दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का ये डबल हेडर मुकाबला जहाँ पहले मैच में मुंबई ने राजस्थान को 9 गेंदों पहले 7 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक हासिल किया| तो दूसरे मैच में दिल्ली ने कोलकाता को 21 गेंदों पहले 7 विकटों से हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात| पंजाब और बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पृथ्वी शॉ को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद शॉ ने कहा कि मैं ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा था मैं बस खराब गेंदों का इंतज़ार कर रहा था और उसपर जमकर बरस रहा था| मैंने शिवम को चार पांच सालों से जानता हूँ और पता है कि वो किस तरह से गेंदबाजी करेगा| मैने बस उसका फायदा उठाया| ये भी कहा कि स्पिनर की गेंद ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई थी लेकिन एक साइड छोटा था जिसको मैंने टार्गेट किया और उस ओर रन बरसाए| आगे बताया कि मैं जब बल्लेबाज़ी करता हूँ तो अपने बारे में नहीं सोचता बस मेरे दिमाग में यही चलता है कि मैं जितना देर खेलूँगा टीम को फायदा होता रहेगा| वीरेंद्र सहवाग पर कहा कि मैं उनसे तो ज्यादा बात नहीं कर पाया लेकिन जब भी मिलूँगा तो उनसे क्रिकेट के बारे में ज़रूर पूछुंगा|
मैच जीतने के बाद बात करने आये दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि हमने आज के मैच को एक तरफ़ा जीत लिया| आगे ऋषभ पंत से जब पूछा गया कि टाइम आउट के समय आपने शॉ से क्या बोला था| जिसका जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि मैंने पृथ्वी से यही बोला कि आप अपने अंदाज़ में ही खेलते रहे और रन गति को आगे की ओर ले जाते रहे और मुकाबले को समाप्त करते हुए पवेलियन लौटे| आगे पंत ने बोला कि हमें जो पिछले मुकाबले में मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था उससे मेरे अंदर काफ़ी गुस्सा था| जो अब ये मैच जीतकर ख़त्म हो गया|
मैच हारकर बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हमारी शुरुआत ही ख़राब हो गई थी| पहले ही ओवर में लगे हुए रन ने सभी खिलाड़ियों के आत्मविश्वास तो तोड़कर रख दिया| आगे शिवम मावी के बारे में मॉर्गन ने बोला कि वह एक अच्छे गेंदबाज़ है लेकिन उनका आज दिन नही था| आगे मॉर्गन ने कहा कि अभी काफ़ी मुकाबले बचे हुए हैं जिसमे हमारी टीम में कुछ बदलाव रहेंगे| जिसके बाद हमारी पूरी कोशिश होगी कि मुकाबले को अपने नाम कर सके|
दो अंकों के साथ दिल्ली ने दूसरा स्थान हासिल किया वहीँ कोलकाता के लिए आगे की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आई हैं| 21 गेंदों पर 7 विकेट से इस मुकाबले को जीतने के बाद दिल्ली ने ना सिर्फ दो बहुमूल्य अंक हासिल किये बल्कि नेट रन रेट को भी बेहतर कर लिया है जो उन्हें आगे फायदा पहुंचाएगा| वहीँ इस पारी में अगर कोलकाता के गेंदबाजों पर नज़र डाले तो पैट कमिंस को छोड़ दें तो बाकी चारों के चारों गेंदबाज़ बेहद ही महंगे साबित हुए| एक तरफ जहाँ मावी ने पहले ओवर में 25 रन खाए तो कृष्णा ने भी 10 के ऊपर के औसत से रन लुटाये| कप्तान मॉर्गन के लिए अभी भी काफी कुछ ठीक करने की ज़रुरत वरना प्ले ऑफ़ में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा|
छह गेंद छह चौके, जब शुरुआत ऐसी हो तो अंत कैसा होगा ये हम सबने आज देख लिया| कमाल का कमबैक किया है इस टीम ने आज| बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी हो या फील्डिंग, तीनों ही डिपार्टमेंट में कोलकाता को चारो खाने चित कर दिए| पहले गेंदबाज़ों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को सस्ते में चलता किया और कम स्कोर पर रोक दिया उसके बाद बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन से मुकाबले को एक तरफ़ा कर दिया| हाँ जब जीत के लिए 9 रन चाहिए थे तो पैट कमिंस ने पृथ्वी शॉ (82) के शो को समाप्त किया| कोलकाता के लिए आज के मैच में अगर कोई सकारात्मक बात हुई तो वो ये कि तीनों के तीनो विकेट कमिंस ने ही चटकाए|
