चमचमाती हुई ट्रॉफी को दूसरी बार मुंबई पलटन की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने हाथों में उठाया और उसके बाद पूरी टीम उसे अपने हाथों में उठाकर जीत का जश्न मनाती हुई नज़र आ रही हैं| इस बीच टीम की मालकिन नीता अम्बानी भी उनके साथ जुड़ी हैं| तो क्रिकेट फैन्स आज के इस महा मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात एक नई प्रतियोगिता के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख्याल, नमस्कार|
विनिंग कप्तान हरमनप्रीत कौर बात करने आई| हरमन आज के मुकाबले की प्लेयर ऑफ़ द मैच भी हैं| इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि हम सब इस जीत से काफी खुश हैं| आगे बताया कि ये जीत टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है| मैं दिल्ली की टीम को भी बधाई देना चाहती हूँ, उन्होंने काफी अच्छी क्रिकेट खेली है| जब मैं बल्लेबाज़ी करने आई थी तो हम अच्छी स्थिति में नहीं थे| मैंने बस उस समय समझदारी के साथ खेलने को देखा| ब्रंट ने उस समय मेरा काफी अच्छा साथ दिया| दिल्ली जैसी टीम के सामने 150 का स्कोर बड़ा नहीं था और हम कुछ रन्स शॉर्ट रह गए थे| हमारी गेंदबाजी आज कमाल की रही जिसकी वजह से हम इस मुकाबले को जीत पाए| हमारे पास चार अनुभवी गेंदबाज़ थे और उनके साथ-साथ युवाओं ने भी अच्छा काम किया| सबको उनकी भूमिका पता थी और सब उसी अनुसार अपना काम करती चली गई| बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी मैंने चीज़ों को साधारण रखने की कोशिश की और जिस तरह से हमारे सपोर्ट स्टाफ और कोच ने हमें राह दिखाई वो काबिले तारीफ है|
मैच गंवाकर बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि हमने यहाँ पर काफी अच्छा खेला है और पूरे सीज़न हमारी टीम बेहतर रही है| हाँ आज दुर्भाग्य से हम जीत हासिल नहीं कर पाए लेकिन मैं मुंबई टीम को उनकी जीत पर बधाई देना चाहती हूँ| आगे लैनिंग ने कहा कि 150 रनों का पीछा करना हमारे लिए काफी अच्छा लक्ष्य था लेकिन हम साझेदारी नहीं बना पाए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम फाइनल मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे सके जिससे मैं निराश हूँ|
ऑरेंज कैप (523) का पुरस्कार नताली स्कीवर ब्रंट को दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बात करते हुए कहा कि मैं काफी खुश हूँ| टीम ने काफी अच्छा काम किया और मुझपर काफी भरोसा जताया| ये एक परिवार की तरह है और मैं इसका हिस्सा होने पर गर्व महसूस कर रही हूँ|
पर्पल कैप (18 विकेट) का पुरस्कार एमेलिया कर को दिया गया|
फेयर प्ले अवार्ड गुजरात की टीम को सौंपा गया है|
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न का पुरस्कार अमनजोत कौर को दिया गया|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया|
झूलन गोस्वामी ने बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हम सबके लिए| टीम ने इसके लिए काफी मेहनत की थी और अब नतीजा हमारे सामने हैं| हमारे पास नताली स्कीवर ब्रंट जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम के लिए शानदार काम किया है| आगे बताया कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिस तरह से टीम को लीड किया है वो काबिले तारीफ है| कप्तानी के साथ-साथ उन्होंने बल्ले से भी बेमिसाल काम किया है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जेस जोनासेन (13) ने जेमिमा रोड्रिग्स (30) के साथ मिलकर पारी को सम्भालना चाहा लेकिन एमेलिया कर ने जेस का विकेट लेकर दिल्ली की गाड़ी को रन चेज़ की पटरी से पूरी तरह से उतार दिया| जेमिमा एक छोर से बड़े शॉट लगाते हुए दिख रही थी लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का बड़ा साथ नहीं मिल पा रहा था| मरियेन कैप ने महज़ 26 गेंदों पर 40 रन बनाकर आखिरी के कुछ पलों में अपनी टीम को मुकाबले में वापसी कराई लेकिन नताली स्कीवर-ब्रंट ने 18वें ओवर में दो बड़े विकेट लेकर गेम में मुंबई को काफी ऊपर ला दिया| आखिरी के कुछ ओवरों में रन रेट 10 के ऊपर ही चला गया था जिसे नीचे लाने के चक्कर में मुंबई की टाईट गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज़ अपना विकेट गंवाती चली गई और लक्ष्य से दूर रह गई|
