तो प्यारे क्रिकेट फैन्स इस ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के साथ जो 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पहले मैच के बाद हमने जितने भी निर्णय मैदान पर लिए वो सब सही साबित हुए| आगे गिल ने कहा कि हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग देखने लायक थी और हमें पता था कि अगर हम इस पिच पर 400 से 500 रन बना लेते हैं तो हम खेल में बने रहेंगे| हालाँकि गिल ने ये भी बोला कि पिछले मैच की तरह हम हर बार इतने सारे कैच तो नहीं छोड़ेंगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हमारा अगला मैच लॉर्ड्स के मैदान पर है जहाँ जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा होंगे| तो मैं काफी उत्साहित हूँ अगले मैच को खेलने के लिए|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी में बेहतर नहीं किया है लेकिन हाँ बल्लेबाज़ी में हम जब 80/5 हो गए थे तो हमने एक अच्छा कमबैक किया था| आगे स्टोक्स ने कहा कि हमने विकेट के बारे में जैसा सोचा था विकेट कुछ दिनों के खेल के बाद वैसी नहीं रही थी| हाँ लेकिन ये विकेट शायद भारत के लिए बेहतरीन साबित हुई| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अगले मैच में अच्छा खेलने की कोशिश करेगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अब बाकी बचे दो सत्र में भारत को जीत के लिए 4 विकेट की तलाश थी जिसे टी से पहले हासिल करते हुए टीम इंडिया ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की| जेमी स्मिथ, ये एक ऐसा बल्लेबाज था जिसने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को काफी अधिक तंग किया था| वहीँ इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले में कुल 10 विकेट लिए जबकि उनका साथ देते हुए सिराज के हाथ दोनों पारियों में कुल 7 विकेट दर्ज हुई|
ऐसे में पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड को 500 से ऊपर रन्स बनाने थे जबकि भारत को जीत के लिए महज 7 विकेट्स की तलाश थी| बारिश की वजह से मुकाबले पांचवें दिन करीबी देर घंटे देरी से शुरू हुआ लेकिन जब शुरू हुआ तो एक बार फिर से आकश दीप ने अपनी स्विंग गेंदबाजी का जलवा दिखाया और दो खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक और ओली पोप का विकेट लेकर गेम को पूरी तरह से अपने लिए बना दिया| इसके बाद से कप्तान बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के बीच 70 रनों की साझेदारी पनपी जिसे लंच ब्रेक के ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स का विकेट लेकर तोड़ा|
इसके बाद भारत के पास 180 रनों की विशाल लीड हुई जहाँ तीसरे दिन के आखिरी सत्र में और फिर चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बल्लेबाजी की और अपने स्कोर को 427 रनों तक पहुंचाया और डिक्लेयर किया| इसकी वजह से उन्होंने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 608 रनों का एक विशाल लक्ष्य रखा| पहली पारी की तरह इस पारी में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 161 रनों की शतकीय पारी आई| चौथ दिन के अंत में भारत ने इंग्लैंड को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उस डेढ़ घंटे के खेल में इंग्लैंड को सिराज और आकश दीप की जोड़ी ने मिलकर जैक क्रौली, बेन डकेट और जो रूट के रूप में तीन बड़े झटके दिए और गेम में अपने एटीम को बेहद ऊपर ला दिया|
वहीं जवाब में अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं की| आकाश दीप और सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने महज 84 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे| वहां से लगा कि इंग्लिश टीम को फॉलो ऑन से कोई नहीं बचा पायेगा लेकिन फिर वो हुआ जिसका किसी को अंदाजा नहीं था| छठे विकेट के लिए जेमी स्मिथ (184) और हैरी ब्रूक (158) ने रिकॉर्ड 303 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया जिसकी वजह से मेजबान टीम फॉलो ऑन के स्कोर से आगे बढ़ पाई| फिर जैसे ही दूसरी नई गेंद आई भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और महज 20 रनों के भीतर इंग्लिश टीम के बाकी पांच विकेट लेकर उन्हें 407 रनों पर समेट दिया|
इसके बाद एक छोर से यशस्वी जायसवाल (87) ने करुण नायर (31) के साथ मिलकर पारी को सम्भाला| उसके बाद एक उछाल भरी गेंद पर नायर का विकेट इंग्लैंड को मिला| वहां से कप्तान शुभमन गिल (269) ने एक छोर संभाला और दूसरे एंड से पहले जायसवाल, पंत और नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट इंग्लैंड ने हासिल किया| वहां से पहले जड्डू (89) और फिर सुंदर (42) ने आकर कप्तान गिल का साथ दिया और भारतीय पारी को 587 के स्कोर तक ले गए| इस बीच क्रिस वोक्स और जोश टंग ने 2-2, कार्स और स्टोक्स ने 1-1 और बशीर ने 3 विकेट हासिल किया|