पॉवर हिटिंग!! क्लासिकल क्रिकेट और सुलझी भरी बल्लेबाज़ी!! ये तीन नाम आज दिल्ली के लिए अगर लिख दिए जाए तो कोई संदेह नहीं करेगा| वाह जी वाह, क्या शानदार अंदाज़ में इस रन चेज़ को अंजाम दिया है| महज़ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर शॉ ने अपने इन्फॉर्म होने का सबूत भी दे दिया| 132 रनों की ताबड़तोड़ शुरुआत ने इस रन चेज़ को इतना आसान कर दिया कि चाह कर भी सामने वाली टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई| हालाँकि इस बीच गब्बर महज़ 4 रनों से अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन वो अपना काम बाखूबी करके निकल चुके थे| ऐसा नहीं है कि कोलकाता के पास गेंदबाज़ नहीं थे इस टोटल को डिफेंड करने के लिए लेकिन पहले ओवर में ही लगातार 6 चौके जड़कर शॉ ने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे|
ओवर 16.3 : 156/3
6 रन
216.1
016.2
416.3
म. स्टोइनिस
6 (3)
श. हेटमायर
0 (1)
प. कृष्णा
3.3-0-36-0
16.3
4
प्रसिद्ध कृष्णा To मार्कस स्टोइनिस
चौका!!! इसी के साथ दिल्ली ने कोलकाता को 21 गेंद रहते हुए 7 विकटों से शिकस्त दे दिया| अब दिल्ली पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 के साथ पर पहुँच गई| मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से आया विनिंग शॉट| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलना चाहते थे| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद नही| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन और दिल्ली को 2 ममहत्वपूर्ण अंक|
16.2
0
प्रसिद्ध कृष्णा To मार्कस स्टोइनिस
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए और बीट हुए|
16.1
2
प्रसिद्ध कृष्णा To मार्कस स्टोइनिस
बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से 2 रन आया| दिल्ली को जीत के लिए 3 रन चाहिए|
ओवर 16 : 150/3
4 रन
015.1
W
15.2
015.3
415.4
W
15.5
015.6
श. हेटमायर
0 (1)
म. स्टोइनिस
0 (0)
प. कमिंस
4-0-24-3
15.6
0
पैट कमिंस To शिमरॉन हेटमायर
मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|
15.5
W
पैट कमिंस To ऋषभ पंत OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली को जीत के लिए तो 5 रन चाहिए लेकिन विकेट इसी बीच गंवाते हुए उनके कप्तान ऋषभ पंत जो 16 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने| पैट कमिंस के हाथ लगती हुई तीसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर उतनी अच्छी तरह से नही आई गेंद की स्टैंड तक पहुँच जाती| सीधे फील्डर के हाथ में जहाँ पर शिवम मावी ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 150/3 दिल्ली|
15.4
4
पैट कमिंस To ऋषभ पंत
चौका!!! ऋषभ पंत के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| दिल्ली को जीत के लिए 5 रन चाहिए| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| बल्ले पर अच्छी तरह से आई गेंद जिसके बाद सीधे गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
15.3
0
पैट कमिंस To ऋषभ पंत
नॉट आउट!!! रिव्यु खराब किया अपना कोलकाता की टीम ने| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद पन्त के कन्धों से टकराने के बाद कीपर के दस्तानों की तरफ गई थी| ऑफ़ स्टम्प पर पड़ने के बाद गेंद बल्लेबाज़ को चकमा देती हुई कीपर की ओर निकल गई थी| कैच की अपील हुई थी, अम्पायर ने नकार दिया था, फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया था जहाँ रिप्ले में देखने पर नॉट आउट मिला|
अब अगले बल्लेबाज़ कौन?
15.2
W
पैट कमिंस To पृथ्वी शॉ OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा झटका यहाँ पर दिल्ली को लगता हुआ| पृथ्वी शॉ 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैट कमिंस के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद पॉइंट की ओर हवा में गई| जहाँ पर राणा ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 146/2 दिल्ली| जीत से बस 9 रन दूर|
15.1
0
पैट कमिंस To पृथ्वी शॉ
गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया| लक्ष्य से 9 रन दूर दिल्ली|
ओवर 15 : 146/1
14 रन
014.1
1 NB
14.2
1 B
14.2
214.3
414.4
614.5
014.6
ऋ. पंत
12 (5)
प. शॉ
82 (39)
प. कृष्णा
3-0-30-0
14.6
0
प्रसिद्ध कृष्णा To ऋषभ पंत
लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
14.5
6
प्रसिद्ध कृष्णा To ऋषभ पंत
छक्का!!! दिल्ली जीत से बस 9 रन दूर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया| बल्ले को लगकर गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
14.4
4
प्रसिद्ध कृष्णा To ऋषभ पंत
चौका!!! पहली बाउंड्री ऋषभ पंत के बल्ले से आती हुई| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले पर लगकर गेंद सीधे एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
14.3
2
प्रसिद्ध कृष्णा To ऋषभ पंत
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|
14.2
b
प्रसिद्ध कृष्णा To पृथ्वी शॉ
फ्री हिट!!! गेंद का फ़ायदा नही उठा सके पृथ्वी| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ स्टंप पर जाकर फाइन लेग की ओर खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर की ओर गई| जहाँ से कार्तिक के हाथ से लगाकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| इसी बीच बाई के रूप में आया एक रन|
14.2
nb
प्रसिद्ध कृष्णा To पृथ्वी शॉ
नो बॉल!!! ओवर में दूसरी बाउंसर डाली गई जिसके कारण लेग अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
14.1
0
प्रसिद्ध कृष्णा To पृथ्वी शॉ
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को अपर कट लगाने गए लेकिन उछाल से चकमा खा गए बल्लेबाज़|
ओवर 14 : 132/1
9 रन
213.1
113.2
613.3
013.4
W
13.5
013.6
ऋ. पंत
0 (1)
प. शॉ
82 (36)
प. कमिंस
3-0-20-1
13.6
0
पैट कमिंस To ऋषभ पंत
विकेट लाइन की गेंद को पन्त ने क्रेज़ में रहकर डिफेंड कर दिया जहाँ से गैप नहीं मिल पाया| 132/1 दिल्ली|
13.5
W
पैट कमिंस To शिखर धवन OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! एक लंबे समय के बाद कोलकाता के हाथ लगती हुई विकेट| 132 रनों की ओपनिंग साझेदारी का हुआ अंत| शिखर धवन 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैट कमिंस के हाथ लगी पहली विकेट| फुल टॉस गेंद मिडिल स्टंप पर डाली गई| जिसको ऑफ़ स्टंप पर आकर धवन फ्लिक करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| पहला झटका यहाँ पर दिल्ली को लगता हुआ| 132/1 दिल्ली| जीत से 23 रन दूर|
13.4
0
पैट कमिंस To शिखर धवन
पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
13.3
6
पैट कमिंस To शिखर धवन
छक्का!!! गब्बर के बल्ले से निकालता हुआ बाउंड्री| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
13.2
1
पैट कमिंस To पृथ्वी शॉ
बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|
13.1
2
पैट कमिंस To पृथ्वी शॉ
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|