तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो गुजरात और पंजाब के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम को जीत दिलाया| आगे आशुतोष ने कहा कि जब तक मैं क्रीज़ पर था तो मुझमे काफी आत्मविश्वास था कि मैं अगर अंत तक रहूँगा तो मैच जीत सकते हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि विप्रज निगम काफी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो मैंने उनसे कहा कि आपसे जितने शॉट लग रहे हैं आप खेलते रहे|
मुकाबला जीतकर बात करने आए दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि अब आप सभी ऐसी जीत की आदत डाल लीजिए मेरी कप्तानी में टीम इसी तरह की जीत हासिल करने वाली है| आगे अक्षर ने कहा कि ये काफी कम देखने को मिलता है कि पॉवर प्ले में चार विकेट गंवाने के बाद इतना बड़ा लक्ष्य चेज़ हो जाए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि शुरुआत में हमने काफी रन खर्च कर दिए थे लेकिन बाद में हमने बेहतर गेंदबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम को 210 रनों पर रोक लिया|
मैच गंवाकर बात करने आए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि हमारे सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और हमने बोर्ड पर एक बेहतर टोटल खड़ा कर दिया था लेकिन हम जीत हासिल नहीं कर सके| आगे पंत ने कहा कि हमने शुरुआत में काफी विकेट हासिल किया लेकिन मुझे पता था कि इस विकेट पर बल्लेबाज़ अगर टिक जाए तो रन बना सकते हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अगले मैच में बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जिसके कारण दिल्ली की टीम मैच में वापसी कर सकी| हालाँकि दिग्वेश सिंह की गेंद पर विप्रराज ने अपना विकेट गंवा दिया| ऐसे में दिल्ली की टीम ने लगातार विकटों को गंवाना शुरू कर दिया| तभी अंतिम विकेट पर खेल आकर रुक गया और उस समय 9 गेंदों पर 18 रनों की दरकार थी लेकिन एक तरफ से आशुतोष (66) ने बाउंड्री लगाना जारी रखा और अंत में सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी बीच लखनऊ के लिए दिग्वेश सिंह, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई और इम्पैक्ट प्लेयर मणिमरण सिद्धार्थ के हाथ 2-2 विकेट लगी| हालाँकि लखनऊ टीम के खिलाड़ियों से कुछ गलतियाँ फील्डिंग में हुई है जिसका नतीजा उन्हें मैच को गंवाकर चुकाना पड़ रहा है|
हालाँकि फिर मैदान पर आए ट्रिस्टन स्टब्स (34) ने अपने अनुभव का नमूना पेश करते हुए रन गति को आगे बढ़ाया और बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाने लगे| वहीँ उनका पूरा साथ इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने दिया और बड़े-बड़े हिट लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| ऐसे में दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 48 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| ऐसे में इम्पैक्ट प्लेयर मणिमरण सिद्धार्थ ने स्टब्स को क्लीन बोल्ड कर दिया| जिसके बाद मैदान पर आए विप्रराज निगम (39) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलना शुरू किया और सातवें विकेट के लिए 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की|
तभी लखनऊ टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने गेंदबाज़ी में युवा दिग्वेश सिंह के हाथों में बॉल थमाई और उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में विपक्षी टीम के कप्तान अक्षर को आउट करते हुए अपने कप्तान के फ़ैसले को सही साबित कर दिया| हालाँकि एक तरफ से फाफ डु प्लेसिस (29) शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और समय-समय पर बड़ा शॉट भी लगा रहे थे उनकी पारी को रवि बिश्नोई ने समाप्त करते हुए दिल्ली टीम को बैक फुट पर ला दिया| ऐसे में एक समय बस 65 रनों पर अपने टॉप 5 खिलाड़ियों को गंवा बैठी थी दिल्ली की सेना|
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीज़न की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ की है!! जी हाँ शानदार बल्लेबाज़ी इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के द्वारा की गई यहाँ पर!! जिसके दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 1 विकेट से शिकस्त दे दी है!! 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई अक्षर की सेना ने पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर-मैकगर्क (1) और अभिषेक पोरेल के अहम विकेट को गंवा दिया| जिसके कुछ देर बाद ही समीर रिज़वी (4) भी कैच आउट होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| जिसके बाद मैदान पर आए कप्तान अक्षर पटेल (22) ने समझदारी के साथ खेलना शुरू किया और फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे ले जाने लगे|
19.3
6
शाहबाज अहमद To आशुतोष शर्मा
