तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के साथ जो मुंबई और यूपी के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जेस जोनासन को उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया और बल्ले से रन बनाया| जाते-जाते जोनासन ने कहा कि पिच से गेंदबाज़ी में काफी मदद मिल रही थी और मैं लाइन और लेंथ पर गेंद करने की कोशिश कर रही थी|
विनिंग कप्तान मेग लैनिंग ने बात करते हुए बताया कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| गेंदबाजों ने शुरुआत में हमारे लिए काफी अच्छा काम किया| गेंद और बल्ले के बीच इस विकेट पर अच्छा मुकाबला चल रहा था| हम हर मुकाबले में और बेहतर होने को देखते हाँ| हम जीत के इस मोमेंटम को जारी रखना चाहते हैं| निकी प्रसाद एक अच्छी फील्डर हैं और जब गेंद उनके पास जाती है तो वो उसे छोड़ती नहीं हैं|
मैच गंवाकर बात करने आई गुजरात टीम की कप्तान ऐश्ले गार्डनर ने बताया कि दिल्ली की गेंदबाज़ी काफी बेहतर हुई और हमने पॉवर प्ले में ही टॉप 4 बल्लेबाजों को गंवा दिया था जिसके कारण हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे| आगे गार्डनर ने कहा कि भारती फुलमाली ने बेहतर बल्लेबाज़ी की और अंत में जो 50 रनों की साझेदारी हुई उससे हम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने पिछले दो मुकाबलों में पॉवर प्ले के दौरान ही विकटों को गंवा दिया और हमारा मध्यक्रम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया| अब हम अगले मैच में अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
14 के स्कोर पर टीम ने कप्तान मेग लैनिंग को गंवाया| उसके बाद शफाली वर्मा और जेस जोनासन (61) ने मिलकर 74 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को रन चेज़ में काफी ऊपर ला दिया| उसके बाद जेमिमा और सदरलैंड का विकेट तो गिरा लेकिन रन काफी कम होने की वजह से जेस और कैप की जोड़ी ने इस मुकाबले में अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| पहली पारी में दिल्ली के तेज़ गेंदबाजों को गेंद में जिस तरह की ज़िप देखने को मिली थी वैसा कुछ गुजरात की गेंदबाजों को नहीं मिल पाई|
16/1 से 60/6 हो गई गुजरात की टीम| इस बीच शिखा पांडे और मरियेन कैप ने बल्लेबाज़ी क्रम को तार-तार कर दिया| वहां से 7वें विकेट के लिए तनुजा कंवर (16) और भारती फूलमाली (40) के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई जिसने टीम को स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया| अंत तक नाबाद रहकर भारती ने टीम के स्कोर को 127 तक पहुंचाया| वहीँ 128 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं हुई|
साथ ही साथ टॉस जीतकर दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने इस शानदार गेंदबाजी विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिलकुल सही साबित हुआ| तेज़ गेंदबाजों ने उम्मीद अनुसार काम किया और महज़ 60 रनों पर गुजरात के टॉप छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया| 16 रनों पर टीम को पहला झटका लगा था वहां से एक बड़ा कोलैप्स देखने को मिला था|
महिला टी20 लीग के 10वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने गुजरात को 6 विकटों से मात दे दी है| इस जीत के साथ दिल्ली के कुल 6 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में बेंगलुरु को पीछे करते हुए टॉप पर जा बैठी है| वहीँ अपने चार मुकाबलों में गुजरात की ये तीसरी हार है| करीब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद ऐश्ले गार्डनर और उनकी टीम इस मुकाबले में उतरी थी जहाँ बल्लेबाज़ पूरी तरह से अपनी लय गंवाते हुए दिखी थी|
15.1
4
प्रिया मिश्रा To मरियेन कैप
चौका!! इसी के साथ दिल्ली ने गुजरात की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! मरियेन कैप के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से पंच शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी दौरान दिल्ली की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 15 : 127/4
