तो प्रिय दर्शकों उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का ये शानदार फाइनल मुकाबला पसंद आया होगा| इस मैच से महज़ इतना ही, अब आपसे फिर होगी मुलाकात भारत की अगली श्रृंखला के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त| नमस्कार...
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक बड़ी जीत है हमारे लिए| इंग्लैंड एक शानदार टीम है और उनके खिलाफ इस परिस्थिति से मुकाबले को जीतना अपने आप में बहुत बड़ी बात है| आगे कहा कि इस जीत से मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूँ| हम यहाँ कुछ हासिल करने आये थे और खुश हूँ कि एक ग्रुप के तौर पर हमने काफी कुछ हासिल किया है| यहाँ आकर जीतना आसान बात नहीं है लेकिन हम ऐसा कुछ समय से करते आ रहे हैं और उसे जारी रखना चाहेंगे| जब हमारे सामने बोर्ड पर टोटल रखा गया तो मैं संतुष्ट था लेकिन शुरूआती विकेट गिरने से हम दबाव में आ गए थे| हार्दिक और पन्त से क्रेडिट नहीं छीना जा सकता, उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| हार्दिक हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं| वो अपने शतक से चूक गए उसका अफ़सोस है मुझे लेकिन अंत में जिस तरह की पारी उन्होंने खेली वो भूली नहीं जा सकती है| शुरुआत में हमने कुछ खराब शॉट खेले थे जिसकी वजह से हमने अपना विकेट खोया लेकिन मैं फिर भी उन खिलाड़ियों का बैक अप करूँगा क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ समय में हमरे लिए जो किया है उसे भूला नहीं जा सकता है| बेंच पर कुछ तगड़े खिलाड़ी बैठे हुए हैं जिनको मौके का इंतज़ार है और मैं खुश हूँ कि वो अपने मौके के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वेस्ट इंडीज़ में उन्हें मौका जरूर मिलेगा|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि मुझे लगता है कि हमने स्कोर बोर्ड पर कम रन लगाया था| एक अच्छी शुरुआत की ज़रूरत थी जो हमें गेंदबाज़ी में मिल गई थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा पाए| आगे बटलर ने ये भी कहा कि हमने अब तक पूरे सीरीज़ में अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं दिया| हालाँकि रीस टॉपले ने शानदार गेंदबाज़ी की और टी20 मुकाबले में भी मैन ऑफ द मैच बनकर टीम को जीत दिलाई| जाते-जाते जोस बटलर ने बोला कि मैं ज़रूर एक अनुभवी खिलाड़ी हूँ लेकिन अभी मैं एक युवा कप्तान भी हूँ|
हार्दिक पंडया को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया| इसे हासिल करने के बाद हार्दिक ने कहा कि सफ़ेद गेंद से खेलना मेरे लिए हमेशा से अच्छा रहा है| मुझे गर्व है कि मैं एक अहम मैच में अपनी टीम के लिए उपयोगी पारी खेल पाया| इंग्लैंड एक तगड़ी टीम है और उनके खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन करते हुए जीतना अपने आप में काफी बड़ी बात है| अपनी गेंदबाजी पर कहा कि मेरी सोच थी कि डॉट बॉल डाली जाए और रन्स रोके जाएं| छोटी गेंद मुझे भी काफी पसंद है और मैं गेंदबाजी में उसका भी इस्तेमाल करता हूँ| लियाम पर कहा कि उनके सामने गेंदबाजी करना आसान बात नहीं| वो आपको ऐसा शॉट मार देते हैं कि आप भी सन्न रह जायेंगे लेकिन उनका विकेट लेना मेरे लिए गर्व की बात है| पन्त पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और जिस तरह से उन्होंने आज बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषभ पंत को दिया गया जिसके बाद पंत ने बताया कि मुझे अपनी ये पारी पूरे जीवन भर याद रहेगी| आगे पंत ने बोला कि जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तब मैं बस ख़राब गेंदों का इंतज़ार कर रहा था| ऋषभ ने आगे ये भी कहा कि मैं इंग्लैंड में खेलना पसंद करता हूँ, साथ ही यहाँ के माहौल और स्थिति का भी पूरा आनंद उठाता हूँ| जाते-जाते पंत ने बोला कि ये पिच बल्लेबाज़ी करने के लिए शानदार थी और मैंने यहाँ पर उसी का फ़ायदा उठाते हुए अपनी टीम को जीत की रेखा के पार पहुँचाया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हाँ हार्दिक (71) के पास भी अपना शतक पूरा करने का एक बड़ा मौका था लेकिन स्टोक्स के एक शानदार कैच ने उनके इस सपने को चूर कर दिया लेकिन जाते-जाते हार्दिक ने अपना काम कर दिया था| हालांकि इंग्लिश टीम और कप्तान इस हार से काफी ना खुश होंगे क्योंकि महज़ 18 के स्कोर पर पन्त का एक आसान सा स्टम्पिंग का मौका खुद बटलर ने गंवा दिया था जबकि डीप फाइन लेग बाउंड्री पर ओवरटन ने भी हार्दिक का कैच गंवाकर भारत को मुकाबले में ऊपर आने का एक बड़ा मौका दे दिया| उसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया| सबसे बड़ी बात इंग्लैंड की हार की ये भी रही कि उनकी टीम इस मुकाबले में 25 गेंद पहले ऑल आउट हो गई थी| रीस टॉपले, इस गेंदबाज़ की भी काफी तारीफ करनी होगी लेकिन हार्दिक पंड्या यहाँ भी बाज़ी मार गए| गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल की और उसके बाद महत्वपूर्ण समय पर 71 रनों की पारी खेलते हुए टीम के लिए जीत का अहम मंत्र बन गए|
टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का चेज़ करने का फैसला अंत में जाकर सही साबित हुआ| एक वक़्त तो ऐसा लगा कि भारत की गेंदबाजी ज्यादा मज़बूत थी इस वजह से रोहित को पहले बल्लेबाज़ी ही करनी चाहिए थी लेकिन पन्त और हार्दिक की जोड़ी ने इसे ग़लत साबित किया और टीम को लक्ष्य के नज़दीक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई| हालांकि जिस तरह से रोहित, धवन और विराट आउट हुए थे भारतीय फैन्स की धड़कनें काफी बढ़ गई थी और ऐसा लगा था कि कहीं मेन इन ब्लू के हाथों से ये मुकाबला निकल न जाए लेकिन पन्त के शतक ने उन्हें राहत की सांस दी|
260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज़ 38 रनों पर अपने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ गंवा दिए और रन चेज़ की पटरी से पूरी तरह से उतर गई| उसके बाद स्काई के पास खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका था जिसे आउट होकर उन्होंने भी गंवा दिया| अब ऐसा लगा कि भारत यहाँ से मुकाबले में काफी पीछे रह जाएगा तभी वो करिश्माई साझेदारी आई जिसने टीम इंडिया को मुकाबले में ऊपर आने का एक बड़ा मौका दे दिया|
विश्व विजेता इंग्लैंड यहाँ हो गए धराशाई!! मैनचेस्टर में पन्त ने बनाया इतिहास!! ऋषभ पन्त और हार्दिक पंड्या द्वारा शानदार शतकीय साझेदारी (133 रन) जिसकी बदौलत भारत ने एक हारा हुआ मुकाबला जीत लिया| टीम इंडिया ने 5 विकटों से इस फाइनल मुकाबले को जीतते हुए सीरीज और ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया| इसी जीत के साथ भारत का इंग्लैंड दौरा हुआ समाप्त| ऋषभ पन्त और हार्दिक पंड्या, इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम!!
