तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के साथ जो मुंबई और गुजरात के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रेणुका सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने इस ग्राउंड पर जब पिछली बार खेला था तो मैं प्लेयर ऑफ द सीरीज़ हुई थी| काफी अच्छी यादें इस मैदान से मेरी जुड़ी हुई हैं| आगे रेणुका ने कहा कि मैं ज़्यादा आउटस्विंग करती थी लेकिन अब मैं इनस्विंग पर भी काम कर रही हूँ| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मैं अंतिम के ओवरों में वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद डालने की कोशिश करती हूँ|
बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने बात करते हुए कहा कि बैक टू बैक दो जीत से हम काफी खुश हैं| पूरी टीम ने मिलकर शानदार काम किया जिसकी वजह से हम जीत की रेखा के पार खड़े हैं| आगे बताया कि हमारी रणनीति थी कि हम तेज़ गेंदबाज़ी करेंगे लेकिन विकेट को देखने के बाद हमने प्लान में बदलाव किया और गति को कम करने को देखा| जिस भी गेंदबाज़ को बॉल थमाई गई उसने अपना काम बखूबी अंजाम दिया है| सलामी जोड़ी पर कहा कि मैंने और डैनी ने पहले भी साथ में बल्लेबाज़ी की है और हम एक दूसरे की ताक़त को अच्छी तरह से जानते हैं|
मैच गंवाकर बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि हमने शुरुआत बेहतर नहीं किया और विकटों को गंवाते चले गए| आगे लैनिंग ने कहा कि बेंगलुरु टीम की गेंदबाज़ी आज शानदार हुई जिसके कारण हमें शिकस्त का सामना करना पड़ा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अपने अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे और आज हुई गलतियों से सीख लेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
142 रनों की इस रन चेज़ में बेंगलुरु की सलामी जोड़ी ने उम्मीद अनुसार प्रदर्शन किया| कप्तान स्मृति मंधाना (81) ने डैनी वाईट (42) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को इस रन चेज़ में एक मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया| इस बीच कप्तान ने इस लीग का अपना तीसरा अर्ध शतक भी पूरा किया| जिस चीज़ के लिए जानी जाती थी स्मृति आज उसी प्रकार की बल्लेबाज़ी उनसे देखने को मिली है| हाँ 34 के स्कोर पर जेमिमा से वाईट का एक कैच ड्रॉप हुआ जहाँ दिल्ली को गेम में आने का मौका था लेकिन वो हाथ से निकल गया| उसके बाद वो अपनी पारी को और बड़ा नहीं कर सकी और जेमिमा के हाथों में ही कैच थमा बैठी| इसके बाद लक्ष्य के करीब आते-आते मंधाना भी अपना विकेट दे बैठी जबकि पेरी और रिचा ने मिलकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया|
60/2 से दिल्ली की टीम 87/5 हो गई| ये विकेट पतन यहीं नहीं रुका और एक के बाद एक बल्लेबाज़ अपना विकेट गंवाते चले गए और पूरी टीम महज़ 141 रनों पर सिमट गई| मध्यक्रम में सारा ब्राइस ने 23 रनों की पारी खेली जबकि कैप, जेस और सदरलैंड अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई| इस बीच बेंगलुरु की तरफ से वारहम और रेणुका ने 3-3 जबकि किम और एकता ने 2-2 विकेट हासिल की|
इस बीच इन्होंने 59 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और पॉवर प्ले का पूरा इस्तेमाल करते हुए नज़र आई| यहाँ से ऐसा लगा कि दिल्ली इस मुकाबले में एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर हो जायेगी लेकिन फिर जॉर्जिया ने जेमिमा का विकेट लेकर गेम में अपनी टीम को वापसी कराई| यहाँ से दिल्ली के लिए सबकुछ पलट सा गया| जेमिमा के विकेट पतन के तुरंत बाद कप्तान मेग भी किम गार्थ का शिकार बन गई|
टॉस जीतकर बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस विकेट पर ड्यू को देखते हुए रन चेज़ करने का फैसला किया था जो सही साबित हुआ| शुरुआत में ये विकेट गेंदबाज़ो को मदद प्रदान करती है और टीम ने उसका फायदा उठाया| पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर रेणुका ने खतरनाक शफाली वर्मा का विकेट लेकर दिल्ली को बैक फुट पर ढकेल दिया| यहाँ से कप्तान मेग (17) ने जेमिमा रोड्रिग्स (34) के साथ मिलकर समझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की और पारी को सम्भाला|
