तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -2 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए न्यू जीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम ने बताया कि हमारे बल्लेबाजों ने काफी बेहतर अंदाज़ में खेला और एक बड़ी साझेदारी बनाई जिसके कारण हम मुकाबले को जीत सके| आगे लाथम ने कहा कि हमारी गेंदबाज़ी भी अच्छी रही है| हमने पिछले एक साल में इन परिस्थितियों में काफी खेला है जिसका हमें फायदा मिला| जाते-जाते उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम एक बड़े टोटल तक जा रही थी लेकिन हमारे गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है जिन्होंने 282 रनों पर ही उन्हें रोक दिया|
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा है लेकिन हम सामने वाली टीम को श्रेय देना चाहेंगे| उन्होंने हमसे काफी अच्छी क्रिकेट खेली इसलिए वो जीत के हक़दार हैं| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि हमने बोर्ड पर कम स्कोर बनाया| ये एक अच्छी विकेट थी जिसका हम फायदा नहीं उठा पाए| उनकी गेंदबाजी कमाल की रही थी और वो प्लान के अनुसार गेंद डाल रहे थे इस वजह से हम समय-समय पर विकेट्स गंवाते चले गए| जात-जाते कहा कि रन चेज़ के दौरान परिस्थिति में बदलाव हुआ और विकेट बल्लेबाज़ी के लिए ज्यादा बेहतर हो गई थी|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रचीन रवींद्र को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज का दिन हमारे लिए काफी अच्छा था| आगे रवींद्र ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात थी कि डेवोन कॉनवे मेरे साथ थे और मुझे समय-समय पर बता रहे थे कि हमें कैसे पारी को आगे बढ़ाना है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी लेकिन बाद में बल्लेबाज़ी करने में काफी आनंद आ रहा था|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
क्या स्पिनर्स और क्या तेज़ गेंदबाज़, सभी को आड़े हाथ ले रहे थे डेवोन और रवीन्द्र| सबसे अच्छी बात ये रही कि अपने शतक के बाद भी ये दोनों नहीं रुके और टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले जाकर ही माने| इंग्लैंड के लिए यहाँ इस मुकाबले से काफी कुछ सीखने को होगा जबकि कीवी टीम को इस जीत के साथ काफी आत्मविश्वास आया होगा| मेरी मानें तो जिस फ़ॉर्मेट को इंग्लैंड ने पिछले वर्ल्ड कप में सेट किया था उसे आज कीवी टीम ने अपना लिया है|
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने जो रूट (77) और जोस बटलर (43) की पारियों की बदौलत बोर्ड पर कुल 282 रन लगाए जिसके जवाब में हमें जिस तरह का रेन चेज़ देखने को मिला उससे सभी प्रभावित हुए होंगे| इंग्लैंड के बाक़ी बल्लेबाजों को भी शुरुआत मिली लेकिन कीवी गेंदबाजों ने बटलर और रूट की साझेदारी के अलावा किसी और के बीच साझेदारी पनपने ही नहीं दी| अब अगर रन चेज़ पर एक नज़र डालें तो इंग्लैंड के पास ऐसे कई गेंदबाज़ थे जो इस स्कोर को डिफेंड करने में सक्षम थे लेकिन इस कीवी जोड़ी ने आज कुछ अलग ही रुख अपनाया हुआ था|
वहीँ कीवी के लिए सबसे युवा और सबसे तेज़ शतक एक वर्ल्ड कप में बनाकर रवींद्र ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया है| इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में कुछ भी सही जाता हुआ नहीं दिखा| वहीँ टॉस जीतकर रन चेज़ का फैसला कीवी टीम का बिलकुल सही और सटीक साबित हुआ| आज जिस तरह से रचीन और डेवोन ने रन चेज़ में शुरूआती झटके के बाद काउंटर अटैक किया और उसे जारी रखा वो काबिले तारीफ था| जिस सोच के साथ इस जोड़ी ने बल्लेबाज़ी की है उसने इंग्लैंड के साथ-साथ सभी को हक्का बक्का कर दिया|
न्यू जीलैंड ने की है अपने वर्ल्ड कप सफर की शानदार शुरुआत!! डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पहले ही मुकाबले में 9 विकटों से एक बड़ी मात दी है| साथ ही साथ पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का काफी हद तक बदला भी वसूल कर लिया है| 273 रनों की एक रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी और दो शानदार शतकों की बदौलत कीवी टीम ने वर्ल्ड कप के इस पहले मुकाबले में बेमिसाल जीत हासिल की है| इस रन चेज़ में ऐसा लगा था कि केन विलियमसन की कमी कहीं ना कहीं कीवी टीम को खलेगी लेकिन डेवोन कॉनवे (152) और रचीन रवींद्र (123) की बेमिसाल पारी ने सबको चौंकाकर रख दिया|