7 रन
014.1
214.2
014.3
114.4
414.5
014.6
ज. जोनासेन
61 (32)
म. कैप
5 (7)
त. कंवर
2-0-13-1
14.6
0
तनुजा कंवर To जेस जोनासेन
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
14.5
4
तनुजा कंवर To जेस जोनासेन
चौका!! जेस जोनासेन ने लगाया एक और बेहतरीन शॉट!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
14.4
1
तनुजा कंवर To मरियेन कैप
सिंगल!! जीत से अब 5 रन दूर दिल्ली| इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को कट किया| फील्डर जबतक उसे फील्ड करती तब तक बल्लेबाजों ने एक रन भाग लिया था|
14.3
0
तनुजा कंवर To मरियेन कैप
डॉट बॉल!! इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाई| काफी लेट इस शॉट को खेला था लेकिन गैप नहीं मिला|
14.2
2
तनुजा कंवर To मरियेन कैप
कैच ड्रॉप!! मरियेन कैप को 2 रनों पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हवा में स्वीप शॉट लगाया| तभी फील्डर कैच पकड़े उल्टा भागी लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर दो रन ले लिया|
14.1
0
तनुजा कंवर To मरियेन कैप
डॉट गेंद!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
ओवर 14 : 120/4
5 रन
W
13.1
113.2
213.3
113.4
013.5
113.6
म. कैप
2 (3)
ज. जोनासेन
57 (30)
क. गौतम
4-0-26-2
13.6
1
कश्वी गौतम To मरियेन कैप
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| दिल्ली अब जीत से बस 8 रन दूर है|
13.5
0
कश्वी गौतम To मरियेन कैप
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया और रन लेने क्रीज़ से आगे आई| तभी नॉन स्ट्राइकर एंड से जेस जोनासन ने रन लेने से मना कर दिया|
13.4
1
कश्वी गौतम To जेस जोनासेन
सिंगल!! इस बार पैड्स की गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की दिशा से एक रन हासिल किया है|
13.3
2
कश्वी गौतम To जेस जोनासेन
दुग्गी!! शानदार फील्डिंग हरलीन के द्वारा| अपने दाहिने तरफ भागते हुए गेंद को एक हाथ से सीमा रेखा के पार जाने से रोका| खुद सीमा रेखा के पार गई लेकिन गेंद को अंदर फ़ेंक दिया था| दो ही रन इस फ्लिक शॉट पर मिले हैं|
13.2
1
कश्वी गौतम To मरियेन कैप
सिंगल!! लक्ष्य से अब महज़ 12 रन दूर दिल्ली| इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया है|
क्या अभी भी मुकाबले में रोमांच बाक़ी है?
मरियेन कैप अगली बल्लेबाज़ हैं...
13.1
W
कश्वी गौतम To ऐनाबेल सदरलैंड OUT!
आउट!! कैच आउट!! चौथा विकेट भी दिल्ली की टीम ने यहाँ पर गंवा दिया है!! ऐनाबेल सदरलैंड 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! कश्वी गौतम के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के दस्तानों में लगी और छिटक गई| तभी कीपर बेथ मूनी ने दूसरी बार में अपने दाँए हाथ से कैच पकड़ा और जश्न मानाने लगी| 115/4 दिल्ली|
ओवर 13 : 115/3
6 रन
412.1
112.2
012.3
W
12.4
112.5
012.6
ज. जोनासेन
54 (28)
ऐ. सदरलैंड
1 (1)
त. कंवर
1-0-6-1
12.6
0
तनुजा कंवर To जेस जोनासेन
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने समाने की ओर खेला| ऐसे में गेंद एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ की तरफ गई| रन नहीं आ सका|
12.5
1
तनुजा कंवर To ऐनाबेल सदरलैंड
सिंगल!! बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ऐनाबेल सदरलैंड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हैं...
12.4
W
तनुजा कंवर To जेमिमा रॉड्रिग्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! तीसरा झटका दिल्ली टीम को लगता हुआ!! इसी बीच जेमिमा रॉड्रिग्स बस 5 रन बनाकर पवेलियन लौटी हैं!! तनुजा कंवर के हाथ लगी पहली विकेट| आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर भारती फुलमाली ने अपने बाँए ओर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| 114/3 दिल्ली, जीत से बस 14 रन दूर|
12.3
0
तनुजा कंवर To जेमिमा रॉड्रिग्स
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
12.2
1
तनुजा कंवर To जेस जोनासेन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|