तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के डबल हेडर गेम के साथ जिसका पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे राजस्थान और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा| जबकि दूसरा मैच 7:30 बजे चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रभसिमरन सिंह को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी पर खास ध्यान देता हूँ और उसे बेहतर करने की कोशिश करता हूँ| आगे प्रभसिमरन ने कहा कि मैं एक मौके की तलाश में था और आज मुझे वो मौका मिल गया जिसका मैंने फ़ायदा उठाया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने शतक लगाने के बाद ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया|
मैच जीतकर बात करने आए पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने मुकाबले में वापसी करवाई वो काबिले तारीफ बात है| आग धवन ने कहा कि हमारे स्पिनर्स और तेज़ गेंदबाज़ दोनों ने ही अपना-अपना बेस्ट दिया और मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई| जाते-जाते- उन्होंने बोला कि प्रभसिमरन ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की और हरप्रीत ने बाँए हाथ के बल्लेबाजों को जैसे आउट किया वो हमारे मैच जीतने का बड़ा कारण बना|
मैच गंवाकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि हमने शुरुआत काफी बेहतर अंदाज़ में की थी लेकिन जिस तरह से लगातार विकेट्स गिरते चले गए उससे हम मैच में वापसी नहीं कर पाए| जाते-जाते उन्होंने कहा कि हमने प्रभसिमरन सिंह ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हरप्रीत ब्रार ने अपने चार ओवरों में 30 रन लुटाकर दिल्ली के चार बल्लेबाजों का विकेट लिया और बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी| उनके अलावा एलिस और चाहर ने 2-2 विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों को रन चेज़ में वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया| अब यहाँ से देखना ये है कि गब्बर एंड आर्मी किस तरह से पॉइंट्स टेबल में आगे की तरफ बढ़ पाती है जबकि दिल्ली के लिए ये हार एक गहरी चोट हो सकती है ऐसा कहना ग़लत नहीं होगा| मेरी नज़र में अब वॉर्नर एंड आर्मी अपने आगे के बचे हुए मुकाबले सिर्फ एंजॉय कने के लिए खेलेगी|
वहीँ इस जीत के साथ पंजाब के 12 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में लम्बी छलांग लगाकर छठे पायदान पर पहुँच गई है जबकि दिल्ली के लिए अब यहाँ से प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई करना लगभग ना मुमकिन सा हो गया है| 168 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की तरफ से शुरुआत तो शानदार रही थी लेकिन जैसे ही फिलिप साल्ट (21) का विकेट गिरा उसके बाद फील्डिंग टीम गेम पर हावी हो गई|
69 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद दिल्ली की टीम ने महज़ 19 रनों पर अपने 5 और विकेट गंवा दिए और 69/1 से 88/6 हो गई| इस रन चेज़ के दौरान कप्तान डेविड वॉर्नर (54) के बल्ले से अर्धशतक तो निकला लेकिन दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ आज पंजाब के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका| 7 ओवर के भीतर ही दिल्ली एंड आर्मी ने 69 रन जोड़ दिए थे लेकिन फिर जो हुआ उसका यकीन किसी को भी नहीं होगा|
इंडियन टी20 लीग के 59वें मुकाबले में पंजाब की टीम ने दिल्ली को 31 रनों से मात दे दी है| पहली पारी में प्रभसिमरन सिंह द्वारा लगाया गया शतक यहाँ उनकी टीम के लिए काम कर गया| जिस तरह से इस रन चेज़ में दिल्ली ने शुरुआत की थी ऐसा लगा था कि गेम 15 ओवर आते-आते समाप्त हो जाएगा लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंज़ूर था| एक बार फिर से बेहतर स्टार्ट के बाद बल्लेबाज़ी में दिल्ली कोलैप्स कर गई|
ओवर 20 : 136/8
5 रन
119.1
119.2
019.3
119.4
119.5
119.6
क. यादव
10 (17)
म. कुमार
6 (7)
न. एलिस
4-0-26-2
19.6
1
नाथन एलिस To कुलदीप यादव
सिंगल!!! इसी के साथ पंजाब ने दिल्ली की टीम को 31 रनों से शिकस्त दे दी है!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| जिसके बाद पंजाब की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
नाथन एलिस To मुकेश कुमार
कैच ड्रॉप!!! मुकेश कुमार को मिला जीवनदान!!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर हरप्रीत ब्रार ने आगे की तरफ भागते हुए कैच पकड़ने का प्रयास किया| गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
19.4
1
नाथन एलिस To कुलदीप यादव
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
19.3
0
नाथन एलिस To कुलदीप यादव
डॉट गेंद!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|
19.2
1
नाथन एलिस To मुकेश कुमार
लॉन्ग ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
19.1
1
नाथन एलिस To कुलदीप यादव
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ओवर 19 : 131/8
4 रन
118.1
018.2
018.3
118.4
118.5
118.6
क. यादव
7 (13)
म. कुमार
4 (5)
अ. सिंह
4-0-32-0
18.6
1
अर्शदीप सिंह To कुलदीप यादव
सिंगल!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| दिल्ली को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 37 रनों की दरकार है|
18.5
1
अर्शदीप सिंह To मुकेश कुमार
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
18.4
1
अर्शदीप सिंह To कुलदीप यादव
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
18.3
0
अर्शदीप सिंह To कुलदीप यादव
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
18.2
0
अर्शदीप सिंह To कुलदीप यादव
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.1
1
अर्शदीप सिंह To मुकेश कुमार
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर 18 : 127/8
5 रन
117.1
W
17.2
017.3
117.4
117.5
1 WD
17.6
117.6
म. कुमार
2 (3)
क. यादव
5 (9)
न. एलिस
3-0-21-2
17.6
1
नाथन एलिस To मुकेश कुमार
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
17.6
wd
नाथन एलिस To मुकेश कुमार
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.5
1
नाथन एलिस To कुलदीप यादव
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
17.4
1
नाथन एलिस To मुकेश कुमार
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
17.3
0
नाथन एलिस To मुकेश कुमार
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.2
W
नाथन एलिस To प्रवीण दुबे OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! एक और विकेट यहाँ पर दिल्ली की टीम गंवाती हुई!!! नाथन एलिस के हाथ लगी दूसरी विकेट!!! प्रवीण दुबे 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए| बॉल इसी बीच सीधा स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 123/8 दिल्ली|
17.1
1
नाथन एलिस To कुलदीप यादव
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
ओवर 17 : 122/7
3 रन
016.1
016.2
016.3
116.4
116.5
116.6
क. यादव
3 (7)
प. दुबे
16 (19)
अ. सिंह
3-0-28-0
16.6
1
अर्शदीप सिंह To कुलदीप यादव
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! लोफुलटॉस गेंद को कुलदीप ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| दिल्ली की अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 46 रनों की दरकार है|