तो क्रिकेट फैन्स आज के इस फ़ाइनल मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन टी20 लीग के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात करते हुए कहा कि ये काफी ख़ुशी का पल है हमारे लिए| हमने इसके लिए काफी मेहनत की थी और अब जब नतीजा हमारे पक्ष में आया है तो सभी इससे काफी उत्साहित हैं| आगे कहा कि ये हम सबके लिए एक बड़ा अनुभव है| हमने इसके लिए काफी लम्बे समय से इंतज़ार किया था और वो पल अब आ गया है| मेरे लिए ये एक सपने से कम नहीं है| सब इसके बारे में पूछ रहे थे कि ये कब आएगा लेकिन अब वो समय आ गया है| हमरे पास एक शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप थी| टीम में सभी ने अपनी ज़िम्मेदारी समझी और उसे निभाया| हमने जिस तरह से आज शुरुआत की थी वो अच्छा रहा और हम आज भाग्यशाली भी रहे कि हमें शुरुआत में फुल टॉस पर विकेट्स मिले| मैं खुद काफी लम्बे समय से इस पल का इंतज़ार कर रही थी| मैं सभी सपोर्ट स्टाफ को इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ| हमने काफी बातचीत की थी और खुश हूँ कि वो प्लान काम में आया है|
मैच गंवाने के बाद बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि हमने मुकाबले को अपने नाम करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन मुंबई की टीम ने बेहतर खेल दिखाया और मैच को जीत लिया| आगे मेग लैनिंग ने बोला कि हमने बल्लेबाज़ी में बेहतर नहीं किया जिसके कारण हम उस स्कोर तक नहीं पहुँच सके जहाँ से मैच में और भी फाईट होती| जाते-जाते मेग लैनिंग ने बताया कि हमने शुरुआत के 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन हरमनप्रीत और स्कीवर के बीच हुई साझेदारी ने मैच को हमने दूर कर दिया|
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हेली मैथ्यूज को दिया गया जिसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दी| बात करते हुए उन्होंने अपनी जीत पर कहा कि हमने इसके लिए काफी मेहनत की थी और खुश हूँ कि नतीजा हमारे पक्ष में गया| अपने हरफनमौला प्रदर्शन पर कहा कि बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी जिससे भी मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकूं वो मेरे लिए अच्छी बात है|
ऑरेंज कैप का पुरस्कार मेग लैनिंग को सौंपा गया...
हेली मैथ्यूज को पर्पल कैप के पुरस्कार से सम्मानित किया गया...
कैच ऑफ़ द सीज़न का पुरस्कार मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दिया गया...
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार यस्तिका भाटिया को दिया गया...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नताली स्कीवर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया| आगे स्कीवर ने कहा कि मुझे यकीन था कि अगर मैं अंत तक क्रीज़ पर रही तो हम मैच जीत जायेंगे| हमने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान अंतिम 3 ओवरों में काफी रन्स लुटा दिया था जिसके कारण मैच भी रोमांचक हो गया| जाते-जाते नताली स्कीवर ने बताया कि ट्रॉफी जीतना टीम की लड़कियों की मेहनत का इनाम है|
मुंबई की युवा खिलाड़ी हुमैरा काज़ी ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि टीम जिस तरह से खेली उसपर मुझे काफी गर्व है| आगे कहा कि मुझे इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा रहा है। मैंने यहाँ से काफी कुछ सीखा है जो मुझे आगे काम आने वाला है|
मुकाबले को जीतकर एक इन्टरव्यू के दौरान बात करने आई यस्तिका भाटिया और सायका इशाक ने बताया कि हम अपनी ख़ुशी को यहाँ पर ज़ाहिर नहीं कर पा रहे हैं| आगे भाटिया ने कहा कि हमने गेंदबाज़ी में बेहतर किया| वहीँ सायका ने कहा कि मेरा सपना यहाँ पर पूरा हुआ जब हमने लीग की शुरुआत की थी तो हमारा यहीं लक्ष्य था की ट्रॉफी को अपने नाम करना है| जाते-जाते यस्तिका भाटिया ने बताया कि हम इस पल को इंजॉय कर रहे हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
एमेलिया कर यु ब्यूटी!! आखिरी के समय में आकर उन्होंने 14 रनों की जो ताबड़तोड़ पारी खेली है उसने मुंबई को जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया| काफी सारे ऐसे मौके थे इस मुकाबले में जिन्हें फैन्स ने एन्जॉय किया होगा लेकिन मेरी नज़र में हेली मैथ्यूज का वो कैच जो उन्होंने अपने दाहिने ओर डाईव लगाकर लपका वो सबसे शानदार पल था| दिल्ली की टीम को भी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि एक बड़े कोलैप्स के बाद उन्होंने जिस तरह से इस गेम में वापसी की उसका श्रेय भी इस टीम को जाता है| खेल में हार जीत अपनी जगह पर है लेकिन जिस फाइनल मुकाबले के रोमांच का इंतज़ार हम सबको था वो हमें मिला है|
