तो क्रिकेट फैन्स आज के इस महा मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -14 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने एक बड़ी टीम के सामने जीत हासिल की है| आगे शाहिदी ने कहा कि इस जीत से हमारे सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मुजीब एक शानदार खिलाड़ी हैं और वो पिछले कुछ समय से अपने गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी बेहतर कर रहे हैं|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि हमारी बल्लेबाज़ी बेहतर नहीं हो सकी और हमने लगातार विकटों को गंवा दिया जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा है| आगे बटलर ने कहा कि मैं अफगानिस्तान टीम को बधाई देता हूँ जिन्होंने आज काफी अच्छा खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजीब उर रहमान को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप में एक चैम्पियन टीम को शिकस्त देना हमारे लिए काफी बड़ी बात है| आगे मुजीब ने कहा कि हमने इस दिन के लिए काफी मेहनत की है और हमारे बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी काफी बेहतर खेल दिखाया है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मैंने जो कुछ रन अपनी टीम के लिए बनाया वो अंतिम के ओवरों में काफी काम कर गया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ऐसे में एक तरफ से हैरी ब्रूक (66) ने क्रीज़ पर टिककर खेला और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे ले जाने लगे| इसी बीच हैरी ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| जिसके बाद मुजीब गेंदबाज़ी करने आए और उन्होंने ब्रूक को आउट करते हुए अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ा दिया| हालाँकि अंत में आदिल रशीद (20) ने कुछ बाउंड्री लगाया लेकिन करामाती खान की गूगली के आगे वो भी नहीं टिक पाए| जिसके बाद ऐसे ही करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 215 रनों पर सिमट गई और अफगानी टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया| इसी दौरान अफगानिस्तान टीम की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट निकालकर दिया जबकि मोहम्मद नबी को 2 सफलता मिली| वहीँ फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया| हालाँकि इस जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम 2 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पहुँच गई है|
जिसके बाद मैदान पर आए जो रूट (11) ने कुछ देर पारी को संभाला लेकिन मुजीब उर रहमान की गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए| ऐसे में अफगानी कप्तान ने पिच के मिजाज़ को समझते हुए एक और स्पिन गेंदबाज़ मोहम्मद नबी के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने आते ही डेविड मलान (32) को अपनी फिरकी के जाल में फसाया| जिसके बाद तो इंग्लिश टीम की बल्लेबाज़ी डगमगाती हुई नज़र आई और विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया| ऐसे में कप्तान जोस बटलर (9) भी कुछ खास नहीं कर सके और नवीन का शिकार हो गए| हालाँकि फिर लियाम और सैम करन भी जल्दी-जल्दी पवेलियन की ओर लौट गए|
एक बड़ा उल्ट फ़ेर यहाँ पर आज हमें देखने को मिला!! इंग्लिश टीम 215 रनों पर हुई ऑल आउट!! अफगानिस्तान ने इस बार के वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की है और वो भी इंग्लैंड जैसी बेहतरीन टीम के सामने!! पहले बल्लेबाज़ी तो फिर गेंदबाज़ी में चला अफगानी टीम का जादू!! शाहिदी के स्पिनर्स ने दिखाया अपना जलवा!! राशिद, मुजीब और नबी की बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया| 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई इंग्लिश टीम की शुरुआत सही नहीं रही और जॉनी बेयरस्टो (2) के रूप में टीम को पहला बड़ा झटका लगा|
40.3
W
राशिद खान To मार्क वुड OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ इस बार के वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उल्ट फ़ेर यहाँ पर होता हुआ!! राशिद खान के हाथ लगी तीसरी विकेट!! इसी के साथ अफगानिस्तान टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से शिकस्त दे दी है!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| इसी बीच अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
40.2
1
राशिद खान To रीस टॉपले
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
40.1
1
राशिद खान To मार्क वुड
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ओवर 40 : 213/9
14 रन
039.1
139.2
139.3
439.4
439.5
439.6
र. टॉपले
14 (6)
म. वुड
17 (20)
फ. फारूकी
7-0-50-1
39.6
4
फजलहक फारूकी To रीस टॉपले
चौका! तीसरा चौका लगातार रीस के बल्ले से आता हुआ| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
39.5
4
फजलहक फारूकी To रीस टॉपले
चौका! बैक टू बैक चौका यहाँ पर रीस टॉपले के बल्ले से आता हुआ| बल्लेबाज़ ने इसे मिड ऑन की दिशा में खेला और गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गयी चार रनो के लिए|
39.4
4
फजलहक फारूकी To रीस टॉपले
चौका! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा|
39.3
1
फजलहक फारूकी To मार्क वुड
बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा हवा में गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद नहीं थे| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
39.2
1
फजलहक फारूकी To रीस टॉपले
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
39.1
0
फजलहक फारूकी To रीस टॉपले
बल्लेबाज़ गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
ओवर 39 : 199/9
3 रन
138.1
038.2
138.3
W
38.4
138.5
038.6
म. वुड
16 (19)
र. टॉपले
1 (1)
र. खान
9-1-35-2
38.6
0
राशिद खान To मार्क वुड
कैच ड्रॉप!! एक और विकेट हासिल करते-करते रह गए करामाती खान यहाँ पर!! मार्क वुड को जीवनदान मिला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर ने यहाँ पर कैच करने का प्रयास किया| बॉल उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़|
38.5
1
राशिद खान To रीस टॉपले
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
रीस टॉपले हैं नए बल्लेबाज़...
38.4
W
राशिद खान To आदिल रशीद OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर राशिद खान के हाथ लगती हुई!! आदिल रशीद 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर हवा में गई| फील्डर मोहम्मद नबी ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 198/9 इंग्लैंड|
38.3
1
राशिद खान To मार्क वुड
भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
38.2
0
राशिद खान To मार्क वुड
बल्लेबाज़ गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
38.1
1
राशिद खान To आदिल रशीद
फ्लिक किया और मिड ऑन से सिंगल हासिल गया|
ओवर 38 : 196/8
6 रन
037.1
037.2
437.3
137.4
137.5
037.6
म. वुड
15 (16)
आ. रशीद
19 (11)
फ. फारूकी
6-0-36-1
37.6
0
फजलहक फारूकी To मार्क वुड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
37.5
1
फजलहक फारूकी To आदिल रशीद
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
37.4
1
फजलहक फारूकी To मार्क वुड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|
37.3
4
फजलहक फारूकी To मार्क वुड
चौका!!! मार्क वुड के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! कोई ताक़त नहीं इस शॉट में महज़ प्लेसमेंट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को गैप में पुश किया और एक चौका हासिल किया|
37.2
0
फजलहक फारूकी To मार्क वुड
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
37.1
0
फजलहक फारूकी To मार्क वुड
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|