बेंगलुरु विजयी!! कप्तान स्मृति मंधाना ने खेली कप्तानी पारी| दिल्ली के खिलाफ एक बार फिर से बोला मंधाना का बल्ला| दो मुकाबले में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नम्बर पर चली गई है| पिछले मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद आज यहाँ एक और बेहतरीन रन चेज़ को अंजाम दिया है| पहले शानदार गेंदबाजी और फिर उम्दाह बल्लेबाज़ी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु ने दिल्ली को 8 विकेट से एक करारी शिकस्त दी है| गेंदबाजों ने रखी जीत की नीव जबकि सलामी जोड़ी ने उसपर जीत का महल तैयार कर दिया|
ओवर 16.2 : 146/2
7 रन
116.1
616.2
र. घोष
11 (5)
ए. पेरी
7 (13)
अ. रेड्डी
3.2-0-25-1
16.2
6
अरुंधति रेड्डी To रिचा घोष
छक्का!! इसी के साथ बेंगलुरु ने दिल्ली की टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! एक बार फिर से रिचा घोष ने सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| इसी दौरान बेंगलुरु टीम की सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
16.1
1
अरुंधति रेड्डी To एलिस पेरी
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| जीत के लिए अब 2 रन चाहिए|
ओवर 16 : 139/2
6 रन
W
15.1
015.2
115.3
115.4
415.5
015.6
र. घोष
5 (4)
ए. पेरी
6 (12)
श. पांडे
4-0-27-1
15.6
0
शिखा पांडे To रिचा घोष
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
15.5
4
शिखा पांडे To रिचा घोष
चौका!! रिचा घोष के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| बेंगलुरु टीम को अब जीत के लिए 3 रन चाहिए|
15.4
1
शिखा पांडे To एलिस पेरी
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और गैप से एक रन हासिल किया है|
15.3
1
शिखा पांडे To रिचा घोष
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल बटोर लिया है|
15.2
0
शिखा पांडे To रिचा घोष
डॉट बॉल! जड़ में डाली गई गेंद| जोर से कवर्स की तरफ शॉट खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका|
रिचा घोष अगली बल्लेबाज हैं...
15.1
W
शिखा पांडे To स्मृति मंधाना OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ स्मृति मंधाना की 81 रनों की शानदार पारी का हुआ अंत!! शिखा पांडे के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर जाकर फुल लेंथ की गेंद पर लैप शॉट खेलने गई| ऐसे में गेंदबाज़ ने धीमी गति की बॉल डाली और बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई जहाँ पर फील्डर अरुंधति रेड्डी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 133/2 बेंगलुरु, जीत से बस 9 रन दूर|
ओवर 15 : 133/1
2 रन
114.1
014.2
114.3
014.4
014.5
014.6
ए. पेरी
5 (11)
स. मंधाना
81 (46)
अ. रेड्डी
3-0-18-1
14.6
0
अरुंधति रेड्डी To एलिस पेरी
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को एलिस पेरी ने पॉइंट की तरफ कट शॉट खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका| ऐसे अब बेंगलुरु टीम को जीत के लिए बस 9 रनों की ज़रुरत है|
14.5
0
अरुंधति रेड्डी To एलिस पेरी
क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
14.4
0
अरुंधति रेड्डी To एलिस पेरी
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
14.3
1
अरुंधति रेड्डी To स्मृति मंधाना
सिंगल!! इसी के साथ महिला टी20 लीग में स्मृति मंधाना ने अपना सर्वाधिक स्कोर बना लिया है!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
14.2
0
अरुंधति रेड्डी To स्मृति मंधाना
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
14.1
1
अरुंधति रेड्डी To एलिस पेरी
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर 14 : 131/1
12 रन
013.1
413.2
113.3
013.4
113.5
613.6
स. मंधाना
80 (44)
ए. पेरी
4 (7)
ज. जोनासेन
4-0-37-0
13.6
6
जेस जोनासेन To स्मृति मंधाना
छक्का!!! जीत से महज़ 11 रन दूर बेंगलुरु| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मंधाना ने मिड विकेट की दिशा में खेला एक हीव शॉट| बल्ले से निकलने के बाद गेंद सीधा सीमा रेखा के पार जाकर गिरी छह रनों के लिए|
13.5
1
जेस जोनासेन To एलिस पेरी
सिंगल मिल गया बड़े आराम से यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल बटोर लिया|
13.4
0
जेस जोनासेन To एलिस पेरी
डॉट बॉल!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
13.3
1
जेस जोनासेन To स्मृति मंधाना
सिंगल!! लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को हीव करते हुए एक रन बटोरा है|
13.2
4
जेस जोनासेन To स्मृति मंधाना
चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|