तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रनों से शिकस्त देते हुए पहली बार फ़ाइनल में अपनी जगह बना लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से 10 नवंबर को होगी मुलाकात दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले फ़ाइनल मुकाबले के साथ जो दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मार्कस स्टोइनिस को उनके बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसे हासिल करते हुए वो काफी खुश दिखाई दिए| इस दौरान मुरली कार्तिक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये जीत टीम के लिए काफी ज़रूरी थी| अब हम खिताब से महज़ एक कदम दूर हैं| अपनी बल्लेबाज़ी पर उन्होंने बताया कि मैंने शुरुआत में थोड़ा समय लिया लेकिन जैसे ही मेरी आँखें जमी मैंने अपना नेचुरल गेम खेलना शुरू कर दिया| आगे ये भी कहा कि ये मेरा पहला फाइनल होगा और मैं इस ख़ुशी को संभाल नहीं पा रहा तब जब मैं अपने चाहने वालों से इतना दूर हूँ और ना ही किसी से मिल सकता हूँ| गेंदबाज़ी के बारे में जाते-जाते कहा कि मैंने पिच को समझते हुए गेंदबाज़ी की और अपनी ताक़त धीमी गति की गेंद और यॉर्कर पर अधिक फोकस किया जिसका मुझे फ़ायदा भी हुआ|
मैच जीतने के बाद बात करने आए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हम पहली दफ़ा फ़ाइनल में पहुँच सके| यह लीग काफी मुशकिलों से भरा हुआ था| हमने कई दफ़ा खुद को हार के बाद संभाला| आज के मुकाबले में जिस तरह से बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी हुई वो हमारे लिए जीत का एक अहम हिस्सा था| मार्कस स्टोइनिस की सलामी बल्लेबाज़ी पर अय्यर ने कहा कि वो फॉर्म में थे और हम पॉवर प्ले में बार बार चूक जा रहे थे इसलिए उनके फॉर्म का फायदा उठाने के लिए उन्हें ऊपर भेज दिया जिसका हमे लाभ भी हुआ| जाते–जाते अय्यर ने कहा कि अब हमारी नज़र फ़ाइनल मुकाबले पर है और हम इस बार जब यहाँ तक पहुँच गए हैं तो ट्रॉफी को अपने नाम कर के ही जाएँ|
लूजिंग कप्तान डेविड वॉर्नर इस बीच बात करते हुए नज़र आये| उन्होंने कहा कि हम जिस तरह से प्ले ऑफ्स तक पहुंचे वो काबिले तारीफ है| आगे बोले कि मुझे गर्व गर्व है कि हम इस स्टेज तक पहुँच पाए| राशिद खान और मनीष पांडे ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया जो टीम के लिए काफी अच्छा रहा| वॉर्नर ने ये भी क़ुबूल किया कि आज उनकी टीम से फील्डिंग में काफी ग़लतियाँ हुई जिसकी वजह से वो मुकाबले से बाहर हो गए| भुवनश्वर कुमार की इंजरी को कप्तान ने एक बड़ा सेट बैक बताया और ये भी कहा कि हैदराबाद मेरा दूसरा घर है और जो समर्थन मुझे यहाँ मिला उससे मुझे काफी अधिक ख़ुशी होती है|
बड़ा मंच बड़ा प्रेशर लेकिन दिमाग को काबू करते हुए दिखाई दिए दिल्ली के दिलेर!!! ये नई दिल्ली है इसमें मैच विनर्स कई हैं!!! 189 रनों के स्कोर को डिफेंड करने मैदान पर आए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे कगिसो रबाडा (4-0-29-4) जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किया जिसमे से हैट्रिक भी शामिल है| उनका साथ देते हुए मार्कस स्टोइनिस ने 3 तो अक्षर पटेल के हाथ 1 विकेट आई| जिसके बाद दिल्ली ने 17 रनों से मुकाबले को अपने नाम करते हुए पहली दफ़ा इंडियन टी20 लीग के फ़ाइनल में अपना क़दम रख दिया|