एजबैस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास!! पहली बार इस मैदान पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात दी है| बतौर कप्तान शुभमन गिल के खाते में एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हुआ है| 336 रनों की इस जीत के साथ अब 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है| टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी बैजबॉल वाली रणनीति के मुताबिक़ एजबैस्टन के इस फ्लैट ट्रैक पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| भारत जब यहाँ बल्लेबाजी करने उतरा तो मौसम ठीक ठाक था जिसका फायदा लोकेश राहुल और यशस्वी जायसवाल को जोड़ी ज्यादा देर तक उठा नहीं पाई| पहले विकेट के लिए इंग्लैंड टीम को ज्यादा देर का इन्तेजार नहीं करना पड़ा और लोकेश राहुल (2) के रूप में 15 के स्कोर पर पहली सफलता हासिल की|
68.1
W
आकाश दीप To ब्रायडन कार्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की टीम को 336 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ को अब 1-1 से बराबर कर दिया है!! ब्रायडन कार्स 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आकाश दीप के हाथ लगी छठी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद शॉर्ट कवर की ओर हवा में गई| तभी वहां मौजूद कप्तान शुभमन गिल ने आसानी से कैच पकड़ा और जीत का जश्न मनाया|
ओवर 68 : 271/9
0 रन
067.1
067.2
067.3
067.4
067.5
067.6
श. बशीर
12 (12)
ब. कार्स
38 (47)
र. जडेजा
15-4-40-1
67.6
0
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
कोई रन नहीं|
67.5
0
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
67.4
0
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
खिची हुई लाइन के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने ब्लॉक करना सही समझा|
67.3
0
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
67.2
0
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
67.1
0
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
शार्प टर्न! बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छकाते हुए कीपर के दस्तानों में गई गेंद|
ओवर 67 : 271/9
9 रन
066.1
066.2
466.3
066.4
5 NB
66.5
066.5
066.6
ब. कार्स
38 (47)
श. बशीर
12 (6)
आ. दीप
21-2-99-5
66.6
0
आकाश दीप To ब्रायडन कार्स
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गेंद को बिना खेले बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया|
66.5
0
आकाश दीप To ब्रायडन कार्स
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं हुआ|
66.5
nb
आकाश दीप To ब्रायडन कार्स
नो बॉल!! इसी बीच चौका मिल गया!! ओवरस्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जोर से बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप फील्डर के ऊपर से थर्ड मैन की ओर गई चार रनों के लिए|
66.4
0
आकाश दीप To ब्रायडन कार्स
डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
66.3
4
आकाश दीप To ब्रायडन कार्स
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
66.2
0
आकाश दीप To ब्रायडन कार्स
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नहीं हो सका|
66.1
0
आकाश दीप To ब्रायडन कार्स
गुड लेंथ पर पटकी गई बॉल को बल्लेबाज़ ने बड़ी आसानी के साथ डिफेंड कर दिया|
ओवर 66 : 262/9
3 रन
065.1
165.2
065.3
065.4
265.5
065.6
श. बशीर
12 (6)
ब. कार्स
30 (40)
र. जडेजा
14-3-40-1
65.6
0
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
सॉलिड डिफेन्स के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
65.5
2
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से दो रन बटोर लिया|
65.4
0
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
इस बार लेग स्टम्प की गेंद को दूर से डिफेंड कर दिया| रन नहीं मिला|
65.3
0
रवींद्र जडेजा To शोएब बशीर
नॉट आउट!! इंग्लैंड टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले और ग्लव्स के करीब से होती हुई गेंद पैड्स को लगी और स्लिप की ओर हवा में गई जहाँ से लोकेश राहुल ने कैच पकड़ने हुए आउट की अपील किया| तभी अम्पायर ने आउट दे दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| हालाँकि रिप्ले में देखने से पता लगा कि बल्ले या ग्लव्स किसी से गेंद का संपर्क नहीं हुआ था| इसी वजह से नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
65.2
1
रवींद्र जडेजा To ब्रायडन कार्स
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
65.1
0
रवींद्र जडेजा To ब्रायडन कार्स
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|