वहीँ फाइनल मुकाबले में रन चेज़ करने उतरी दिल्ली के सामने 150 रनों का लक्ष्य था| ऐसा लगा था कि दिल्ली की टीम उसे समझ बूझ के साथ हासिल कर लेगी लेकिन मुंबई की गेंदबाजों के इरादे कुछ और ही थे| इस रन चेज़ में दिल्ली की शुरुआत बिलकुल मुंबई की तरह हुई और उनकी सलामी जोड़ी भी महज़ 17 रनों के भीतर पवेलियन लौट गई| कप्तान मेग लैनिंग का विकेट जहाँ ब्रंट ने लिया तो शफाली वर्मा को शबनिम ने अपना शिकार बनाया और सस्ते में पवेलियन भेजते हुए दिल्ली पर दबाव बढ़ा दिया|
वहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर (66) और नताली स्कीवर ब्रंट (30) ने समझ बूझकर बल्लेबाज़ी करते हुए साझेदारी बुनी और टीम को एक बड़े टोटल की तरफ बढ़ा दिया| वहीँ अंतिम के ओवरों में कमालिनी और अमनजोत कौर ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को 149 रनों के फाइटिंग स्कोर तक पहुंचा दिया| कप्तान हरमन के बल्ले से आज एक शानदार पारी देखने को मिली| उन्होंने पहले तो दबाव को पूरी तरह से सोखा और उसके बाद सेट होकर अपने बल्ले की गर्जन दिखाती हुई नज़र आई| वहीँ इस दौरान दिल्ली के लिए कैप, चरणी और जेस ने 2-2 विकेट निकाले जबकि सदरलैंड को 1 विकेट प्राप्त हुई|
टॉस जीतकर दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग का पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस महा मुकाबले में ग़लत साबित हुआ| इस अहम मुकाबले में इस फ्रेश पिच पर लैनिंग ने रन चेज़ करने का सोचा था और उनकी रणनीति थी कि मुंबई को कम स्कोर पर रोका जाएगा| उनके गेंदबाजों ने ऐसा काम भी किया था लेकिन दिल्ली के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने काफी निराश किया| शुरुआत में महज़ 14 रनों पर मुंबई ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया| इसमें हेली मैथ्यूज का एक बड़ा विकेट शामिल था|
हुर्रे!! मुंबई जीत गई है!! इतिहास ने अपने आपको एक बार फिर से दोहराया है| मुंबई पलटन दूसरी बार बनी इस महिला टी20 लीग की विजेता!! जी हाँ दोस्तों, फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने दिल्ली को 8 रनों से शिकस्त देते हुए दूसरी बार चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया है| इस प्रतियोगिता के पहले सीज़न में भी मुंबई ने दिल्ली को हराकर ट्रॉफी उठाई थी और आज भी वैसा ही कुछ कारनामा अंजाम दिया है| दो फाइनल खेला है मुंबई ने और दोनों ही बार दिल्ली को ही मात देकर ट्रॉफी जीती है|
ओवर 20 : 141/9
5 रन
119.1
119.2
019.3
119.4
119.5
119.6
न. प्रसाद
25 (23)
एन चरणी
3 (4)
नताली स्कीवर
4-0-30-3
19.6
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To निकी प्रसाद
सिंगल!! इसी के साथ मुंबई ने दिल्ली की टीम को 8 रनों से शिकस्त देते हुए महिला टी20 लीग के तीसरे सीज़न को अपने नाम कर लिया है!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| जिसके बाद मुंबई की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To एन चरणी
एक रन!! मुंबई के हाथों में लगभग ये मैच हो गया है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| अब 1 गेंद पर 10 रन चाहिए|
19.4
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To निकी प्रसाद
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बाउंड्री लाइन पर फील्डर मौजूद थी| इसी लिए एक रन ही मिल पाया| 3 गेंदों पर अब 11 रनों की ज़रुरत है|
19.3
0
नताली स्कीवर-ब्रंट To निकी प्रसाद