190 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओरेंज आर्मी की शुरुआत बेहद खराब रही| सलामी जोड़ी में बदलाव तो हुआ था लेकिन वॉर्नर के ब्रेक थ्रू ने टीम को काफी जल्दी बैकफुट पर ढकेल दिया| इसके बाद प्रियम गर्ग और मनीष पांडे भी कुछ ख़ास नहीं कर सके बड़े शॉट्स के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| एक छोर पकड़कर केन ने पारी को संभाला ज़रूर लेकिन पहले होल्डर और फिर समद के साथ हुई साझेदारी से मुकाबले में वापसी तो हुई लेकिन केन के आउट होते ही दिल्ली एक बार फिर से मैच पर हावी हो गई| अंत में करीब 10 के औसत से रन बनाने थे जिसके चलते हार्ड हिटर राशिद खान और युवा श्रीवत्स गोस्वामी भी बड़े लप्पे मारने गए और अपना विकेट रबाडा के खाते में दर्ज करा गए| जिस समय होल्डर और केन बल्लेबाज़ी कर रहे थे दिल्ली की हालत काफी टाईट थी क्योंकि केन काफी चतुराई के साथ हर ओवर में एक बड़ी बाउंड्री हासिल करते हुए ओवर को 10 से 12 रनों का बना दे रहे थे| लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा हैदराबाद बिखर सी गई|
हैदराबाद का विजयी रथ हुआ समाप्त| दिल्ली ने पहली बार कटाया फाइनल का टिकेट!! इंडियन टी20 लीग साल 2020 का फाइनल मुकाबला अब मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा| क्या कमाल का सेमी फाइनल मुकाबला देखने को मिला हमें यहाँ पर| एक खराब परिस्थिति से अपनी टीम को केन विलियमसन ने उबारा ज़रूर लेकिन अंत में महत्वपूर्ण मौके पर अपना विकेट गँवा बैठे और टीम को बीच मजधार में छोड़ गए| उसके अलावा युवा अब्दुल समद ने भी जुझारूपन दिखाया लेकिन रबाडा के सामने वो भी अपना जलवा पूरी तरह से बिखेर नहीं सके| इसी दौरान रबाडा ने इस सीज़न का पहला हैट्रिक भी अपने खाते में डाला| उनका साथ देते हुए आज मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम् मौकों पर टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया और जीत का सूत्र बने|
ओवर 20 : 172/8
3 रन
119.1
119.2
119.3
119.4
019.5
019.6
स. शर्मा
2 (4)
श. नदीम
2 (3)
ऐ. नॉर्टजे
4-0-36-0
19.6
0
ऐनरिक नॉर्टजे To संदीप शर्मा
डॉट बॉल इसी के साथ दिल्ली ने मुकाबले को 17 रनों से जीत लिए और फ़ाइनल में पहली बार अपनी जगह बनाया| यॉर्कर लाइन की बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|
19.5
0
ऐनरिक नॉर्टजे To संदीप शर्मा
बाउंसर!!! डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने देखा और डक करना सही समझा| मुकाबला अब पूरी तरह से दिल्ली के हाथ में जाता हुआ|
19.4
1
ऐनरिक नॉर्टजे To शाहबाज़ नदीम
सिंगल!!! आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन मिला| 2 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
19.3
1
ऐनरिक नॉर्टजे To संदीप शर्मा
फुल टॉस बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला 1 रन ही मिला| 3 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|
19.2
1
ऐनरिक नॉर्टजे To शाहबाज़ नदीम
एक और्बर यॉर्कर लाइन की बॉल| बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से बॉल को रोका और तेज़ी से 1 रन पूरा किया| 4 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
19.1
1
ऐनरिक नॉर्टजे To संदीप शर्मा
यॉर्कर लाइन की बॉल को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नही हासिल हो सका| 5 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|
ओवर 19 : 168/8
8 रन
118.1
618.2
W
18.3
W
18.4
1 WD
18.5
W
18.5
018.6
श. नदीम
0 (1)
स. शर्मा
0 (0)
क. रबाडा
4-0-29-4
18.6
0
कगिसो रबाडा To शाहबाज़ नदीम
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला| 6 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|
18.5
W
कगिसो रबाडा To श्रीवत्स गोस्वामी OUT!
