तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर-41 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो न्यू जीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
जोस बटलर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस जीत से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ| हमें जीत की बेहद ज़रुरत थी और इसके बाद हम काफी खुश हैं| स्टोक्स और वोक्स की जोड़ी ने कमाल का काम किया और हमें अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया| 339 रन बोर्ड पर एक अच्छा टोटल था और जिस तरह से हमने उसे डिफेंड किया वो हमारे लिए बेहतर था| टॉस पर कहा कि हमने उसे जीतने के बाद प्लान के अनुसार बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जो सही साबित हुआ| अपने तेज़ गेंदबाजों पर बताया कि उन्होंने शुरुआत में अच्छा काम किया जिससे हमें मोमेंटम मिला| जाते-जाते कह गए कि अब हम पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले की तरफ ध्यान दे रहे हैं|
स्कॉट एडवर्ड्स ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमने गेंदबाजी के साथ शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन उसके बाद उसे सही तरह से समाप्त नहीं कर पाए| हमने जिस प्लान के अनुसार मुकाबले को चलाने को सोचा था वो कुछ हद तक सही चल रहा था लेकिन फिर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स की वो जोड़ी हमसे मुकाबले को दूर लेकर गई| टीम ने अभी तक अच्छा क्रिकेट खेला है और हमें यहाँ से काफी कुछ सीखने को मिला है| इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और उनके खिलाफ खेलने से काफी फायदा हुआ है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बेन स्टोक्स को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं इस जीत से ज़्यादा खुश हूँ जबकि शतक बनाने की इतनी ख़ुशी नहीं है| आगे स्टोक्स ने कहा कि हमारे लिए इस बार का वर्ल्ड कप काफी मुश्किल रहा है जहाँ हम सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि क्रिस वोक्स एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और पिछले 2 से 3 सालों में उन्होंने काफी बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है| हम उनसे आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
उसके बाद उनके बल्लेबाजों को स्टार्ट तो मिला लेकिन इंग्लिश गेंदबाज़ उन शुरुआतों को बड़ी पारी में तब्दील ही नहीं होने दे रहे थे| टीम के लिए इस रन चेज़ में सबसे ज्यादा रन तेजा निदामनुरु (41) ने बनाए जबकि उनके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने 38 रनों की पारी खेली| इस रन चेज़ में एडवर्ड्स एंड कम्पनी को जिस रफ़्तार के साथ शुरुआत करनी थी वो उन्हें मिली ही नहीं| पारी की शुरुआत में डेविड विली और क्रिस वोक्स की स्विंग ने उन्हें पूरी तरह से बैकफुट पर रखा तो फिर बाद में इंग्लैंड के स्पिनर्स आदिल रशीद और मोईन अली की फिरकी के सामने वो पूरी तरह से बिखरकर रह गए| अब यहाँ से इस बड़ी जीत के बाद इंग्लिश टीम पॉइंट्स टेबल पर 10वें पायदान से छलांग लगाते हुए 7वें पायदान पर आ गई है यानी अब चैंपियंस ट्रॉफी की दावेदारी के लिए उन्होंने खुद को प्रस्तुत कर दिया है|
एक समय 35 ओवर के आस-पास इंग्लिश टीम ने महज़ 192 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और तब ऐसा लगा था कि अब ये बड़े स्कोर की तरफ नहीं जा पायेंगे लेकिन फिर वहां से स्टोक्स और क्रिस वोक्स (51) की जोड़ी ने मिलकर टीम को सम्भाला और 129 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी निभाते हुए उन्हें विशाल टोटल की तरफ बढ़ा दिया| इसके बाद नीदरलैंड के लिए बोर्ड पर 340 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा गया| इसका पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम ने महज़ 13 ही रनों पर अपने 2 विकेट गँवा दिया था|
160 रनों से इंग्लैंड विजयी!! टीम और फैन्स के लिए ख़ुशी के पल| हार का पंजा लगाने के बाद आखिरकार जीत की खुशबू इस खैमे में गई है| एक लम्बे समय बाद आज लगा कि हाँ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड अपना कोई मुकाबला खेल रही है| हालाँकि बल्लेबाज़ी काफी हद तक गड़बड़ाई थी लेकिन टीम के संकट मोचन बेन स्टोक्स (108) ने सही मौके पर शतक लगाकर ना केवल पारी को सम्भाला बल्कि उन्हें 339 के एक बड़े स्कोर तक भी पहुंचाया|
37.2
W
Moeen Ali To Paul van Meekeren OUT!
