तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात डबल हेडर गेम के पहले मैच के साथ जो गुजरात और लखनऊ के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार फिलिप साल्ट को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिए गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि ये एक अच्छी जीत है हमारे लिए| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि मुझे शुरुआत में मोमेंटम मिल गया था जिसे मैंने गिरने नहीं दिया और अपना शॉट्स लगाता चला गया| गेंद ग्रिप कर रही थी इस वजह से बैकफुट से शॉट लगाना सही विकल्प लगा मुझे जो मेरे काम भी आया| हमने अच्छी साझेदारी निभाई जिसकी वजह से हम जीत की रेखा के पार जा सके|
विनिंग कप्तान डेविड वॉर्नर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| हमने इस मुकाबले से पहले काफी बात चीत की थी और ये तय किया था कि हम खुलकर और आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए नज़र आयेंगे जो हमने यहाँ पर किया भी है| आगे डेविड ने बताया कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी इसलिए हमने प्लान बनाया था कि उन्हें कम स्कोर पर रोकना है| अच्छी बात ये रही कि हमें रन चेज़ में आक्रामक शुरुआत मिल गई जो बाद के बल्लेबाजों का काम आसान कर गई| गेंदबाजों को इसका क्रेडिट देना होगा क्योंकि बैंगलोर के पास अच्छे बल्लेबाज़ थे और उन्हें इस स्कोर पर रोकना आसान नहीं था|
मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आये बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि आज हमारी गेंदबाजी उस स्तर की नहीं हुई| लेकिन साथ में ये भी कहना होगा कि सामने वाली टीम ने बल्लेबाज़ी अच्छी की| गेंदबाजी में हमारे प्लान कुछ अच्छे हो सकते थे लेकिन हम उसपर टिक नहीं पाए| अपनी टीम की बल्लेबाज़ी पर कहा कि आज हमने बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाया था और महिपाल ने भी काबिले तारीफ काम किया था| अब हम आज की ग़लतियों से सीख हासिल करते हुए आगे के मुकाबले की तरफ बढ़ेंगे और उन्हें जीतने को देखेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
182 रनों के इस रन चेज़ में दिल्ली की टीम को खुलकर खेलने के साथ-साथ कुछ बड़ी साझेदारियों की भी दरकार थी जो उन्हें लगातार मिलती चली गई| पहले विकेट के लिए वॉर्नर (22) और साल्ट (87) की जोड़ी ने महज़ 5 ओवरों में 60 रन जोड़ दिए और टीम को एक आक्रामक शुरुआत दिला दी| बैंगलोर की टीम अबतक पॉवर प्ले में शानदार गेंदबाजी करती आई थी लेकिन इस जोड़ी की वजह से आज ऐसा ना हो सका| फिर वॉर्नर के विकेट के पतन के बाद ऐसा लगा कि ये रन रेट कम होगा लेकिन मार्श (26) ने उस लय को जारी रखा और उनके बाद रूसो (35) ने वही कारनामा अंजाम देते हुए अक्षर के साथ मिलकर बड़ी आसानी से टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया|
आज गेंदबाजी के दौरान बोर्ड पर एक बड़ा टोटल होने के बाद भी बैंगलोर की गेंदबाजी उस स्तर की दिखी ही नहीं जैसा हम इस सीज़न देखते आ रहे थे| बल्लेबाजों की तरफ से लगातार काउंटर अटैक चल रहा था और गेंदबाज़ हैरान परेशान हो रहे थे| 17 रनों पर कार्तिक के द्वारा साल्ट का एक कैच छूटा था जो बैंगलोर की टीम को बेहद महंगा पड़ गया| उसके बाद मैदान का कोई ऐसा कोना नहीं होगा जहाँ पर इस बल्लेबाज़ ने बड़े शॉट्स ना लगाए हों|
दिलवालों की दिल्ली ने दिखाया अपना दिलेर अंदाज़| बैंगलोर की शानदार गेंदबाज़ी को लिया आड़े हाथ और इस सीज़न का अपना सबसे शानदार रन चेज़ अंजाम दिया| देर आये लेकिन दुरुस्त आये ऐसा कप्तान वॉर्नर और दिल्ली के फैन्स कह रहे होंगे| इस सीज़न अबतक बैंगलोर की गेंदबाजी सबसे शानदार रही थी लेकिन आज दिल्ली के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने इस रन चेज़ में उनके परखच्चे उड़ा दिए|
ओवर 16.4 : 187/3
8 रन
116.1
116.2
016.3
616.4
र. रूसो
35 (22)
अ. पटेल
8 (3)
ग. मैक्सवेल
1.4-0-14-0
16.4
6
ग्लेन मैक्सवेल To राइली रूसो