42.1
4
जो रूट To ऋषभ पंत
चौका!!! इसी के साथ ऋषभ पंत ने विनिंग शॉट लगाकर अपनी टीम को 5 विकटों से जीत दिलाई!! भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त देते हुए तीन मैचों को वनडे सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई ओवरपिच गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| गैप में गई बॉल थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| इसके बाद भारतीय समर्थकों के साथ-साथ सभी भारत के खिलाड़ियों ने भी जीत का जश्न मनाया|
ओवर 42 : 257/5
21 रन
441.1
441.2
441.3
441.4
441.5
141.6
ऋ. पंत
121 (112)
र. जडेजा
7 (15)
ड. विली
7-0-58-0
41.6
1
डेविड विली To ऋषभ पंत
सिंगल!!! इसी के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे ऋषभ पंत!! भारत को अब जीत के लिए 3 रन चाहिए| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
41.5
4
डेविड विली To ऋषभ पंत
पांच गेंद पांच चौका! अब जीत से महज़ 4 रन दूर भारत| इस बार बल्लेबाज़ पन्त द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| क्या छठा चौका लगेगा?
41.4
4
डेविड विली To ऋषभ पंत
चौका!!! भारत अब जीत से बस 8 रन दूर!!! चार गेंदों पर पंत ने लगा दिया चार बाउंड्री!!! शानदार बल्लेबाज़ी यहाँ पर पंत के द्वारा देखने को मिल रही है| इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया चार रनों के लिए|
41.3
4
डेविड विली To ऋषभ पंत
हैट्रिक चौका! वाह पन्त वाह! कभी लेग साइड तो कभी ऑफ़ साइड!! ड्राइव किया गेंद को गैप में कवर्स की तरफ| गैप मिला और बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|
41.2
4
डेविड विली To ऋषभ पंत
बैक टू बैक चौका!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
41.1
4
डेविड विली To ऋषभ पंत
चौका! तमाचा भरा शॉट वो भी सामने की तरफ| बोलर के सर के ऊपर से गेंद को उठाकर मारा और बाउंड्री हासिल की| पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
ओवर 41 : 236/5
5 रन
140.1
140.2
040.3
240.4
140.5
040.6
र. जडेजा
7 (15)
ऋ. पंत
100 (106)
क. ओवरटन
8-0-54-1
40.6
0
क्रेग ओवरटन To रवींद्र जडेजा
इस बार आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|
40.5
1
क्रेग ओवरटन To ऋषभ पंत
सिंगल और इसी के साथ पन्त ने अपने एकदिवसीय करियर का पहला शतक पूरा कर लिया| वाह जी वाह!! इस खिलाडी ने धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बना ली है| एक बार फिर से अपनी ताक़त पर भारत को मुकाबला जिताते हुए दिखाई दे रहे हैं| इस बार पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया और अपने शतक के जश्न को मनाया| ड्रेसिंग रूम ने भी इनकी सराहना की है|
40.4
2
क्रेग ओवरटन To ऋषभ पंत
हवा में गेंद लेकिन फील्डर के ऊपर से निकल गई बॉल!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर ने उछलकर गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन बॉल उनके ऊपर से निकल गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
40.3
0
क्रेग ओवरटन To ऋषभ पंत
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
40.2
1
क्रेग ओवरटन To रवींद्र जडेजा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
40.1
1
क्रेग ओवरटन To ऋषभ पंत
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
ओवर 40 : 231/5
10 रन
039.1
139.2
139.3
1 LB
39.4
639.5
139.6
ऋ. पंत
96 (102)
र. जडेजा
6 (13)
ड. विली
6-0-37-0
39.6
1
डेविड विली To ऋषभ पंत
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 29 रनों की दरकार|
39.5
6
डेविड विली To ऋषभ पंत
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
39.4
lb
डेविड विली To रवींद्र जडेजा
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
39.3
1
डेविड विली To ऋषभ पंत
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
39.2
1
डेविड विली To रवींद्र जडेजा
कवर की ओर गेंद को खेलकर जडेजा ने सिंगल लिया|
39.1
0
डेविड विली To रवींद्र जडेजा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
ओवर 39 : 221/5
8 रन
138.1
138.2
138.3
138.4
038.5
438.6
ऋ. पंत
88 (99)
र. जडेजा
5 (10)
म. अली
8-0-33-0
38.6
4
मोईन अली To ऋषभ पंत
चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर| भारत को जीत के लिए 66 गेंदों पर 39 रनों की दरकार|