आउट!!! स्टंप!! इसी के साथ इंग्लैंड ने नीदरलैंड की टीम को 160 रनों से शिकस्त दे दी है!! मोईन अली के हाथ लगी तीसरी विकेट!! पॉल वैन मीकेरेन 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने क्रीज़ से बाहर आकर लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में नहीं आ सके| इसी बीच बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर के हाथों में गई जहाँ से जोस बटलर बॉल को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया और बेल्स उड़ा दिया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए और अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी दौरान इंग्लैंड की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
37.1
1
Moeen Ali To Teja Nidamanuru
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
ओवर 37 : 178/9
9 रन
436.1
136.2
036.3
W
36.4
436.5
036.6
van Meekeren
4 (2)
T. Nidamanuru
40 (33)
A. Rashid
8-0-54-3
36.6
0
Adil Rashid To Paul van Meekeren
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
36.5
4
Adil Rashid To Paul van Meekeren
चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
36.4
W
Adil Rashid To Aryan Dutt OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! आदिल रशीद के हाथ लगी तीसरी विकेट!! आर्यन दत्त 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर कवर की ओर पुश करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| 174/9 नीदरलैंड|
36.3
0
Adil Rashid To Aryan Dutt
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
36.2
1
Adil Rashid To Teja Nidamanuru
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
36.1
4
Adil Rashid To Teja Nidamanuru
चौका!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 36 : 169/8
3 रन
135.1
035.2
035.3
W
35.4
135.5
135.6
T. Nidamanuru
35 (31)
A. Dutt
1 (1)
M. Ali
8-0-41-2
35.6
1
Moeen Ali To Teja Nidamanuru
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
35.5
1
Moeen Ali To Aryan Dutt
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
35.4
W
Moeen Ali To Roelof van der Merwe OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट आदिल रशीद बोल्ड मोईन अली| एक और विकेट का पतन| अब जीत से महज़ दो विकेट दूर इंग्लैंड| ऑफ़ स्पिन गेंद| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई| बल्लेबाज़ ने उसपर रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| टर्न और अधिक उछाल की वजह से बल्ले के उपरी भाग को लगकर बैक वार्ड पॉइंट पर खड़े फील्डर आदिल की गोद में चली गई गेंद जहाँ से कैच को पूरा किया गया| पूरी तरह से इस रन चेज़ में अपनी लय गंवा बैठी बल्लेबाज़ी टीम| 167/8 नीदरलैंड|
35.3
0
Moeen Ali To Roelof van der Merwe
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
35.2
0
Moeen Ali To Roelof van der Merwe
इस बार विकेट लाइन के बीच की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|
35.1
1
Moeen Ali To Teja Nidamanuru
ऑफ़ स्पिन गेंद!! बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर 35 : 166/7
1 रन
034.1
034.2
034.3
134.4
W
34.5
034.6
Roelof van der
0 (1)
T. Nidamanuru
33 (29)
A. Rashid
7-0-45-2
34.6
0
Adil Rashid To Roelof van der Merwe
गुगली गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति| टर्न होकर अंदर की तरफ आई गेंद| बल्लेबाज़ उसे परख नहीं सके| तेज़ी से शरीर पर आई| एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील हुई लेकिन अम्पायर ने इसे नकार दिया|
नए बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर रॉयलफ वैन डर मर्व आये हैं...
34.5
W
Adil Rashid To Logan van Beek OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर नीदरलैंड की टीम गंवाती हुई यहाँ पर!! आदिल रशीद के हाथ लगी दूसरी विकेट!! लोगन वैन बीक 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर स्वीप शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल और टर्न के साथ बल्ले का टॉप एज लेती हुई सीधा शॉर्ट स्क्वायर लेग फील्डर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 166/7 नीदरलैंड|
34.4
1
Adil Rashid To Teja Nidamanuru
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद थे लेकिन गेंद टप्पा खाकर उनके पास गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
34.3
0
Adil Rashid To Teja Nidamanuru
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
34.2
0
Adil Rashid To Teja Nidamanuru
डॉट गेंद!! ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
34.1
0
Adil Rashid To Teja Nidamanuru
डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर 34 : 165/6
3 रन
133.1
033.2
033.3
033.4
W
33.5
233.6
van Beek
2 (1)
T. Nidamanuru
32 (25)
M. Ali
7-0-38-1
33.6
2
Moeen Ali To Logan van Beek
दो रनों के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| लेग स्टम्प लाइन की गेंद पर लैप शॉट लगाया| फाइन लेग पर उसे फील्ड किया गया| दो रन मिल गया|