डॉट गेंद!! मैच मुंबई की ओर जाता हुआ नज़र आ रहा है!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| अब 3 गेंदों पर 12 रनों की ज़रुरत है|
19.2
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To एन चरणी
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया| अब स्ट्राइक पर होंगी निकी प्रसाद|
19.1
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To निकी प्रसाद
अंतिम ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर निकी नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ चली गई हैं!! ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| 5 गेंदों पर अब 13 रनों की ज़रुरत है|
ओवर 19 : 136/9
9 रन
118.1
W
18.2
018.3
118.4
618.5
118.6
न. प्रसाद
22 (19)
एन चरणी
1 (2)
ह. मैथ्यूज़
4-0-37-1
18.6
1
हेली मैथ्यूज़ To निकी प्रसाद
सिंगल!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने इस बार लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद थी| ऐसे में बल्लेबाजों को एक रन ही मिल पाया| 6 गेंदों पर अब 14 रनों की ज़रुरत है|
18.5
6
हेली मैथ्यूज़ To निकी प्रसाद
छक्का!! मुकाबले में अभी भी जान बाकी है!! निकी प्रसाद के बल्ले से इस बार निकला बड़ा शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अब दिल्ली को अंतिम विकेट पर जीत के लिए 7 गेंदों में 15 रनों की दरकार है|
18.4
1
हेली मैथ्यूज़ To एन चरणी
नॉट आउट!! सिंगल पूरा हो जायेगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर शॉट लगाना चाहा लेकिन आउट साइड एज लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| फील्डर उसे रोकने आई लेकिन एक टप्पा खाने एक बाद बॉल उनतक गई| उसे पकड़कर कीपर की तरफ थ्रो किया गया जहाँ कीपर ने बेल्स उड़ाई लेकिन उस दौरान बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर आ चुकी थी|
18.3
0
हेली मैथ्यूज़ To एन चरणी
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर शॉट लगाने गई और बीट हो गई| कीपर ने उसे पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|
18.2
W
हेली मैथ्यूज़ To मिन्नू मणि OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और बड़ा झटका दिल्ली टीम को लगता हुआ!! मिन्नू मणि 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! हेली मैथ्यूज़ के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ हवा में गई| ऐसे में फील्डर सजीवन सजाना ने अपने दाँए ओर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| हालाँकि मुंबई अब जीत से बस एक विकेट दूर है| 128/9 दिल्ली|
18.1
1
हेली मैथ्यूज़ To निकी प्रसाद
सिंगल!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| ऐसे में मैथ्यूज ने गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर निकल गई लॉन्ग ऑन की तरफ| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
ओवर 18 : 127/8
6 रन
117.1
117.2
017.3
W
17.4
W
17.5
417.6
म. मणि
4 (1)
न. प्रसाद
14 (16)
नताली स्कीवर
3-0-25-3
17.6
4
नताली स्कीवर-ब्रंट To मिन्नू मणि
चौका!! हैट्रिक पर थी गेंदबाज़ लेकिन मिन्नू मणि ने आते ही बाउंड्री लगाकर अपना खता खोला है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 12 गेंदों पर अब 23 रनों की ज़रुरत है|
मिन्नू मणि अगली बल्लेबाज़ हैं, नताली स्कीवर-ब्रंट अब हैट्रिक पर होंगी...
17.5
W
नताली स्कीवर-ब्रंट To शिखा पांडे OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!!! दो गेंद दो विकेट| दिल्ली अब लक्ष्य और जीत से काफी दूर हो गई है| नताली स्कीवर-ब्रंट अब हैट्रिक पर होंगी| शिखा पांडे आई और बिना खाता खोले पवेलियन वापिस लौट गई| बल्लेबाज़ के पास इस धीमी गेंद का कोई जवाब नहीं था| लेग साइड पर शॉट लगाने गई लेकिन पूरी तरह से लाइन और गति से चकमा खा गई| बल्ले को बीट करने के बाद सीधा विकटों से जा टकराई गेंद और बूम| 123/8 दिल्ली, लक्ष्य से 27 रन दूर|