36.2
1
Moeen Ali To Rachin Ravindra
सिंगल!! इसी के साथ न्यू जीलैंड की टीम ने 82 गेंद पहले इंग्लैंड को 9 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!! लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेलकर एक रन पूरा किया| इसी बीच पूरी न्यू जीलैंड की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
36.1
1
Moeen Ali To Devon Conway
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 36 : 281/1
16 रन
135.1
435.2
235.3
435.4
135.5
435.6
R. Ravindra
122 (95)
D. Conway
151 (120)
L. Livingstone
3-0-24-0
35.6
4
Liam Livingstone To Rachin Ravindra
चौका!!! इस बार रचीन रवींद्र के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| न्यू जीलैंड की टीम को जीत के लिए 2 रन चाहिए|
35.5
1
Liam Livingstone To Devon Conway
मिड ऑफ की ओर इस बार कॉनवे ने शॉट खेला| वहां खड़े फील्डर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने तेज़ी से 1 रन ले लिया|
35.4
4
Liam Livingstone To Devon Conway
चौका!!! इसी के साथ डेवोन कॉनवे ने अपना 150 रन पूरा किया!! कमाल की ये पारी रही है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए|
35.3
2
Liam Livingstone To Devon Conway
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|
35.2
4
Liam Livingstone To Devon Conway
चौका!!! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल की|
35.1
1
Liam Livingstone To Rachin Ravindra
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
ओवर 35 : 265/1
20 रन
634.1
434.2
234.3
234.4
234.5
434.6
D. Conway
140 (116)
R. Ravindra
117 (93)
S. Curran
6-2-47-1
34.6
4
Sam Curran To Devon Conway
चौका!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| इस ओवर से आए कुल 20 रन| अब न्यू जीलैंड की टीम को जीत के लिए 18 रनों की दरकार है|
34.5
2
Sam Curran To Devon Conway
तीसरी दुग्गी इस ओवर से हासिल करते हुए डेवोन कॉनवे!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 250 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी पूरी होती हुई!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन पूरा किया|
34.4
2
Sam Curran To Devon Conway
एक और दुग्गी!! इस बार डीप कवर की ओर डेवोन कॉनवे ने खेलकर 2 रन हासिल किया|
34.3
2
Sam Curran To Devon Conway
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
34.2
4
Sam Curran To Devon Conway
चौका!!! ये लीजिए एक और बेहतर शॉट और चार रन मिल गए हैं!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
34.1
6
Sam Curran To Devon Conway
छक्का!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
ओवर 34 : 245/1
11 रन
033.1
133.2
033.3
633.4
233.5
233.6
R. Ravindra
117 (93)
D. Conway
120 (110)
M. Ali
9-0-58-0
33.6
2
Moeen Ali To Rachin Ravindra
एक और दुग्गी!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की तरफ खेलकर दो रन हासिल कर लिया| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 38 रनों की दरकार है|
33.5
2
Moeen Ali To Rachin Ravindra
दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला| फील्डर लियाम ने भागकर बाउंड्री लाइन के पास डाईव लगाकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
33.4
6
Moeen Ali To Rachin Ravindra
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
33.3
0
Moeen Ali To Rachin Ravindra
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
33.2
1
Moeen Ali To Devon Conway
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
33.1
0
Moeen Ali To Devon Conway
मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 33 : 234/1
8 रन
032.1
132.2
032.3
1 WD
32.4
132.4
132.5
432.6
R. Ravindra
107 (89)
D. Conway
119 (108)
S. Curran
5-2-27-1
32.6
4
Sam Curran To Rachin Ravindra
चौका! स्लोवर गेंद को पढ़ लिया इस बार और सामने की तरफ कर दिया प्रहार| चार रन मिल गया| मिड ऑफ़ फील्डर घेरे के अंदर था जिसका फायदा बल्लेबाज़ ने उठाया|