आउट!!!! कैच आउट!!! हैट्रिक रबाडा द्वारा| श्रीवत्स गोस्वामी बिना अपना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| कगिसो रबाडा ने किया अपना चौथा शिकार| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल और फील्डर ने किया आसान सा कैच|
18.5
1WD
कगिसो रबाडा To श्रीवत्स गोस्वामी
वाइड!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.4
W
कगिसो रबाडा To राशिद ख़ान OUT!
आउट!! कैच आउट!!! हैट्रिक पर रबाडा!!! इस बार राशिद खान के रूप में हासिल की एक और बड़ी विकेट| दिल्ली धीरे धीरे मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाता हुआ| जड़ में डाली गई गेंद को खान साहब ने सामने की तरफ उठाकर मारा| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद गेंद और सीधा फील्डर के हाथों में गई| 167/7 हैदराबाद|
18.3
W
कगिसो रबाडा To अब्दुल समद OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! अब्दुल समद 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे| दिल्ली ने मुकाबले में वापसी कर लिया है| कगिसो रबाडा को मिली दूसरी सफ़लता| आगे डाली हुई बॉल को समद ने मिड ऑफ की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद और आसान सा कैच करने में हुए कामयाब| 167/6 हैदराबाद|
18.2
6
कगिसो रबाडा To अब्दुल समद
छक्का!!! फुल टॉस बॉल को मिड विकेट की विकेट में खेला गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| 10 गेंदों पर 23 रनों की दरकार|
18.1
1
कगिसो रबाडा To राशिद ख़ान
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया 1 रन मिला| 11 गेंदों पर 29 रनों की दरकार|
कगिसो रबाडा को एक अहम ओवर के लिए लाया गया है, 12 गेंद 30 रनों की समाप्ति!!!
ओवर 18 : 160/5
12 रन
117.1
017.2
617.3
417.4
017.5
1 LB
17.6
र. ख़ान
10 (5)
अ. समद
27 (14)
र. अश्विन
3-0-33-0
17.6
LB
रविचंद्रन अश्विन To राशिद ख़ान
लेग बाई के रूप में आया 1 रन| 12 गेंदों पर 30 रनों की दरकार|
17.5
0
रविचंद्रन अश्विन To राशिद ख़ान
आगे डाली हुई बॉल को राशिद ने डिफेंड कर दिया|
17.4
4
रविचंद्रन अश्विन To राशिद ख़ान
चौका!!! आगे डाली हुई बॉल को कवर्स के ऊपर से खेला| फील्डर पीछे मौजूद नही एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
17.3
6
रविचंद्रन अश्विन To राशिद ख़ान
छक्का!!! आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
17.2
0
रविचंद्रन अश्विन To राशिद ख़ान
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
17.1
1
रविचंद्रन अश्विन To अब्दुल समद
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए समद| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल शॉट फाइन की दिशा में गई| फील्डर ने बॉल को स्ट्राइकर एंड पर फेका| कीपर ने बॉल पकड़कर स्टंप्स को लगाते हुए रन आउट का किया अपील| लेग अम्पायर ने लिए थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अम्पायर ने बताया की जब कीपर ने बॉल को स्टंप्स पर लगाया तो बल्लेबाज़ उसे समय क्रीज़ के अंदर पहुँच चूके थे| 1 रन मिल जाएगा बल्लेबाज़ को यहाँ पर शानदार रनिंग राशिद दवारा देखने को मिला|
रन आउट की अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा...
ओवर 17 : 148/5
9 रन
116.1
216.2
116.3
416.4
W
16.5
116.6
अ. समद
26 (13)
र. ख़ान
0 (0)
म. स्टोइनिस
3-0-26-3
16.6
1
मार्कस स्टोइनिस To अब्दुल समद
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 18 गेंद 42 रनों की दरकार|