तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाईटन्स के बीच शाम 07.30 बजे जयपुर में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रुणाल पंड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं ख़ुश हूँ कि हमारी टीम जीत गई| आगे क्रुणाल ने कहा कि जब तीन विकेट जल्दी गिर गए थे तो मेरा काम यही था कि पिच पर जाकर एक साझेदारी बनाई जाए क्योंकि पीछे हमारे पास टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड बचे हुए थे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में कुछ अलग करने की कोशिश में रहता हूँ जैसे वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद या बाउंसर जिससे बल्लेबाज़ को दिक्कत होती है|
विनिंग कप्तान रजत पाटीदार ने बात करते हुए कहा कि इस शानदार जीत से हम सब खुश हैं| गेंदबाजों ने आज जिस तरह का काम किया वो काबिले तारीफ है| टॉस पर लिए गए फैसले पर बात करते हुए कहा कि तब हमें विकेट का पूरा अनुमान हो गया था कि कैसे खेलना है| 160 रन चेज करने वाला लक्ष्य था और हम सकारात्मक सोच के साथ उतरे थे| बेंगलुरु की टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है| इस टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं जिनसे मुझे सीखने को काफी कुछ मिलता है|
मैच गंवाकर बात करने आए दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि हम अपने टोटल स्कोर में 10 से 15 रन पीछे रह गए| आगे अक्षर ने कहा कि हमें अपनी फील्डिंग पर ध्यान देना होगा और मुझे लगता है कि अगर हम मिल रहे मौकों को लपकने में कामयाब हो जाते तो नतीजा कुछ और हो सकता था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी लेकिन कुछ और रन यहाँ पर हम बना सकते थे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
महज 26 रनों पर इस टीम ने अपने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को गंवा दिया| विराट कोहली (51) एक छोर से टिके रहे लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ चाहिए था जो क्रुणाल पंड्या (73) ने दिया| दोनों ने शुरुआत में सम्भलकर खेला और सही मौकों पर बड़े शॉट्स लगाकर टीम को रन चेज में ऊपर ला दिया| इस बीच विराट एंकर इनिंग्स खेलते दिखे जबकि दूसरे एंड से क्रुणाल ने बड़ा शॉट्स लगाने का जिम्मा उठाया| वहां से इस जोड़ी ने 119 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को फिनिशिंग लाइन के पास ले आये| इस बीच पहले क्रुणाल ने अपना अर्ध शतक पूरा किया और उसके कुछ देर बाद विराट ने भी अपना लगातार तीसरा पचास पूरा किया| हाँ अर्ध शतक के बाद अभिषेक पोरेल से पंड्या का कैच छूटा था लेकिन उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा| लक्ष्य से 18 रन दूर थी बेंगलुरु तब बाउंड्री लाइन पर विराट का विकेट पतन हुआ| वहां से टीम के नए फिनिशर टिम डेविड ने महज 5 गेंदों पर 19 रन जड़ते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम को उम्मीद अनुसार शुरुआत नहीं मिली| अपना पहला मैच खेल रहे जेकब बेथेल ने महज 6 गेंदों पर 12 रनों की पारी तो खेली लेकिन अक्षर ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया| उसी ओवर में कप्तान ने खतरनाक देवदत्त का भी विकेट निकाला और अपनी टीम को गेम में ड्राइविंग सीट पर ला दिया| इन दो विकटों के झटके से आरसीबी उभर पाती उससे पहले कप्तान रजत का रन आउट के रूप में एक और बड़ा झटका लगा और रन चेज की पटरी से उतर गई बेंगलुरु|
वहीँ इससे पहले मुकाबले की शुरुआत अभिषेक पोरेल (28) और फाफ डू प्लेसिस (22) ने बड़ी अच्छी तरीके से की थी| महज 4 ओवर के भीतर ही इस जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 रन जोड़ लिए थे| उसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने विकेट को पढ़ते हुए उसका फायदा उठाया और रन गति पर रोक लगाई जिसकी वजह से बड़े शॉट्स के चक्कर में बल्लेबाजों का विकेट पतन शुरू हो गया| विकटों के बीच बल्लेबाजी में जूझते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 162 के स्कोर तक पहुँच पाई| इस दौरान भुवि ने 3 जबकि हेजलवुड ने 2 और पंड्या और यश के हाथ 1-1 विकेट लगी| वहीँ सयुष ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 22 रन ही दिए|
टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से सही साबित हो गया| इस स्लो पिच को पढने में कप्तान रजत ने कोई ग़लती नहीं की| दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस धीमी पिच पर लोकेश राहुल (41) और स्टब्स (34) की शानदार पारियों की बदौलत बोर्ड पर 162 रन्स लगाया था और ऐसा लगा था कि अच्छी गेंदबाजी के दम पर इसे डिफेंड कर लिया जाएगा लेकिन वैसा हो ना पाया| हालाँकि विकेट स्लो हुई थी लेकिन चेज मास्टर कोहली क्रीज पर टिके हुए थे तो मुकाबले में बेंगलुरु बनी हुई थी|
बेंगलुरु विजयी!! जीत का हैट्रिक लगाकर आरसीबी पहुंची टॉप पर!! क्या शानदार क्रिकेट इस टीम ने खेला है, जितनी तारीफ की जाए वो कम होगी| रिवेंज वीक का ये मुकाबला रेड आर्मी के हाथों में ही गया| इस सीजन इनके बीच दो मुकाबले हुए हैं| पहले मुकाबले में दिल्ली को मिली थी जीत तो आज का ये मुकाबला आरसीबी ने 6 विकेट से जीत लिया है| साथ ही साथ दो महत्वपूर्ण अंक लेकर अब इस टीम ने कुल 14 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लिया है और अंक तालिका में ऊपर की तरफ चढ़ते हुए अपने आपको पहले पायदान पर ला दिया है|
18.3
4
मुकेश कुमार To टिम डेविड
चौका!! इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में 14 अंको के साथ नंबर एक पर अपनी जगह बना ली है| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट लगाया| जिसके बाद गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| इसी बीच बेंगलुरु की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.2
