीमी गति की गेंद को परख लिया| कवर्स के ऊपर से उठाकर मारा और बड़े आराम से गेंद स्टैंड्स में जाकर गिर गई छह रनों के लिए| ये बल्लेबाज़ नहीं रुकने वाला है|
0.1
6
बिलाल खान To फिलिप साल्ट
छक्का!!! पहली ही गेंद पर जड़ा बड़ा शॉट| इन साइड आउट ओवर कवर्स| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए| साल्ट ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं|
3 OV
22 रन
ब. खान to ज. बटलर
  • 42.1
  • 02.2
  • 42.3
  • 42.4
  • 62.5
  • 42.6
2 OV
10 रन
कलीमुल्लाह to ज. बटलर व. जैक्स ज. बेयरस्टो
  • 11.1
  • 5 NB 1.2
  • 01.2
  • 01.3
  • 01.4
  • W 1.5
  • 41.6
1 OV
14 रन
ब. खान to फ. साल्ट व. जैक्स ज. बटलर
  • 60.1
  • 60.2
  • W 0.3
  • 00.4
  • 10.5
  • 10.6
मैच की जानकारी
  • स्थान सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगा
  • मौसम सूरज की साफ़ किरने
  • टॉस इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम इंग्लैंड ने ओमान को 8 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच आदिल रशीद
  • अंपायर आसिफ याकूब, लॅंगटन रुसेरे, नितिन मेनन
  • रेफ़री अँडी पायक्रॉफ्ट
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement