विनिंग ट्रॉफी दोनों ही टीमों को साझा की गई| तो प्यारे क्रिकेट फैन्स इस रोमांचक टेस्ट सीरीज में महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, अब आपसे होगी एशिया कप के प्रतियोगिता में मुलाकात| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
बेन स्टोक्स, इंग्लैंड के कप्तान ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि काफी दुखी हूँ कि इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाया| जिस तरह से ये सीरीज गई है वो काबिले तारीफ है| निराश हूँ कि आज का ये मुकाबला जीत नहीं पाया| क्रिस वोक्स पर कहा कि उनकी हिम्मत को सलाम है| वो किस अंदाज में बल्लेबाजी करते वो उनके ऊपर निर्भर करता है, हम देश के लिए खेलते हैं और देश के लिए जीतने को देखते हैं और उसके लिए पूरी जी जान लगाने को तैयार रहते हैं| भारत और इंग्लैंड के बीच की श्रृंखला हमेशा ही शानदार रहती है| जिस तरह से दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| इस पूरी सीरीज में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने उम्दाह काम किया है| हर मुकाबला पूरे पांच दिन गया जो ये बताता है कि दोनों टीमों ने कितना शानदार खेल दिखाया होगा|
भारत के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार कप्तान शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमारे साथी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया और हमने जीत हासिल की| आगे गिल ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया| मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने यहाँ आकर यही सोचा था कि हार नहीं मानना है और अच्छा खेल दिखाना है जसमें हम कामयाब भी हुए|
इंग्लैंड के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार हैरी ब्रूक को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो खुश नजर आये| आगे कहा कि अगर हम मुकाबला जीतते तो मैं और भी खुश होता| आगे कहा कि सिराज ने बेमिसाल गेंदबाजी की और मुकाबले को हमसे छीन लिया| वोक्स की बल्लेबाजी पर कहा कि हमें उनकी जरूरत पड़ी, हम सब उनके इस हौंसले से खुश हैं जो उन्होंने किया वो काबिले तारीफ है| अपनी बल्लेबाजी पर कहा कि मैं तेजी से रन्स बनाने को देखता हूँ, उसमें विकेट गिरने का भी खतरा रहता है लेकिन मैं हर परिस्थिति के लिए तैयार रहता हूँ| जाते-जाते कहा कि मैंने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन कल अगर मुकाबला समाप्त कर पाता तो बात कुछ और होती|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद सिराज को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हम सब ने यहाँ पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है| आगे सिराज ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में लाइन और लेंथ को एक जगह रखने की कोशिश कर रहा था| मुझे खुद पर यकीन था और मैं जब सुबह उठा तो मैंने गूगल से निकालकर एक तस्वीर अपनी प्रोफाइल पर लगाई जिसपर लिखा था कि मैं कर सकता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने कल अगर हैरी ब्रूक का कैच पकड़ लिया होता तो आज की सुबह मैच जाता ही नहीं|
इसी बीच लोकेश राहुल ने भी एक इन्टरव्यू के दौरान कहा कि हमने काफी अच्छा खेल दिखाया| हमें इस मैच को जीतना था और सीरीज़ को 2-2 से बराबर करना था जो हमने कर दिया| आगे राहुल ने कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि रोहित, विराट और अश्विन के बाद भी टीम अच्छा खेल रही है|
मैच जीतकर बात करने आए मोहम्मद सिराज ने बताया कि मेरा एक ही प्लान था कि मैं एक ही जगह पर गेंदबाज़ी करूंगा| हाँ अगर वहां से बाउंड्री भी जाती है तो कोई नहीं लेकिन मैं अपनी लाइन पर ही गेंद करूंगा| आगे सिराज ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि हैरी ब्रूक का कैच करने के बाद मै बाउंड्री लाइन के बाहर चला जाऊंगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे खुद पर यकीन था कि मैं अपनी टीम को जीत दिला सकता हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
चौथे दिन टी के करीब पहुँचने तक लगा कि इंग्लैंड इसे टी ब्रेक से वापिस आकर तुरंत समाप्त कर देगा लेकिन टेस्ट क्रिकेट को ये इतना जल्दी मंजूर नहीं था और फिर आया एक ट्विस्ट| काले बादल छाये और भारतीय तेज गेंदबाजों ने उसका पूरा फायदा उठाया| पहले सेट बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आउट किया, उसके बाद दबाव जैकब बेथेल पर बनाया और उनका विकेट लिया| सिर्फ यहीं नहीं रुका भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण, टीम इंडिया ने जो रूट का भी विकेट लिया और उसके बाद तो जैसे मुकाबला घूम सा गया| यहाँ से लगने लगा कि भारत गेम में ऊपर आ रहा है और इंग्लैंड को अभी भी 35 रन चाहिए थे, जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन पूरी तरह से दबाव में दिख रहे थे और तब आई बारिश जिसने गेम को पांचवें दिन की तरफ बढ़ा दिया| वहीँ पांचवें दिन के पहले घंटे में टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी दिखाई| पहले खतरनाक जेमी स्मिथ और फिर जेमी ओवरटन का विकेट लिया और मैच को अपनी तरफ मोड़ दिया| उसके बाद कृष्णा ने जोश टंग का विकेट लेकर क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी करने आने पर मजबूर कर दिया| मुकाबला नजदीक आ रहा था लेकिन एक बार फिर से सिराज साहब ने गस एटकिंसन का विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी|
चौथी पारी में भारत ने इंग्लैंड के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने कमाल की बल्लेबाजी का नमूना पेश किया| जिन दो बल्लेबाजों से भारत को इस पारी में सबसे ज्यादा खतरा था उन्हीं दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को हार के द्वार तक तो पहुंचाया लेकिन फिनिश नहीं कर सके| जी हाँ हम बात कर रहे जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) की जहाँ इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी निभाई और उस समय भारत को पूरी तरह से गेम से बाहर कर दिया| हालाँकि टीम इंडिया ने 106 रनों पर 3 विकेट हासिल कर ली थी लेकिन उसके बाद जिस तरह से इस जोड़ी ने बल्लेबाजी की उससे सबकुछ इंग्लैंड की तरफ झुक गया था|
भारत की पहली पारी के 224 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने उनसे ज्यादा स्कोर खड़ा किया है और भारत से 23 रनों की लीड ले ली है| वहीँ इस पारी में इंग्लैंड टीम की तरफ से जैक क्राऊली ने 63 रनों की पारी खेली जबकि उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए थे| भारत की तरफ से इस पारी में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 4-4 विकेट हासिल किया था| फिर तीसरे दिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 396 रन लगा दिया| इस बीच जायसवाल (118) ने अपना शतक पूरा किया और उनके अलावा मध्य क्रम में आकाश दीप, जड्डू और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार अर्ध शतक जड़ा और टीम के स्कोर को 396 के स्कोर तक पहुंचाया|
पूरी सीरीज के बाद अब अगर एक नजर इस मुकाबले पर डालें तो पिछले चार मुकाबलों की तरह इस मैच में भी इंग्लिश टीम के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| चोट के कारण बेन स्टोक्स नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह ओली पोप को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन टॉस पर शुभमन गिल का लक आज फिर उनके साथ नहीं था| इस सीरीज में लगातार पांचवां टॉस गिल ने गंवाया| पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ओवरकास्ट परिस्थिति को झेलते हुए बोर्ड पर 224 रन लगाए| भारत के लिए इस पारी में करुण नायर ने 57 रनों की पारी खेली| इंग्लैंड की तरफ से इस दौरान गस एटकिंसन ने पांच विकेट हासिल किया और भारत को कम स्कोर पर रोक दिया| इसके बाद अपनी पहली पारी में इंग्लैंड 247 रनों पर ऑल आउट हुई है|
5 टेस्ट मैच जो पूरे के पूरे 25 दिनों तक चला उसका अंत कुछ इस तरह से होगा किसी ने नहीं सोचा होगा| करीब डेढ़ महीने चली ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज कमाल की रही| दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है| लीड्स टेस्ट 5 विकटों से इंग्लैंड ने जीता, फिर एजबैस्टन टेस्ट में भारत ने वापसी करते हुए 336 रनों की जीत हासिल करते हुए 1-1 से बराबर किया| उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में चौथी पारी के दौरान रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का शानदार फाईट बैक दिखा लेकिन सिराज के उस प्ले डाउन होने की वजह से इंग्लैंड ने 22 रनों से मुकाबला जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई| फिर चौथे यानी मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा दिखा और इंग्लैंड के मुंह से जीत को छीनते हुए उसे ड्रॉ पर समाप्त किया लेकिन आज इस ओवल टेस्ट को 6 रनों से जीतकर भारत ने श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त की है|
टीम इंडिया विजयी!! मोहम्म सिराज यू ब्यूटी!!! वोहोहो!! टेस्ट क्रिकेट ऐट इट्स बेस्ट!! ये होता है टेस्ट क्रिकेट का असली रोमांच| कभी भारत, कभी इंग्लैंड तो फिर अंत में टीम इंडिया ने 6 रनों से इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रच दिया है| एंडरसन-तेंसुलकर ट्रॉफी 2-2 पर हुई समाप्त!! इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनकर भारत ने एक शानदार कारनामा अंजाम दिया है| टीम इंडिया का विक्ट्री लैप तो बनता है| इस ओवल टेस्ट में 374 रनों का रन चेज करते-करते चूक गई इंग्लिश टीम| कमाल का क्रिकेट इस पूरी श्रृंखला में हमें दोनों टीमों की तरफ से देखने को मिला है|
85.1
W
मोहम्मद सिराज To गस एटकिंसन OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! भारत में जश्न का माहौल!! जीत गई है भारत ये मुकाबला!! मोहम्मद सिराज ने फाईफ़र हासिल किया!! गस एटकिंसन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भारत ने 6 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया और 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर दिया है| ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की यॉर्कर लाइन गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद की लाइन को परख नहीं सके| तभी बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा ऑफ स्टंप्स को जा लगी| जिसके बाद तो पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 85 : 367/9
3 रन
284.1
084.2
084.3
084.4
084.5
184.6
गस एटकिंसन
17 (28)
क. वोक्स
0 (0)
प. कृष्णा
27-3-126-4
84.6
1
प्रसिद्ध कृष्णा To गस एटकिंसन
सिंगल!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया| इंग्लैंड को अब जीत के लिए 7 रन चाहिए और अब अगले ओवर में स्ट्राइकर पर गस एटकिंसन ही रहेंगे|
कीपर ध्रुव जुरेल ने अपना दाहिना ग्लव्स निकाल दिया है|
84.5
0
प्रसिद्ध कृष्णा To गस एटकिंसन
डॉट गेंद!! इस बार फिर से छोटी गेद पर बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला चलाया लेकिन गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हुआ| बॉल गई कीपर के पास| रन नहीं आया|
84.4
0
प्रसिद्ध कृष्णा To गस एटकिंसन
एक और डॉट गेंद!! बल्लेबाज़ यहाँ पर गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
84.3
0
प्रसिद्ध कृष्णा To गस एटकिंसन
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
84.2
0
प्रसिद्ध कृष्णा To गस एटकिंसन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
84.1
2
प्रसिद्ध कृष्णा To गस एटकिंसन
दुग्गी!! फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| ऐसे में गैप में गई गेंद और लॉन्ग ऑन से भागकर फील्डर वहां पर आए और गेंद को सीमा रेखा तक जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया| इंग्लैंड अब जीत से बस 8 रन दूर है|
ओवर 84 : 364/9
7 रन
083.1
683.2
083.3
083.4
083.5
1 B
83.6
गस एटकिंसन
14 (22)
क. वोक्स
0 (0)
म. सिराज
30-6-104-4
83.6
b
मोहम्मद सिराज To गस एटकिंसन
सिंगल!! बाई के रूप में आया एक रन!! ऐसे में अब अगले ओवर में भी स्ट्राइक पर रहेंगे गस एटकिंसन!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉट खेलना चाहा लेकिन बीट हो गए| नॉन स्ट्राइकर एंड से क्रिस वोक्स रन लेने भागे| कीपर ने स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया जो स्टंप्स को मिस कर गया और एक रन मिल गया| सिराज काफी गुस्से में दिखे यहाँ पर| इंग्लैंड अब जीत से 10 रन दूर है|
83.5
0
मोहम्मद सिराज To गस एटकिंसन
डॉट गेंद!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्टंप्स के करीब से होती हुई कीपर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं आ सका|
83.4
0
मोहम्मद सिराज To गस एटकिंसन
डॉट बॉल!! जड़ में डाली गई गेंद| काफी जोर से उसपर बल्ला चलाया| सही समय पर गेंद की लाइन में बल्ले को लाया| इन साइड एज लेकर लेग साइड पर गई| रन नहीं लिया है|
83.3
0
मोहम्मद सिराज To गस एटकिंसन
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले के स्टीकर के पास लगी गेंद और शॉर्ट मिड विकेट की तरफ नो मेंस लैंड में गई| बल्लेबाजों ने रन नहीं लिया|
83.2
6
मोहम्मद सिराज To गस एटकिंसन
छक्का!!! हवा में थी गेंद, लॉन्ग ऑन की तरफ गई| फील्डर आकाश दीप काफी आगे खड़े थे| गेंद उनके ऊपर से जा रही थी| छलांग लगाकर दोनों हाथों से उसे लपकना चाहा लेकिन दूर से निकल रही थी इस वजह से उनके हाथों से लगकर सीमा रेखा के पार जाकर गिरी गेंद और छह रन दे गई|
83.1
0
मोहम्मद सिराज To गस एटकिंसन
सटीक यॉर्कर!! रन नहीं लिया जाएगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई यॉर्कर गेंद को बल्लेबाज ने ब्लॉक कर दिया| रन के लिए सोच भी नहीं सकते|
क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं| जी हाँ कन्धा डिसलोकेस्ट है लेकिन फिर भी क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए आये हैं| वोक्स के इस जज्बे को हम सब क्रिकेट फैन्स का दिल से सलाम| दर्शकों की तरफ से ढेर सारी तालियाँ बजी हैं| भारत जीत से महज एक विकेट दूर, इंग्लैंड को अभी भी चाहिए 17 रन|
ओवर 83 : 357/9
1 रन
082.1
082.2
082.3
182.4
082.5
W
82.6
ज. टंग
0 (12)
गस एटकिंसन
8 (16)
प. कृष्णा
26-3-123-4
82.6
W
प्रसिद्ध कृष्णा To जोश टंग OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! भारत अब जीत से बस एक विकेट दूर है!! मुकाबला शानदार होता जा रहा है यहाँ पर!! प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी चौथी विकेट| जोश टंग बिना रन बनाए हुए पवेलियन लौटे| डबल ब्लफ किया था| बाउंसर दिखा कर अंदर मार दी गेंद| फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ समझ नहीं सके| ऐसे में लेग साइड की ओर उन्होंने शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| जिसके बाद बॉल पैड्स को लगकर स्टंप्स से टकराई और बूम| गेंदबाज़ ने अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| 357/9 इंग्लैंड, जीत के लिए 17 रनों की दरकार है|