इसे कहते हैं फाइनल मुकाबला जो कब किस वक़्त मुड़ जाये कोई नहीं जानता| इस हाई प्रेशर रन चेज़ में बल्लेबाज़ी टीम ने अपनी नफ्स पर काबू रखा और जीत का ब्युगल बजाया| किसी ने नहीं सोचा था कि इस तरह से ये मुकाबला आखिरी के ओवर तक जाएगा क्योंकि मुंबई के पास एक शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप थी लेकिन दिल्ली के पास दिग्गज गेंदबाजों की भी कमी नहीं थी| बल्लेबाज़ी में तो शिखा पांडे और राधा यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया ही लेकिन गेंदबाजी में भी इस जोड़ी ने महज़ 6 के औसत से कम पर रन लुटाकर मुकाबले को टाईट कर दिया|
हाँ पहली पारी में राधा यादव और शिखा पांडे के बीच हुई 52 रनों की साझेदारी का भी महत्व उतना ही था जितना इस साझेदारी का है| पहली पारी में 73/4 से 79/9 हो चुकी दिल्ली की टीम ने फिर वहां से तगड़ी वापसी की और आखिरी विकेट के लिए 52 रन जोड़ते हुए स्कोर बोर्ड को 131 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया| फिर दूसरी पारी में हरमनप्रीत और नताली के बीच हुई 72 रनों की साझेदारी ने मुंबई पलटन को जीत की पटरी पर वापिस लाया|
ब्रेबोर्न स्टेडियम में आतिशबाज़ी की गूँज!!! मुंबई पलटन बनी विमेंस टी20 लीग की पहली चैंपियन!! क्या शानदार फाइनल देखने को मिला है हमें यहाँ पर| काफी सारे उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार मुंबई की टीम ने इस मुकाबले को जीत ही लिया और ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया| भले ही मुकाबला मुंबई ने जीता लेकिन दिल दोनों ही टीमों ने जीत लिया है आज| बड़े मंच पर बड़े खिलाड़ी काम आते हैं और हरमनप्रीत और स्कीवर की जोड़ी ने ये कारनामा अंजाम देते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया|
ओवर 19.3 : 134/3
7 रन
119.1
219.2
419.3
न. स्कीवर
60 (55)
ए. कर
14 (8)
ऐ. कैप्सी
3.3-0-34-0
19.3
4
ऐलिस कैप्सी To नताली स्कीवर
चौका!!! इसी के साथ मुंबई की टीम ने दिल्ली को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए विमेंस टी20 लीग को अपने नाम कर लिया है!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लैप शॉट खेला| गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी दौरान मुंबई टीम की सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जीत का जश्न मनाया|
19.2
2
ऐलिस कैप्सी To नताली स्कीवर
दुग्गी!!! मुंबई को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 2 रनों की दरकार है!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
19.1
1
ऐलिस कैप्सी To एमेलिया कर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| मुंबई को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 4 रनों की दरकार होगी|
6 गेंद 5 रन की दरकार, मुकाबला अब पूरी तरह से मुंबई की पकड़ में आ गया है...
ओवर 19 : 127/3
16 रन
418.1
118.2
218.3
418.4
418.5
118.6
ए. कर
13 (7)
न. स्कीवर
54 (53)
ज. जोनासेन
4-0-28-1
18.6
1
जेस जोनासेन To एमेलिया कर
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया| मुंबई को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 5 रनों की दरकार होगी|
18.5
4
जेस जोनासेन To एमेलिया कर
महत्वपूर्ण चौका!!! अब मुंबई गेम में काफी ऊपर आ गई है| एमेलिया कर के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!!! मुकाबला मुंबई की ओर धीरे-धीरे जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! ये गेंद पॉइंट की तरफ गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 7 गेंदों पर 6 रनों की दरकार होगी|
18.4
4
जेस जोनासेन To एमेलिया कर
चौका!!! एमेलिया कर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा| मुंबई को अब जीत के लिए 8 गेंदों पर 10 रनों की दरकार होगी|
18.3
2
जेस जोनासेन To एमेलिया कर
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई बॉल| बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया|
18.2
1
जेस जोनासेन To नताली स्कीवर
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
18.1
4
जेस जोनासेन To नताली स्कीवर
चौका!!! इसी के साथ नताली स्कीवर ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है स्कीवर ने इस फ़ाइनल मुकाबले में अपनी के लिए!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर 17 रनों की दरकार होगी|
ओवर 18 : 111/3
5 रन
217.1
117.2
117.3
017.4
117.5
017.6
ए. कर
2 (3)
न. स्कीवर
49 (51)
श. पांडे
4-0-23-0
17.6
0
शिखा पांडे To एमेलिया कर
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़ा और कीपर की ओर दे दिया| मुंबई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 21 रनों की दरकार होगी|
17.5
1
शिखा पांडे To नताली स्कीवर
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.4
0
शिखा पांडे To नताली स्कीवर
डॉट गेंद!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
17.3
1
शिखा पांडे To एमेलिया कर
मिड ऑफ की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल लिया|