छक्का!! इसी के साथ आशुतोष शर्मा ने मुकाबले को समाप्त कर दिया है!! जी हाँ जीत गई है दिल्ली कैपिटल्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान दिल्ली की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.2
1
शाहबाज अहमद To मोहित शर्मा
सिंगल!! अब स्ट्राइकर पर होंगे आशुतोष शर्मा!! दिल्ली को जीत के लिए 4 गेंदों पर 5 रनों की दरकार है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
19.1
0
शाहबाज अहमद To मोहित शर्मा
नॉट आउट!! दिल्ली टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! इसी बीच स्टंपिंग का मौका पंत के हाथों से निकल गया है!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| विकेट्स मिसिंग ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई थी और अम्पायर द्वारा आउट देने के बाद रिव्यु लिया गया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ऑफ़ स्टम्प को मिस कर रही थी| गुड लेंथ से पड़ने के बाद बाहर की तरफ निकली थी गेंद जिसे ऑन साइड पर मारने गए थे और टर्न से बीट होते हुए पैड्स पर लगी और फिर कीपर की ओर गई| हालाँकि पंत के पास स्टंपिंग का मौका था लेकिन उनके दस्तानों में नहीं आई गेंद और बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
ओवर 19 : 204/9
16 रन
418.1
018.2
W
18.3
218.4
618.5
418.6
आ. शर्मा
60 (30)
म. शर्मा
0 (0)
प. यादव
4-0-47-0
18.6
4
प्रिंस यादव To आशुतोष शर्मा
चौका! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| दिल्ली को 6 गेंदों पर 6 रनों की दरकर है|
18.5
6
प्रिंस यादव To आशुतोष शर्मा
छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| दिल्ली को 7 गेंदों पर 10 रनों की दरकर है|
18.4
2
प्रिंस यादव To आशुतोष शर्मा
गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| दो रन का मौका बन गया|
18.3
W
प्रिंस यादव To कुलदीप यादव OUT!
आउट!!! रन आउट!! अब दिल्ली के पास बस एक ही विकेट बचा हुआ है!! मैच काफी रोमांचक हो गया है!! कुलदीप यादव 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| ऐसे में पंत ने स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप को मिस करती हुई गेंदबाज़ के हाथों में गई| तभी प्रिंस यादव ने बॉल को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया जो स्टंप्स पर जा लगी| कुलदीप क्रीज़ से काफी बाहर रह गए थे| जिसे थर्ड अम्पायर ने चेक किया और आउट करार दिया| 192/9 दिल्ली कैपिटल्स|
18.2
0
प्रिंस यादव To कुलदीप यादव
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 10 गेंदों पर अब 18 रनों की दरकार है|
18.1
4
प्रिंस यादव To कुलदीप यादव
चौका!! कुलदीप यादव के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| 11 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|
ओवर 18 : 188/8
17 रन
W
17.1
017.2
117.3
617.4
417.5
617.6
आ. शर्मा
48 (27)
क. यादव
1 (2)
र. बिश्नोई
4-0-53-2
17.6
6
रवि बिश्नोई To आशुतोष शर्मा
छक्का!! आशुतोष शर्मा के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! दिल्ली मुकाबले में वापसी करती हुई नज़र अ रही है!! मैच काफी दिलचस्प हो गया है यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को सीधा बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अब 12 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|
17.5
4
रवि बिश्नोई To आशुतोष शर्मा
चौका! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.4
6
रवि बिश्नोई To आशुतोष शर्मा
छक्का!! मुकाबले में अभी भी जान बाकी है!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
17.3
1
रवि बिश्नोई To कुलदीप यादव
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
17.2
0
रवि बिश्नोई To कुलदीप यादव
बल्लेबाज़ ने हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं हुआ|
कुलदीप यादव नए बल्लेबाज़ हैं...
17.1
W
रवि बिश्नोई To मिचेल स्टार्क OUT!
आउट!! कैच आउट!! मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी एक और विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का ऊपरी भाग लेकर कवर की ओर हवा में गई और कीपर ऋषभ पंत ने वहां पर आकर कैच पकड़ा| 171/8 दिल्ली कैपिटल्स|
ओवर 17 : 171/7
3 रन
W
16.1
016.2
116.3
116.4
016.5
116.6
म. स्टार्क
2 (4)
आ. शर्मा
32 (24)
द. सिंह
4-0-31-2
16.6
1
दिग्वेश सिंह To मिचेल स्टार्क
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया| ऐसे में अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 39 रनों की दरकार है|
16.5
0
दिग्वेश सिंह To मिचेल स्टार्क
इस बार टर्न हुई गेंद और बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में और रन नहीं मिल पाया|
16.4
1
दिग्वेश सिंह To आशुतोष शर्मा
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
16.3
1
दिग्वेश सिंह To मिचेल स्टार्क
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
16.2
0
दिग्वेश सिंह To मिचेल स्टार्क
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|