तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया| आगे पंत ने कहा कि जब मैं बीच के ओवरों में बल्लेबाज़ी करने आता हूँ तो काफी बेहतर महसूस करता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूँ और जब मैं अपने बल्ले से पहला छक्का लगाता हूँ तो मुझमे काफी आत्मविश्वास आता है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि हमने यहाँ पर काफी अच्छा क्रिकेट खेला है| हालाँकि हमें हार का सामना करना पड़ा लेकिन सभी ने अपनी ओर से बेहतर करने की कोशिश की है| आगे गिल ने कहा कि 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रणनीतियों को बनाने की ज़रुरत नहीं होती बस मैदान में जाकर बड़े-बड़े शॉट लगाने पर ध्यान देना चाहिए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि एक समय हमने सोचा था कि 200 से 210 रनों के स्कोर तक दिल्ली की टीम को रोक लेंगे लेकिन अंतिम के 2 से 3 ओवरों में हमने काफी रन खर्च कर दिए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
तभी मुकेश कुमार ने आकर मिलर को आउट किया और दिल्ली को मुकाबले में वापसी करवाया| जिसके बाद अंत में 6 गेंदों पर 19 रनों की दरकार थी तब राशिद खान (21) ने अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाना शुरू कर दिया और चौके छक्के लगाते हुए मैच को काफी करीब ले आए| हालाँकि अंतिम गेंद पर जब 5 रनों की ज़रुरत थी तो राशिद बाउंड्री नहीं लगा सके और दिल्ली की टीम ने 4 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया| इसी बीच दिल्ली के लिए रसिख दार ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि कुलदीप यादव को 2 सफ़लता मिली| वहीँ एनरिक नॉर्तजे, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल के हाथ 1-1 विकेट लगी|
ऐसे में दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| हालाँकि फिर दिल्ली के कप्तान ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और कुलदीप यादव के हाथों में गेंद थमाई| जिसके बाद कुलदीप ने सेट बल्लेबाज़ साहा को पवेलियन का रास्ता दिखाया| साहा के आउट होने के बाद तो विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और देखते ही देखते अजमतुल्लाह ओमरजाई और शाहरुख खान बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे| ऐसे में दबाव साई सुदर्शन (65) के ऊपर बन गया था और वो अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तेज़ी से खेलने की कोशिश करने लगे और अपना विकेट गंवा बैठे| जिसके बाद डेविड मिलर (55) ने आकर अपनी टीम के जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा और चौके छक्के की बौछार करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया|
दिल्ली की सेना ने गुजरात की पलटन पर बोला हल्ला!! पहले बल्लेबाज़ी तो उसके बाद शानदार गेंदबाज़ी का नमूना एक बार फिर से दिल्ली की टीम ने यहाँ पर पेश किया है!! इसी बीच दिल्ली ने गुजरात की टीम को 4 रनों से शिकस्त देते हुए इस सीज़न अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है और प्ले ऑफ्स की तरफ एक क़दम और बढ़ा लिया है| 225 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई गुजरात की सेना ने शुरुआत में ही अपने कप्तान शुभमन गिल (6) के विकेट को गंवा दिया| जिसके बाद मैदान पर आए इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन ने आते अपने इरादें साफ़ कर दिया और तबाड़तोड़ अंदाज़ में बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया| ऐसे में उनका पूरा साथ रिद्धिमान साहा (39) ने दिया और मिले हुए मौकों पर बाउंड्री लगाने लगे|
ओवर 20 : 220/8
14 रन
419.1
419.2
019.3
019.4
619.5
019.6
र. खान
21 (11)
म. शर्मा
0 (0)
म. कुमार
4-0-41-1
19.6
0
मुकेश कुमार To राशिद खान
डॉट गेंद!! इसी के साथ दिल्ली ने गुजरात की टीम को 4 रनों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद एक टप्पा खाती हुई वहां खड़े फील्डर के हाथ में गई| बल्लेबाज़ निराश होकर अपने पवेलियन की तरफ जाने लगे| इसी बीच दिल्ली की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
6
मुकेश कुमार To राशिद खान
छक्का!! करामाती खान ने लगा दिया है सिक्स यहाँ पर!! जी हाँ मुकाबला अभी पूरी तरह से जीवित है!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| गुजरात को अब जीत के लिए 1 गेंद पर 5 रन चाहिए|
19.4
0
मुकेश कुमार To राशिद खान
एक और डॉट गेंद!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| वहां खड़े फील्डर के हाथों में एक टप्पा खाकर गई गेंद| बल्लेबाजों ने भागकर रन नहीं लिया यहाँ पर| गुजरात को अब जीत के लिए 2 गेंद पर 11 रन चाहिए|
19.3
0
मुकेश कुमार To राशिद खान
डॉट गेंद!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के हाथों में लगती हुई गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| इसी बीच बल्लेबाज़ ने नो बॉल को चेक करने के लिए अपील किया| फील्ड अम्पायर ने हाई फुलटॉस बॉल को चेक किया और बताया कि ये गेंद सही डाली गई थी और बल्लेबाज़ ने कमर के निचे से जा रही थी| 3 गेंदों पर अब 11 रनों की दरकार है|
19.2
4
मुकेश कुमार To राशिद खान
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर राशिद खान के बल्ले से आती हुई!! इस बार बल्लेबाज़ ने ओवरपिच गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा चार रनों के लिए| 4 गेंदों पर अब 11 रनों की दरकार है|
19.1
4
मुकेश कुमार To राशिद खान
चौका!! राशिद खान के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए 5 गेंदों पर अब 15 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 206/8
18 रन
1 WD
18.1
418.1
118.2
018.3
618.4
618.5
W
18.6
स. किशोर
13 (6)
र. खान
7 (5)
र. दार
4-0-44-3
18.6
W
रसिख दार To साई किशोर OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! दो लगातार सिक्स लगाने के बाद साई किशोर 13 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे!! रसिख दार के हाथ लगी तीसरी विकेट| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद की गति और लाइन से चकमा खा गए बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 206/8 गुजरात, जीत के लिए 6 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
18.5
6
रसिख दार To साई किशोर
छक्का!! बैक टू बैक बाउंड्री साई किशोर के बल्ले से आता हुआ!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए| 7 गेंदों पर अब 19 रनों की दरकार है|
18.4
6
रसिख दार To साई किशोर
छक्का!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये|
18.3
0
रसिख दार To साई किशोर
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.2
1
रसिख दार To राशिद खान
एक रन!! शानदार फील्डिंग लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर ट्रिस्टन स्टब्स के द्वारा देखने को मिली!! अपनी टीम के लिए उन्होंने 5 रन बचाया है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर ने हवा में उछलकर गेंद को पकड़ा और खुद तो सीमा रेखा के बाहर चले गए लेकिन बॉल को मैदान के अंदर फेक दिया| इसी बीच थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद एक रन ही दिया|
18.1
4
रसिख दार To राशिद खान
चौका!! पैड्स लाइन पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| 11 गेंदों पर अब 32 रनों की दरकार है|
18.1
wd
रसिख दार To राशिद खान
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 18 : 188/7
12 रन
117.1
417.2
W
17.3
117.4
1 NB
17.5
117.5
4 LB
17.6
स. किशोर
1 (2)
र. खान
2 (3)
म. कुमार
3-0-27-1
17.6
lb
मुकेश कुमार To साई किशोर
नॉट आउट!! इसी बीच लेग बाई के रूप में मिला चौका!! दिल्ली की टीम ने अपना रिव्यु भी यहाँ पर गंवा दिया है!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ स्कूप शॉट खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी और फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई| इसी बीच एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल लेग स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला और लेग बाई के रूप में मिला चार रन|
17.5
1
मुकेश कुमार To राशिद खान
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
17.5
nb
मुकेश कुमार To राशिद खान
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालने गए थे गेंदबाज़| इसी बीच हाथ से निकलकर बॉल प्रेक्टिस पिच पर टप्पा खा गई| जिसके बाद फील्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और नो बॉल करार दिया|
17.4
1
मुकेश कुमार To साई किशोर
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
साई किशोर नए बल्लेबाज़ हैं...
17.3
W
मुकेश कुमार To डेविड मिलर OUT!
आउट!! कैच आउट!! मैच एक बार फिर से दिल्ली की तरफ पलट गया है!! ख़तरनाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे डेविड मिलर 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मुकेश कुमार के हाथ लगी पहली विकेट| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| फील्डर रसिख दार ने वहां पर आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 181/7 गुजरात, जीत के लिए 15 गेंदों पर 44 रनों की ज़रुरत है|
17.2
4
मुकेश कुमार To डेविड मिलर
चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन| 16 गेंदों पर 44 रनों की दरकार है|
17.1
1
मुकेश कुमार To राशिद खान
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 17 : 176/6
24 रन
416.1
616.2
016.3
616.4
616.5
216.6
ड. मिलर
51 (21)
र. खान
0 (0)
ए. नॉर्तजे
3-0-48-1
16.6
2
एनरिक नॉर्तजे To डेविड मिलर
दुग्गी!! इसी के साथ डेविड मिलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया| 18 गेंदों पर 49 रनों की दरकार है|
16.5
6
एनरिक नॉर्तजे To डेविड मिलर
छक्का!! डेविड मिलर के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|