तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो बैंगलोर और यूपी के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
सायका इशाक को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करते हुए उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है| मुझे सपोर्ट स्टाफ से काफी मदद मिल रही है| टीम में मेरी भूमिका वही है जो मैं करती आ रही हूँ| पर्पल कैप पर कहा कि मैं इसको लेकर किसी तरह के दबाव में नहीं हूँ|
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| आगे कहा कि सभी ने अपना बेस्ट दिया है और हम एक अच्छी स्थिति में आ गये हैं| आज हमारे गेंदबाजों ने प्लान के अनुसार गेंदबाजी की जिसका फल हमें मिला| हमारे पास गेंदबाजी में कई विकल्प हैं, मैं जिसे भी गेंद थमाती हूँ वो अपना बेस्ट ही देती हैं जो टीम के लिए काफी अच्छी बात है| टी20 में गेंदबाजी डिपार्टमेंट अच्छा होना काफी जरूरी होता है और मैं खुश हूँ कि हमारे पास काफी सारे गेंदबाजी विकल्प हैं|
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि आज हमारी बल्लेबाज़ी उस स्तर की नहीं रही| आगे कहा कि मुंबई की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमें कम स्कोर पर रोक दिया| हमें साझेदारी बनाने की जरूरत थी लेकिन उनके गेंदबाजों ने ऐसा करने नहीं दिया| जाते-जाते कहा कि हम अब इस मुकाबले को भूलकर आगे की तरफ ध्यान देना चाहेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
टॉस भले ही हरमनप्रीत के पक्ष में नहीं गया लेकिन उसके अलावा इस टीम ने सब कुछ ठीक किया और एक बढ़िया जीत हासिल की| 30 गेंदों पहले 8 विकटों की इस बड़ी जीत से मुंबई पलटन के हौंसले और भी बुलंद हो गए होंगे| अब यहाँ से इस टीम को पछाड़ना काफी मुश्किल होता जा रहा है| जिस तरह से उनके खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं वो सभी को लुभा रहा है| बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग, सभी डिपार्टमेंट में ये टीम अव्वल नंबर ला रही है| अब देखना ये है कि दिल्ली किस तरह से इस बड़ी हार से उभर पाती है|
मुंबई पलटन का एक और शानदार वार!! 3 में से 3 जीत मुंबई के खाते में जाती हुई| इसी के साथ मुंबई ने अपनी टॉप पोजीशन को बरकरार रखा हुआ है| दिल्ली के हाथ लगी उनकी पहली हार| मुंबई के पास अब कुल 6 अंक हो गए हैं| विमेंस टी20 लीग के इस सातवें मुकाबले में मुंबई की टीम ने दिल्ली के ऊपर 8 विकटों की बड़ी जीत दर्ज की है| मुंबई ने अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से पहले गुजरात, फिर बैंगलोर तो अब उसके बाद दिल्ली की टीम को चारो खाने चित कर दिया है| इस हार की वजह से दिल्ली को इस प्रतियोगिता में पहली बार हार का स्वाद चखने को मिला है|
ओवर 15 : 109/2
10 रन
014.1
214.2
014.3
014.4
414.5
414.6
न. स्कीवर
23 (19)
ह. कौर
11 (8)
ज. जोनासेन
3-0-25-0
14.6
4
जेस जोनासेन To नताली स्कीवर
चौका! स्कीवर ने बाउंड्री के साथ इस मुकाबले को समाप्त किया| 8 विकटों से मुंबई ने इस मुकाबले को जीत लिया है| नताली ने आगे आकर लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला और गैप से बाउंड्री हासिल की|
14.5
4
जेस जोनासेन To नताली स्कीवर
चौका! स्कोर बराबर!! अब जीत से महज़ 1 रन दूर मुंबई| नताली ने आगे आकर इस गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाया और गैप से चार रन हासिल किये|
14.4
0
जेस जोनासेन To नताली स्कीवर
इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन सका|
14.3
0
जेस जोनासेन To नताली स्कीवर
डॉट गेंद, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
14.2
2
जेस जोनासेन To नताली स्कीवर
छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से इसे फाइन लेग की तरफ पुल कर दिया| गैप से दो हासिल हो पाया|
14.1
0
जेस जोनासेन To नताली स्कीवर
डॉट गेंद, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर 14 : 99/2
10 रन
113.1
113.2
413.3
013.4
013.5
413.6
ह. कौर
11 (8)
न. स्कीवर
13 (13)
ऐ. कैप्सी
3-0-14-1
13.6
4
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
चौका! अब जीत से महज़ 7 रन दूर मुंबई| अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल की|
13.5
0
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
एक और डॉट गेंद!! इस बार फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
13.4
0
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
इस बार आगे आकर पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
13.3
4
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
चौका! कड़क पुल शॉट!! जीत के और नज़दीक जाती हुई मुंबई की टीम| इस बार आगे आकर गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| फील्डर थी वहां पर लेकिन महज़ एक दर्शक बनकर रह गई|
13.2
1
ऐलिस कैप्सी To नताली स्कीवर
इस बार रूम बनाकर कवर्स की दिशा में खेला गेंद को और गैप से एक रन हासिल किया|
13.1
1
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
ओवर 13 : 89/2
10 रन
412.1
412.2
012.3
112.4
012.5
112.6
ह. कौर
2 (3)
न. स्कीवर
12 (12)
श. पांडे
3-0-28-0
12.6
1
शिखा पांडे To हरमनप्रीत कौर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार विकेट लाइन पर डाली गई छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा| जीत से 17 रन दूर मुंबई|
12.5
0
शिखा पांडे To हरमनप्रीत कौर
डॉट गेंद, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
12.4
1
शिखा पांडे To नताली स्कीवर
सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
12.3
0
शिखा पांडे To नताली स्कीवर
डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
12.2
4
शिखा पांडे To नताली स्कीवर
बैक टू बैक चौका! इस बार ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| ऐसा लग रहा कि ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आई हैं स्कीवर|
12.1
4
शिखा पांडे To नताली स्कीवर
चौका! नताली के बल्ले से एक बेहतरीन शॉट निकलता हुआ| इस बार काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया और मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप मिला और बॉल बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार चली गई चार रनों के लिए|
ओवर 12 : 79/2
2 रन
011.1
011.2
W
11.3
111.4
011.5
111.6
न. स्कीवर
3 (8)
ह. कौर
1 (1)
ऐ. कैप्सी
2-0-4-1
11.6
1
ऐलिस कैप्सी To नताली स्कीवर
इस बार पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा| 79/2 मुंबई|
11.5
0
ऐलिस कैप्सी To नताली स्कीवर
डॉट गेंद, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
11.4
1
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.3
W
ऐलिस कैप्सी To हेली मैथ्यूज़ OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट जेमिमा रॉड्रिग्स बोल्ड ऐलिस कैप्सी| 32 रन बनाकर मैथ्यूज़ लौटी पवेलियन| लॉन्ग ऑफ़ पर जेमिमा का एक बेहतरीन कैच देखने को मिला| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से उठाकर खेलना चाहा| बल्ले के उपरी भाग को लगकर हवा में खिल गई गेंद| फील्डर लॉन्ग ऑफ़ से आगे की तरफ भागकर आई और अंत में डाईव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका| 77/2 मुंबई|
11.2
0
ऐलिस कैप्सी To हेली मैथ्यूज़
डॉट गेंद, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|