तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
जोस बटलर ने बात करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में उतरने से पहले हमने काफी सोच विचार किया था और प्लान्स बनाए थे| खुश हूँ कि जीत के साथ हमने अपने सफ़र की शुरुआत की है| आगे कहा कि वोक्स एक शानदार गेंदबाज़ हैं और उन्होंने चोट के बाद अच्छी वापसी की है| सैम पर कहा कि वो हमेशा से टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं| उनको अपनी ज़िम्मेदारी का पूरा अहसास है और वो उसपर खरे भी उतरते हैं| आज इस रेन चेज़ में हमें उनके गेंदबाजों के सामने सम्भलकर खेलने की ज़रुरत थी जो हमने किया|
मोहम्मद नबी ने बात करते हुए कहा कि ये हमारे लिए एक अच्छी शुरुआत नहीं है लेकिन लड़कों ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला| हम बल्लेबाज़ी में थोड़ा सा ढीले पड़ गए| हाँ कुछ और अधिक रन बना सकते थे लेकिन उनकी तरफ से कुछ शानदार कैच पकड़े गए जिसकी वजह से हम उस स्कोर तक नहीं पहुँच पाए जितना हम चाहते थे| हमारे पास काफी अच्छे स्पिनर हैं जिनको यहाँ खेलने का काफी अनुभव है| हमने इस मुकाबले से काफी कुछ सीखा है और आगे के मुकाबलों में उसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे|
सैम करन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| हमें इससे काफी आत्मविश्वास मिलेगा| अपनी गेंदबाजी पर कहा कि खुश हूँ कि आज मैं एक कीर्तिमान हासिल कर पाया| सामने वाली टीम के पास काफी अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ थे जिन्होंने हमें इस रन चेज़ में आसानी से जीतने नहीं दिया| अब हम अपने आगे आने वाले मुकाबलों की तरफ ध्यान देते हुए उन्हें जीतने की भरपूर कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन फिर अफगानी गेंदबाजों ने धीरे-धीरे उनपर अपना शिकंजा कसा और विकेट्स हासिल करते चले गए| एक छोर से लियाम लिविंगस्टन (28) ने पारी को सम्भाले रखा और अपने खेल के विपरीत प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया| हाँ दूसरी तरफ बटलर, हेल्स और मलान को स्टार्ट तो मिली लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए|
फिलहाल 5 विकटों से इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले को जीतते हुए एक अच्छी शुरुआत की है| कप्तान जोस बटलर का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ| और हाँ उनके इस फैसले को कामयाब बनाया सैम करन ने, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना पहला फाइफर हासिल किया और इंग्लैंड के लिए एक कीर्तिमान दर्ज कराया| उनके अलावा स्टोक्स, वुड और वोक्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान की टीम महज़ 112 रनों पर ही ऑल आउट हो गई|
एक बढ़िया जीत के साथ इंग्लैंड ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की है| दो महत्वपूर्ण अंक उनके खाते में गए| दूसरी तरफ एक लो स्कोर को डिफेंड करते हुए अफगानिस्तान की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी भी देखने को मिली| ये तो सबको लगा ही था कि अफगान टीम की गेंदबाजी शानदार है| हाँ अगर इस मुकाबले में उनके पास 15 से 20 और अधिक रन्स होते तो शायद इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना कठिन हो जाता|
18.2
wd
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To मोईन अली
वाइड!!! इसी के साथ इंग्लैंड ने अफगानिस्तान टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है और सुपर 12 में जीत के साथ आगाज़ किया है!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड करार दिया| इसी के साथ सभी इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न|
18.1
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To लियाम लिविंगस्टन
सिंगल!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!!! जीत से बस एक रन दूर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर 1 रन लिया|
ओवर 18 : 111/5
7 रन
217.1
117.2
217.3
017.4
017.5
217.6
म. अली
8 (10)
ल. लिविंगस्टन
28 (20)
म. नबी
3-0-16-1
17.6
2
मोहम्मद नबी To मोईन अली
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाकर 2 रन बटोरा| इंग्लैंड की टीम को अब जीत के लिए 2 रनों की दरकार है|
17.5
0
मोहम्मद नबी To मोईन अली
कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
17.4
0
मोहम्मद नबी To मोईन अली
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
17.3
2
मोहम्मद नबी To मोईन अली
इस बार बैक फुट से गेंद को गैप में पंच किया जहाँ से बल्लेबाजों को दो रन मिल गया|
17.2
1
मोहम्मद नबी To लियाम लिविंगस्टन
भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
17.1
2
मोहम्मद नबी To लियाम लिविंगस्टन
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर से आगे टप्पा खाकर निकाल गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
ओवर 17 : 104/5
4 रन
116.1
116.2
116.3
016.4
116.5
016.6
म. अली
4 (6)
ल. लिविंगस्टन
25 (18)
फ़. हक़
4-0-24-1
16.6
0
फ़ज़ल हक़ To मोईन अली
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करते हुए बॉल को जाने दिया कीपर की ओर| रन नहीं मिल सका|
16.5
1
फ़ज़ल हक़ To लियाम लिविंगस्टन
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|
16.4
0
फ़ज़ल हक़ To लियाम लिविंगस्टन
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
16.3
1
फ़ज़ल हक़ To मोईन अली
स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
16.2
1
फ़ज़ल हक़ To लियाम लिविंगस्टन
पैड्स लाइन की डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|
16.1
1
फ़ज़ल हक़ To मोईन अली
शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 100/5
5 रन
215.1
W
15.2
015.3
115.4
115.5
115.6
म. अली
2 (3)
ल. लिविंगस्टन
23 (15)
र. खान
4-0-17-1
15.6
1
राशिद खान To मोईन अली
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
15.5
1
राशिद खान To लियाम लिविंगस्टन
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
15.4
1
राशिद खान To मोईन अली
बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
15.3
0
राशिद खान To मोईन अली
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
15.2
W
राशिद खान To हैरी चेरिंगटन ब्रूक OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! हैरी चेरिंगटन ब्रूक 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राशिद खान के हाथ लगी विकेट| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद इब्राहिम ज़ादरान जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 97/5 इंग्लैंड, जीत के लिए 16 रनों की दरकार|
15.1
2
राशिद खान To हैरी चेरिंगटन ब्रूक
मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
ओवर 15 : 95/4
14 रन
414.1
414.2
114.3
214.4
214.5
114.6
ह. ब्रूक
5 (4)
ल. लिविंगस्टन
22 (14)
फ़. अहमद
2-0-23-1
14.6
1
फ़रीद अहमद To हैरी चेरिंगटन ब्रूक
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| इंग्लैंड को जीत के लिए 30 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|
14.5
2
फ़रीद अहमद To हैरी चेरिंगटन ब्रूक
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन बटोरा|