छक्का! इसी के साथ दिल्ली ने 7 विकटों से इस मुकाबले को जीत लिया है और अपनी हार के सिलसिले को समाप्त किया है| रूसो ने मिड विकेट की तरफ बड़ा शॉट लगाकर अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया|
16.3
0
ग्लेन मैक्सवेल To राइली रूसो
डॉट बॉल!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ|
16.2
1
ग्लेन मैक्सवेल To अक्षर पटेल
सिंगल और स्कोर बराबर!! इस बार गैप में गेंद को खेला और सिंगल हासिल किया|
16.1
1
ग्लेन मैक्सवेल To राइली रूसो
एक और बार गेंद को गैप में ढकेला जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
ओवर 16 : 179/3
13 रन
115.1
415.2
W
15.3
615.4
115.5
115.6
र. रूसो
28 (19)
अ. पटेल
7 (2)
क. शर्मा
3-0-33-1
15.6
1
कर्ण शर्मा To राइली रूसो
एक और सिंगल!! इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया जहाँ से एक रन मिल गया|
15.5
1
कर्ण शर्मा To अक्षर पटेल
सिंगल लेकर दूसरे बल्लेबाज़ को स्ट्राइक पर लाया| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
15.4
6
कर्ण शर्मा To अक्षर पटेल
छक्का! हैमर्ड! मैस्किमम के साथ अक्षर ने खोला अपना खाता| पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये| अब जीत से 5 रन दूर दिल्ली|
15.3
W
कर्ण शर्मा To फिलिप साल्ट OUT!
आउट!! बोल्ड!!! 52 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 87 रन बनाकर साल्ट लौटे पवेलियन| बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था| लेकिन अब बैंगलोर के लिए काफी देर हो गई है| 27 गेंदों पर 11 रनों की दरकार| आगे की गेंद को पीछे खेल गए| लेग स्पिन थी| टर्न हुई और बल्ले को मिस करते हुए पैड्स से टकराने के बाद विकटों से जा टकराई ये बॉल| कर्ण शर्मा ने विकेट लेने का बाद अपना जोश दिखाया| 171/3 दिल्ली|
15.2
4
कर्ण शर्मा To फिलिप साल्ट
चौका! इस बार सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
15.1
1
कर्ण शर्मा To राइली रूसो
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर 15 : 166/2
7 रन
014.1
114.2
014.3
3 NB
14.4
014.4
214.5
114.6
र. रूसो
26 (17)
फ. साल्ट
83 (43)
ज. हेजलवुड
3-0-29-1
14.6
1
जोश हेजलवुड To राइली रूसो
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 30 गेंदों पर 16 रनों की दरकार|
14.5
2
जोश हेजलवुड To राइली रूसो
दो रन यहाँ पर भी आ जायेगा| लेग साइड पर उसे खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|
14.4
0
जोश हेजलवुड To राइली रूसो
डॉट बॉल!! फ्री हिट पर रन नहीं आ सका| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन सका|
14.4
nb
जोश हेजलवुड To राइली रूसो
नो बॉल!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| ओवर स्टेप कर बैठे थे इस वजह से अब अगली गेंद फ्री हिट होगी|
14.3
0
जोश हेजलवुड To राइली रूसो
गुड लेंथ गेंद| पुल किया सामने की तरफ लेकिन बोलर ने उसे रोक दिया|
14.2
1
जोश हेजलवुड To फिलिप साल्ट
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| आगे निकलकर मिड ऑफ़ की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
14.1
0
जोश हेजलवुड To फिलिप साल्ट
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
ओवर 14 : 159/2
9 रन
113.1
113.2
013.3
613.4
113.5
013.6
र. रूसो
21 (12)
फ. साल्ट
82 (41)
व. हसरंगा
4-0-32-0
13.6
0
वानिंदु हसरंगा To राइली रूसो
अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| 36 गेंदों पर 23 रनों की दरकार|
13.5
1
वानिंदु हसरंगा To फिलिप साल्ट
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| अपने शतक के काफी पास पहुँच गए हैं साल्ट|
13.4
6
वानिंदु हसरंगा To फिलिप साल्ट
छक्का! एक बार फिर से छोटी गेंद को काफी जल्दी पिक कर लिया| पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए|
13.3
0
वानिंदु हसरंगा To फिलिप साल्ट
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
13.2
1
वानिंदु हसरंगा To राइली रूसो
इस बार बल्लेबाज़ ने गुगली गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|