4
मुकेश कुमार To टिम डेविड
चौका!! फ्री हिट गेंद का पूरा फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर!! बेंगलुरु अब जीत से बस 2 रन दूर है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
18.2
nb
मुकेश कुमार To टिम डेविड
नो बॉल और चौका मिल गया!! ऐसे में अब अगली गेंद फ्री हिट होगी!! हाईट का नो बॉल हासिल करने के लिए बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया था जो सही साबित हुआ!! हाई फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाया| जिसके बाद गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| तभी बल्लेबाजों ने रिव्यु ले लिया और थर्ड अम्पायर ने वेस्ट हाईट को चेक किया तो पता लगा कि गेंद कमर के ऊपर थी| जिसके कारण नो बॉल थर्ड अम्पायर ने दे दिया| बेंगलुरु को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
18.1
6
मुकेश कुमार To टिम डेविड
छक्का!! इस ओवर की पहली ही गेंद पर टिम डेविड ने लगाया सिक्स!! यॉर्कर के प्रयास में लो फुल टॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 11 गेंदों पर अब 11 रनों की ज़रुरत है|
ओवर 18 : 146/4
9 रन
1 WD
17.1
417.1
117.2
117.3
117.4
W
17.5
117.6
ट. डेविड
1 (1)
क. पंड्या
73 (47)
द. चमीरा
3-0-24-1
17.6
1
दुशमंथा चमीरा To टिम डेविड
सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया| बेंगलुरु को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 17 रनों की ज़रुरत है|
टिम डेविड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
17.5
W
दुशमंथा चमीरा To विराट कोहली OUT!
आउट!! कैच आउट!! बेंगलुरु टीम को लगा बड़ा झटका!! 119 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! दुशमंथा चमीरा के हाथ लगी पहली विकेट| विराट कोहली 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद वहां मौजूद फील्डर मिचेल स्टार्क के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए सीमा रेखा के ठीक आगे पकड़ा कैच| 145/4 बेंगलुरु|
17.4
1
दुशमंथा चमीरा To क्रुणाल पंड्या
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और एक रन पूरा किया| बेंगलुरु को अब जीत के लिए 14 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
17.3
1
दुशमंथा चमीरा To विराट कोहली
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया| बेंगलुरु को अब जीत के लिए 15 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
17.2
1
दुशमंथा चमीरा To क्रुणाल पंड्या
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट खेलकर एक रन लिया|
17.1
4
दुशमंथा चमीरा To क्रुणाल पंड्या
चौका!! क्रुणाल पंड्या के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर ने आगे आकर गेंद को पकड़ने प्रयास किया लेकिन बॉल उनके आगे टप्पा खाकर निकल गई लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
17.1
wd
दुशमंथा चमीरा To क्रुणाल पंड्या
वाइड!! फील्ड अम्पायर ने इसे डॉट गेंद दिया था| ऐसे में बल्लेबाज़ ने वाइड के लिए रिव्यु ले लिया जो सफ़ल साबित हुआ!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर अम्पायर ने बॉल करार दिया था| बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद वाइड लाइन के बाहर थी| इसी वजह से वाइड आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
ओवर 17 : 137/3
12 रन
016.1
116.2
216.3
416.4
416.5
116.6
क. पंड्या
67 (44)
व. कोहली
50 (45)
म. कुमार
3-0-32-0
16.6
1
मुकेश कुमार To क्रुणाल पंड्या
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| बेंगलुरु को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 26 रनों की दरकार है|
16.5
4
मुकेश कुमार To क्रुणाल पंड्या
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री क्रुणाल पंड्या के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
16.4
4
मुकेश कुमार To क्रुणाल पंड्या
चौका!! क्रुणाल पंड्या के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|
16.3
2
मुकेश कुमार To क्रुणाल पंड्या
दुग्गी!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर नो मेंस लैंड में शॉट लगाया जहाँ से 2 रन मिल गया|
16.2
1
मुकेश कुमार To विराट कोहली
सिंगल!! इसी के साथ विराट कोहली ने इस सीज़न तीसरा लगातार अर्धशतक पूरा कर लिया है!! कमाल की बल्लेबाज़ी अभी तक विराट ने की है और अपनी टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाया है!! इस बार लेग स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला और एक रन ले लिया|
16.1
0
मुकेश कुमार To विराट कोहली
फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| ऐसे में गेंदबाज़ के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
ओवर 16 : 125/3
11 रन
115.1
115.2
415.3
215.4
115.5
215.6
क. पंड्या
56 (40)
व. कोहली
49 (43)
म. स्टार्क
3-0-31-0
15.6
2
मिचेल स्टार्क To क्रुणाल पंड्या
कैच ड्रॉप!! क्रुणाल पंड्या को 54 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर अभिषेक पोरेल बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनकी उँगलियों में लगकर निकल गई| जिसके बाद बल्लेबाजों ने 2 रन भागर पूरा किया| तभी फील्डर ने गेंदबाज़ की ओर गेंद दिया लेकिन स्टार्क ने बॉल पकड़कर गेंदबाज़ी एंड पर थ्रो किया लेकिन बॉल स्टंप को मिस करती हुई निकल गई| ऐसे में कोहली ने ओवर थ्रो का भी रन लेना चाहा लेकिन क्रुणाल ने उन्हें मना किया|
15.5
1
मिचेल स्टार्क To विराट कोहली
सिंगल!! विराट अब अपने अर्धशतक से बस 1 रन दूर हैं!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|